नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !

————————————————————————–

हिसार टाइम्स -हिसार डबल फाटक के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। करीब 30 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी दोनों टांगें कट गईं। गंभीर हालत में युवक को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान की जा रही है। नागरिक अस्पताल में उससे जानकारी लेने की कोशिश की गई,

▪️घर में चाय बनाते समय गिरी छत, महिला की मलबे में दबकर मौत

हिसार टाइम्स – वार्ड नंबर 3 में रविवार सुबह करीब 8 बजे हुए हादसे ने एक महिला की जान ले ली। चाय बनाते समय 55 वर्षीय महिला दर्शना देवी के घर की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे वह मलबे के नीचे दब गईं। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने तुरंत मलबा हटाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दर्शना देवी की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पड़ोसियों के अनुसार, लगातार हो रही बारिश से पहले से ही जर्जर हो चुकी छत कमजोर हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। मृतका दर्शना देवी पिछले कई वर्षों से विधवा थीं और मजदूरी कर अपने दो बेटों का पालन-पोषण कर रही थीं। पूर्व नगर उप-प्रधान प्रतिनिधि रमेश कोहली ने बताया कि सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंदों को समय पर नहीं मिल पाता, जिसके कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं।

▪️नशीले पदार्थ की ओवरडोज से बीटेक छात्र की मौत, साथी अस्पताल में भर्ती

हिसार टाइम्स – शहर के न्यू ऑटो मार्केट में नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद एक बीटेक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके साथी की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान लगभग 23 वर्षीय भूपेंद्र के रूप में हुई है, जो न्यू ऋषि नगर का रहने वाला था पड़ाव चौकी पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और झाड़ियों से एक लावारिस बाइक बरामद की. जानकारी के मुताबिक, न्यू ऑटो मार्केट की झाड़ियों में दो युवक बैठे नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. दोनों को नागरिक अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र बीटेक का छात्र था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था. उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है. दूसरे युवक, अर्शदीप, जो डोगरान मोहल्ले का रहने वाला है, का इलाज चल रहा है और उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पड़ाव चौकी इंचार्ज विक्रम ने बताया कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

▪️जीजेयू में फीस वृद्धि वापस लेने की मांग, प्रदर्शन आज
हिसार टाइम्स – गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) में फीस वृद्धि और हॉस्टल शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों में रोष बढ़ता जा रहा है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के फीस बढ़ा दी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि बढ़ाई गई फीस को तुरंत वापस नहीं लिया गया, तो वे सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। छात्र संगठनों ने भी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षा को महंगा बनाना छात्रों के हितों के खिलाफ है।


▪️विधायक रणधीर ने नलवा विधानसभा की समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन
हिसार टाइम्स – नलवा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने रविवार को विधायक रणधीर सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उनके संज्ञान में लाया। ग्रामीणों ने पानी की कमी, सड़क मरम्मत, बिजली और विकास कार्यों में देरी जैसी समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
विधायक रणधीर सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है और जो भी योजनाएं अटकी हुई हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।


▪️सेक्टर 14 में होटल कर्मियों को पिस्तौल दिखाने पर हंगामा
हिसार टाइम्स– सेक्टर 14 के एक होटल में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने होटल कर्मियों को पिस्तौल दिखाकर धमका दिया। होटल कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वाले व्यक्ति को काबू में किया। हालांकि, घटना के समय होटल में मौजूद लोग भयभीत हो गए थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


▪️पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 18 बुलेट चालकों के चालान किए
हिसार टाइम्स – शहर में सड़क सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने 18 बुलेट बाइक चालकों पर चालान की कार्रवाई की है।
ये सभी चालक संशोधित साइलेंसर के जरिए तेज आवाज कर रहे थे और सार्वजनिक स्थानों पर शोर फैला रहे थे। पुलिस ने बताया कि 34 चालान शराब पीकर वाहन चलाने और 24 चालान बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर किए गए। पुलिस ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


▪️सुंडावास के जोहड़ में डूबने से युवक की मौत
हिसार टाइम्स – रविवार को सुंडावास गांव के जोहड़ में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना पाकर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी


▪️डॉ. विनोद कुमार लुवास फिर से कुलपति, 11 महीने पहले अयोग्य बताकर हटाए गए थे

विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर ने उठाए सवाल, कहा- सरकार ने नियुक्ति से पहले अधिसूचना जारी नहीं कर हाईकोर्ट की अवमानना की

हिसार टाइम्स – प्रदेश सरकार ने डॉ. विनोद कुमार वर्मा को फिर से लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) का कुलपति नियुक्त कर दिया है. उन्हें 11 महीने पहले ही पद के लिए अयोग्य मानते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने पद से हटाया था. विश्वविद्यालय के एक पूर्व प्रोफेसर, डॉ. जयवीर राठी ने इस नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं और इसे हाईकोर्ट की अवमानना बताया है. उनका कहना है कि इस पद पर नियुक्ति के लिए बने नियमों और पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया. वहीं, लुवास के ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति में नियमों का पालन किया गया है और वे जल्द ही कार्यभार संभालेंगे.


▪️आजाद नगर में जलभराव से मिलेगी निजात, 20 करोड़ से बिछेगी पाइपलाइन

वार्ड 18-19 की गलियों में बिछाई जाएगी बरसाती पानी निकासी की पाइपलाइन, नक्शा हो रहा तैयार

हिसार टाइम्स – आजाद नगर क्षेत्र के निवासियों को जल्द ही जलभराव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है. निगम ने वार्ड संख्या 18-19 में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई है.विभाग की ओर से लाइन का नक्शा तैयार किया जा रहा है. इसके बाद टेंडर लगाकर और कार्य एजेंसी को काम सौंपकर निर्माण शुरू किया जाएगा. इसके पूरा होने से 70 हजार की आबादी को फायदा होगा.


▪️बासड़ा माइनर 11 दिन बाद भी दुरुस्त नहीं, 400 एकड़ में फसल डूबी

हिसार टाइम्स – गांव बासड़ा के पास टूटी बासड़ा माइनर को 11 दिन बाद भी दुरुस्त नहीं किया जा सका है. इसके चलते करीब 400 एकड़ में मूंग व कपास की फसलें पानी में डूब गई हैं. किसानों के अनुसार, माइनर टूटने से 50-60 फीट चौड़ा कटाव हो गया था. सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.


▪️शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान जारी

महिला पशुपालक ने किया टीम का विरोध

हिसार टाइम्स – नगर निगम द्वारा शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के पहले दिन टीम ने 10 और दूसरे दिन 30 पशुओं को पकड़ा. अब तक कुल 121 आवारा पशु पकड़े जा चुके हैं. अभियान के दौरान एक महिला पशुपालक ने टीम की कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने अपना काम जारी रखा.


▪️गला घोंटकर हत्या के बाद शव रेलवे लाइन पर फेंका, पहचान नहीं हो सकी

हिसार टाइम्स – शहर में एक युवक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे लाइन पर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शव की पहचान छिपाने के लिए उसे बिजली घर के पास रेलवे लाइन पर फेंका गया ताकि यह एक हादसा लगे. मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है और शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

▪️बीटेक छात्र का शव ऑटो मार्केट की झाड़ियों में मिला, पास में खाली सिरिंज पड़ी थी

हिसार टाइम्स – न्यू ऋषि नगर निवासी 24 वर्षीय बीटेक छात्र भूपेंद्र का शव ऑटो मार्केट फेस-3 की झाड़ियों में मिला. पुलिस को अंदेशा है कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई है, क्योंकि शव के पास से एक खाली सिरिंज भी बरामद हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.


▪️समाज सेवा से गूंजेगा शेरपुरा का नाम

मेरे और पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण

हिसार टाइम्स – सर्व समाज संगठन ने शेरपुरा गांव की सुमन शर्मा और उनके पति संदीप शर्मा को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया है. सुमन शर्मा, जो मूल रूप से जींद जिले की रहने वाली हैं, ने अपने ससुराल शेरपुरा में महिला उत्थान और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व की बात है.


▪️सभा की वीडियो प्रसारित करने पर यूट्यूब चैनल संचालक को नोटिस

हिसार टाइम्स – इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की महिला विंग की प्रदेश संयोजक नीतू आहूजा को एक यूट्यूब चैनल पर सभा की वीडियो प्रसारित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. उन पर 29 जुलाई को एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर संस्था में फूट डालने की कोशिश करने का आरोप था. पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है और जांच में सहयोग करने के लिए कहा है.


▪️80 लाख रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लोन दिलाने का था झांसा

हिसार टाइम्स – अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) में लोन दिलाने के नाम पर 80 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सिरसा निवासी आशीष के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आशीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहल्ला मेहमियान की सुशीला सहित कई लोगों से लोन दिलाने के बहाने फर्जी दस्तावेज और ऑनलाइन माध्यमों से पैसे लिए थे. यह मामला 24 अगस्त 2024 को दर्ज किया गया था. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.


▪️जियो कंपनी की फायरिंग नीति के विरोध में कर्मचारी आज करेंगे बहिष्कार

हिसार टाइम्स – सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और अन्य संबंधित संगठन जियो कंपनी द्वारा कर्मचारियों की कथित अवैध छंटनी के विरोध में आज प्रदर्शन करेंगे. कर्मचारी फायर स्टेशन कार्यालय से मंडल आयुक्त कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन निकालेंगे. उनका आरोप है कि कंपनी मनमाने ढंग से कर्मचारियों को निकाल रही है और उनकी बहाली की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा.

=====================================

=====================================