▪️60 वर्षीय मरीज की जान बचाई, सर्जरी के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे
हिसार टाइम्स – सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी एवं कैंसर हॉस्पिटल के प्रसिद्ध सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. रविंद्र कुमार ने हाल ही में एक 60 वर्षीय पुरुष मरीज की जटिल और जोखिमपूर्ण सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की। मरीज बाईं अधिवृक्क ग्रंथि (Left Adrenal Gland) में लगातार बढ़ती गांठ और हार्मोनल असंतुलन की समस्या से परेशान था। जाँच और एमआरआई स्कैन में पाया गया कि मरीज की अधिवृक्क ग्रंथि में 11.4 x 9.3 x 6.5 सेंटीमीटर आकार की विशाल गांठ है, जो क्रियाशील (Functional) और संभावित रूप से घातक (Malignant) अधिवृक्क कैंसर हो सकती है।

कठिन और जोखिमपूर्ण सर्जरी
डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि अधिवृक्क ग्रंथि शरीर के सबसे गहरे और नाजुक हिस्सों में से एक है, जो किडनी के ऊपर स्थित रहती है और हार्मोन बनाने का काम करती है। यहां की गांठें कई बार हार्मोनल असंतुलन और ब्लड प्रेशर की गंभीर समस्या भी पैदा कर सकती हैं। इतनी बड़ी गांठ को निकालना एक जटिल और जोखिमपूर्ण सर्जरी थी, क्योंकि इसके आसपास महत्वपूर्ण रक्त वाहिकाएं और अंग जैसे कि किडनी, पैंक्रियाज़ और लिवर होते हैं।
विशेषज्ञ टीम ने सावधानीपूर्वक लगभग कई घंटे तक चली सर्जरी में पूरी गांठ को सुरक्षित रूप से निकालने में सफलता प्राप्त की। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति पूरी तरह से स्थिर रही और कोई बड़ी जटिलता नहीं हुई। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ विनीत कुमार ने इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर्स व उनकी टीम की सराहना की !

मरीज की सफल रिकवरी
सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में बारीकी से मॉनिटर किया गया। धीरे-धीरे सामान्य आहार और हल्की गतिविधि शुरू करने के बाद, कुछ ही दिनों में मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया। संतोषजनक रिकवरी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अस्पताल की उन्नत सुविधाओं का प्रमाण
डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा कि यह केस अस्पताल की अत्याधुनिक तकनीक, मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर, और मल्टी डिसिप्लिनरी टीम की विशेषज्ञता का परिणाम है। अधिवृक्क ग्रंथि के ऐसे विशाल कैंसर की सफल सर्जरी से यह साबित होता है कि सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी एवं कैंसर हॉस्पिटल, हिसार में मरीजों को मेट्रो सिटी जैसी उन्नत और सुरक्षित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।
