नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ ही घिनौनी हरकत की। मां की शिकायत पर मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। मामला एक अगस्त का है। थाना प्रभारी कर्मजीत के मुताबिक पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति के साथ तलाक का केस चल रहा है। इसलिए वह 7-8 साल से उससे अलग रह रही है। उसकी 14 साल की बेटी और 15 साल का बेटा है। दोनों बच्चे उसके पास रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

तलाक का केस शुरू हुआ तो पति ने कहा कि बच्चों को वह पढ़ाएगा। पहले वह राजी नहीं हुई तो वह बार-बार फोन करने लगा। इस पर भी नहीं मानी तो ननद ने फोन कर बच्चों को पति के पास छोड़ देने की गुहार लगाई। उस पर विश्वास कर बेटे-बेटी को पति के पास छोड़ दिया। आरोप है कि 31 जुलाई को बेटी जब उसके पास आई तो डरी-सहमी थी। वह कुछ खा-पी भी नहीं रही थी। पूछने पर उसने बताया कि पिता उसे रात में जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाता है और इसके बाद गलत काम करता है।

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया है, जिसमें अश्लील सामग्री मिली है। तमाम तथ्य जुटाकर कोर्ट में पेश करेंगे ताकि उसे सजा दिलाई जा सके।

चाय में नशीला पदार्थ मिला किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो
हिसार टाइम्स -बरवाला क्षेत्र के एक गांव में महिला काे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला का अश्लील वीडियाे बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आराेपी अशाेक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।पुलिस काे दी शिकायत में महिला ने बताया कि आराेपी उसके पति के पास काम करता था। इस दाैरान उसका घर में आना-जाना शुरू हो गया।

एक दिन अशोक उसके पति के पास घर आया, लेकिन किसी जरूरी काम से पति को बाहर जाना पड़ा। इस दौरान वह अशोक के लिए चाय बनाने लगी। इस दौरान अशोक ने बहाने से पास आकर चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया। चाय पीने पर उसे चक्कर आया और वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल किया और परिवार को नींद की गोलियां देने को कहता। वह डर के मारे किसी से कुछ नहीं कह सकी। अब पुलिस ने शिकायत मिलने पर सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड पर होगा उपचार बंद
हिसार | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने आयुष्मान योजना में भुगतान न होने पर 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड पर उपचार बंद करने का एलान किया है। आईएमए की जिला प्रधान डॉ. रेनू छाबड़ा भाटिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी 675 अस्पताल आयुष्मान की सेवाओं को बंद करेंगे। पूरे प्रदेश में करीब 600 करोड़ रुपये के बिल सरकार की ओर बकाया हैं। हिसार जिले के 70 अस्पतालों का करीब 200 करोड़ का भुगतान नहीं किया जा रहा। कुछ अस्पतालों का वर्ष 2020-21 तक का भुगतान भी अभी नहीं किया गया है।

सीएनजी और कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को निगम को बदलनी पड़ सकती है साइट
हिसार | नगर निगम की सीएनजी और कचरा प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की योजना में एक बड़ी बाधा आ गई है। निगम ने इसके लिए गवर्नमेंट लाइवस्टॉक फार्म (जीएलएफ) से 55 एकड़ जमीन की मांग की थी, लेकिन जीएलएफ अधिकारियों ने यह जमीन देने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि यह जमीन पशुधन फार्म के लिए आरक्षित है। इसके चलते अब नगर निगम को प्लांट के लिए नई जगह तलाशनी होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये का टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें दो एजेंसियां तकनीकी और वित्तीय बोली में सफल भी हो चुकी हैं। निगम कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा है कि जीएलएफ से जमीन के लिए फिर से बात की जाएगी और अगर सहमति नहीं बनती है तो किसी और साइट का चयन कर जल्द ही प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

जीजेयू प्रशासन ने बड़ी फीस वापस लेने का फैसला लिया, छात्र धरने पर डटे रहे
हिसार | गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) में फीस वृद्धि और हॉस्टल की कमी को लेकर पिछले दो दिनों से चल रहे छात्र आंदोलन के बाद प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस वृद्धि को वापस लेने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, छात्रों की आवास समस्या को देखते हुए 60 और 100 छात्रों की क्षमता वाले नए छात्रावासों की तत्काल व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया है। हालांकि, छात्र संगठन प्रशासन के इस फैसले से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक फीस वृद्धि को पूरी तरह से वापस नहीं लिया जाता और हॉस्टल की स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

ससुराल से लौट रहे बुजुर्ग का शव बगला पुल के नीचे मिला, परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया
हिसार | भादरा के रहने वाले 73 वर्षीय नानक राम का शव मंगलवार को हिसार के बगला पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास मिला। वे अपने ससुराल से घर लौट रहे थे। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उनकी हत्या की आशंका जताई है।मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता की दो सोने की अंगूठियां और 4-5 हजार रुपये गायब हैं। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और डीएसपी कृष्ण कुमार की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अर्जुन अवॉर्डी पूजा ढांडा की सगाई 7 अगस्त को होगी
हिसार | अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित पूजा ढांडा अब अपने जीवन का नया सफर शुरू करने जा रही हैं। उनकी सगाई 7 अगस्त को होगी, जिसके बाद 13 नवंबर को उनकी शादी तय हुई है। सगाई का कार्यक्रम सुबह 11 बजे तोशाम रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित किया जाएगा। पूजा ढांडा वर्तमान में हिसार में सीनियर कुश्ती प्रशिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। उनके पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग में जीएलएफ पद से सेवानिवृत्त हैं।

जासूसी का मामला: ज्योति के खिलाफ ठोस सबूत नहीं, हफ्तेभर में चार्जशीट करेंगे दायर: एसपी
हिसार | भारत के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के मामले में पुलिस अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई है। ज्योति को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि पुलिस के पास ज्योति के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और एक हफ्ते के भीतर चार्जशीट दायर कर दी जाएगी। वहीं, ज्योति के वकील का दावा है कि पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं और इसीलिए चालान पेश नहीं हो रहा है। मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।

साल 2004 के बाद वैध हुईं कॉलोनियों को देना होगा कलेक्टर रेट का 5 फीसद डेवलपमेंट चार्ज
हिसार | नगर निगम क्षेत्र की उन कॉलोनियों के निवासियों पर अब आर्थिक बोझ बढ़ेगा, जो साल 2014 के बाद नियमित हुई हैं। इन कॉलोनियों में अब कलेक्टर रेट का 5 प्रतिशत डेवलपमेंट चार्ज देना होगा। वहीं, इससे पुरानी कॉलोनियों पर 120 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से चार्ज लगेगा। नगर निगम जल्द ही इस नए रेट को अपने पोर्टल पर अपलोड करेगा, जिसके बाद ही प्रॉपर्टी मालिकों को इसका भुगतान करना होगा। यह फैसला निगम के मुख्यालय द्वारा लिया गया है।

मॉडल टाउन में अब 9.52 करोड़ रुपये से मुंशी प्रेमचंद लाइब्रेरी और सीनियर सिटीजन क्लब बनेगा
हिसार | शहर के मॉडल टाउन में स्थित पुरानी मुंशी प्रेमचंद लाइब्रेरी को तोड़कर उसकी जगह एक आधुनिक, तीन मंजिला लाइब्रेरी और सीनियर सिटीजन क्लब का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 9.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नई लाइब्रेरी पूरी तरह से वातानुकूलित होगी और इसमें 350 छात्रों के बैठने की क्षमता होगी।

- ग्राउंड फ्लोर: यहां स्टिल्ट पार्किंग, कैफेटेरिया और सीनियर सिटीजन क्लब होगा।
- फर्स्ट फ्लोर: रिसेप्शन एरिया, रीडिंग रूम और लॉकर रूम की सुविधा होगी।
- सेकेंड फ्लोर: डिजिटल और जर्नल लाइब्रेरी के साथ एक स्टोर रूम बनाया जाएगा।
इस आधुनिक लाइब्रेरी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।

रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों के लिए रोडवेज बसों में 8 अगस्त से फ्री सफर
हिसार | हरियाणा सरकार ने इस वर्ष भी रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। यह सुविधा 8 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि सभी बसों की मरम्मत और तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि त्योहार के दिन यात्रियों, खासकर महिलाओं को कोई परेशानी न हो। यह सुविधा साधारण बसों में ही उपलब्ध होगी और हरियाणा की सीमा के अंदर ही मान्य होगी।

पुट्ठी मंगल-खां में ड्रेन टूटी, 300 एकड़ फसल डूबी, कई घरों में घुसा पानी
हांसी | गांव पुट्ठी मंगल-खां के पास से गुजरने वाली ड्रेन मंगलवार को ओवरफ्लो होकर टूट गई। इसके कारण गांव की लगभग 300 एकड़ में खड़ी धान की फसल पानी में डूब गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि यह आसपास के कई घरों में भी घुस गया, जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ।

▪️ नगर निगम नें रणनीति बना पकड़े 54 पशु
हिसार टाइम्स– पशुपालकों की चालाकी को देखते हुए अब नगर निगम को भी रणनीति बनाकर पशु पकड़ने पड़ रहे हैं। मंगलवार को निगम की टीम ने पशुपालकों को चकमा देकर पशु पकड़े। टीम ने दिनभर में 54 पशुओं को पकड़कर गोअभयारण्य भिजवाया। दरअसल पशुपालक निगम की टीम के कार्यालय के निकलते ही उनकी रेकी कर रहे थे और टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही पशुपालकों को टीम के बारे में सूचना दे रहे थे। इस कारण से निगम को मंगलवार को पशु पकड़ने के लिए रणनीति बनानी पड़ी। इस दौरान टीम पशुपालकों को धोखे में रखने के लिए कई जगहाें पर गई लेकिन वहां से पशु न पकड़कर दूसरी जगह से पकड़ लिए जबकि पशुपालक पहले वाली जगह में ही घूमते रहे





=====================================

=====================================

















