हिसार टाइम्स – हिसार के सुप्रसिद्ध सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी एवं कैंसर हॉस्पिटल, हिसार के सौजन्य से बीएसएनएल कार्यालय, हिसार में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अविराज चौधरी एवं पल्मनोलॉजिस्ट डॉ. आजाद सिंह ने कर्मचारियों को हृदय रोग एवं श्वसन रोगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

कार्यक्रम में श्री संजय वर्शनेय, पीजीएम बीएसएनएल हिसार, श्री नवीन शर्मा, डीजीएम हिसार एवं श्री प्रदीप मुनजाल, डीजीएम हिसार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डॉ. अविराज चौधरी ने हृदय संबंधी बीमारियों, उनके लक्षण, बचाव एवं समय पर उपचार की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सीपीआर (कार्डियो पल्मनरी रिससिटेशन) की महतव्ता को समझाया और सर्वोदय हॉस्पिटल में उपलब्ध नवीनतम एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया।

वहीं, डॉ. आजाद सिंह ने एलर्जी एवं श्वसन से जुड़ी बीमारियों पर जानकारी दी। उन्होंने धूल-मिट्टी, खान-पान और अन्य कारणों से होने वाली एलर्जी व उनके उपचार के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सर्वोदय हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी आधुनिक सुविधाओं से भी कर्मचारियों को अवगत कराया।

कार्यक्रम में मौजूद बीएसएनएल कर्मचारियों ने डॉक्टरों से अनेक सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया। उपस्थित लोगों ने इस तरह के आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताया और सर्वोदय हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया।