नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !
————————————————————————–
हिसार टाइम्स -हिसार के कैमरी रोड पुल के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार की स्कूल बस को ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार स्कूल बस को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से अचानक एक ऑटो आ गया।

टक्कर से बचने के प्रयास में बाइक सवार बस से टकरा गया और पुल की ओर एक तरफ गिर पड़ा। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं। स्कूल बस चालक और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



मोबाइल चोरी के इल्जाम के बाद बाजार मे दुकानदारों का हंगामा !
हिसार टाइम्स – हांसी के प्रताप बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम और दुकानदारों के बीच मंगलवार शाम उस समय हंगामा हो गया, जब एक कर्मचारी का मोबाइल गाड़ी से गायब हो गया। दुकानदारों पर चोरी का आरोप लगने से मामला गरमा गया और उन्होंने टीम की सरकारी गाड़ी को घेरकर आधे घंटे तक रोके रखा।घटना के दौरान नगर परिषद की सचिव अंजल वायु की अगुवाई में टीम अतिक्रमण हटवाने और सफाई व्यवस्था जांचने बाजार में पहुंची थीं।

दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करते हुए गारमेंट्स की दुकान से कपड़े और डमी गाड़ी में रखनें गए। दुकानदार ने सामान मांगा तो उसे कार्यालय से लेने की बात कही। इसी दौरान टीम को पता चला कि गाड़ी से कर्मचारी जसबीर का कीपैड मोबाइल गायब है। कर्मचारी ने दुकानदारों पर चोरी का संदेह जताया, जिससे गुस्साए दुकानदारों ने टीम पर झूठा आरोप लगाने पर माफी मांगने की बात कही। इस पर हंगामा बढ़ने से बाजार में आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

लांधड़ी टोल दुरुस्त करने में लगेंगे 10 दिन, फ्री गुजरेंगे वाहन 1.70 करोड़ नुकसान का आकलन !
हिसार टाइम्स – लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा पर सोमवार शाम टोल बूथ में बेकाबू ट्रॉला घुसने से ठप हुआ टोल सिस्टम दुरुस्त होने में 10 दिन लगने का अनुमान है। तब तक टोल वाहनों के आवागमन के लिए फ्री रहेगा। ट्रॉले में आग लगने से टोल बूथ भी जलकर राख हो गया था। इससे बूम बैरियर व फास्टैग रीडर सिस्टम और सभी कैबिन के अंदर की नेटवर्किंग लाइन जल गई थी। मंगलवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों की टीम ने टोल का मुआयना किया।

प्रारंभिक तौर पर करीब 1.70 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है।टोल सिस्टम काम नहीं करने के कारण दिनभर वाहनों को बिना टोल शुल्क लिए गुजारा गया। सिस्टम दुरुस्त होने तक यहां से वाहन निशुल्क निकाले जाएंगे। टोल प्लाजा प्रबंधन के मुताबिक आग लगी टोल प्लाजा की टनल में पहुंच गई थी। इससे टोल के स्कैनर, सीसीटीवी, सेंसर, चिप सिस्टम जल गया। एनएचएआई की टीम ने मैनेजर सुनील सुथार के नेतृत्व में मौके का निरीक्षण किया। इस बारे में केंद्रीय सड़क मंत्रालय को भी अवगत कराया है। टोल कंपनी के मैनेजर कमल उर्फ बंटी ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत कराया है। टोल के पूरे सिस्टम को नए तरीके से स्थापित किया जाएगा।

20 अगस्त से गेट नंबर 4 पर फिर से धरने के चेतावनी,छात्रों का आरोप विधायक रणधीर पनिहार ने बरगलाया !
हिसार टाइम्स – चौधरी चरण सिंह चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विवि. प्रशासन के खिलाफ फिर से लामबंद हो गए हैं। विद्यार्थियों ने समझौते के 40 दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर रद्द नहीं करने पर मंगलवार शाम 4 बजे गेट नंबर चार पर सांकेतिक धरना दिया है। छात्रों ने विवि प्रबंधन को एक सप्ताह का समय देते हुए 20 अगस्त को गेट नंबर 4 पर फिर से धरना देने की चेतावनी दी विद्यार्थियों ने नलवा विधायक रणधीर पनिहार पर बरगलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पनिहार ने भरोसा दिया था कि 20 दिन में जांच कमेटी बना दी जाएगी। उन्होंने मीडिया के समक्ष भी इस बयान को दोहराया था। आज 40 दिन बीत जाने के बाद भी कमेटी नहीं बनाई जा रही है

हिसार-रेवाड़ी ट्रेन 20 सितंबर तक रहेगी रद्द !
हिसार टाइम्स – रेउत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए-142 और आसलू-दुधवा खारा स्टेशनों के मध्य फाटक संख्या 155 ए पर आरयूबी (रेल अंडरब्रिज) निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और कई ट्रेनें रद्द, आंशिक रद्द व परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएंगी। इसके अंतर्गत ट्रेन संख्या 54316 हिसार-रेवाड़ी और ट्रेन संख्या 54615 रेवाड़ी-हिसार 20 सितंबर तक रद्द रहेंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

सेना भर्ती रैली में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 4257 उम्मीदवारों ने लगाई दौड़ !
हिसार टाइम्स – हिसार कैंट में एक अगस्त से चल रही सेना भर्ती रैली मंगलवार को संपन्न हुई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में पहली बार आयोजित इस रैली में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 4257 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य अग्निवीर (एवी) – सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन और स्थायी श्रेणियों में-आरटी जेसीओ, जेसीओ कैटरिंग, सिपाही फार्मा आदि सहित विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना था।

बस स्टैंड पर मोबाइल छीनने के दोषी को 2 साल की कैद !
हिसार टाइम्स – अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. परमिंद्र कौर की अदालत ने मंगलवार को बस स्टैंड पर एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने के मामले में गांव पनिहारी निवासी रवि को 2 साल की कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में 18 अक्टूबर 2023 को बड़ोपल निवासी सुभाष चंद्र की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

एक साल में 25 लोगों ने आंखें दान कर दूसरों की जिंदगी में किया उजाला- विश्व अंगदान दिवस आज
हिसार टाइम्स – अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पिछले एक साल में करीब 25 लोगों ने अपनी आंखें दान कर दूसरों की जिंदगी में प्रकाश किया है। इनमें हिसार, सिरसा, फतेहाबाद सहित अन्य जिलों के लोग शामिल हैं। वहीं, 25 साल के दौरान अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 250 बॉडी डोनेट हुई हैं। इनमें से 210 बॉडी पर मेडिकल के विद्यार्थियों ने रिसर्च किया है। अभी मेडिकल कॉलेज में 40 बॉडी और रखी हुई है। हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

गाय हुई बेकाबू तोड़ा निगम की गाड़ी का शीशा !
हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम के पशु पकड़ने के अभियान के दौरान मंगलवार को एक बेकाबू गाय ने निगम की कैम्पर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। घटना में निगम कर्मचारी बाल-बाल बच गए। नगर निगम की टीम मंगलवार को सैनियान मोहल्ले से पशु पकड़ रही थी। पकड़ी गई गाय को गाड़ी से बांधते ही वह अचानक उछलकर बोनट पर चढ़ गई और शीशे को सिर मारकर तोड़ दिया। गनीमत रही कि ड्राइवर और सहायक नोडल अधिकारी प्रवीण वर्मा सुरक्षित रहे। बाद में टीम ने मशक्कत के बाद गाय को काबू कर वाहन में चढ़ाया।

शराब ठेके पर हवाई फायरिंग करिंदों को पीटा !
हिसार टाइम्स – बरवाला के गांव पनिहारी में सोमवार रात दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने शराब ठेके के कर्मचारियों से मारपीट की और हवाई फायर किया। ठेके के कारिंदों ने ग्रामीणों की मदद से दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि बाकी आरोपी हथियार लेकर भाग गए। पुलिस को दी शिकायत में सातरोड निवासी अंकित ने बताया कि वह अपने साथी खरक पूनिया निवासी प्रदीप के साथ सोमवार रात पनिहारी में पुराने शराब ठेके पर मौजूद था। इसी दौरान गांव का संदीप उर्फ काला आया और झगड़ने लगा। थोड़ी देर बाद उसने अपने साथियों को बुला लिया। दो गाड़ियों में कई लोग हथियार और डंडे लेकर पहुंचे। एक ने हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

टीम ने 5 दुकानों से मावा, पनीर के सैंपल भरे !
हिसार टाइम्स – खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को उकलाना और बरवाला कस्बों में मिठाई की दुकानों पर छापा मार मावा, पनीर और घी के सैंपल एकत्रित किए। कार्रवाई के दौरान कुल पांच दुकानों से आठ सैंपल लिए गए। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि मावा में मिलावट पाई गई तो संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। टीम ने खास तौर पर बीकानेर नाम से खुली दुकानों पर सैंपल भरे।

असुरक्षित स्कूल भवनों मैं बच्चों को है खतरा आयोग ने मांगी रिपोर्ट, 8 सप्ताह में देना होगा जवाब !
हिसार टाइम्स – हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने हिसार जिले के कई सरकारी स्कूलों की खतरनाक हालत पर संज्ञान लेते हुए हिसार के उपायुक्त को आठ सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। आयोग की पीठ में शामिल आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बत्रा और सदस्य कुलदीप जैन व दीप भाटिया शामिल ने अपने आदेश में कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और जीवन के लिए गंभीर खतरा है। आयोग ने इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को तय की है।


बुधवार, 13 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार
▪️आधार, PAN और वोटर आईडी रखने भर से कोई भारत का नागरिक नहीं बन जाता: हाई कोर्ट
▪️केंद्र ने एयर इंडिया और इंडिगो को चीन के लिए उड़ानें अगले महीने से पुनः शुरू करने का दिया आदेश : रिपोर्ट
▪️अखिलेश यादव की पार्टी का बड़ा फैसला, अकेले 150 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान

▪️केरल में मतदाता धोखाधड़ी का आरोप: त्रिशूर में एक घर से 9 फ़र्ज़ी वोट, विपक्ष ने रखी जांच की माँग
▪️यूपी के रामपुर में फैला बर्ड फ्लू , चिकन और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक
▪️सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्ते हटाने के निर्देश पर राहुल, प्रियंका और मेनका गांधी समेत बॉलीवुड हस्तियों ने जताई नाराज़गी

▪️सुप्रीम कोर्ट बोला- दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर रोक नहीं: 10 साल पुराने डीजल, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर कार्रवाई न करने का आदेश
▪️नूंह में दो पक्षों के बीच पथराव, बाइक-दुकानें फूंकीं: कांच की बोतलें फेंकीं, 10 घायल; मामूली विवाद पर भड़की हिंसा, हालात संभालने राजस्थान पुलिस बुलाई
▪️फतेहाबाद के ट्रस्ट की श्याम ध्वजा ने बनाया इंटरनेशनल रिकॉर्ड: खाटू श्याम में चढ़ाई 1551 फीट लंबी ध्वजा; गायक कन्हैया मित्तल ने दिया साथ

▪️”सूट-बूट वाला ओसामा बिन लादेन”; अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी का असीम मुनीर पर हमला
▪️सट्टेबाजी एप के जंजाल में बुरे फंसे सुरेश रैना! एक्शन में आ गया ED, अब होगी पूछताछ
▪️जस्टिस वर्मा पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव मंजूर, जांच के लिए लोकसभा स्पीकर ने बनाई 3 सदस्यों की कमिटी

▪️15 अगस्त के दिन बम ब्लास्ट से देश को हिलाने की साजिश नाकाम, राजस्थान से 6 युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान से आ रहे थे ग्रेनेड
▪️नया आयकर कानून अगले अप्रैल से, हितधारकों के लिए जारी होगा सूचना-मेमो : सीतारमण
▪️ओडिशा, पंजाब, आंध्र प्रदेश में चार नयी सेमीकंडक्टर कारखाना परियोजनाओं को मंजूरी

▪️इस्राएल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमले किए. हमलों में रक्षा मंत्रालय और सैन्य मुख्यालय को निशाना बनाया गया.
▪️अहमद पटेल के बेटे ने कहा ‘कांग्रेस दिशाहीन, लेकिन देश सुरक्षित हाथों में
▪️पीएम मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के बीच फोन पर बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों पर जोर

▪️वनडे रिटायरमेंट की चर्चा के बीच रोहित शर्मा ने शुरू की तैयारी, खास दोस्त के साथ जिम में बहाया पसीना, बजाया वापसी का बिगुल



=====================================

=====================================
















