नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – हिसार-दिल्ली हाईवे पर मुंढाल से सोरखी के बीच बुधवार सुबह अनियंत्रित कैंटर सड़क से उतरकर ड्रेन में पलट गया। कैंटर में सवार होकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांव संदलपुर से गोगामेड़ी जा रहे आठ लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के गांव संदलपुर से करीब 25 श्रद्धालु बुधवार को कैंटर में सवार होकर राजस्थान स्थित गोगामेड़ी धाम जा रहे थे। कैंटर में श्रद्धालुओं के पांच बच्चे भी शामिल थे।

बुधवार सुबह सोरखी और मुंढाल के बीच चालक का संतुलन बिगड़ने से कैंटर अनियंत्रित होकर ड्रेन में जा गिरा।हादसे में गांव संदलपुर निवासी 40 वर्षीय हुकम चंद, 35 वर्षीय प्रदीप, 35 वर्षीय कमलेश, 30 वर्षीय राजपति, 25 वर्षीय बनिता, 17 वर्षीय नितिन, 12 वर्षीय अनीता व एक अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों का शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। सीएचसी सोरखी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो दिन पहले हुई थी सगाई,बेसहारा पशु आने से बाइक का बिगड़ा संतुलन, मौत !

हिसार टाइम्स – बरवाला शहर के जींद मार्ग पर बाईपास के नजदीक बुधवार सुबह बेसहारा पशु अचानक सड़क पर आ गया। इस कारण संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसलकर गिर गई और गांव खरक पूनिया निवासी सुनील उर्फ फौजी (27) की मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में विक्रम ने बताया कि उसका भाई सुनील सब्जी मंडी में काम करता था और दो दिन पहले ही उसकी सगाई हुई थी।

विक्रम ने बताया कि सुनील बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे गांव से बरवाला सब्जी मंडी में जाने के लिए बाइक पर निकला था। सुबह करीब पांच बजे बरवाला-जींद मार्ग पर अचानक बेसहारा पशु बाइक के आगे आ गया। इस कारण सुनील का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

कांग्रेस की जिला अध्यक्ष की सूची 12 घंटे में ही बदली, बट चुकी थी मिठाइयां,लाल बहादुर खोवाल की जगह बृजलाल जिला अध्यक्ष

हिसार टाइम्स – कांग्रेस की ओर से जारी जिला अध्यक्ष की सूची 12 घंटे में ही बदल दी गई। मंगलवार रात करीब 10 बजे जारी लिस्ट में पहले लाल बहादुर खोवाल को ग्रामीण जिला अध्यक्ष घोषित किया गया था। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय ने लाल बहादुर खोवाल को फोन कर बताया कि बृजलाल बहबलपुरिया को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। टाइपिंग मिस्टेक के कारण बृज लाल खोवाल का नाम लिख दिया गया था।

बृजलाल बहबलपुरिया रणदीप सिंह सुरजेवाला के करीबी हैं।एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि रात को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से मेरी बात हुई थी। उन्होंने कहा कि आपको जिला अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी की ओर जारी लिस्ट में मेरा ही नाम था। सुबह पुन: विचार किया गया तो मुझे कहा कि पार्टी संगठन को चलाने के लिए बृजलाल ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं। पद को लेकर कोई बात नहीं है। हम सभी मिलकर कांग्रेस के लिए काम करेंगे। पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह ने कहा कि कांग्रेस में लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस का संगठन खड़ा हुआ है। सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे।

रजिस्टर में 72 की हाजिरी मौके पर मिले 46 कर्मचारी, ठेकेदार पर 81,400 का जुर्माना,भुगतान रोका

हिसार टाइम्स – हांसी नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुरेश चौहान ने बुधवार को शहर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर कचरे के ढेर लगे मिले। इस दौरान ठेके पर लगे काफी सफाई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सर्वे के दौरान 72 कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज थी, लेकिन मौके पर केवल 46 कर्मचारी ही उपस्थित मिले। शेष 26 कर्मचारी नदारद थे।

इस लापरवाही पर कार्यकारी अधिकारी ने ठेकेदार पर 81,400 का जुर्माना लगाया। नगर परिषद ने सफाई व्यवस्था का जिम्मा जींद की श्री श्याम एसोसिएट को एक वर्ष के लिए 2.34 करोड़ रुपये में सौंपा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी राशि है। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा। निरीक्षण के दौरान अधिकारी को उत्तम नगर, तिकोना पार्क, चार कुतुब क्षेत्र और हिसार रोड सहित कई जगहों पर कचरे के ढेर मिले।

DHBVN के कर्मचारी के पुत्र का शव मिला बंद मकान मे, बदबू आने से पता लगा !

हिसार टाइम्स – हिसार के कैमरी रोड स्थित बसंत विहार कॉलोनी निवासी अभिषेक उम्र 23 साल का शव उसके दोस्त अमन के राजाराम गार्डन स्थित मकान में मिला। मृतक के पिता कैलाश ने अभिषेक के दो दोस्तों अमन व लक्ष्य पर हत्या करने का आरोप लगाया है। कैलाश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके बेटे अभिषेक को या तो तौलिये से गला घोंटकर मारा है या फिर उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की गई है। मूल रूप से अग्रोहा के गांव लांधडी निवासी कैलाश ने बताया कि वह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में शिफ्ट अटेंडेंट के पद पर नियुक्त है। उनकी ड्यूटी कैमरी के बिजलीघर में है।

पिता नें बताया 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सुबह करीब साढ़े 11 बजे अभिषेक हांसी जाने की बात कहकर घर से निकला था। 9 अगस्त की रात 9 बजे के करीब अभिषेक की मां ने उसे फोन कर पूछा तो उसने कहा कि वह रविवार को आएगा। उसके बाद से अभिषेक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। वहीं शव मिलने के बाद पुलिस ने मकान को पूरी तरह सील कर दिया है। पड़ोसियों ने बताया कि युवक इस मकान पर पिछले कई दिनों से रह रहा था। रक्षाबंधन पर युवक को पड़ोसियों ने अंतिम बार देखा था। 2 कमरों के मकान में एक स्टोर है। आगे पूरी जमीन खाली पड़ी है। पड़ोसियों ने बताया कि यह मकान अकसर बंद ही रहता था। मकान से काफी बदबू आने लगी तो मकान मालिक को इसकी जानकारी दी थी।

हिसार बस स्टैंड से 8, रेड स्कवेयर मार्केट से 7 व राजगुरु मार्केट से 5 दुकानदारों का सामान जब्त !

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम की तहबाजारी टीम ने बुधवार को शहर से विभिन्न हिस्सों से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान टीम ने करीब 20 दुकानदारों का सामान जब्त किया। टीम ने दुकानदारों से अपील भी की कि वे दुकानों के बाहर सामान न रखें। तहबाजारी टीम ने अतिक्रमण हटवाने के लिए सबसे पहले रेड स्कवेयर मार्केट पहुंचे। यहां से उन्होंने अतिक्रमण हटवाया।

इसके बाद रेलवे स्टेशन, राजगुरु मार्केट, तेलियान पुल व सेक्टर 14 पहुंची और अतिक्रमण हटवाया। टीम ने गुरुद्वारे के आगे खोखे आदि लगाकर अतिक्रमण करने वालों से एक-दो दिन में इसे हटाने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान बस स्टैंड से 8, रेड स्कवेयर मार्केट से 7 व राजगुरु मार्केट से 5 दुकानदारों का सामान जब्त किया। इस मौके पर तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह तो पूरे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है – दुष्यंत चौटाला

हिसार टाइम्स– प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने फर्जी वोटर के मुद्दे पर चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। वे बुधवार को उकलाना दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बिहार में हाल ही में शुरू की गई वोटर लिस्ट की सफाई की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं की गई?

क्या फर्जी वोटर केवल बिहार में ही थे? यह तो पूरे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि एक ही वोटर आईडी नंबर पर दो या तीन स्थानों पर वोट दर्ज होना गंभीर गड़बड़ी है। जब चुनाव आयोग के पास संपूर्ण वोटर डाटाबेस है, तो यह स्थिति कैसे उत्पन्न हुई?चौटाला ने केंद्र सरकार से भी इस मुद्दे में हस्तक्षेप कर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जजपा चाहती है कि पूरे मामले की पारदर्शी जांच हो ताकि जनता का लोकतंत्र में विश्वास बना रहे।

हिसार शहर से 22 बेसहारा पशु पकड़े !

हिसार टाइम्स – हिसार शहर में पशु पकड़ने के अभियान के तहत बुधवार को नगर निगम की टीम ने कैमरी रोड से शुरुआत की। इसके साथ ही सेक्टर 15, पीएलए, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 15, फ्रेंड्स कॉलोनी, जवाहर नगर, सूर्य नगर, शिव कॉलोनी क्षेत्र से 22 बेसहारा पशुओं को पकड़कर गो-अभयारण्य भिजवाया। यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने कहा कि इस अभियान के दौरान अगर कोई क्षेत्रवासी या पशुपालक बाधा उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके सहायक नोडल ऑफिसर सुरेन्द्र वर्मा, ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. तेजवीर आदि मौजूद रहे।

विद्यार्थियों को मिलेगा बुजुर्गों की देखभाल का प्रशिक्षण

हिसार टाइम्स – राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के तहत प्रदेश के स्कूलों में 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को रोगी देखभाल सहायक विषय पढ़ाया जा रहा है। इसमें वानप्रस्थ डिग्निटी ट्रस्ट भी विद्यार्थियों की मदद करेगा। ट्रस्ट ने मॉडल टाउन स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में यह विषय पढ़ रहे 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बुजुर्गों की देखभाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हाथ से टाइले उखाड़ दिखाई मेयर व निगमायुक्त को, ठेकेदार तलब !

हिसार टाइम्स – मेयर प्रवीण पोपली व निगमायुक्त नीरज ने बुधवार को वार्ड 16 के पीएलए एरिया व पटेल नगर का निरीक्षण किया। यहां सफाई न मिलने पर निगमायुक्त ने स्वच्छता शाखा के कर्मचारियों की क्लास लगाई और कहा कि मुझे प्रतिदिन इनकी रिपोर्ट दें। वहीं पटेल नगर में निरीक्षण के दौरान लोगों ने डिवाइडर पर लगीं टाइलों को हाथ से उखाड़कर कहा कि यह डिवाइडर अभी बनाया गया था और इसकी यह हालत है। इस पर निगमायुक्त ने अधिकारियों से ठेकेदार को तलब करने के आदेश दिए।

21 तक होगी अच्छी बारिश,16 अगस्त से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ !

हिसार टाइम्स – प्रदेश मे मानसून कमजोर पड़ा है। 16 अगस्त को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से मानसून टर्फ पश्चिमी व दक्षिणी जिलों पर आएगी। इससे 21 अगस्त तक प्रदेश में मानसून में तेजी आएगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बुधवार को मानसून टर्फ अंबाला से होकर गुजरी। इसके असर से उत्तरी जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र 15 अगस्त तक राजस्थान तक पहुंच जाएगा। साथ ही 16 अगस्त को एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा।

23811 कुम्हार परिवारों को 144 एकड़ भूमि पर मिला मिट्टी खनन का अधिकार,197 गांवों के परिवारों को प्रमाणपत्र बांटे मंत्री रणबीर गंगवा ने

हिसार टाइम्स – हरियाणा सरकार की ओर से कुम्हार/प्रजापति समुदाय के पारंपरिक व्यवसाय को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। इसके तहत हिसार जिले के 97 गांवों के 23,811 परिवारों को कुल 144 एकड़ 6 कनाल 10 मरले भूमि पर मिट्टी खनन का अधिकार प्रदान किया गया है। जिलास्तरीय कार्यक्रम बुधवार को गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। वहीं, राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हुआ।

गुरुवार, 14 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार

▪️ट्रंप-पुतिन मुलाकात से पहले जर्मनी पहुंचे जेलेंस्की, कहा-एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेगा युक्रेन

▪️गाजा में राहत सामग्री के लिए जुटी भीड़ पर इजराइली सेना की फायरिंग, 25 लोगों की मौत

▪️J&K: कश्मीरी पंडित नर्स हत्याकांड में आया नया मोड़, जल्द ही होगा आतंकी साजिश का पर्दाफाश

▪️Breaking: Uri में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका… सेना का एक जवान शहीद

▪️अमेरिकी शुल्क से भारत की वृद्धि पर असर नहीं पड़ेगा, सकारात्मक रेटिंग बरकरार: S&P

▪️दक्षिण चीन सागर में तनातनी, US ने तैनात किए युद्धपोत, चीन का दावा- हमने मार भगाए

▪️चीन के विदेश मंत्री वांग यी आ रहे भारत, डोभाल से होगी ‘बंद कमरे’ में बात

▪️तुरंत उठाना शुरू करो कुत्ते, SC का लिखित ऑर्डर आया सामने; आज अहम सुनवाई

▪️विरोध के बाद बैकफुट पर ICICI बैंक, मिनिमम बैलेंस चार्ज की लिमिट में किया बदलाव

▪️​अर्जुन तेंदुलकर ने बचपन की दोस्त से की सगाई, सानिया चंडोक बनेंगी सचिन की बहू

▪️2 दिन का इंतज़ार खत्म, चेक क्लियरिंग होगी फटाफट, RBI लागू करेगा नया सिस्टम

▪️​​’प्रियंका गांधी ने अपनी टीशर्ट पर मेरी फोटो कैसे लगाई’:मिंता देवी बोलीं- केस दर्ज होना चाहिए; इतने फोन आ रहे हैं कि परेशान हो गई हूं

▪️​​राहुल गांधी पर CM सैनी का पलटवार:बोले-कांग्रेस 10 ऐसी सीटें जीती, जहां 100 से 1000 वोटों का अंतर; झूठ का ले रही सहारा

▪️​​​79वां स्वतंत्रता दिवस- मोदी कल 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे:राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में पहली बार अग्निवीर; इन्विटेशन कार्ड में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो

▪️​​​​​​माधुरी हथिनी विवाद- सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:गुजरात के वनतारा शिफ्ट करने पर आपत्ति, याचिकाकर्ताओं की मांग- वापस महाराष्ट्र लाया जाए

▪️​​​ओवैसी का शहबाज़ शरीफ़ को करारा जवाब: ‘हमारे पास ब्रह्मोस है… बकवास बंद करो!’

▪️SIR के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को लगा झटका, कहा- वोटर्स फ्रेंडली है दस्तावेज जांच अभियान

▪️अमेरिका में बदमाशों ने फिर किया हिंदू मंदिर पर हमला, लिखीं भारत विरोधी बातें; साल में चौथा ऐसा मामला

▪️पहलवान सुशील कुमार की जमानत रद्द; शीर्ष अदालत ने एक सप्ताह में आत्मसमर्पण को कहा

=====================================

=====================================