नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – अम्बेडकर बस्ती निवासी युवती पूनम की माैत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा करने, पुलिसकर्मियों से मारपीट और कार में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने वीरवार को 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में 49 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से 15 आरोपियों को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था।
सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को पूनम की सपरा अस्पताल में मौत के बाद पोस्टमार्टम से पहले हंगामा हुआ था।

इस मामले में आंबेडकर बस्ती निवासी रोहताश, मय्यड़ निवासी दलबीर सिंह, आंबेडकर बस्ती निवासी विकास व बंटी को गिरफ्तार किया है। सिविल अस्पताल में भर्ती पड़ाव चौकी के एएसआई नवीन कुमार ने रिपोर्ट में बताया था कि पूनम की नशे से मौत होने संबंधी रुक्का मिला था। वह कार में हेड कांस्टेबल सीमा व होमगार्ड सुभाष के साथ सपरा अस्पताल पहुंचे। शव को एंबुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल के लिए रवाना किया।इस दौरान 50-60 पुरुषों व महिलाओं ने संजय चौहान के कहने पर कार को रुकवाकर हमला कर दिया। कार में तोड़-फोड़ की और पीछे की सीट पर रखा लैपटॉप व कागजात ले गए। अस्पताल का सिक्योरिटी इंचार्ज आने पर जान बचाकर निकला। सपरा अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज पटेल नगर निवासी पंकज ने भी पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि संजय चौहान और 50-60 पुरुषों व महिलाओं ने अस्पताल में तोड़-फोड़ की। अस्पताल को 4-5 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

इलाज से मना करने पर तीन निजी अस्पतालों को नोटिस अब तक 500 से अधिक सर्जरी स्थगित !

हिसार टाइम्स – आयुष्मान भारत योजना इमपैनल निजी अस्पतालों की 7 दिनों से हड़ताल जारी है जिस वजह से अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सेवा नहीं मिल रही, IMA का दावा है कि करीब 500 से अधिक लाभार्थियों की सर्जरी को स्थगित करके बिना इलाज लौटाया गया है, कुछ अस्पतालों के खिलाफ स्टेट हेल्थ अथॉरिटी को शिकायतें भी मिली हैं इन पर संज्ञान लेकर अथॉरिटी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया हैं,

जिनमें हिसार के तीन बड़े निजी अस्पताल भी शामिल हैं, IMA का कहना है कि हमारी मांगों वह समस्याओं का समाधान नहीं हुआ इसलिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं जिसे लेकर पहले भी चेताया गया था IMA की जिला अध्यक्ष डॉ रेनू भाटिया ने कहा आयुष्मान योजना की शर्तों पर सरकार खरी नहीं उतरी इसलिए निजी अस्पतालों को हड़ताल पर जाना पड़ा है और लाभार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है उन्होंने कहा कि कारण बताओं नोटिस में पूछा गया है कि इलाज से इंकार क्यों किया इसका जवाब दिया जा चुका है !

विधायक सावित्री जिंदल के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा !

हिसार टाइम्स – स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत वीरवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा हिसार विधायक सावित्री जिंदल के नेतृत्व में शुरू हुई। हाथों में तिरंगा लिए लोग भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हर नागरिक का गौरव और सम्मान है। तिरंगा हमारी आज़ादी, एकता और अखंडता का प्रतीक है। अपने घरों पर 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, सुनीता रेड्ड, जगदीश जिंदल सहित अन्य उपस्थित थे।

मास्टर चाबी लगा घर के आगे से 7 सेकंड में स्कूटी चोरी,चोर सीसीटीवी में कैद,पकड़वाने वाले को 5000 का इनाम !

हिसार टाइम्स – मॉडल टाउन एरिया में घर के सामने खड़ी स्कूटी को वीरवार सुबह करीब सवा 7 बजे अज्ञात युवक मास्टर चाबी से 7 सेकेंड में चोरी कर ले गया। हालांकि वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। मॉडल टाउन मार्केट के व्यापारियों, आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप केस दर्ज कराया। वहीं, स्कूटी मालिक ने चोर को सुराग देने वाले को 5 हजार का पुरस्कार देने का एलान किया है। मॉडल टाउन मार्केट एसोसिएशन के प्रधान मनोज अरोड़ा ने बताया कि मॉडल टाउन निवासी अशोक भल्ला की स्कूटी मकान नंबर 89 के सामने खड़ी थी।

वीरवार सुबह 7:20 बजे लाल रंग की टीशर्ट और निक्कर में एक युवक आया। वह स्कूटी पर बैठा और मास्टर चाबी से महज 7 सेकेंड में स्कूटी स्टार्ट कर ले गया। स्कूटी नहीं मिलने पर जब मालिक ने सीसीटीवी फुटेज जांची तो चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी।प्रधान मनोज अरोड़ा ने कहा कि चोर को पकड़वाने में मदद करने वाले को स्कूटी मालिक अशोक भल्ला की ओर से 5 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

खेत में करंट लगने से किसान की मौत !

हिसार टाइम्स – राखी शाहपुर गांव में बुधवार देर रात खेत में करंट लगने से सुमित (28) की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब खेत में टूटे बिजली के तार से उसका हाथ छू गया। इसके बाद परिजन उसे जींद के नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वीरवार को जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में राखी शाहपुर निवासी संसार ने बताया कि उसका बड़ा भाई पालाराम के दो बेटे अमित और सुमित है। दोनों अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी करते हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि सुमित को खेत में करंट लग गया है।

कांग्रेस विधायक को फेसबुक पर गोली मारने की धमकी !

हिसार टाइम्स – नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विधायक ने वीरवार को नारनौंद थाना पुलिस को शिकायत देकर मोहित दुर्गा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में विधायक ने आरोप लगाया कि मोहित दुर्गा ने सोशल मीडिया पर उसे गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस को दिए बयान में विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बताया कि यह धमकी उन्हें 13 अगस्त को फेसबुक पर मिली। मोहित दुर्गा गांव मांदकौल, तहसील पलवल, जिला पलवल का रहने वाला है और थाना गदपुरी के अंतर्गत आता है। विधायक के अनुसार मोहित दुर्गा जननायक जनता पार्टी (जजपा) पलवल का जिला अध्यक्ष है।

बाजार मे दो व्यापारियों के बीच मारपीट !

हिसार टाइम्स – हांसी के सदर बाजार में वीरवार को दो व्यापारियों के बीच में विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों ही व्यापारी घायल हो गए, जिन्हें नागरिक अस्पताल लाया गया। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। मारपीट में तेल व्यापारी संघ के प्रधान प्रदीप डाली के पिता नरेश गर्ग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया खादी आश्रम के पास नाली पर लोहे की जाली की जगह पत्थर की जाली लगवाई थी। जब वह दुकान जा रहे थे, तब नरेश गोयल ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला किया। वहीं, दूसरे पक्ष के नरेश गोयल ने आरोप लगाया कि करीब 15 लोगों ने उनके पिता पर चाकू और धारदार हथियारों से हमला किया। सिटी थाना प्रभारी सदानंद वत्स ने बताया कि फिलहाल बयान दर्ज नहीं हुए हैं। बयान दर्ज होने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

नहाते समय डूबा युवक, तीन घंटे बाद मिला शव !

हिसार टाइम्स – बरवाला शहर के खरकड़ा मार्ग पर प्राचीन शिवपुरी शिवालय के पीछे स्थित पीरवाला जोहड़ में बुधवार दोपहर वार्ड 5 निवासी मुकेश (33)की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वीरवार दोपहर करीब ढाई बजे मुकेश नहाने के लिए जोहड़ में उतरा था, लेकिन गहरे पानी में चला गया और उसे तैरना भी नहीं आता था। आसपास मौजूद लोगों ने उसे डूबते देखा तो स्थानीय युवाओं की मदद से उसे बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।इस दौरान किसी ने पुलिस और जिला गोताखोर दल व एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई। वहीं, इलाके के कुछ युवाओं ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मुकेश को जोहड़ से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भिजवाया दिया।

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार

▪️ देश के शूरवीरों का सम्मान, पाक के आतंकी ठिकाने तबाह करने वाले 26 जवान होंगे आज सम्मानित

▪️किश्तवाड़ में बहुत बड़ी तबाही; बादल फटने के बाद अब तक 56 लोगों की मौत, कई लापता

▪️J&K: इन्ही इलाकों में अगले 5 घंटे भारी, फिर से बादल फटने और बाढ़ आने का Alert जारी

▪️’भारत पर लगे भारी-भरकम टैरिफ से पुतिन बातचीत के लिए हुए तैयार’, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

▪️PM Modi Speech: पीएम मोदी आज 12वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर देश को करेंगे संबोधित, तोड़ेंगे इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड

▪️Uri Encounter: तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बिहार का बलिदानी अंकित… कश्मीर के उरी में पाक आतंकियों से लड़ते हुए मिली वीरगति

▪️आवारा कुत्तों पर SC में फैसला सुरक्षित:बचाव पक्ष ने कहा- समाधान हो, सरकार बोली- यहां ऐसे मांसाहारी, जो खुद को पशु प्रेमी बताते हैं

▪️गुजरात में तापी नर्मदा नदी लिंक परियोजना का विरोध:आदिवासियों ने कहा- 1-2 लाख के मुआवजे से कुछ नहीं होगा, हमें बांध की जरूरत नहीं

▪️86 गैलेंट्री अवॉर्ड का ऐलान:ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले 9 फाइटर पायलट-ऑफिसर को वीर चक्र

▪️​‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत के हाथों शर्मिंदा होने के बाद पाकिस्तान का बड़ा फैसला, आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड का किया गठन

▪️Pakistan में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंधाधुंध गोलीबारी, बच्ची समेत 3 की मौत, 60 से अधिक घायल

▪️​​समाजवादी विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ, पार्टी ने किया निष्काषित

▪️​​महाराष्ट्र के आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की पार्टियों के एक साथ आने पर कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है।

▪️​​​स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मु ने देश को संबोधित किया, मजबूत लोकतंत्र और विकास का आह्वान

▪️​​​​​​किसी भी दुस्साहस के कष्टकारी परिणाम होंगे: पाकिस्तानी नेताओं की ‘नफरती’ टिप्पणियों पर विदेश मंत्रालय

▪️​​​सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया निर्देश, बिहार मतदाता सूची से हटाए 65 लाख नाम कारणों के साथ करें प्रकाशित 

▪️अलास्का में ट्रंप-पुतिन में बात नहीं बनी तो भारत पर लगाएंगे और टैरिफ, US की धमकी

▪️’6 या 7 प्लेन गिर थे…’ IAF चीफ के खुलासे के बाद अब ट्रंप की भी बदल गई जुबान

▪️सैमसन के बदले राजस्थान ने चेन्नई से जडेजा को मांगा:CSK ने डील ठुकराई; बटलर को रिलीज करने से नाराज संजू अलग होना चाहते हैं

=====================================

=====================================