नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हिसार-भादरा मार्ग पर बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे तीन दोस्त घायल हो गए कार से शराब की बोतलें, मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए है राजस्थान पुलिस जांच में जुटी है हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर के पास हिसार जिले के बालसमंद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब पौने 7 बजे मुझाना गांव के पास हरियाणा रोडवेज की बस और दिल्ली नंबर की वैगनआर कार आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए और खून से लथपथ हो गए।

बस राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा से हिसार आ रही थी। हादसे में कार सवार तीन दोस्त घायल हुए, जिनमें ड्राइवर की हालत गंभीर है। घायलों को एंबुलेंस से हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस ड्राइवर जोगिंद्र सिंह के अनुसार, वे गोगामेड़ी मेले के लिए चल रही स्पेशल बस चला रहे थे, तभी सामने से आ रही वैगनआर का संतुलन बिगड़ा और वह बस से टकरा गई। कार में सवार लोग नशे में प्रतीत हो रहे थे। तलाशी में तीन शराब की बोतलें (दो खाली, एक भरी) बरामद हुईं। कार से एक मोबाइल फोन और लैपटॉप भी मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कार में मिले फोन से घायलों के परिजनों को सूचना दी। राजस्थान पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


हिसार के गिरी सेंटर में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंत्री कृष्ण बेदी ने ली परेड की सलामी !
हिसार टाइम्स – जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को एचएयू के गिरी सेंटर में मनाया गया। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं कल्याण अन्तोदय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी परेड की सलामी ली। श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों, खिलाड़ियों, समाजसेवी लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। बारिश के मौसम को देखते हुएसमारोह स्थल पर वीआईपी लोगाें के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया था। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि देश के विकास के लिए हर एक व्यक्ति को अपना सहयोग देना चाहिए।

आज का दिन अपनी जान देकर भारत को आजाद कराने वाले लाखों करोड़ों बलिदानियों को नमन करने का दिन है। हम स्वतंत्रता में हिस्सा लेने वाले हर एक नागरिक के प्रति जीवन भर कृतज्ञ रहेंगे। केंद्र की प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछले 11 साल से राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष से भी कम समय में 217 में 41 संकल्प पूरे कर लिए हैं। जिला स्तरीय समारोह में परेड की कमान डीएसपी श्रद्धा सिंह संभाली

ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ 2500 पेज की रिपोर्ट अदालत में जमा !
हिसार टाइम्स – पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने करीब 2500 पेज की चार्जशीट अदालत में जमा करा दी है। ज्योति की गिरफ्तारी के 90 वें दिन वीरवार 14 अगस्त को एसआईटी ने चार्जशीट दी है। चार्जशीट में ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल व लैपटॉप से मिले डेटा,कॉल रिकॉर्ड, पाकिस्तान यात्रा को मुख्य आधार बनाया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि ज्योति लंबे समय से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। वह पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में थी।

पाक एजेंटों की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देती थी। पाकिस्तानी जासूसों के साथ उसकी लंबी बाचतीत होती थी। ज्योति के मोबाइल खंगालने पर पाक उच्चायुक्त में तैनात एहसान-उर-रहीम दानिश अली से लंबी बातचीत का रिकॉर्ड मिला है। इसके अलावा ज्योति की शाकिर, हसन अली के अलावा नासिर ढिल्लों से ज्योति की बातचीत होती थी। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा अभी उनको चार्जशीट की कापी नहीं मिली है। चार्जशीट की कॉपी मिलने के बाद उसे पढ़कर हर एक सवाल का जवाब देंगे।

भिवानी टीचर हत्या मामला: मुख्यमंत्री ने लिया सख्त एक्शन, एसपी का तबादला, SHO समेत 5 निलंबित
हिसार टाइम्स – भिवानी में निजी स्कूल की शिक्षिका की हत्या के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा रुख अपनाया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार को नया एसपी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही लोहारू थाना प्रभारी अशोक,

महिला एएसआई शकुंतला, ईआरवी के एएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। सीएम सैनी ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुख्ता और प्रभावी इंतजाम किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

6 साल के बच्चे को कक्षा में आई नींद, स्टाफ स्कूल बंद कर चला गया ,राहगीरों नें सुनी रोने की आवाज !
हिसार टाइम्स – हरियाणा के नारनौल के नजदीकी गांव नूनी कलां में करीब छह साल का बच्चा सरकारी स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल के एक कमरे में ही बंद रह गया। जब राहगीर ने स्कूल के अंदर से बच्चों के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस व सरपंच को सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक पाठशाला नूनी अव्वल में पहली कक्षा में पढ़ने वाला उत्तर प्रदेश के एक मजदूर का छह वर्षीय बच्चे को स्कूल में नींद आ गई। जब दो बजे स्कूल की छुट्टी हुई तो अन्य बच्चे अपने घर चले गए लेकिन वह डेस्क पर सोता ही रह गया। वहीं महिला चपरासी भी स्कूल को बंद करके चली गई।

जब बच्चे की आंख खुली तो रोने लग गया। इस दौरान एक राहगीर वहां से गुजर रहा था जिसने बच्चे की आवाज सुनी और अंदर आया। इसके बाद गांव के सरपंच और डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। सरपंच ने स्कूल के हेडमास्टर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद चपरासी स्कूल में आया और करीब 4 बजे बच्चों को बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर बच्चों के परिजनों को भी बुलाया गया।इसको लेकर 15 अगस्त को ग्रामीण स्कूल में एकत्रित हुए और ग्रामीणों ने इस घटना का विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि यह गांव के बीच में स्कूल था। जिसकी वजह से बच्चे के रोने की आवाज ग्रामीण को सुनाई दे गई। इससे अनहोनी होने से बच गई। ग्रामीणों ने चपरासी व स्टाफ के अन्य कर्मियों को चेतावनी दी की अगर आगे ऐसा हुआ तो सही नहीं होगा।









शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार
▪️Trump-Putin Meeting Live: अलास्का में गर्मजोशी से मिले ट्रंप-पुतिन, दोनों नेताओं के बीच बैठक शुरू; यूक्रेन में युद्धविराम अहम मुद्दा
▪️बात नहीं मानी तो मुश्किल में पड़ जाएंगे, बातचीत से पहले ट्रंप की पुतिन को धमकी
▪️’भारत विश्व की फार्मेसी’, पीएम मोदी ने सुझाया नवाचार का नुस्खा; नए शोध एवं विकास के साथ पेटेंट पर दिया विशेष जोर

▪️12% और 28% के GST स्लैब को हटाने के मूड में सरकार, बीमा पर भी मिलेगी राहत
▪️नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन, PM मोदी समेत कई नेताओं से जताया दुख
▪️कम नहीं हो रहीं एकनाथ खडसे के दामाद की मुश्किलें, बिना सहमति महिला का वीडियो बनाने के आरोप केस दर्ज

▪️GST Reforms 2025: अब होगा सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5% और 18%, लग्ज़री पर भारी भरकम 40% टैक्स
▪️Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए 17 अगस्त को BJP की बैठक, NDA उम्मीदवार के नाम पर होगा फैसला
▪️MEA: दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ह्यून पहली बार भारत पहुंचे, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

▪️बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत: 35 घायल; गंगासागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी बस
▪️दिल्ली में हुमायूं मकबरा कैंपस में छत गिरी, 6 की मौत: डीएम बोले– ये लोग ASI साइट पर अवैध रूप से रह रहे थे
▪️पुलिस का दावा-ज्योति मल्होत्रा की जासूसी के पक्के सबूत: हिसार कोर्ट में 2500 पेज की चार्जशीट पेश, 3 पाकिस्तानी एजेंटों से बातचीत की पुष्टि

▪️पश्चिम बंगाल में नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत: नर्सिंग होम में पंखे से लटका मिला शव; परिवार का आरोप- हत्या कर फांसी पर लटकाया
▪️आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, वृंदावन में 10 लाख भक्त: मथुरा में सोने से बनाए गए ठाकुर जी के वस्त्र; ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजा मंदिर
▪️अमृतसर-दिल्ली शताब्दी में बम की सूचना: अंबाला में रोकी गई, डेढ़ घंटे तलाशी; 15 अगस्त पर पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी

▪️झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नहीं रहे, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस
▪️पीएम मोदी की व्यापारियों से अपील- मजबूरी में नहीं मजबूती से स्वदेशी का करें उपयोग
▪️जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से भारी तबाही मची, मरने वालों की संख्या हुई 65 और 120 से ज्यादा जख्मी
▪️इंडिया-ए ने दूसरा विमेंस वनडे जीता: ऑस्ट्रेलिया-ए को 2 विकेट से हराया, सीरीज पर कब्जा किया



=====================================

=====================================
















