हिसार टाइम्स – पड़ाव चौक स्थित अहीर गुर्जर धर्मशाला में आज सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल, हिसार की ओर से एक विशाल मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई।

शिविर में सर्वोदय अस्पताल के अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान बी.पी., शुगर, ईसीजी सहित विभिन्न जांचें की गईं तथा मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं।

शिविर में मुख्य रूप से हृदय रोग, छाती एवं फेफड़ों के रोग, सामान्य रोग एवं फिजियोथेरेपी संबंधी रोगों की जांच की गई।

इस अवसर पर पड़ाव भाईचारा सेवा समिति से पहुंचे गणमान्य लोगों ने सर्वोदय अस्पताल के इस सामाजिक प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की और अस्पताल को निरंतर समाजहित में सेवाएं देते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।

सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल, हिसार ने हमेशा समाजहित में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया है और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।