हिसार टाइम्स – हिसार स्थित सर्वोदय मल्टी स्पेशियलिटी एवं कैंसर अस्पताल ने एक बार फिर चिकित्सा जगत में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। अस्पताल के अनुभवी एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेंद्र सिहाग ने 152 किलो वजन वाली महिला का सफल हर्निया ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी।

डॉ. सिहाग ने जानकारी दी कि मरीज को लंबे समय से ऑब्सट्रक्टेड अम्बिलिकल हर्निया की गंभीर समस्या थी। अचानक उसे तेज पेट दर्द और सांस लेने में अत्यधिक तकलीफ हुई, जिसके बाद वह सर्वोदय अस्पताल आई। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिना समय गंवाए तुरंत इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया।

Oplus_131072

ऑपरेशन के दौरान मरीज के हर्निया की जटिलता को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर सफलतापूर्वक हर्निया रिपेयर सर्जरी की गई। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अब मरीज की हालत सामान्य है।

मरीज ने बताया कि वह कई अस्पतालों में इलाज करवा चुकी थी, लेकिन कहीं भी संतोषजनक समाधान नहीं मिल पाया। लगातार असफलताओं के कारण उसने उम्मीद तक छोड़ दी थी। लेकिन सर्वोदय अस्पताल पहुंचने के बाद उसे सही निदान और समय पर उपचार मिला, जिससे उसकी जिंदगी बच गई।

गौरतलब है कि डॉ. राजेंद्र सिहाग को अब तक 30,000 से अधिक सफल सर्जरी करने का अनुभव है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय सर्वोदय अस्पताल की आधुनिक सुविधाओं, उन्नत उपकरणों और अपनी समर्पित टीम को दिया।

सर्वोदय मल्टी स्पेशियलिटी एवं कैंसर अस्पताल लगातार मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर विश्वसनीयता और विश्वास का प्रतीक बन चुका है।