नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गेट नंबर 4 पर शुक्रवार को पुलिस का कड़ा पहरा रहा। वहीं, मंडल आयुक्त अशोक गर्ग की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की है, जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी। कमेटी की पहली बैठक 26 अगस्त को होगी। कमेटी में विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। वहीं, छात्रों की ओर से विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. समुद्र और डॉ. भीम सिंह दहिया को शामिल करने पर विचार किया है।

इससे पहले वीरवार रात 1.30 बजे पुलिस ने 52 छात्रों और समर्थन में आए 8 किसान नेताओं को जबरन हिरासत में लेकर धरनास्थल खाली करवा दिया। हालांकि इन्हें सुबह छोड़ दिया गया। विद्यार्थी फिर से धरना न शुरू कर दें, इसके मद्देनजर एचएयू के बाहर दिनभर पुलिसबल मुस्तैद रहा।आंदोलनरत विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर में जिला उपायुक्त अनीश यादव और एसपी शशांक कुमार से मुलाकात कर अपनी बात रखी। पीएचडी छात्र विक्रांत ने बताया कि डीसी-एसपी ने उन्हें कमेटी गठन की जानकारी देते हुए इसका औपचारिक पत्र सौंपा है। कमेटी की पहली बैठक में हर विषय पर विस्तृत चर्चा होगी।

डीसी और एसपी ने भरोसा दिया कि एक जुलाई को किए गए समझौते के मुताबिक जिन छात्रों पर मुकदमे दर्ज हैं, उन्हें वापस लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसके अलावा जो भी मांगें थीं, उन्हें कुलपति के समक्ष रखा गया है। विशेष रूप से एमबीए छात्रों की स्कॉलरशिप 10 से बढ़ाकर 25 फीसदी करने की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया है कि इसके लिए वित्तीय समिति गठित की जाएगी, जो अंतिम फैसला लेगी।


सोशल मीडिया पर विधायक को धमकी देने का मुख्य आरोपी हिरासत में !
हिसार टाइम्स – सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने नारनौंद हलके से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मुख्य आरोपी पलवल जिले के गांव मांदकोल निवासी मोहित दुर्गा को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले इसी मामले में पुलिस उत्तम उर्फ कृष्ण को गिरफ्तार कर चुकी थी। जांच में सामने आया कि धमकी देने के लिए प्रयुक्त फेसबुक आईडी उत्तम उर्फ कृष्ण के नाम से जारी सिम पर सक्रिय थी। हालांकि उत्तम उर्फ कृष्ण को शुक्रवार अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया।

15 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोपी एसआई को रिमांड पर लिया, बाइक दिलवाने के बदले मांगी थी घूस !
हिसार टाइम्स – हांसी रेलवे स्टेशन पर वीरवार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए जीआरपी चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र को एसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए। रिमांड के दौरान आरोपी की आवाज का नमूना लेकर शिकायतकर्ता के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग से मिलान किया जाएगा। एसआई महेंद्र 5 महीने बाद ही सेवानिवृत्त होने वाला है।

एसीबी हिसार के इंस्पेक्टर कर्मबीर के मुताबिक मय्यड़ गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसका दोस्त संदीप निवासी मय्यड़ ने 13 जुलाई 2025 को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पड़ी उसकी बाइक को कोई उठा ले गया था। इस बाइक को बरामद करने के लिए एसआई महेंद्र के पास गए। 15 अगस्त को एसआई ने रामायण निवासी सोमबीर को फोन कर जीआरपी चौकी पर बुलाया। अगले दिन जब शिकायतकर्ता अपने दोस्त सोमबीर के साथ पहुंचा तो एसआई ने बाइक देने के बदले 30 हजार रुपये मांगे।

बाद में सौदा 15 हजार रुपये में तय हुआ। इसके बाद एसीबी ने शिकायतकर्ता और एसआई के बीच पैसों के लेन-देन की बातचीत रिकॉर्ड की। वीरवार को शिकायतकर्ता को 15 हजार रुपये देकर एसआई महेंद्र के पास भेजा। उसने जैसे ही पैसे दिए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

हांसी में 1.33 करोड़ की ठगी का 24वां आरोपी काबू !
हिसार टाइम्स – हांसी थाना साइबर क्राइम पुलिस ने अधिवक्ता को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में 24वें आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी नित्या गोपाल दास को वीरवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कमीशन लेकर अपने बैंक खाते में रकम डलवाई थी। थाना साइबर क्राइम हांसी में तैनात एएसआई रामबिलास ने बताया कि आरोपी ने 20 हजार रुपये का कमीशन लिया था। आरोपी के कब्जे से 15 हजार रुपये व मोबाइल फोन बरामद किया है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में 23 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

नागरिक अस्पताल का बहुप्रतीक्षित 4.61 करोड़ रुपये का मरम्मत कार्य अब तक नहीं हुआ शुरू !
हिसार टाइम्स – हांसी के नागरिक अस्पताल का बहुप्रतीक्षित 4.61 करोड़ रुपये की लागत से होने वाला मरम्मत कार्य अब भी शुरू नहीं हो पाया है। कारण है टेंडर प्रक्रिया में आई तकनीकी अड़चन, जिसकी वजह से लोकनिर्माण विभाग को वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पाई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अनुमति मिलने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी में ही बजट लोकनिर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दिया था, लेकिन सात महीने बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ। एक माह पहले विभाग के इंजीनियरों ने निरीक्षण कर एक सप्ताह में काम शुरू करने का आश्वासन दिया था, मगर अनुमति न मिलने से काम अधर में अटका है।

जोधपुर-हिसार ट्रेन 11 सितंबर को चूरू-हिसार के बीच रहेगी रद्द
हिसार टाइम्स – रेलवे की ओर से चूरू-आसलू रेलखंड के मध्य तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रेन संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा 11 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। वह चूरू तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14892, हिसार-जोधपुर रेलसेवा 12 सितंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14897, बीकानेर -हिसार रेलसेवा 11 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी।

वह चूरू तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा 12 सितंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 54604, लुधियाना-चूरू रेलसेवा 11 सितंबर को लुधियाना से प्रस्थान करेगी। वह हिसार तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 54605, चूरू-लुधियाना 12 सितंबर को चूरू के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14891,

जोधपुर-हिसार 11 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। वह चूरू तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14892, हिसार-जोधपुर 12 सितंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14897, बीकानेर-हिसार 11 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी। वह चूरू तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14898, हिसार-बीकानेर 12 सितंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 54604, लुधियाना-चूरू 11 सितंबर को लुधियाना से प्रस्थान करेगी। वह हिसार तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 54605, चूरू-लुधियाना 12 सितंबर को चूरू के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

✍️पुराने वाहनों को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला.. 20 साल तक चल सकेंगी पुरानी गाड़ियां
✍️जून 2020 में चीन से लड़ते हुए हमारे 20 सैनिक शहीद हुए.मोदी सरकार ने ‘कड़ा कदम’ उठाया और टिक टॉक बैन कर दिया.अब खबर है कि भारत में टिक टॉक की वेबसाइट काम करने लगी है.
✍️ करनाल के सरकारी स्कूल में 10 बच्चियों से छेड़छाड़, हेडमास्टर पर आरोप
करनाल – जिले के असंध इलाके में एक गांव के सरकारी स्कूल में बड़ा मामला सामने आया है। यहां पढ़ने वाली दूसरी से चौथी कक्षा तक की 10 बच्चियों ने अपने ही स्कूल के हेड मास्टर पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह खुलासा तब हुआ, जब बच्चियों ने काउंसलिंग के दौरान सीडब्ल्यूसी टीम के सामने पूरी बात बताई। मामला सामने आते ही पुलिस ने हेड मास्टर को हिरासत में लेकर पोक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

✍️पिता से रूठ कर भागी सिरसा की छात्रा से गैंगरेप:ट्रेन से ले गया रोहतक का छात्र, गुरुग्राम में फाइनेंसर के फ्लैट में वारदात;
हरियाणा के सिरसा की गैंगरेप पीड़िता लड़की बरामद हाे चुकी है। दो आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं, जिनमें एक छात्र और दूसरा फाइनेंसर है। कैसे एक छोटी सी गलती से दोनों युवकों के चंगुल में लड़की फंसी और कैसे 3 दिन उसकी जिंदगी से सबसे बुरे साबित हुए? पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह घर से चली गई। घर से तो निकल गई, लेकिन जाए कहां, इस उलझन में फंस गई। कुछ राह दिखाई नहीं दी तो रेलवे स्टेशन सिरसा पहुंच गई। इसी दौरान वहां पहुंची एक ट्रेन में सवार हो गई। ट्रेन चल पड़ी तो लड़की रोने लगी। इसी दौरान रोहतक के रिठल फोगाट गांव का रहने वाला छात्र अमन उसके पास पहुंचा। पहले पानी आदि पिलाकर चुप कराया और फिर घर से भागने का पता चलने पर लड़की को अपनी बातों में फंसा लिया। उसे घुमाने-फिराने और बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसे गुरुग्राम ले गया। यहां अमन उसे अपने फाइनेंसर रिश्तेदार अमित के फ्लैट में ले गया, जहां 3 दिन तक उसके साथ दोनों ने गैंगरेप किया।

✍️बॉलीवुड के अभिनेता गोविंदा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक एक्टर की वाइफ सुनीता आहूजा ने कोर्ट में एक्टर से तलाक का केस फाइल किया है, सुनीता ने अपने पति गोविंदा पर धोखा देने, अलग रहने , गैर महिलाओं से अनैतिक सम्बन्ध और क्रूरता के आरोप लगाए हैं रिपोर्ट के अनुसार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है सुनीता ने इस अर्जी में हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), और (ib) के तहत याचिका दायर की है, जिसमें चीटिंग, दूसरी महिला से अफेयर और क्रूरता को अपनी 38 साल पुरानी शादी को तोड़ने का आधार बताया हैजिसके बाद अदालत ने कथित तौर पर गोविंदा को 25 मई को तलब किया था, लेकिन कोर्ट नहीं पहुंचे फिर कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया



शनिवार, 23 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार
▪️गाज़ा में युद्ध खत्म करने की बातचीत फिर से शुरू करने के लिए इज़रायल तैयार, नेतन्याहू ने दिया ग्रीन सिग्नल
▪️भारत में जारी है TikTok पर प्रतिबंध, सरकार ने कहा- एप अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया
▪️बांग्लादेश में यूनुस सरकार की तानाशाही, शेख हसीना के बयान टीवी पर चलाए तो होगी कार्रवाई

▪️सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, ट्रंप ने इस भूमिका के लिए अपने ‘विश्वासपात्र’ को ही चुना
▪️’केंद्र का पैसा बंगाल की जनता तक नहीं, TMC के पास जा रहा…’, पीएम मोदी का ममता सरकार पर निशाना
▪️भिवानी पुलिस ने मनीषा मामले में CBI को लिखी चिट्ठी: 10 दिन में केस हैंडओवर होगा; सीबीआई की हरियाणा यूनिट कर सकती है जांच

▪️भाजपा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मंथन तेज: 100 से ज्यादा सीनियर नेताओं से चर्चा; बिहार चुनाव से पहले बदलेगी पार्टी की लीडरशिप
▪️Punjab News: होशियारपुर में LPG टैंकर ब्लास्ट, आग के गोले में तब्दील हुआ गांव; 100 से ज्यादा लोग झुलसे
▪️आगरा में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी 5 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग, कई देशों में भेजे गए पैसे

▪️ऑनलाइन गेमिंग से की कमाई तो जाना होगा सीधा जेल, 1 करोड़ का जुर्माना! राष्ट्रपति से मिली कानून को मंजूरी
▪️देश के 30 मुख्यमंत्रियों में 12 पर आपराधिक मुकदमे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर 5 केस
▪️संभल मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का दिया आदेश, नोटिस जारी किया
▪️सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों संबंधी आदेश में संशोधन किया, नसबंदी व टीकाकरण के बाद छोड़े जाएंगे

▪️पीएम नरेंद्र मोदी ने आरजेडी, कांग्रेस पर बोला हमला, कहा “लालटेन राज ने पूरे बिहार को अंधेरे में धकेल दिया था
▪️मणिपुर हिंसा स्वतः स्फूर्त नहीं, बल्कि सुनियोजित व जातीय रूप से लक्षित थी: पीयूसीएल रिपोर्ट
▪️श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ़्तार

▪️‘न तो राहुल गांधी PM बनेंगे, और न ही उदयनिधि मुख्यमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में विपक्ष पर निशाना साधा
▪️यूएन रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : अफगानिस्तान में बढ़ा ISIS का नेटवर्क, भारत के लिए खतरें की घंटी
▪️Bangladesh Squad: एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, नूरुल और सैफ की वापसी; पूर्व कप्तान को नहीं मिली जगह


=====================================

=====================================


















