नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – साइबर ठगों ने पीजीआई की महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 9.95 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। आरोपियों ने सीबीआई की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर रुपये ट्रांसफर करवाए हैं। डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।हिसार जिले के गांव पाबड़ा निवासी प्रीति ने साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में बताया कि वह पीजीआई के निषेचेतन विभाग (एनेस्थीसिया) में कार्यरत हैं। साथ ही गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं।

14 अगस्त को उनके पास एक नंबर से कॉल आई।फोन करने वाले ने कहा कि टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बोल रहा हूं। आपका नंबर दो घंटे में बंद हो जाएगा क्योंकि आपके आधार नंबर से एक और मोबाइल नंबर चल रहा है। उस नंबर से लड़कियों को परेशान किया जा रहा है। तत्काल बताए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने की शिकायत करें। उसने बताए गए नंबर पर कॉल की तो कहा गया कि आपके नाम से कई क्रेडिट कार्ड व बैंक के कागजात मिले हैं जो मनी लॉन्ड्रिंग में प्रयोग किए जा रहे हैं। साथ ही आपके खिलाफ कुलाबा मुंबई पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

फर्जी एफआईआर, सुप्रीम कोर्ट का फर्जी पत्र भेजकर कहा हर घंटे अपनी अपडेट दें

साइबर ठगों ने डॉक्टर के व्हाट्सएप पर मनी लॉन्ड्रिंग केस की फर्जी एफआईआर, सुप्रीम कोर्ट का फर्जी पत्र व सीबीआई के फर्जी कागजात भेजे। उनसे कहा कि जो निवेश कर रखा है उसकी विस्तार से जानकारी देनी पड़ेगी। साथ ही हर घंटे अपनी अपडेट टैक्स मैसेज भेजकर देनी होगी। जब भी ड्यूटी से हॉस्टल आएं तुरंत मैसेज भेजकर बताएं। व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार सर्विलांस पर रहना होगा। अगर सहयोग नहीं किया तो सभी बैंक अकाउंट सील कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपियों ने कहा कि बैंक अकाउंट में जितना पैसा है वह एक अकाउंट नंबर पर भेजना होगा ताकि उसका मिलान किया जा सके। 18 अगस्त को डॉक्टर ने पीजीआई स्थित एसबीआई की ब्रांच से 9 लाख 95 हजार रुपये आरटीएस के माध्यम से बताए गए अकाउंट में भेज दिए। आरोपी और पैसे मांगने लगे। साथ ही जब वह दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस के बारे में पूछती तो टालमटोल करने लगे। इससे उसे शक हुआ तो पूछताछ की। तब पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है।

घबराएं नहीं, तत्काल पुलिस और परिजनों को बताएं

साइबर ठग केंद्रीय जांच अधिकारियों का डर दिखाकर ठगी करते हैं। सबसे पहले याद रखें कि कानून में डिजिटल अरेस्ट नाम का कोई शब्द नहीं है। अगर कोई कॉल करके दबाव बनाता है तो तत्काल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन 1930 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें। साथ ही अपने परिवार या किसी परिचित को अवगत करवाएं। -इंस्पेक्टर कुलदीप नैन, प्रभारी थाना, साइबर क्राइम।

डाटा एंट्री ऑपरेटर ने 628 आवेदकों के फर्जी फार्म तैयार कर लाखों रुपये की हेराफेरी की !

हिसार टाइम्स – महिला एवं बाल विकास विभाग की मातृत्व वंदना योजना में लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।पुलिस के मुताबिक रामगोपाल निवासी नरवाना हाल शिवालिक कॉलोनी अंबाला वर्ष 2021 में नारनौंद सीडीपीओ कार्यालय में बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत था। इसी दौरान उसने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 628 आवेदकों के फर्जी फार्म तैयार कर लाखों रुपये की हेराफेरी की थी।मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर मुकदमा दर्ज किया।

आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उप अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद शंकर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पवित्र ने रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि पता चल सके कि इस मामले और कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही आरोपी ने कितनी रकम की धोखाधड़ी की और किन-किन लोगों के खातों में राशि डाली, इसकी भी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि मातृत्व वंदना योजना गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए आर्थिक मदद पहुंचाने वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।

इस योजना के तहत आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये देने होते हैं। अनुमान है कि आरोपी ने 31 लाख से अधिक राशि का घपला किया है। इस मामले के तार जींद में दर्ज मुकदमे से भी जुड़े हो सकते हैं। क्योंकि इस योजना में रजिस्ट्रेशन किसी भी ब्लॉक में करवाया जा सकता था। जींद के उचाना में 295 व जींद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 438 फर्जी मामले मिले थे। इस्पेक्टर पवित्र कुमार ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लिया है ताकि पूछताछ कर इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना 17 दिनों से ठप्प 655 अस्पतालों ने बंद किया इलाज, अस्पतालों के 500 करोड़ बकाया,पानीपत में बैठक आज

जिम खाना क्लब में पत्रकारों से बातचीत करती आईएमए की जिला अध्यक्ष डॉ. रेणु छाबड़ा भाटिया।

हिसार टाइम्स – हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों को बकाया भुगतान नहीं मिलने से विवाद गहराता जा रहा है। स्थिति यह है कि प्राइवेट अस्पताल पिछले 17 दिनों से योजना के मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं।शनिवार को हिसार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की बैठक हुई। आईएमए जिला अध्यक्ष डॉ. रेणु छाबड़ा भाटिया ने बताया कि अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अस्पतालों को नोटिस भेजकर और डॉक्टरों को परेशान करके अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।इस मुद्दे को लेकर आज पानीपत में राज्य स्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार भुगतान में देरी के कारण उन्हें मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा है।

विधायक सावित्री जिंदल को घेरा, बोले हमें इस नरक से निकालो !

हिसार टाइम्स – शहर में शनिवार सुबह सूर्यनगर में महासफाई अभियान का आगाज करने पहुंचीं विधायक सावित्री जिंदल को लोगों ने खरी-खरी सुनाई। लोगों ने कहा कि इलाके में सीवरेज ओवरफ्लो के कारण वे गंदगी में जीने को मजबूर हैं। पिछले दो महीने से गलियों में सीवर का पानी भरा है। सीवर लाइनों में गोबर डाला जा रहा है। नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ नहीं करते।

विधायक से सवाल-जवाब कर रहे लोगों को उनके पीए ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पीए को ही बीच में ही टोकते हुए कहा कि इन्हें अपनी बात कहने दो। जिंदल ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि आप काम क्यों नहीं कर रहे। तीन दिन में अवैध डेयरियों के कनेक्शन काटो। सूर्य नगर गली नंबर दो की निवासी महिला ने कहा कि आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि सीवरेज की समस्या का समाधान कराओ ताकि हम इस नरक से निकल सकें। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम फोटो और वीडियो बनाकर आपको भेजेंगे, तब आप कार्रवाई करना।

विधायक ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ संजय दूहन से मौके पर ही जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि आप डेयरियों के कनेक्शन काटने में किसका इंतजार कर रहे हो। एसडीओ ने कहा कि एक सप्ताह का नोटिस देकर कनेक्शन कटवा देंगे। इस पर विधायक ने सात दिन क्यों, तीन दिन में ही काटो। कनेक्शन काटने के बाद यहां की रिपोर्ट मेरे पास भेजना। हम मशीन भेज कर सफाई करा रहे हैं आप लोग इसके बाद भी सफाई व्यवस्था नहीं रख पा रहे। मौके पर पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, एडिशनल कमिश्नर शालिनी चेतल, पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद मोहित सिगंल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर दयानंद सैनी भी मौजूद रहे।

फिल्म जॉली LLB-3 के विरोध में उतरे वकील, CBFC को लिखा पत्र

फिल्म जॉली LLB 3 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वकीलों की जमात इस फिल्म को लेकर जगह जगह आपत्ति उठा रही है. पहले पुणे कोर्ट और अब सीबीएफसी से ही शिकायत की गई है. मुंबई में वकील और शिकायतकर्ता आशीष राय ने CBFC को पत्र लिखा और जवाब मांगा है कि आखिर ऐसी फिल्में जो न्यायपालिका का मजाक बना रही है. उस फिल्म को सर्टिफिकेशन कैसे दिया गया?

कश्मीर में जमात ए इस्लामिया के 215 स्कूल को सरकार ने अपने कंट्रोल में लिया

जमात ए इस्लामीया की तरफ से संचालित 215 स्कूल को सरकार ने अपने कंट्रोल में ले लिया है. 2019 में जमात ए इस्लामिया को देश विरोधी गतिविधियों में मुल्लाववस पाए जाने पर गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधित घोषित किया था. यह स्कूल 2019 तक जमात की शिक्षा की शाखा “फलाह ए आम” के तहत चलाए जाते थे हालांकि इन स्कूलों को जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की रिकॉग्निशन भी हासिल थी.

अनिल अंबाली के घर पर CBI की छापेमारी, 17000 करोड़ के बैंक फ्रॉड का मामला; FIR भी दर्ज

सीबीआई ने आरकॉम और अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी बैंक धोखाधड़ी के 17000 करोड़ के मामले में की जा रही है जिसमें अनिल अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। डिजिटल डेस्क के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे से चल रही इस छापेमारी के दौरान अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर में मौजूद हैं।

भारत में TikTok पर जारी है प्रतिबंध’

चाइनीज वीडियो एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म TikTok से बैन हटाए जाने की खबरों का भारत सरकार ने खंडन किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि भारत में टिकटॉक के लिए अनब्लॉकिंग आदेश नहीं जारी किया गया है। ऐसा कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है। हालांकि ई-कॉमर्स वेबसाइट Aliexpress और ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली वेबसाइट SHEIN को लेकर सरकार ने अभी कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है।

HTET में 13.75% पास करीब 46094 अभ्यर्थियों के पास होने की संभावना,27 को हो सकती है अधिकारीक घोषणा,कुछ को दिया ग्रेस मार्क्स

रविवार, 24 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार

▪️ट्रंप के टैरिफ वार पर भारत ने दिखाई सख्ती! अमेरिका के लिए डाक सेवाएं कर दी बंद

▪️तेल खरीद पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक – जिसे परेशानी हो, वो ना खरीदे

▪️बड़ा खुलासा: पाकिस्तान से आई 2 महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में… गृह मंत्रालय की जांच से हड़कंप

▪️भारत में तैयार होंगे 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट इंजन, फ्रांसीसी फर्म सफ्रान के साथ साझेदारी: राजनाथ सिंह

▪️भारत में सेमीकंडक्टर के विकास को बढ़ावा, 23 चिप डिजाइन परियोजनाओं को दी मंजूरी

▪️भारतीय से रिफाइंड ऑयल नहीं पसंद तो मत खरीदो, जबरदस्‍ती थोड़े है… जयशंकर का अमेरिका और यूरोप को खरी-खरी

▪️उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, एक की मौत: 80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा; दुकानें-बाजार भी तबाह, रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची

▪️अफगानिस्तान में छोड़े गए हथियार वापस लो, US के आगे गिड़गिड़ाया पाक; तालिबान से डर

▪️समुद्र में भारत की हुंकार, जर्मनी के साथ मिलकर बनाएगा पनडुब्बियां; जल्द होगी डील

▪️Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के डोनेट्स्क की दो बस्तियां कब्जाईं, सैन्य-औद्योगिक परिसर समेत 143 जगह हमले

▪️Russia-Ukraine War: जेलेंस्की पुतिन से वार्ता करने को तैयार, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति संग बातचीत में दी सहमति

▪️किन्नरों ने बधाई में मांगे ₹1 लाख, पुलिस बुलानी पड़ी: हिसार में हवलदार के घर हुआ था बेटा, परिवार कम दे रहा था, 2 घंटे तक चला हंगामा

▪️पटना में ट्रक-ऑटो में टक्कर, 9 की मौत: विधायक बोले- अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की गाड़ी ने उड़ाया; सड़क पर लाशों को पकड़कर रोते रहे लोग

▪️ED ने दिल्ली-गुरुग्राम में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा: 3 साल में अमेरिकी नागरिकों से ₹130 करोड़ ठगे; लग्जरी कारें-महंगी घड़ियां जब्त

▪️कर्नाटक- कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार किया: छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली; गोवा में पांच कसीनो के मालिक

▪️शिमला में कुत्तों के गले में QR कोड लगने शुरू: निगम बोला-रेबीज का पता चलेगा, लाल रंग के पट्टे से होगी खतरनाक कुत्ते की पहचान

▪️अहमदाबाद में सीरियाई गिरोह का पर्दाफाश, गाजा पीड़ित बनकर मस्जिदों से चंदा जुटाकर उड़ा रहे थे ऐश

▪️भारत पर दबाव बनाने की अमेरिकी कोशिश, 7 साल बाद विदेश मंत्री जा रहे पाकिस्तान

▪️लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना टीम नवंबर में केरल आएगी: ग्रीनफील्ड स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच, फुटबॉल विकास कार्यक्रमों में भी एएफए मदद करेगा

=====================================

=====================================