नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स -हिसार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस निवासी व सीनियर लैब असिस्टेंट विनोद कुमार (50) ने शनिवार शाम को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी सतेंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

विनोद कुमार अपनी पत्नी और 2 बच्चों सहित विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में रहते थे और कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थे। उनके दोनों बेटे शनिवार को काम पर गए हुए थे। उनकी पत्नी शाम को घूमने के लिए घर से बाहर गई हुई थी। विनोद कुमार घर पर अकेले थे। जब उनकी पत्नी घर लौटी तो उन्होंने बरामदे में अपने पति को फंदे से लटके हुआ देखा। इस पर उन्होंने परिजनों को सूचित किया। रविवार को शव गृह में शव का पोस्टमार्टम किया गया।


हादसे में घायल भाजपा नेता के बेटे ने तोड़ा दम !
हिसार टाइम्स – सड़क हादसे में घायल प्रोफेसर कॉलोनी निवासी भाजपा नेता के बेटे की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान पांचवें दिन शनिवार को मौत हो गई। सिटी थाने में तैनात एएसआई रणबीर ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रोफेसर कॉलोनी निवासी भाजपा नेता भीमसेन का छोटा बेटा 21 वर्षीय हर्ष 18 अगस्त को किसी काम से बाइक पर मिर्जापुर रोड की तरफ गया था।

वह दोपहर को घर की तरफ आ रहा था। जीजेयू के सामने रोडवेज की बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से हर्ष के सिर पर गहरी चोट लगी थी। राहगीरों ने उसे जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे और उसे एक निजी अस्पताल में ले गए थे। दो दिन पहले परिजनों ने उसे शहर के दूसरे निजी अस्पताल में दाखिल कराया था। घायल ने शनिवार रात को दम तोड़ दिया।

दिनदहाड़े सिटी थाने के पास बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर 14 की महिला से पर्स छीना !
हिसार टाइम्स – हिसार मे रविवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से पर्स छीन लिया। घटना अपराह्न 3 बजे सिटी थाने के पास की है। सेक्टर-14 निवासी नमिता बाजार जा रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और सिटी थाने के नजदीक नमिता के हाथ से पर्स छीन लिया। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही दोनों भाग गए। पर्स में 7000 रुपये और कुछ कागजात थे। महिला ने शोर मचाया, कुछ लोग मौके पर भी पहुंचे, लेकिन बाइक सवारों का कुछ पता नहीं चला। नमिता ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे बताया। परिवार के सदस्यों के साथ सिटी थाने में पहुंची और शिकायत दी। पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि महिला की तरफ से शिकायत मिली है।

शहरवासियो को दो माह और करना होगा इंतजार !
हिसार टाइम्स – हिसार टाउन के सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य की डेडलाइन पूरी होने में अब सिर्फ 7 दिन ही बचे हैं लेकिन अभी भी कुछ काम बाकी पड़ा है। निगम अधिकारियों का कहना है कि बचे हुए काम को पूरा होने में डेढ़ से दो माह का समय लगेगा। बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस पार्क का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन निगमायुक्त प्रदीप दहिया से इस पार्क का सुंदरीकरण करवाने को कहा था।

उन्होंने कहा था कि इस पार्क को ऐसा रूप दिया जाए कि यह पार्क पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल पार्क बने। मार्च 2024 में डॉ. कमल गुप्ता ने पार्क के सुंदरीकरण के कार्य का शिलान्यास किया था। इस कार्य की टेंडर लागत करीब 8.80 करोड़ रुपये है। हालांकि शिलान्यास के समय इस कार्य की डेडलाइन अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी। मगर इसी बीच पार्क की लाइटिंग का टेंडर कर दिया गया था और इसकी डेडलाइन बढ़ाकर अगस्त कर दी गई थी।

जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को कोर्ट में होगी आज पेशी, सौंपी जा सकती है चार्जशीट की प्रति !
हिसार टाइम्स – पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को कोर्ट में पेशी होगी। इस दौरान ज्योति को चार्जशीट की प्रति सौंपे जाने की भी संभावना है। इससे पहले, 18 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ज्योति की कोर्ट में पेशी हुई थी। एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति को चार्जशीट की प्रति मिलने पर हम उस पर जवाब दायर करेंगे। उन्होंने बताया कि ज्योति की गिरफ्तारी के 90वें आखिरी दिन वीरवार 14 अगस्त को एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल की थी।

पुलिस की एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद 14 अगस्त को चार्जशीट दाखिल की। करीब 2500 पेज की चार्जशीट बताई जा रही है। हमें अभी इस चार्जशीट की प्रति नहीं मिली है। उम्मीद है कि 25 अगस्त को ज्योति की पेशी के दौरान उसे प्रति दी जाएगी। चार्जशीट पढ़ने के बाद ही कोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगे। फिलहाल यह मामला जेएमआईसी कोर्ट में चल रहा था।

दिल्ली-हिसार से अयोध्या की फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने भुगती परेशानी !
हिसार टाइम्स – दिल्ली-हिसार से अयोध्या और अयोध्या से वापसी की फ्लाइट तकनीकी खामियों की वजह से रविवार को रद्द कर दी गई। इससे अयोध्या गए यात्रियों को वापसी और हिसार से दिल्ली-अयोध्या जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अयोध्या-दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने पर फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिली। इसके बाद कुछ ने यात्रा निरस्त कर दी तो कई निजी वाहन से दिल्ली गए। फ्लाइट रद्द होने से अग्रसेन भवन ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क यात्रा पर अयोध्या गए 12 बुजुर्गों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुजुर्गों की वापसी के लिए ट्रस्ट की तरफ से अयोध्या से हिसार के लिए निजी वाहन की व्यवस्था की गई। बुजुर्ग यात्री सोमवार सुबह हिसार पहुंचेंगे। उधर, एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा।

लूट के आरोपियों को 12 घंटों में दबोचा !
हिसार टाइम्स – राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे कर्मचारी से लूट के आरोपियों को 12 घंटे में धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों से सामान भी बरामद कर लिया। आरोपी रावलवास कलां निवासी राहुल, रोहतक के महम निवासी मनीष और हिसार के भारत नगर निवासी मोहित नशे के आदी हैं। जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार रात को सातरोड रेलवे स्टेशन पर गार्ड कर्मचारी कुलदीप मालगाड़ी को संटिंग करके रेलवे स्टेशन सातरोड जा रहा था। बीच रास्ते में अचानक तीन युवक आए। उन्होंने गार्ड को पकड़कर मार पिटाई की और धक्का देकर बैग छीनकर भाग गए। बैग में सरकारी सामान के अलावा 1200 रुपये थे। पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपियों को राउंडअप कर लिया।





सोमवार, 25 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार
▪️जयपुर में 24 घंटे से बरस रहे पानी के कारण कई सड़कों पर ट्रैफिक बंद है। गाड़ियां भी डूब गई हैं। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने 25 और 26 अगस्त को सरकारी-निजी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं।
▪️भिवानी:- हरियाणा रोडवेज के चालक परिचालक ने दस हजार रुपये लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय बवानीखेड़ा निवासी राकेश हिसार में बस से उतरते वक्त सीट पर भूल गया था सामान

▪️भिवानी के जगत सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भरा नामांकन पत्र पहले भी 3 बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए आवेदन कर चुके है जगत सिंह आवेदन पत्र रिजेक्ट होने के चलते नहीं लड़ पाए थे चुनाव जगत सिंह वर्ष 2012 में बिजली निगम से सेवानिवृत्त हुए थे जगत सिहं
▪️पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रतिमाह 30 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. वहीं पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को 60 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. चूंकि एमएस धोनी ने भारत के लिए 25 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इसलिए उन्हें प्रतिमाह 70,000 रुपये की पेंशन मिलती है.महिला क्रिकेटरों को भी पेंशन मिलती है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकीं भारतीय खिलाड़ियों को 52,500 रुपये की पेंशन मिलती है. वहीं फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की पूर्व खियालड़ियों को 45,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है.

▪️CM सैनी का महिलाओं को 2100 का ऐलान, कहा- 5 हजार करोड़ मंजूर कर चुके, दूसरे बजट से पैसे मिलने शुरू होंगे
▪️जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक धार्मिक सभा के दौरान बड़ा हादसा हुआ। कुपवाड़ा के पोहरुपेठ गांव में एक घर की छत गिरने से 30 महिलाएं घायल हो गईं। ये महिलाएं एक धर्मगुरु के घर धार्मिक प्रवचन सुनने के लिए जमा हुई थीं।
▪️कांग्रेस नेता केसी वीरेंद्र को ED सिक्किम से बेंगलुरु लेकर आई, छापे में मिले थे 12 करोड़ कैश

▪️भारत 100 देशों को इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने की उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार: PM मोदी
▪️’रूस पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाया’, बोले जेडी वेंस
▪️दिल्ली में 2 बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, 30 करोड़ की हेरोइन-मारिजुआना जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
▪️US Tariffs: ‘भारत को जहां से सस्ता तेल मिलेगा, वहीं से खरीदेगा,’ अमेरिकी टैरिफ पर बोले रूस में भारतीय राजदूत

▪️खड़गे बोले- वोट चोरी के बाद अब सत्ता चोरी: भाजपा 30 दिन में विपक्षी सरकारें गिराने की साजिश कर रही; PM-CM बर्खास्तगी बिल का विरोध
▪️दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला मामले में दूसरी गिरफ्तारी: मुख्य आरोपी राजेश का साथी तहसीन सैयद अरेस्ट; पुलिस बोली- युवक राजकोट का रहने वाला
▪️कोलकाता गैंगरेप- आरोपी ने पीड़ित के अश्लील वीडियो बनाए: 58 दिन बाद 650 पेजों की चार्जशीट दाखिल, दावा- एग्जॉस्ट फैन के छेद से रिकॉडिंग की

▪️पाकिस्तान में हर साल 1,000 लड़कियों का अपहरण और जबरन धर्मांतरण : रिपोर्ट
▪️पीएम मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात दौरे पर, 5,400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
▪️भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया, दुश्मन के फाइटर जेट, ड्रोन को मार गिराने में सक्षम
▪️पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बनने जा रहा कॉरिडोर, PAK के विदेश मंत्री इशाक डार का बड़ा ऐलान

▪️जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम ! सुरक्षा बलों को मिला हथियारो का जखीरा
▪️झारखंड: आदिवासियों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन नजरबंद
▪️’कार्यपालिका को जज बनने से रोका’, बुलडोजर एक्शन को लेकर CJI बीआर गवई का बड़ा बयान

▪️गाजा में भूख से 8 लोगों की मौत, खाना लेने गए लोगों पर भी हुई गोलीबारी; प्लेन से गिराई गई खाद्य सामग्री
▪️’हिंदू आस्था पर प्रायोजित हमला’, धर्मस्थल विवाद को लेकर प्रह्लाद जोशी का बड़ा बयान; कर्नाटक सरकार को घेरा
▪️ट्रंप के ख़िलाफ़ भारत के समर्थन में अमेरिका में ही उठ रही विरोध की आवाज़ें
▪️थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्षविराम के बाद बारूदी सुरंगों को लेकर छिड़ी ज़ुबानी जंग

▪️हैदराबाद में गर्भवती पत्नी की गला घोटकर हत्या: शव के टुकड़े कर नदी में फेंके; मायके जाने को लेकर पति से झगड़ा हुआ था
▪️भारतीय क्रिकेट के स्तंभ चेतेश्वर पुजारा ने किया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान
=====================================

=====================================















