नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हिसार के अर्बन स्टेट में सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई दो युवकों ने अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने बिजली निगम के रिटायर्ड कर्मचारी कृष्ण के घर से 7 तोले सोना और करीब पोना किलो चांदी चुरा ली, कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी अलमारी का लॉक काफी समय से खराब था दो युवक साइकिल पर सवार होकर गली में लॉक ठीक करने की आवाज लगाते घूम रहे थे,

एक को बुलाकर घर में काम पर लगाया था उसने कहा कि औजार कम है और बाहर से साथी को बुलाकर लाया एक युवक लॉक खोलने का नाटक करता रहा जबकि दूसरा पास खड़ा रहा, इस दौरान अलमारी का दरवाजा खोलकर आरोपी जेवरात बैग में डालकर फरार हो गए, जाते समय उन्होंने झांसा दिया कि लॉक में तेल डाला है 25 मिनट बाद खोलें, जब लॉक खोला तो जेवर गायब मिलने पर परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं जल्द कार्रवाई की जाएगी !


एचएयू मामले में 20 छात्रों की बंद कमरे में हुई सुनवाई, छात्र बोले- कैंपस से बाहर करो सुनवाई !
हिसार टाइम्स – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज और धरने के मामले की जांच के लिए मंगलवार को जांच कमेटी चेयरमैन मंडल आयुक्त अशोक गर्ग ने एचएयू फैकल्टी हाउस में विद्यार्थियों का पक्ष सुना। करीब 40 विद्यार्थी अपना पक्ष रखने पहुंचे। 20 विद्यार्थियों ने बंद कमरे में मंडल आयुक्त को आपबीती बताई। दो शिक्षकों ने भी अपना पक्ष रखा। विद्यार्थियों ने कहा कि उनकी सुनवाई कैंपस से बाहर किसी अन्य स्थान पर की जाए।

इस पर चेयरमैन ने सहमति देते हुए कहा कि अगली बैठक के लिए जल्द ही स्थान तय कर अवगत करा दिया जाएगा।जांच कमेटी के चेयरमैन मंडल आयुक्त अशोक गर्ग ने पहली सुनवाई की। चेयरमैन अशोक गर्ग ने छात्रों से कहा कि आप अपना बयान लिखित में भी दें। आपके पास जो भी साक्ष्य हों वह जांच कमेटी को उपलब्ध कराएं। छात्रों ने कहा कि इस जांच कमेटी की सुनवाई कैंपस से बाहर किसी स्थान पर की जाए। यहां पर प्रशासन की ओर से दबाव बनाया जा सकता है।

काफी विद्यार्थी यहां आने में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। यहां की फुटेज, रिकॉर्डिंग का उपयोग कर एचएयू प्रशासन उनको प्रताड़ित कर सकता है। इस पर चेयरमैन अशोक गर्ग ने कहा कि आप में से कुछ छात्र अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा दें जिनको हम अगली सुनवाई की तारीख व स्थान के बारे में सूचित कर देंगे।
पुलिस नें चलाया ऑपरेशन आक्रमण,शराब व लाहन सहित 9 गिरफ्तार !
हिसार टाइम्स – हांसी जिला पुलिस ने मंगलवार को सुबह 5 से 9 बजे तक ऑपरेशन आक्रमण चलाया। इसमें सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर 13 टीमों का गठन किया गया। इसमें 147 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारी शामिल रहे। ऑपरेशन आक्रमण के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 6 मामले दर्ज करते हुए उनमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उनके कब्जे से 48 बोतल अवैध शराब, 5 लीटर कच्ची शराब व 25 लीटर लाहन बरामद की। साथ ही नशीले पदार्थ सप्लाई करने के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का अवहेलना करने पर लेन चेंज ड्राइव, रॉन्ग साइड व अन्य नियमों के तहत 49 वाहनों के चालान किए। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

मेयर पोपली ने जन्म-मृत्यु शाखा व नागरिक सुविधा केंद्र का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश !
हिसार टाइम्स – मेयर प्रवीण पोपली ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में नागरिक सुविधा केंद्र और जन्म-मृत्यु शाखा का निरीक्षण किया। मेयर पहले नागरिक सुविधा केंद्र पहुंचे। यहां मेयर ने पूरी प्रक्रिया जानी और मौजूद कर्मचारियों को नागरिकों के कार्य तीव्रता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फाइल लगाने से पहले उनके कागजों की पूर्ण जांच करके ही फाइल लगाएं ताकि उनका कार्य जल्द हो सके। इसके बाद मेयर प्रवीण पोपली ने जन्म-मृत्यु शाखा में पहुंचे।

यहां सहायक ऑफिस सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि जन्म-मृत्यु शाखा में कोई भी फाइल आरटीएस से बाहर नहीं है। फिलहाल शाखा में सुधार करवाने की लगभग 700, एनएसी की 1400 और नाम दर्ज की लगभग 1400 फाइलें हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि फाइलों का निपटान जल्द करवाने के लिए शाखा में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी
सेक्टर 14 पार्ट 2 में पार्क विकसित करने के लिए चौथी बार लगाया टेंडर
हिसार टाइम्स – हिसार शहर के सबसे पॉश एरिया सेक्टर 14 पार्ट टू में पार्कों को विकसित किए जाने की फिर से उम्मीद जगी है। पार्कों का काम शुरू करने से पहले मंजूरी की फाइल चीफ इंजीनियर के पास पहुंच गई है। अधिकारी की मंजूरी मिलते ही एजेंसी काम शुरू कर देगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से पहली बार टेंडर लगाने पर एक भी एजेंसी ने आवेदन नहीं किया था।

वहीं दूसरी दफा टेंडर लगाने पर सबसे कम रेट भरने वाली एजेंसी को मोलभाव के लिए बुलाया गया, लेकिन वह एजेंसी नहीं आई। अब अधिकारियों ने तीसरा बार यह टेंडर लगाया था। एजेंसी के साथ भी मोलभाव भी हो गया था लेकिन चीफ इंजीनियर ने तकनीकी कारणों की वजह से टेंडर को रद्द कर दिया था। इस कारण से अधिकारियों को चौथी बार टेंडर लगाना पड़ा।






बुधवार, 27 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार
▪️अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
हुंडई कंपनी की कार में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के बारे में जानकारी नहीं देकर उपभोक्ता को कार बेचने के मामले में हुई FIR दर्ज, हुंडई कंपनी की कार में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के बारे मे जानकारी नहीं देकर उपभोक्ता को कार बेचने के मामले में एसीजेएम कोर्ट संख्या 2 के आदेश पर इस्तगासा के जरिए हुआ मामला दर्ज, भरतपुर के कीर्ति सिंह निवासी पदमविला ने कंपनी के लोगों सहित कार के ब्रांड एम्बेसडर के खिलाफ मामला कराया दर्ज।

▪️चीन ने माना भारत की लेजर मारक क्षमता का लोहा, दुनिया में केवल 7 देशों के पास ऐसी ताकत
भारत की लेजर मारक क्षमता का लोहा चीन ने माना है। भारत ने इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वीपन सिस्टम के तहत हाई पावर लेजर वेपन का परीक्षण किया जिसे चीन के सैन्य विशेषज्ञ ने उल्लेखनीय प्रगति बताया।

▪️हाईवे पर बहने लगी ब्यास नदी: मनाली में होटल बहे, पंजाब में अलर्ट- 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
▪️दिल्ली: सौरभ भारद्वाज के आवास पर ED की Raid, 5,590 करोड़ के अस्पताल निर्माण घोटाले की जांच तेज
▪️Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालु Alert! अगले आदेशों तक यात्रा स्थगित

▪️ट्रंप ने चीन को दी 200% टैरिफ लगाने की धमकी, रेयर अर्थ पॉलिसी को लेकर साधा निशाना
▪️’मजार को छूकर देख लो…’ CM योगी और BJP विधायक शलभ मणि को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी साइबर सेल
▪️पिछले कुछ दिनों में चार बार ट्रंप ने मिलाया कॉल, PM मोदी ने नहीं उठाया, जर्मनी के अखबार का दावा

▪️’इस्लाम का खात्मा कर दूंगी’, ट्रंप समर्थक उम्मीदवार ने जलाई कुरान; वीडियो वायरल
▪️चीन में PM मोदी और पुतिन का होगा खास स्वागत, जिनपिंग खुद उठाएंगे ये जिम्मेदारी
▪️भारत ने दिखाया बड़ा दिल तो अलर्ट हुआ पाक, बाढ़ से पहले डेढ़ लाख लोगों को निकाला

▪️अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड से 7 की मौत, जम्मू में सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद, नाइट मूवमेंट बैन
▪️पीएम मोदी ने किया मारुति सुजुकी की ई-वीटारा का शुभारंभ, 10 देशों में होगा निर्यात
▪️निक्की भाटी ने खुद लगाई थी आग? सामने आए दो नये वीडियो, घूम गई शक की सुई
▪️पाकिस्तान से पंजाब पहुंचे इम्पोर्टेड हथियार:अमृतसर में 5 ग्लॉक पिस्टल, 4 मैगजीन बरामद; एक आरोपी गिरफ्तार, बड़ी साजिश टली

▪️’कर्नल की कनपटी पर बंदूक रखकर बयान लिए’:मालेगांव ब्लास्ट मामले से बरी कुलकर्णी बोले- एटीएस पर हिंदुओं को फंसाने का दबाव था
▪️US के सबसे एडवांस्ड फाइटर-जेट को गिरा चुका है मिग-21:कल थी राजस्थान में आखिरी उड़ान, विंग कमांडर बोले- भारतीय वायुसेना के हर पायलट ने इसे उड़ाया
▪️चंडीगढ़ में RSS ऑफिस हाई अलर्ट पर:उड़ाने की धमकी मिली, इलाका सील, आउटर वॉल ऊंची होगी, चायवाले तक CCTV में आएंगे

▪️ट्रंप प्रशासन ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ़ की आधिकारिक अधिसूचना जारी की, आज 27 अगस्त से लागू होगा
▪️गृह मंत्रालय: बीते 5 साल में 11,311 करोड़ रुपये की ड्रग्स ज़ब्त, सर्वाधिक मामले गुजरात-महाराष्ट्र के बंदरगाहों से
▪️’टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान मत देना लड़कों’, रिटायरमेंट के बाद चेतेश्वर पुजारा ने युवाओं को दिया बड़ा मैसेज, सेलेक्शन को लेकर मारे ताने


=====================================

=====================================















