नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स -हिसार के अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने बुधवार शाम दिल्ली रोड पर सेक्टर 9-11 मोड़ के पास की झाड़ियों में करीब 3 साल के बच्चे का शव कब्जे में लिया है। किसी राहगीर ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 9-11 में झाड़ियों के अंदर एक बच्चे का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस कर्मियों ने देखा कि बच्चा एक हरे रंग की चुनरी और सफेद रंग के कपड़े में लिपटा हुआ है। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि बच्चे के शव को नागरिक अस्पताल में भिजवाया है।

भाजपा के जिला सचिव पर नकली खाद बेचने का केस दर्ज !

हिसार टाइम्स – आदमपुर थाना पुलिस ने गांव चौधरीवाली निवासी बजरंग की शिकायत पर भाजपा के जिला सचिव और गांव के सरपंच कुलदीप डेलू, उनके भाई सुनील डेलू पर नकली खाद बेचने का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने कृषि विभाग की गुण नियंत्रक निरीक्षक डॉ. प्रियंका की सिफारिश पर केस द फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर-1985 की धारा-19 के तहत केस दर्ज किया है। कुलदीप डेलू कुलदीप बिश्नोई के कट्टर समर्थकों में शामिल हैं। कुलदीप डेलू भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

किसान बजरंग ने बताया कि 17 जुलाई को सरपंच कुलदीप डेलू के मारुति किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर खाद से भरा ट्रक आया था। ट्रक में खाद के करीब 436 बैग डीएपी था। सरपंच ने कालाबाजारी करते हुए 1500 रुपये के हिसाब से खाद के कट्टे बेचे। कट्टों में वजन व कम ज्यादा होने के चलते किसानों को खाद पर नकली होने का संदेह हुआ। किसानों ने 20 जुलाई को इसकी शिकायत तहसीलदार, पुलिस और कृषि विभाग को दी

करंट लगने से मौत !


हिसार टाइम्स – साउथ बाईपास पर एक निर्माणाधीन भवन में काम करते हुए श्रमिक उदयभान (37) को सोमवार को करंट लग गया था। इसके बाद उदयभान को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था। मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को न्यू लेबर कॉलोनी निवासी उदयभान के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।

युवक को सांप ने काटा,झाड़ा लगवा कर ठीक होने का करते रहे इंतजार, मौत !

हिसार टाइम्स – नारनौंद सांप के काटने से कैथल जिले के मटौर गांव निवासी 39 वर्षीय कपिल की मौत हो गई। घटना के सात घंटे बाद जींद के अस्पताल में पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपिल यहां खांडा गांव में किराये पर रहकर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। वह दो बेटियों और एक बेटे का पिता था। कपिल अपने मामा के लड़के नरेश के साथ हांसी के सुल्तानपुर स्थित ईंट भट्ठे पर काम करता था, कपिल को मंगलवार सुबह करीब छह बजे सांप ने डस लिया।

नरेश ने फोन करके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद भट्ठे के मुंशी प्रेम और अन्य लोगों ने कपिल को पास के गांव में झाड़ा लगवाया। इसके बाद घर लाकर उसके ठीक होने का इंतजार करते रहे। इसी बीच उसकी हालत गंभीर होने लगी। वह बोलने और देखने में असमर्थ हो गया।
इसके बाद उसे जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अदालत में ज्योति मल्होत्रा मामले  चार्जशीट दाखिल !

हिसार टाइम्स – पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा मामले की बुधवार को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। पुलिस ने अदालत में पूरक चार्जशीट दाखिल की। अदालत से आरोपी पक्ष को पूरक चार्जशीट की प्रति ही देने देने की गुजारिश की। पंचकूला लैब से प्राप्त डेटा का हिस्सा, ज्योति की चार्जशीट में सील चैट का हिस्सा न देने की अपील की। इस पर ज्योति के वकील ने एतराज जताते हुए कहा कि पूरी चार्जशीट की प्रति न दिए जाने के संबंध में कोई प्रावधान नहीं है। ज्योति मल्होत्रा को चार्जशीट दिए जाने को लेकर पुलिस ने 25 अगस्त को तीन अलग-अलग एप्लीकेशन अदालत में लगाई थी।

इसमें पुलिस ने कहा कि हमने चार्जशीट की पूरी प्रति अदालत में जमा करा दी है। पहली एप्लीकेशन में पुलिस ने कहा कि पंचकूला एफएसएल से मिला डेटा बेहद संवेदनशील है। इसका खुलासा लोकहित व देशहित के खिलाफ है। इसका खुलासा होने से राष्ट्र की सुरक्षा को गंभीर क्षति पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा ज्योति की पीआईओ के साथ चैट व अन्य वीडियो है। यह आरोपी पक्ष को न दिया जाए। इसे न्यायालय में सुरक्षित रखा जाए।

2 लाख के जाली नोट मामले में दोषी को 25 हज़ार जुर्माना व 4 साल की सजा !

हिसार टाइम्स – एडीजे सौरभ खत्री की अदालत ने बुधवार को दो लाख रुपये के जाली नोट चलाने के आरोप में सिरसा जिले के गांव चाहरवाला निवासी सुरेंद्र को दोषी करार देते हुए 4 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में सिटी थाना पुलिस ने 19 फरवरी 2021 को केस दर्ज किया था। दोषी सुरेंद्र के पास 2 हजार रुपये के जाली 100 नोट मिले थे। अदालत में चले अभियोग के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि जिंदल पार्क के पास एक युवक खड़ा है, जिसके पास 2-2 हजार के जाली नोट व अवैध पिस्तौल है।

वह जाली नोटों को असली नोटों के रूप में चलाने के चक्कर में जिंदल पार्क के पास में खड़ा है। पुलिस टीम ने छापा मार कर आरोपी को काबू किया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो सुरेंद्र की जेब में से 2000 रुपये के नोटों की गड्डी बरामद हुई, जिस पर भारतीय स्टेट बैंक की पर्ची लिपटी हुई है तथा नोटों को गिनने पर 2 लाख रुपये की करेंसी मिली। इनमें से 60 व 40 नोट एक ही नंबर मिला। सभी नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक लिखा हुआ है। पेंट की जेब से अवैध असलहा मिला। पुलिस ने मौके पर आरोपी को काबू किया।

गुरुवार, 28 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार

▪️भिवानी में हाल ही में हुए टीचर मनीषा मामले के बाद, भारतीय किसान यूनियन (BKU) में आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। यूनियन ने अपने युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद को पद से निष्कासित कर दिया है। इसके बाद कई जिलों में किसान संगठनों में आक्रोश बढ़ रहा है। सिरसा किसान यूनियन के नेताओं ने भी रवि के निष्कासन की आलोचना की है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

▪️हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में सोशल मीडिया पर अपराधियों के महिमामंडन पर चिंता जताते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सदन का मत है कि सभी मीडिया संस्थानों को अपराधियों और गैंगस्टरों के किसी भी प्रकार के महिमामंडन से परहेज करना चाहिए।

▪️एक स्टडी के मुताबिक अचानक हार्ट अटैक आना और कार्डियक डेथ सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक ज्यादा देखा जाता है। अगर आप सुबह उठते ही दिल को आराम नहीं देते और खाली पेट कॉफी लेना, दवा ना लेना और सीधा काम में लग जाना जैसी आदतें रखते हैं तो हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है।

▪️मुंबई के वसई में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी मुंबई के वसई इलाके में अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया। मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है। अभी कई लोग फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

▪️कुल्लू-मनाली देश से कटाः पेट्रोल-डीजल रिजर्व रखने के आदेश, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर लैंडस्लाइड; 3 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

▪️ करनाल के ‘गूगल बॉय’ कौटिल्य पंडित को ऑक्सफोर्ड से मास्टर्स का मौका, मिली 25 लाख की स्कॉलरशिप

▪️वैष्णो देवी यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड में 30 लोगों की मौत, जम्मू का देश से रेल-सड़क संपर्क टूटा; आज भी अलर्ट

श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से 30 लोगों की मौत हो गई है। यात्री फंसे हुए हैं और बचाव कार्य जारी है। ख़राब मौसम के कारण यात्रियों को यात्रा स्थगित करने की सलाह दी गई है।

▪️टैरिफ से नाराज़ 25 देशों ने अमेरिका को दिया जवाब, डाक पार्सल भेजने पर रोक लगाई

▪️कानपुर में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश फेल, ट्रैक पर मिली लकड़ी की बेंच, दर्जनों संदिग्ध गिरफ्तार

▪️PM मोदी आज जापान होंगे रवाना, भारत-जापान शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

▪️ट्रंप को करारा जवाब! अमेरिका छोड़ 40 नए देशों में कपड़े बेचने की तैयारी में भारत, बचाएगा लाखों नोकररीया

▪️आखिरकार एक साथ आ जाएंगे, भारत पर 50% टैरिफ लगाने वाले अमेरिका के बदलने लगे सुर

▪️गुजरात में गणेशजी की मूर्ति पर फेंके अंडे, पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को धर दबोचा

▪️ जम्मू में भयंकर बारिश के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हुई, BSF का एक जवान शहीद

▪️वैष्णोदेवी भूस्खलन: ना भागने का मौका मिला, ना संभलने का, चश्मदीदों की जुबानी आपदा की कहानी

▪️छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया: पुलिस

▪️​मिर्जापुर में युवती का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

▪️भारत 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के ल‍िए तैयार? वेन्यू के ल‍िए लगाएगा बोली… PM मोदी ने दी मंजूरी

▪️​​तड़ातड़ गोलियों से गूंजा US का प्राइमरी स्कूल, हमलावर समेत दो बच्चों की मौत; 17 घायल

▪️आसाराम को 3 दिन बाद करना होगा सरेंडर:राजस्थान हाईकोर्ट का अंतरिम जमानत बढ़ाने से इंकार, कहा- सेहत इतनी गंभीर नहीं

▪️​​​​4 रेल परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी:गुजरात के कच्छ में 2 रेल लाइन बनेगी; प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ाई गई

▪️महाराष्ट्र: राहुल गांधी से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी बताने वाले पूर्व एमएलसी ने चुनावी मशीनरी को ‘भ्रष्ट’ कहा

▪️​​​ट्रम्प के 50% टैरिफ से भारत के एक्सपोर्ट पर होगा बड़ा असर, ज्वेलरी-कपड़ों पर होगा असर

▪️बिहार: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में आज शामिल होंगे अखिलेश

▪️मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान : अशांत दुनिया में चीन और रूस के संबंध सबसे स्थिर

▪️सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगातार दूसरा मैच जीता:मलेशिया की लेत्शाना को हराया; भारत के सात्विक-चिराग भी अगले राउंड में पहुंचे

=====================================

=====================================