नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – फरीदाबाद की जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में बीएससी लाइफ साइंस के फस्ट ईयर के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान 18 वर्षीय छात्र दक्ष के रूप में हुई है। दक्ष, एसजीएम नगर निवासी विनोद का बेटा था और मूल रूप से हिसार, हरियाणा का रहने वाला था।मामले की जानकारी पुलिस को दोपहर करीब 3 बजे यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से दी गई। थाना सेक्टर-8 पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि स्टूडेंट ने दीनदयाल ब्लॉक की निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल पर जाकर बिजली की तारों से फंदा लगाया और सुसाइड कर लिया।

इस घटना को वहां मौजूद मजदूरों ने देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सुसाइड के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें साफ तौर पर लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। दक्ष पिछले एक हफ्ते से कॉलेज नहीं आ रहा था, लेकिन गुरुवार को वह कॉलेज आया और अचानक इस कदम को उठा लिया। शव को बीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत या संदेह जताया जाता है तो उसके आधार पर जांच की जाएगी। इस घटना के बाद से बाकी बच्चें डर गए है।

हिसार,सैक्स रैकेट का भंडाफोड़,नकली ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस !

हिसार टाइम्स -हिसार के हांसी में पुलिस ने शहर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को रंगे हाथ काबू किया है। गुरुवार को पुलिस टीम ने यह कार्रवाई हांसी की शांति कॉलोनी में की, जहां सैक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। पकड़े गए लोगों में चार युवक और तीन युवतियां शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायत मिल रही थी। इस पर डीएसपी विनोद शंकर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। योजना के तहत एक युवक को बोगस ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा गया।

इशारा मिलते ही शहर थाना प्रभारी सदानंद, बस स्टैंड चौकी इंचार्ज खेताराम सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर दबिश दी और सातों लोगों को गिरफ्तार कर लिया मुंह छुपाते नजर आए युवक और युवतियां छापेमारी के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पकड़े गए युवक और युवतियां मुंह छुपाते नजर आए। पुलिस ने मौके से अहम साक्ष्य भी अपने कब्जे में लिए हैं।

डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हांसी में इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे ठिकानों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

सातरोड आरओबी को वाहनों के लिए खोलने से पहले तीन बार जांची जाएगी मजबूती !

हिसार टाइम्स – सातरोड के पास साउथ बाईपास पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर डाली गई स्लैब की 21 दिन के अंदर तीन बार मजबूती जांची जाएगी। इसमें एक बार मजबूती जांची जा चुकी है जो निर्धारित मानकों के अनुसार मिली। अब दो बार और मजबूती जांची जाएगी। इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद ही स्लैब पर सड़क का निर्माण किया जाएगा और आरओबी को वाहनों के लिए खोला जाएगा। 17 अगस्त को आरओबी की आखिरी स्लैब पर कंक्रीट डाली गई थी।

अब इस स्लैब को कम से कम 21 दिन के लिए सूखने को लेकर छोड़ा हुआ है। स्लैब डालने के सातवें दिन इसकी मजबूती की जांच की गई थी तो सही मिली। अब 14वें व 21वें दिन इसकी मजबूती की जांच की जाएगी। आरओबी के निर्माण पर 31.10 करोड़ रुपये लागत आएगी। इसकी कुल लंबाई 658 मीटर है। सड़क की चौड़ाई 11 मीटर होगी। इसके दोनों तरफ तीन-तीन मीटर की सर्विस रोड भी बनाई गई है। इस आरओबी को दिल्ली रोड पार करके सातरोड तक बनाया गया। दिल्ली रोड पर करीब 6 फुट की ऊंचाई पर एक चौराहा बनाया जाएगा। 

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के दोषी को 10 साल की कैद !

हिसार टाइम्स – अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील जिंदल की अदालत ने एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में दोषी मनीष को 10 साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने 3 दिन पहले उसे दोषी करार देते हुए आरोपी सुरेंद्र को बरी कर दिया था। पुलिस ने इस संबंध में 12 फरवरी 2021 को मनीष और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। एक कस्बे के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि मेरी नाबालिग बेटी सुबह 10 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी।

नेशनल हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर के लिए मुआयना करेगी एनएचआई टीम !

हिसार टाइम्स – लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक वीरवार को डीसी अनीश यादव की अध्यक्षता में हुई। गांव न्योली खुर्द निवासी ओम प्रकाश ख्यालिया के परिवाद रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर गांव ढंढूर, बगला रोड, बालसमंद रोड व गंगवा रोड पर कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण से निरंतर दुर्घटनाएं हो रही हैं। विधायक रणधीर पनिहार ने भी कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है। उपायुक्त अनीश यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके का मुआयना कर जरूरत व नियमानुसार आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव अनीपुरा निवासी विजेंद्र सिंह ने अवैध रूप से लगाए गए आरओ प्लांट को बंद करवाने के लिए शिकायत दी

2027 तक देश में 47 लाख नई टेक नौकरियां होंगी पैदा, सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में

हिसार टाइम्स – टीमलीज डिजिटल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 तक 47 लाख नई टेक नौकरियां पैदा की उम्मीद है, जिनमें से 12 लाख से ज्यादा सिर्फ जीसीसी देंगे। सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्लाउड कंप्यूटिंग और इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट में होगी। भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और इसमें ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) अहम भूमिका निभा रहे हैं। टीमलीज डिजिटल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में बनने वाली नई व्हाइट-कॉलर टेक नौकरियों में 22-25% हिस्सेदारी सिर्फ जीसीसी की होगी।

भारत में 70-80% मोबाइल डेटा की खपत घरों के अंदर, ट्राई चेयरपर्सन ने जताई चिंता

हिसार टाइम्स – भारत में 70-80% मोबाइल डेटा का इस्तेमाल घरों के अंदर होता है, लेकिन कई बिल्डिंग्स और परिसरों में नेटवर्क कवरेज की कमी अब भी बड़ी चुनौती है। TRAI ने डिजिटल कनेक्टिविटी को इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग का अहम हिस्सा बनाने पर जोर दिया है।भारत में मोबाइल डेटा का बड़ा हिस्सा घरों और इमारतों के अंदर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यहां नेटवर्क कवरेज की समस्या अब भी बनी हुई है। सोमवार को आयोजित एक ऑनलाइन सेशन में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चेयरपर्सन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि देश में 70 से 80 फीसदी मोबाइल डेटा की खपत इनडोर होती है, लेकिन कई परिसरों में अब भी पर्याप्त कवरेज उपलब्ध नहीं है।

शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार

▪️छोटी लापरवाही बनी जानलेवा! सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 2023 में 16,025 लोगों की मौत

▪️अक्साई चिन पर हमला किया, वह दोस्त नहीं है; चीन-भारत की नजदीकी से भड़का अमेरिका

▪️राहुल-तेजस्वी के स्वागत में बने मंच से मोदी को मां की गाली दी गई, वीडियो वायरल

▪️जिनपिंग की सीक्रेट चिट्ठी ने बिगाड़ा ट्रंप का खेल, भारत-चीन के सुधरने लगे संबंध

▪️मोदी के दौरे से पहले जापानी अधिकारियों ने रद्द की US यात्रा, ट्रेड डील पर बवाल

▪️भारत संग संबंध बेहतर करने में जुटा कनाडा, 9 महीने बाद उच्चायुक्त की बहाली

▪️Breaking News in Hindi Today: मैंने कभी नहीं कहा कि 75 साल में किसी को रिटायर हो जाना चाहिए- मोहन भागवत

▪️नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी घुसे बिहार में, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

▪️जम्मू-कश्मीर के गुरेज में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए:घुसपैठ के दौरान जवानों पर फायरिंग की थी; सेना और पुलिस का ऑपरेशन जारी

▪️​माचिस की तीली जितनी छोटी गर्भनिरोधक स्टिक:महिला की कोहनी के पास होगी फिट, 3 साल तक असरदार, राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगेगी

▪️समुद्र के ऊपर उड़ते समय इंडिगो फ्लाइट में गड़बड़ी:इंजन में दिक्कत आई; अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 150 यात्री सुरक्षित

▪️ट्रंप के व्यापार सलाहकार, पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को “मोदी का युद्ध” कहा है.

▪️चीन की विजय दिवस परेड में शामिल होंगे किम जोंग उन और पुतिन

▪️बिहार में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल: JDU 102, BJP 101 और चिराग को मिली 20 सीट!

▪️आतंकी अलर्ट के बाद राहुल की वोटर अधिकार यात्रा में बदलाव, सुरक्षा भी बढ़ाई गई

▪️शेयर बाजारों में बिकवाली जारी : सेंसेक्स करीब 700 अंक गिरा, निफ्टी में भी गिरावट

▪️25 सिंतबर से मिलेंगे हरियाणा की महिलाओं को 2100 रुपए, सीएम सैनी ने की बड़ी घोषणा

▪️F-35 jet crash: कैसे क्रैश हुआ F-35 जेट? हुआ खुलासा- क्रैश से पहले पायलट ने 50 मिनट तक इंजीनियरों के साथ की वीडियो कॉल

▪️पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी वांग झीयी को हराया, BWF विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

=====================================

=====================================