नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – हिसार मे अंडे के पैसों के विवाद में हुई हत्या के मामले में चार दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषी राहुल उर्फ गच्चा, राहुल खबरी, साहिल उर्फ बब्बू और साहिल उर्फ दाड़ी पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। घटना 10 जून 2022 की है। सातरोड़ निवासी सतीश अपने दोस्तों के साथ दिल्ली रोड पर एक शोरूम के सामने अंडे खाने गया था। वहां अंडों के पैसों को लेकर विवाद हो गया।

कुछ देर बाद चारों आरोपी एक बाइक पर आए। राहुल खबरी ने सतीश की छाती पर चाकू से वार किया। साहिल उर्फ दाड़ी ने भी उसी चाकू से सतीश के पेट और पीठ पर हमला किया। साहिल उर्फ बब्बू और राहुल उर्फ गच्चा ने ईंटों से हमला किया। मृतक के पिता विजय नगर निगम में अस्थाई सफाई कर्मचारी हैं। उनकी शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। घायल सतीश को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मंत्री रणबीर गंगवा व मेयर प्रवीण पोपली ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ,बारिश का खलल !

हिसार टाइम्स – राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। मगर शाम को आई तेज बारिश के कारण एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हॉकी के मैच नहीं हो पाए। मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा पहुंचे। वहीं, विशिष्ट अतिथि मेयर प्रवीण पोपली रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने का माध्यम हैं। जो युवा खेलों से जुड़ते हैं, वे नशे की बुरी लत से दूर रहकर अनुशासन, फिटनेस और सकारात्मक सोच को अपनाते हैं।

कैमरी रोड पर मिला पशु बाड़ा, जमीन के दस्तावेज मांगे, नहीं मिले तो होगी कार्रवाई

हिसार टाइम्स – नगर निगम की नजर अवैध पशु बाड़ों और टाल संचालकों पर है। वीरवार रात पशु पकड़ने के अभियान के दौरान निगम की टीम को कैमरी रोड में एक पशु बाड़ा मिला। टीम ने बाड़ा मालिक से जमीन के दस्तावेज मांगे और कहा कि दस्तावेज नहीं मिले तो बाड़े पर कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र वर्मा और अतिरिक्त निगमायुक्त विरेंद्र सहारण जब कैमरी रोड पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां एक बहुत बड़ा पशु बाड़ा मिला जिसमें 200 से 250 गोवंश थे। कुछ गोवंश बाड़े के बाहर भी घूम रहे थे। उधर निगम प्रशासन ने टाल संचालकों को भी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने खुद या किसी व्यक्ति ने उनकी टाल से खरीद कर चारा खुले में डाला तो उनकी टाल सील कर दी जाएगी।

कम ब्याज दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार !

हिसार टाइम्स – साइबर थाना पुलिस ने कम ब्याज पर कर्ज दिलाने का झांसा देकर 4.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने बीमा पॉलिसी के आधार पर बिना ब्याज का कर्ज दिलाने का लालच दिया। इसके लिए ऋण आवेदन पत्र तैयार करने, कोई कर्ज बकाया न होने और अन्य शुल्क बताकर उनसे कुल 4,53,172 रुपये अलग से ठग लिए। इस शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस थाने में 16 जुलाई को केस दर्ज कर जांच और कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

पुख्ता सबूत जुटाने के बाद साइबर थाना पुलिस ने जिला सारण, बिहार के डाबरपुर निवासी आरोपी मंजीत कुमार उर्फ गोविंदा को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता से बिना ब्याज का कर्ज दिलाने के बहाने से धोखाधड़ी की। पुलिस के जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

18 पहिये वाला ट्राला हड़पने का आरोप, केस दर्ज !

हिसार टाइम्स – पुलिस ने जाखल क्षेत्र के गांव मयोद खुर्द निवासी एक व्यक्ति का 18 पहियों वाला ट्राला हड़पने पर केस दर्ज किया है। गांव मयोद खुर्द निवासी सर्बजीत सिंह ने शुक्रवार को नई अनाज मंडी चौकी पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने कर्ज लेकर 18 पहिये वाला ट्रॉला खरीदा था। कंवारी गांव निवासी राजेश खयालिया को मदद के लिए अपना ट्राला दिया था, लेकिन बाद में उसने न केवल ट्राला लौटाने से इन्कार कर दिया। बल्कि गांव में दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

शनिवार, 30 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार

▪️हरियाणा की मंत्री आरती राव सेरोगेसी से बनीं सिंगल मदर: बेटे का नाम रखा जयवीर सिंह, अब राव इंद्रजीत की विरासत बढ़ाएगा

▪️डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 64p गिरकर ₹88.29 पर बंद

▪️37 साल पहले आई बाढ़ त्रासदी की याद ताजा हो आई पंजाब में पंजाब इस समय भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। तेज मानसूनी बारिश और नदियों के उफान ने हजारों एकड़ खेत और सैकड़ों घर जलमग्न कर दिए हैं. वहीं, लोग अपनी जमीन और घर बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी दौरान उनके दिलों-दिमाग में 1988 की भयावह बाढ़ की यादें बार-बार ताजा हो रही हैं।

▪️मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हिसार के लिए 41 किमी लंबे बाईपास परियोजना को मंजूरी दी है। यह बाईपास हिसार-राजगढ़ रोड (NH-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (NH-9) को पार करते हुए हिसार-कैथल रोड (NH-52) तक बनेगा

▪️रूस के ड्रोन हमले में डूबा यूक्रेन का सबसे बड़ा नौसैनिक जहाज सिम्फेरोपोल

▪️Bitcoin Scam: गुजरात बिटकॉइन घोटाले में बड़ा फैसला, पूर्व MLA नलिन कोटडिया-IPS समेत 14 को उम्रकैद

▪️पोलैंड: एयर शो रिहर्सल के दौरान F-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

▪️पीए्म मोदी का एशिया दौरा: जापान से पक्की दोस्ती, चीन से अच्छे रिश्ते और रूस से ऊर्जा का भरोसा; ट्रिपल मिशन

▪️संबोधन के दौरान जापानी निर्माताओं से बोले PM मोदी- ‘भारत आएं, जापान की प्रौद्योगिकी और भारत की प्रतिभा मिलकर करेगी प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व : मोदी

▪️भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8% पर, पहली तिमाही में दिखी मजबूती

▪️बैंकॉक से उड़ान, लखनऊ में पकड़ — 24 करोड़ का हाई-क्वालिटी गांजा, दो तस्कर दबोचे

▪️दिसंबर में भारत आ रहे पुतिन, क्रेमलिन के वरिष्ठ अधिकारी ने की पुष्टी

▪️थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा को अदालत ने पद से हटाया, लगा नैतिक दुर्व्यवहार का आरोप

▪️भारत और जापान के बीच चंद्रयान-5 मिशन को लेकर अहम समझौते पर हस्ताक्षर

▪️ट्रंप को भारत से श्रेय नहीं मिला तो थोप दिया मनमाना टैरिफ, अमेरिकी कंपनी जेफरीज ने किया सनसनीखेज दावा

▪️उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कांग्रेस पार्टी पर हमला, कहा “जनता के खोते विश्वास का प्रतीक है राहुल गांधी की अभद्र भाषा”

▪️प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने का मामला, बिहार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

▪️जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हालात बेहद गंभीर, चौथे दिन भी यातायात ठप

▪️अमेरिकी अपील अदालत का बड़ा फैसला, कहा- ट्रंप के अधिकांश टैरिफ कानूनी नहीं

▪️खुलासा: संभल में साल-दर-साल घटती गई हिंदू आबादी, पनपते गए आतंकी माड्यूल; अमेरिका तक पहुंचा लोकल टेरर नेटवर्क

▪️हिमाचल में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट: कुल्लू में लैंडस्लाइड, किन्नौर में घर दबे; मणिमहेश यात्रा में 22 मौतें; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बहाल

▪️37 साल बाद पंजाब में बाढ़ से ऐसी तबाही: डेढ़ लाख एकड़ फसलें डूबीं, 250 गांवों के लोग-360 जवान फंसे; नहीं पहुंच रही राहत

▪️शुभमन गिल एशिया कप से पहले बेंगलुरु पहुंचे: BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग करेंगे; भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई रवाना होगी

=====================================

=====================================