नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हांसी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल बंसल के परिवार की कार रविवार को राजस्थान के फतेहपुर इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से कार में सवार उनके परिजनों की जान बच गई।अनिल बंसल ने बताया कि उनकी कार से उनके भाई सुनील बंसल, कृष्ण गर्ग, भतीजा काव्यांश बंसल सहित परिवार के अन्य सदस्य खाटू श्याम और सालासर धाम के दर्शन के लिए गए थे।

खाटू श्याम के दर्शन के बाद शनिवार को वे सालासर पहुंचे और रविवार को घर लौटते समय हादसा हो गया।कार चालक प्रमोद यादव ने बताया फतेहपुर के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी और चालक मौके से भाग निकला। हादसे में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय गाड़ी में सवार सभी लोगों को जोरदार झटका लगा। एयरबैग खुलने से बचाव हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही अनिल बंसल दूसरी कार से फतेहपुर के लिए रवाना हुए। उनकी शिकायत पर फतेहपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बंसल ने बताया कि हादसे के समय परिजन घबराए हुए थे, लेकिन भगवान की कृपा और कार के सुरक्षा इंतजामों की वजह से परिजन सुरक्षित हैं।


हिसार,बारिश.. माइनर टूटी, अस्पताल सहित दो सब स्टेशन डूबे, मकान ढहे और फसलें जलमग्न !
हिसार टाइम्स – शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर टूटी है। रविवार को उकलाना में फरीदपुर के पास माइनर टूटने से फसलें जलमग्न हो गई। बरवाला के नागरिक अस्पताल में पानी घुस गया। आर्यनगर व बरवाला का 33 केवी सब स्टेशन पानी में डूब गया, जिससे कई फीडरों को बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई क्षेत्रों में मकान ढह गए और कपास व धान की फसलों पर पानी फिर गया। उपायुक्त ने सभी तहसीलदार व उप-तहसीलदारों से बारिश के कारण हुए नुकसान की तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मनरेगा मजदूरों की मदद लेने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।रविवार सुबह बारिश से बालसमंद व आर्य नगर 33 केवी सब स्टेशन में पानी भर गया। इस वजह से तीन दर्जन गांवों-कॉलोनियों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। सब स्टेशन इंचार्ज प्रदीप लोरा ने बताया कि शाम 7 बजे दूसरे फीडर से बिजली सप्लाई की गई। पातन, टोकस, मुकलान व आर्यनगर सहित अन्य क्षेत्रों में घग्गर ड्रेन ओवरफ्लो चल रही है, जिससे 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में पानी ठहरा हुआ है। दोपहर में फरीदपुर के पास माइनर टूट गई। हालांकि कुछ घंटों में इसे दुरुस्त कर दिया गया।

जिला पार्षद कर्मकेश कुंडू ने कहा कि जलभराव से फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। क्षतिपूर्ति पोर्टल कई दिन से काम नहीं कर रहा, जिसके चलते किसान रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज नहीं कर पा रहे।बारिश से सुलखनी, बुगाना, राजली व मिर्जापुर में बाढ़ जैसे हालात हैं। राजली में दो बस्तियां डूब गई हैं। सुलखनी में डेढ़ सौ एकड़ भूमि जलमग्न है। लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। कई मकान भी गिरे हैं। मिर्जापुर से सुलखनी होते हुए घिराय तक 10 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग पूरी तरह खराब हो गया है। धांसू सुलखनी रोड पर आठ ढाणियों में पानी भर गया। लोग सामान को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर सुरक्षित जगह पर चले गए हैं। बहबलपुर, बधावड़ व बुगाना में खाले ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी भर गया है।
वर्ष 2012 के बाद जिले में सर्वाधिक बारिश

अगस्त माह में जिले में वर्ष 2012 के बाद सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। अगस्त में अब तक 160.5 एमएम पानी बरसा है, जो सामान्य से 68 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पहले 2012 में जिले में 145.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। रविवार सुबह 8.30 बजे तक हिसार में 15.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। दिनभर बादल छाए रहे और रुक-रुककर रात तक बूंदाबांदी होती रही।

खेल प्रतियोगिता से दिया फिटनेस और भाईचारे का संदेश
हिसार टाइम्स – लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र के सहयोग से मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य खेल भावना, फिटनेस और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना था।

रोडवेज के बस पास प्राइवेट बसों में मान्य नहीं,टिकट लेकर सफर करें सवाारियां : डॉ. धन सिंह
हिसार टाइम्स – रोडवेज के बस पास प्राइवेट बसों में मान्य नहीं है। निर्धारित किराया देकर टिकट लेकर सवारियां सफर करें। यह बात हरियाणा स्टेज कैरिज परिवहन समिति एवं प्राइवेट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को निजी रेस्तरां में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। संगठन के प्रदेश राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. धन सिंह सहित कई जिलों के प्रधान व संगठन के सदस्यों ने कहा कि रोडवेज की ओर से जारी पास प्राइवेट बसों में मान्य नहीं है।

क्योंकि रोडवेज को निशुल्क एवं रियायती पास की एवज में संबंधित विभाग से अदाएगी का प्रावधान किया गया है। इसके पैसे रोडवेज को संबंधित विभाग से मिल भी रहे हैं। मगर प्राइवेट बसों के परमिट के नियमों के अनुसार प्राइवेट बसों में भी रोडवेज की तर्ज पर पास बनाने का प्रावधान है, लेकिन प्राइवेट बसों में अदाएगी का प्रावधान होते हुए भी आज तक अदायगी नहीं मिली है और न ही अदायगी की उचित प्रक्रिया परिवहन विभाग द्वारा बताई गई है। इसलिए जब तक परिवहन विभाग अदायगी मिलने की उचित प्रक्रिया तय नहीं करती है तब तक प्राइवेट बसों में निशुल्क एवं रियायती पास जारी करना संभव नहीं है।

गुजरी महल के प्राचीन तहखाने में जाने से रोका तो पर्यटक ने बुलाई पुलिस
हिसार टाइम्स – रोडवेज बस स्टेशन के सामने स्थित ऐतिहासिक फिरोज शाह के गुजरी महल में रविवार को एक पर्यटक द्वारा तहखाने में प्रवेश का प्रयास करने पर विवाद हो गया। सुरक्षा कर्मियों ने बारिश में दीवारों की नमी और गिरने के खतरे का हवाला देकर उन्हें अंदर जाने से रोका, जिस पर नाराज पर्यटक ने कॉल कर पुलिस को बुला लिया।

चरखी दादरी निवासी विनोद अपने साथियों के साथ महल घूमने आए थे। जैसे ही उन्होंने तहखाने में जाने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोका और समझाया कि बारिश के कारण दीवारें कमजोर हो गई हैं। इसके अलावा, तहखाने में चमगादड़ों का झुंड है, जो डर का कारण बन सकता है। सुरक्षाकर्मी ने बताया कि अंदर जाने पर गिरने की आशंका बनी हुई है। विवाद बढ़ने पर विनोद ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर बयान दर्ज किए और उन्हें व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी।





सोमवार, 01 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार
▪️’सीमा विवाद से ऊपर रहें रिश्ते’, पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच अहम बातचीत… चीनी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
▪️जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ी कार्रवाई, 2 आतंकवादी गिरफ्तार; राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
▪️ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर नवारो को अमेरिकी एक्सपर्ट ने बताया ‘बेलगाम तोप’, भारत विरोधी बयानबाजी पर की आलोचना

▪️पीएम मोदी से मिलने के बाद जिनपिंग ने कहा, ‘ड्रैगन और हाथी अब आ जाएं साथ’
▪️पीएम मोदी ने कहा, “तीसरे पक्ष के नजरिये से भारत-चीन रिश्तों को न देखें”
▪️अवैध मतांतरण के खिलाफ आज विधानसभा में बिल पेश करेगी राजस्थान सरकार

▪️तेल कंपनियों ने घटाई कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत, घरेलू गैस के दाम जस के तस
▪️SCO समिट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का नया ड्रामा, पुतिन को देख दौड़े शहबाज
▪️अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, 9 लोगों की मौत, कई घायल… दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके

▪️रावी में फंसे NDRF कर्मियों को वायुसेना ने बचाया, एक पहिए पर हेलिकॉप्टर टिकाकर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
▪️प्रधानमंत्री मोदी ने किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
▪️एससीओ समिट से पहले बोले पुतिन, ‘सबसे बेहतर दौर में रूस-चीन संबंध, ब्रिक्स को मजबूत करने पर कर रहे काम’

▪️हरियाणा में 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी: CM का विदेश दौरा कैंसिल; अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द; अंबाला में नेशनल हाइवे धंसा
▪️पंजाब CM ने PM से 60 हजार करोड़ मांगे: बोले- प्रति एकड़ 50 हजार देने को तैयार; केंद्र मदद करे, 3 लाख एकड़ फसल डूबी
▪️अनिल विज बोले- PM की मां का अपमान देश नहीं सहेगा: राहुल-तेजस्वी की चुप्पी मतलब सहमति, अंबाला में विरोध जुलूस निकाला

▪️’मन की बात’ के 125वें एपिसोड में PM Modi का राष्ट्र से संवाद; UPSC, प्राकृतिक आपदाओं और खिलाड़ियों का किया जिक्र
▪️निर्णय से खफा अभ्यर्थी पहुंचे आरपीएससी मुख्यालय : हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में डबल बैंच में जाने की बात कही
▪️लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट : 4 लोगों की मौत, 10 घायल

▪️बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025: सात्विक-चिराग को कांस्य पदक, सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी ने दी मात




=====================================

=====================================















