नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – हिसार जिले में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने आज जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बार मानसून सीजन में जिले में सामान्य से 67% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है। अब तक 7 प्रमुख ड्रेनेज टूट चुकी हैं, जिसके कारण पानी गांवों में तेजी से घुस गया है। जिले के लगभग 180 गांव जलभराव की चपेट में आ चुके हैं। कई जगह घरों और खेतों में पानी भरने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है।

80 गांवों की 62 हजार एकड़ से ज्यादा फसल का डाटा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड किया गया है। 33 केवी के 2 सब-स्टेशन अभी भी पानी में डूबे हैं, जिससे 25 गांवों में बिजली नहीं है। आर्यनगर-बरवाला सीएचसी को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा है। प्रशासन ने बताया कि 30 स्कूलों में पानी भरा हुआ है और उनकी हालत खराब है, इन्हें बंद करने पर फैसला डीसी लेंगे। सबसे ज्यादा बुरा हाल मंत्री रणबीर गंगवा के ससुराल आर्यनगर का है। यहां अस्पतालों से लेकर स्कूल तक सब पानी में डूबे हैं। आर्यनगर का प्राइमरी स्कूल बंद कर दिया गया है, जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पानी भरने के कारण उसकी छात्राओं की कक्षाएं अब गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाई जा रहे हैं

जिले में 118 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जिनके 300 से अधिक कमरे कंडम घोषित हैं। जबकि 250 से अधिक कमरे अनसेफ हैं। ऐसे में मानसून पीक पर होने के कारण अनसेफ कमरों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों पर खतरा बढ़ता जा रहा है। हाल ही में जिले के 118 सरकारी स्कूलों की अपडेट रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। जिन पर शिक्षा निदेशालय अभी तक कोई फैसला नहीं ले सका है। अगर समय रहते प्रशासन छुट्‌टी को फैसला नहीं लेता तो बड़ा हादसा हो सकता है।

हिसार, रात 2:00 बजे मकान की छत गिरी, महिला की मौत पति व बच्चे घायल !

कौथकलां में मकान गिरने के बाद मलबे में दबा परिवार का सामान।

हिसार टाइम्स – हिसार जिले के गांव कोथ कलां में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण एक मकान की छत अचानक गिर गई। मलबे के नीचे दबने से 33 वर्षीय महिला रायशा की मौत हो गई, जबकि उसका पति और तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा करीब रात 2 बजे के आसपास हुआ, जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। ग्रामीणों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और किसी तरह मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला। सभी घायलों को नागरिक अस्पताल जींद में भर्ती करवाया गया है। मृतका रायशा का शव भी जींद के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिवार के बच्चों की हालत देख लोगों की आंखें नम हो गईं।

ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला – पुलिस ने दाखिल किया अदालत में जवाब, डिफॉल्ट बेल पर आज सुनाएगी फैसला; मीडिया ब्रीफिंग पर रोक

हिसार टाइम्स – जासूसी के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की अधूरी जांच के आधार पर डिफॉल्ट बेल मामले में पुलिस ने सोमवार को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में अपना जवाब दाखिल किया। ज्योति मल्होत्रा के वकील ने पुलिस की ओर से रखे गए तर्कों पर बहस की। अदालत ने दोनाें पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। पूरी चार्जशीट दिए जाने और डिफॉल्ट बेल मामले में अदालत मंगलवार को फैसला सुनाएगी। मंगलवार को ज्योति को अदालत में व्यक्तिगत तौर पर पेश किया जाएगा।

सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में दी गई एप्लीकेशन में पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के मामले की मीडिया ब्रीफिंग पर रोक, पंचकूला लैब से प्राप्त डेटा का हिस्सा, ज्योति की चार्जशीट में सील चैट का हिस्सा न आरोपी को न देने की मांग की थी। इस पर 29 अगस्त को बहस के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि अभी हमारी जांच पूरी नहीं हुई है। ऐसे में संवेदनशील जानकारी देने से जांच प्रभावित हो सकती है। इसलिए आरोपी पक्ष को खुफिया जानकारी नहीं दी जाए। कुमार मुकेश ने सरकारी वकील के इस बिंदु को आधार बनाते हुए ज्योति मल्होत्रा के लिए डिफॉल्ट बेल की याचिका दायर की है। जिस पर अदालत ने पुलिस से शनिवार को जवाब मांगा था। 30 अगस्त को पुलिस ने अदालत से एक सितंबर तक का समय मांगा था।

फोटोस्टेट व स्टेशनरी की दुकान पर छापा मारा फर्जीवाड़ा पकड़ा !

हिसार टाइम्स – सीएम फ्लाइंग टीम ने हिसार रेंज की प्रभारी सुनैना के नेतृत्व में सोमवार को गांव पुट्ठी में सरवर पानू फोटोस्टेट एंड स्टेशनरी की दुकान पर छापा मारकर फर्जीवाड़ा पकड़ा। इस टीम ने मौके से सरपंच की नकली मुहर, लेटर पैड, फर्जी हस्ताक्षरयुक्त कागजात, आधार कार्ड, जॉब कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किए। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दुकान संचालक सरवर पानू ने दो जन्मतिथि वाले आधार कार्ड बनवाए हैं। इन्हीं के सहारे अलग-अलग नाम से दोहरी पेंशन ले रहा है।

सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव पुट्ठी स्थित सरवर पानू फर्जी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और दिलवाने के लिए नकली दस्तावेज तैयार करता है। वह कई विभागों की मुहर बनवाकर लोगों को अनुचित लाभ दिलाता है। छापे के दौरान आरोपी सरवर पानू मौके से गायब मिला, जबकि ऑपरेटर हरीश कुमार दुकान पर मौजूद था। टीम ने सरपंच धर्मराज उर्फ राजू और ऑपरेटर हरीश की मौजूदगी में जांच की। सरपंच धर्मराज ने कहा कि उनकी पंचायत के नाम की मुहर और लेटर पैड फर्जी हैं।

उनके हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से किए गए हैं।
टीम को जांच में सरवर के दो आधार कार्ड मिले। पहले आधार कार्ड में जन्मतिथि 15 अगस्त 1985 और दूसरे आधार कार्ड में जन्मतिथि 26 जनवरी 2000 दर्ज थी।
एक स्कूल से जारी जन्म प्रमाणपत्र में जन्मतिथि 15 अगस्त 1985 है जबकि 26 जनवरी 2000 की जन्मतिथि वाली राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की मार्कशीट भी बरामद हुई। जब सीएम फ्लाइंग टीम ने समाज कल्याण विभाग से सरवर की पेंशन संबंधी जानकारी मांगी तो पता चला कि सरवर एक आधार कार्ड पर दो पेंशन ले रहा है। इनमें से एक दिव्यांग पेंशन और दूसरी निराश्रित पेंशन शामिल है। दोनों योजनाओं में नाम अलग-अलग दर्शाए गए थे।

अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार जितेंद्र को मिली जमानत

हिसार टाइम्स – अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार हुए इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण को जमानत मिल गई है। सेक्टर 9-11 थाना व स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 10 जून को 8 लाख रुपये के साथ जितेंद्र श्योराण को उसके घर से पकड़ा था। 10 जून शाम पुलिस की सीआईए टीम ने सेक्टर 16-17 के आरडब्ल्यूए प्रधान जितेंद्र श्योराण को 8 लाख रुपये की वसूली करते हुए गिरफ्तार किया था। आरोप था कि जितेंद्र श्योराण ने तमस होटल एवं बार संचालक से 50 लाख रुपये डिमांड की थी।

जितेंद्र श्योराण ने होटल के अवैध कब्जे और किए गए अतिक्रमण को लेकर एक शिकायत अधिकारियों को दी थी। पुलिस का आरोप था कि इस शिकायत को वापस लेने की एवज में होटल संचालक से रुपए मांगे थे। दोनों पक्षों में लंबी बातचीत के बाद 8 लाख रुपये में समझौता हुआ था। पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुकी है। पुलिस ने चार्जशीट में जितेंद्र श्योराण पर अवैध वसूली का नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया है

मंगलवार, 02 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

▪️मजबूत जीडीपी डेटा से भारतीय शेयर बाजार गदगद, सेंसेक्स 554 अंक उछला

▪️मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन: हाईकोर्ट ने सड़कें खाली कराने का दिया आदेश

▪️बिहार मतदाता सूची विवाद: सुप्रीम कोर्ट बोला, भरोसे की कमी है, राजनीतिक दल सक्रिय हों

▪️ एससीओ ने पहलगाम हमले की निंदा की; आतंकवाद से लड़ने में दोहरे मापदंडों को अस्वीकार्य कहा

▪️अफगानिस्तान भूकंप: 800 से ज्यादा लोगों की मौत, पीएम मोदी ने कहा- हर संभव मदद के लिए तैयार

▪️”रूसी तेल से भारत में ‘ब्राह्मण’ कमा रहे मुनाफ़ा”- ट्रंप के सलाहकार ने फिर साधा निशाना

▪️कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम:PoK से आए आतंकियों ने भागने की कोशिश की, सेना ने इलाके की घेराबंदी की

▪️SCO Summit: पीएम नरेन्द्र मोदी और पुतिन के बीच बैठक, चीन में दो ‘महाशक्तियों’ के मिलन पर दुनिया की नजर

▪️SCO Summit China 2025 पाकिस्तान के पीएम की किरकिरी, बात करते निकले मोदी-पुतिन, हाथ-बांधे खड़े रहे शहबाज

▪️अफगानिस्तान भूकंप : भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, 1000 तंबू और 15 टन खाद्य सामग्री भेजी; विदेश मंत्री ने जताई संवेदना

▪️मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात का असर, भारत से दोस्ती की दुहाई देने लगा US, नरम पड़े तेवर

​​भारत ने दिखाया अमेरिकी ‘दादागिरी’ को आईना, यूएस ट्रेज़री बिल से मुंह मोड़ा

▪️​​’डॉक्टर बनना है!’ — मासूम मायरा की ख्वाहिश पर मुस्कराए CM योगी, स्कूल में दाखिले का दिया आदेश

▪️​​​​​’वोट अधिकार यात्रा’ के समापन पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला

▪️​​​​​​पाक में डील के लिए ट्रंप ने भारत से रिश्ते कुर्बान किए, पूर्व US अधिकारी का दावा

▪️​​​राज्यों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के आकलन के लिए गृह मंत्रालय ने IMCTs का किया गठन

▪️मोदी जापान और चीन की चार दिन की सफल यात्रा के बाद स्वदेश पहुंचे

▪️बंगाल: इस्लामिक संगठनों के विरोध के बाद ममता सरकार ने जावेद अख़्तर का कार्यक्रम टाला

▪️​Asia Cup Hockey: भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से रौंदा, अभिषेक के 4 गोल से जीत की हैट्रिक

=====================================

=====================================