नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – हिसार के गांधी चौक के पास 150 साल पुरानी बिल्डिंग का हिस्सा बारिश की वजह से गिर गया, इस दौरान स्कूल जाता है एक बच्चा बाल बाल बच गया, हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, मामले के बाद पड़ोसियों ने बिल्डिंग मलिक का विरोध किया, मामले की सूचना नगर निगम के अधिकारियों को मिली तो टीम मौके पर पहुंची निगम के एक्सइएन अमित कौशिक ने बताया कि बिल्डिंग को लेकर कोर्ट केस चल रहा है, एसडीओ ने जेई को मौके पर भेजा था, उन्होंने बताया की पहले ही बिल्डिंग मलिक को नोटिस दिया हुआ था !

हिसार,138 परिवारो नें घर छोड़ा सुरक्षित स्थानों पर निकले !

हिसार टाइम्स – बारिश और ड्रेन टूटने के कारण गांवों में चारों तरफ पानी नजर आ रहा है। बालसमंद क्षेत्र में 138 परिवार घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर निकल गए हैं। आर्यनगर निवासी सतीश और सुनील ने बताया कि गांव से 20 से अधिक परिवार अपनी रिश्तेदारी या गांवों में दूसरे सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। सरपंच भूप सिंह ने बताया कि हिंदवान से 50 से अधिक परिवार घर छोड़ चले गए हैं। शाहपुर निवासी बलराज सिंह ने बताया कि शाहपुर से 12 परिवार और मात्र श्याम से 18 और पातन से 30 परिवार गंगवा, आर्यनगर या गांव में अन्य स्थानों पर पलायन कर गए है। सरपंच बेगराज ने बताया कि टोकस से 8 परिवार सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

युवक ने घग्गर नदी में लगाई छलांग !

हिसार टाइम्स – जाखल क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान जाखल निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से बीमार है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नदी में कूदने के बाद राजेश कुछ देर तक हाथ-पांव मारता रहा, लेकिन तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही परिजन चांदपुरा साइफन पर पहुंचे। राजेश के दो बेटे हैं। परिजनों ने बताया कि पिछले लंबे समय से राजेश की दिमागी हालात ठीक नहीं है।

नगर निगम ने डाबड़ा चौक पुल के नीचे से हटवाया अतिक्रमण,मौके पर लोगों की भीड़ हुई जमा !

हिसार टाइम्स – नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम डाबड़ा चौक पुल के नीचे पहुंची। यहां दुकानदारों ने अवैध शेड आदि लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था जिसे निगम ने जेसीबी की मदद से हटवा दिया। इससे पहले भी निगम यहां से अतिक्रमण हटवा चुकी है लेकिन यहां दोबारा से अतिक्रमण कर लिया जाता है। तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके अलावा टीम ने बरवाला चुंगी ओवरब्रिज के नीचे और जिंदल चौक से आईटीआई चौक तक भी अतिक्रमण हटाया। इस अवसर पर तहबाजारी टीम के साथ जेई राजकुमार मौजूद रहे।

हिसार,तीन युवकों की मौत: हाईटेंशन तार की चपेट में आया बाइक,आधे घंटे तक तड़पते रहे

हिसार टाइम्स – हिसार में मंगलवार को भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार चार युवकों पर गिर गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतक तीनों सुलखनी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान बंटी, राजकुमार और अमित के रूप में हुई है।

नगर निगम की पशु पकड़ने टीम पर हमला एफआईआर दर्ज !

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम की पशु पकड़ने वाली टीम पर हमला व सरकारी कार्य में बाधा डालने पर एचटीएम थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में नगर निगम के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 30 अगस्त की शाम करीब 7 बजे नगर निगम की टीम जब 12 क्वार्टर रोड, नलका चौक, सौरगर ढाणी क्षेत्र में पशु पकड़ने पहुंची, तो कुछ अज्ञात लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। टीम ने बेसहारा पशुओं को पकड़कर बांध दिया था, तभी एक पशुपालक ने पहुंचकर पशु छोड़ने की विनती की। इस दौरान एक महिला और उसके साथ 3-4 युवक मौके पर पहुंचे और टीम से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र वर्मा को फोन किया गया।

22 दिन बाद लांधडी-चिकनवास टोल पर दोबारा से शुरु हुई शुल्क वसूली !

हिसार टाइम्स – हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे नंबर-9 स्थित लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा को मंगलवार शाम से दोबारा शुरू कर दिया है। पिछले 22 दिन से फ्री चल रहे वाहनों को मंगलवार शाम 4 बजे से टोल शुल्क चुकाना पड़ा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद सिस्टम को चालू कराया। सोमवार को टोल चालू करने से पहले एक घंटे तक ट्रायल लिया गया था। 11 अगस्त की शाम एक अनियंत्रित ट्रॉला ने बूथ में टक्कर मार दी थी जिसमें ट्रॉला में आग लग गई थी। भीषण आग टोल प्लाजा की टनल में भी आग पहुंच गई थी। टनल में आग पहुंचने से पूरा इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम जलकर खराब हो गया था जिसके चलते टोल कंपनी शुल्क नहीं वसूल पा रही थी

अभी जेल में रहेगी ज्योति: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में हुई पेशी !

हिसार टाइम्स – हिसार कोर्ट ने मंगलवार को यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत को 10 सितंबर तक बढ़ा दिया है। ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि मल्होत्रा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उनकी हिरासत को 10 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया।

25 अगस्त को हुई सुनवाई में ज्योति की न्यायिक हिरासत को 2 सितंबर तक बढ़ाया गया था।हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा, जो ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती हैं को हिसार पुलिस ने 16 मई को गिरफ्तार किया था। ज्योति मल्होत्रा को चार्जशीट की प्रति देने के दौरान उनके वकील मुकेश ने बताया कि पुलिस ने अदालत में एक अर्जी दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि दस्तावेज का एक हिस्सा गोपनीय और संवेदनशील होने के कारण ज्योति मल्होत्रा को नहीं दिया जाना चाहिए। पुलिस ने इस मामले में 2,500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है।

ट्रेन में महिला से दुष्कर्म मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार !

हिसार टाइम्स – पानीपत में महिला से ट्रेन में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने फिर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया।कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में पानीपत की महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जीआरपी को दो महीने बाद बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी ने सोमवार को कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास से वारदात के दो और आरोपियों रविलाल निवासी बेगूसराय, बिहार और गोलू उर्फ राकेश उर्फ लंबू निवासी उचाना मंडी, जिला जींद को गिरफ्तार किया है। दोनों वारदात के दिन कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे और ट्रेन में महिला से दुष्कर्म की वारदात होते देख ली थी। इसके बाद उन्होंने भी महिला से दुष्कर्म किया था।

आज बिगड़ सकते हैं दिल्ली हालात, सुबह 7 बजे तक यमुना का जलस्तर 206.90 मीटर पहुंचने की आशंका; सरकार तैयार

हिसार टाइम्स – दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की अपील की है। मंगलवार सुबह से हर घंटे हथिनीकुंड बैराज से 1.5 से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो बुधवार तक दिल्ली पहुंचने पर हालात और बिगाड़ सकते हैं। हालांकि, सीएम रेखा गुप्ता ने आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह तैयार है। 

हरियाणा नें दी 5-5 करोड़ की सहायता !

हिसार टाइम्स – पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जिससे जन-धन, फसलों, पशुधन और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है। यही हाल जम्मू-कश्मीर का भी है। दोनों ही राज्य इस समय भारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। इन मुश्किल हालातों में पड़ोसी राज्य हरियाणा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। हरियाणा ने पंजाब व जम्मू-कश्मीर के लिए 5-5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की पेशकश की है।  इसको लेकर सीएम सैनी ने X पर पोस्ट किया है। 

बुधवार, 03 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

▪️’अपनी फैमिली की PAK डील के लिए ट्रंप ने भारत से दोस्ती की बलि दे दी…’, अब अमेरिका के पूर्व NSA ने घेरा

▪️पंजाब के AAP विधायक रेप केस में हरियाणा से गिरफ्तार: पठानमाजरा बोले- पूर्व पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज की, दिल्ली टीम दबाव बना रही

▪️Sudan Landslide: सूडान में भूस्खलन, 1000 लोगों के मारे जाने की आशंका; दारफुर का पूरा गांव तबाह

▪️जिसका डर था वही हुआ…! GST छूट के इंतज़ार में गिरी गाड़ियों की बिक्री, टाटा-मारुति सब बेहाल

▪️AAP विधायक हरमीत पुलिस पर फायरिंग कर हिरासत से फरार, कांस्टेबल को मारी गोली, चढ़ाई स्कॉर्पियो

▪️दिल्ली की सड़कों पर बोट, कॉलोनियां कराई जा रहीं खाली… हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया और पानी

▪️पक्षी से टकराया 165 यात्रियों को ले जा रहा इंडिगो का विमान, नागपुर में हुई लैंडिंग

▪️दुनिया का भारत पर भरोसा, अब हमें कोई नहीं रोक सकता’; पीएम मोदी ने इशारों में ट्रंप को सुनाया

▪️’पवन खेड़ा के पास दो-दो वोटर कार्ड’, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर BJP ने कांग्रेस को घेरा

▪️हिसार में करंट से 3 युवकों की मौत: हाईटेंशन तार टूटकर गिरा; मौके पर तड़पकर दम तोड़ा, प्रत्यक्षदर्शी बोला- आधे घंटे बाद काटी लाइन

▪️भूकंप के झटकों से फिर दहला अफगानिस्तान, अब तक 1400 से अधिक मौतें

▪️मां को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, विपक्ष से पूछा- मां को गाली दी, उनका क्या कसूर था

▪️भारत-रूस की नजदीकी से अमेरिका में मची खलबली, ट्रंप के सलाहकार बोले – भारत को हमारे साथ रहना चाहिए

▪️दो वोटर आईडी और एक नेता! पवन खेड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस, भाजपा-कांग्रेस में तकरार तेज

▪️’पाकिस्तान में बाढ़ अल्लाह का आशीर्वाद, लोग बाल्टी में पानी जमा करें’: रक्षा मंत्री का बयान

▪️भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी : पीएम मोदी

▪️भारत की यूरोपियन यूनियन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत एडवांस स्टेज में पहुंची : पीयूष गोयल

▪️ मराठा आरक्षण: मनोज जरांगे पाटिल ने आमरण अनशन खत्म किया

▪️’बेचारे भटक गए थे, वापस घर भेज दिया’, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर CM हिमंता ने लिए मजे

▪️’राहुल गांधी को मूर्ख मत समझिए, वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं’ : किरेन रिजिजू

▪️GST: जीएसटी परिषद की बैठक आज से, दो स्लैब पर लग सकती है मुहर; रोजमर्रा की वस्तुओं पर घट सकता है टैक्स

▪️​​PM मोदी ने CM मान से फोन पर की बात:बाढ़ का लिया जायजा; 2.56 लाख लोग प्रभावित, 60 हजार करोड़ की राहत की मांग

▪️​​पंजाब में AAP विधायक हिरासत से फिल्मी स्टाइल में फरार:थाने लाते वक्त फायरिंग की, पुलिसकर्मी को कुचला; रेप केस में हरियाणा से ला रहे थे

▪️​​​​​Supreme Court का बड़ा फैसला: नौकरी में बने रहने के लिए टीचरों को TET जरूरी, पुराने शिक्षकों को दो साल की मोहलत

▪️​​​​​​हाईकोर्ट का वायुसेना के रिक्त पदों पर महिलाओं की नियुक्ति का निर्देश, कहा- भेदभाव का युग नहीं

▪️​​​पुतिन ने कहा कि रूस ने कभी भी यूरोपीय संघ में यूक्रेन की सदस्यता का विरोध नहीं किया.

▪️असम सरकार ने दो भिन्न धर्म वाले लोगों के बीच जमीन की खरीद-फरोख्त और ट्रांसफर के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य कर दिया है.

▪️जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल ने 2 सितंबर को बेंगलुरु से भारत की दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत कर दी है.

▪️​साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता लीड्स वनडे:इंग्लैंड 131 रन पर ऑलआउट, महाराज-मुल्डर ने मिलकर 7 विकेट लिए; मार्करम की फिफ्टी

=====================================

=====================================