नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हिसार शहर की प्रमुख तीन सामाजिक धर्मशालाएं भी अब नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों की सूची में शामिल हो गई हैं। निगम प्रशासन ने अग्रसेन भवन, जाट धर्मशाला और पटेल नगर की पंचायती धर्मशाला को बकाया टैक्स को लेकर नोटिस जारी किए हैं। इनमें अग्रसेन भवन और जाट धर्मशाला पर एक-एक करोड़ रुपये से अधिक, जबकि पंचायती धर्मशाला पर करीब एक करोड़ रुपये टैक्स बकाया है।

नगर निगम ने इन संस्थाओं को 10 दिन में जवाब देने और बकाया राशि जमा करवाने का समय दिया है। तय समय में टैक्स जमा न कराने पर प्रॉपर्टी सीलिंग की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। निगम की ओर से बड़े बकायेदारों को लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं। टैक्स जमा न कराने पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, कई लोग सीलिंग के डर से मौके पर ही टैक्स जमा करवा रहे हैं। इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स शाखा ने जवाहर नगर में एक पीजी संचालक और रेड स्क्वेयर मार्केट में 2 प्रॉपर्टी मालिक को नोटिस दिए हैं।


सीएम फ्लाइंग नें दो फैक्टरियों पर मारा छापा !
हिसार टाइम्स – सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड ने बुधवार को गांव गावड़ स्थित दो कृषि उत्पाद फैक्टरियों पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड की हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना के साथ कृषि विभाग की गुणवत्ता नियंत्रक निरीक्षक डॉ. प्रियंका, विषय विशेषज्ञ महिपाल, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता राहुल, एएसआई सुरेंद्र व एचसी विजय भी मौजूद रहे। ग्रामीणों, किसानों, ग्राम पंचायत की शिकायतों पर छापा मारने पहुंची टीम को दोनों फैक्टरियों में अनियमितताएं मिलीं। जांच के बाद टीम ने फैक्टरी संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। फैक्टरी संचालकों की ओर से नोटिस का जवाब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



बारिश में गिरी मकान की छत और दीवार !
हिसार टाइम्स – बारिश से अग्रोहा खंड के गांव लांधड़ी में एक मकान की छत, सीढि़यां और दीवार गिर गई। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लांधड़ी निवासी तरुण राजपूत ने बताया कि वह मजदूरी करता है। सोमवार शाम को वह बाहर वाले कमरे में बैठा था और उसकी पत्नी खाना बना रही थी। दो लड़के व एक दोहती बरामदे में पढ़ रहे थे। इस दौरान भरभरा कर गिरने की आवाज आई तो परिवार के सभी सदस्य बरामदे से बाहर आ गए। कुछ ही देर में मकान की छत गिर गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भागकर आए। वहीं, मकान के मलबे के नीचे सामान दब गया।

11000 वोल्टेज की तारों की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत मामले में जेई सहित 4 कर्मी निलंबित !
हिसार टाइम्स – मिर्जापुर रोड पर 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मंगलवार को हुई 3 लोगों की मौत के मामले में जेई सहित चार कर्मचारियों पर गाज गिरी है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अधीक्षक अभियंता एफआर नकवी ने प्राथमिक जांच के आधार पर बुधवार को जूनियर इंजीनियर पंजाब सिंह, फोरमैन राजपाल, लाइनमैन विजय व अमित को निलंबित कर दिया है। प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज ने इस मामले में तीनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया है।

तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव जलघर में मिला !
हिसार टाइम्स – मंगाली झारा के जलघर में मंगलवार शाम गांव के सुरेश कुमार (42) का शव मिला। वह तीन दिन से लापता था। मंगाली चौकी इंचार्ज एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार मजदूरी करता था। तीन दिन पहले जलघर की तरफ गया था। आशंका है कि पांव फिसलने के कारण वह टैंक में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार शाम को उसका शव जलघर से बरामद किया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

अब सिर्फ दो GST स्लैब पांच और 12 फीसदी !
हिसार टाइम्स – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को लेकर बड़ा एलान किया। इसके मुताबिक, अब जीएसटी में सिर्फ तीन स्लैब छोड़े गए हैं। जहां 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले कर ढांचों को खत्म कर दिया गया है, वहीं 5, 18 के पिछले स्लैब्स को बरकरार रखा गया है। वहीं, 40 फीसदी का एक नया टैक्स ढांचा बनाया गया है।


कश्मीरी गेट तक पहुंची यमुना, लोहे के पुल पर ट्रेनों की आवाजाही रोकी, 99 ट्रेनों पर असर !
हिसार टाइम्स – दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह फिर दिन की शुरुआत बारिश से हुई। कई हिस्सों में सुबह बारिश देखी गई। वहीं दूसरी तरफ यमुना नदी उफान पर है, जिसकी वजह से कई निचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। यमुना बाजार, मजनू का टीला, मयूर विहार, गीता कॉलोनी, और झरोड़ा कलां जैसे क्षेत्रों में पानी घरों और दुकानों में घुस गया है।मौसम विभाग ने इस महीने भी अच्छी बारिश का आनुमान जताया है। खराब मौसम और बारिश के कारण आज भी उड़ानें प्रभावित रहेंगी। दिल्ली मंडल के पुराने यमुना पुल (ब्रिज संख्या-249) पर रेल यातायात निलंबित कर दिया गया है। इसके चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। रेलवे ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 40 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, 34 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, 11 ट्रेनों की शुरुआत (शॉर्ट ओरिजिनेशन) अन्य स्टेशनों से होगी और 14 ट्रेनों का गंतव्य बदलकर (शॉर्ट टर्मिनेशन) समय से पहले ही समाप्त किया जाएगा।







गुरुवार, 04 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार
▪️पाकिस्तान का पर्दाफाश, TRF के जरिए विदेशी फंडिंग से फैलाया जा रहा था आतंक; NIA की जांच में खुलासा
▪️GST पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सिर्फ 2 स्लैब में मिलेगा सामान… 22 सितंबर से होंगे लागू
▪️अब घर खरीदना और बनाना होगा सस्ता, GST पर मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला

▪️अब पान मसाला, सिगरेट और गुटखा पर लगेगा 40% स्पेशल टैक्स —
▪️ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम, कहा- सभी 20 बंधकों को तुरंत रिहा करें
▪️कैबिनेट ने 1,500 करोड़ रुपये की क्रिटिकल मिनरल्स रीसाइक्लिंग योजना को दी मंजूरी, आत्मनिर्भरता की ओर भारत
▪️जर्मनी के विदेश मंत्री वेडफुल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, यूक्रेन संघर्ष विराम पर भारत की अपील का समर्थन किया

▪️भारत आर्थिक महाशक्ति है, ट्रंप की छींटाकशी पर पुतिन ने चीन से दिया करारा जवाब
▪️जब तक सारे नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करते, पकड़े या मारे नहीं जाते; मोदी सरकार चैन से नहीं बैठेगी: अमित शाह
▪️राहुल गांधी की पीएम मोदी से अपील: ‘बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज दें’
▪️Punjab School Closed: बाढ़ के कारण पंजाब के सभी स्कूल 7 सितंबर तक बंद, लोगों के लिए एडवाइजरी जारी

▪️GST में हुए बदलाव से किसानों, आम आदमी और मिडिल क्लास को मिलेगा सीधा लाभ: PM Modi
▪️इज़राइल-हमास युद्ध के बाद गाजा में कम से कम 21,000 बच्चे विकलांग: संयुक्त राष्ट्र समिति
▪️इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के चीन रवाना होने पर बवाल, जकार्ता में महिलाओं ने किया झाड़ू लेकर विरोध प्रदर्शन
▪️दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले:गाजियाबाद में एक मंजिल तक घर डूबे, नोएडा में दिन में छाया अंधेरा

▪️IIT जोधपुर के डायरेक्टर और प्रोफेसर के बीच मारपीट:रजिस्ट्रार बोले-फैकल्टी ने निदेशक पर जानलेवा हमला किया, टीचर का आरोप-मुझे मारने की कोशिश हुई
▪️चीन के निशाने पर अमेरिका… बीजिंग परेड में चिनफिंग बोले- ‘शांति व युद्ध में चुने एक ऑप्शन’
▪️17 साल बाद जेल से रिहा हुआ गैंगस्टर अरुण गवली, शिवसेना पार्षद की हत्या करने की मिली थी सजा
▪️मेजर ध्यानचंद जयंती : राष्ट्रीय खेल दिवस 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी खेल और फिटनेस आंदोलन के रूप में होगा आयोजित


=====================================

=====================================

















