नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हांसी मे शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर कमाई का लालच दिखाकर शहर के एक दवा विक्रेता से 18.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। धोखाधड़ी करने वालों ने पहले उसे फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में दवा विक्रेता संदीप ने बताया कि उसका दवाओं का थोक का व्यापार है। मई में उसके पास फेसबुक पर फ्रेंड रिकवेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट भेजने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत हुई तो उसने कुछ दिन बाद उससे शेयर ट्रेडिंग के निवेश के लिए कहा।

जिस पर उसका ट्रेडिंग अकाउंट बनवाया गया और रुपये इंवेस्ट करने के बारे में बोला गया। उसके कहने पर उसने 2 जून को 50 हजार रुपये ट्रांजेक्शन कर दी। उसके बाद से उसने कई बार अलग-अलग तरीकों से पैसा ट्रांसफर किया। संदीप ने बताया कि नामालूम लोगों द्वारा इंवेस्टमेंट के नाम से मुनाफे का लालच देकर 18 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने जांच के बाद संदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।


हिसार,दवा लेने जा रही मां, बेटी आई ट्रेन की चपेट में !
हिसार टाइम्स – रेलवे पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर मृत मिली न्योली खुर्द की संतोष (45) और उसकी बेटी भावना (17) के शवों का शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। रेलवे पुलिस को दर्ज कराए बयान में मृतका के भाई सुरेंद्र ने बताया कि उसकी बहन व भांजी दवा लेने न्योली के अस्पताल में जा रही थी। रेल लाइन पार करते समय गाड़ी की चपेट में आ गई। राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव भरवाना निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दर्ज कराए बयान में बताया कि संतोष की तीन बेटियों की शादी हो चुकी है।

चौथी बेटी भावना व 6 वर्षीय भांजा विनय उनके साथ गांव में रहते हैं। संतोष का बीपी हाई होता था। वीरवार को वह बीपी की दवा लेने गांव के अस्पताल में जा रही थी। अस्पताल रेल लाइनों के दूसरी तरफ है। बारिश के कारण न्योली कलां के रेलवे अंडरपास में पानी भरा हुआ था। इसके चलते संतोष ने भावना के साथ रेल लाइन पार कर रही थी। इसी बीच वह दोनों किसी ट्रेन की चपेट में आ गई। उनके साथ पालतु कुत्ता भी गया था। वह भी ट्रेन की चपेट में आने से मर गया।

हिसार बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में सब्जियां हुई तबाह, रेट हुए दोगुने !
हिसार टाइम्स – भारी बारिश के बाद फसलों व सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे सब्जियों के दाम भी दोगुने हो गए हैं। गांव रायपुर, शिकारपुर, गंगवा, कैमरी सहित आसपास के कुछ गांव से घीया, तोरी, भिंडी, मिर्च आदि की सब्जियां आती हैं। जलभराव के कारण स्थानीय सब्जियां 70 से 80 प्रतिशत पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। हांसी के पास से भी कुछ सब्जियां आती हैं।
अब हांसी के आसपास के गांवों से भी आवक नहीं हो रही। सब्जी मंडी मासाखोर यूनियन के प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर की ओर से ट्रक नहीं आ रहे। इसके अलावा उत्तराखंड में भी कुछ रास्ते प्रभावित हुए हैं। इस कारण दूसरे प्रदेशों से आने वाली सब्जियाें पर असर पड़ा है। टमाटर, आलू, प्याज के रेट में ज्यादा बदलाव नहीं है। स्थानीय सब्जियों के रेट में सबसे अधिक उछाल आया है।

हिसार के सैनिक को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
हिसार टाइम्स – ऑपरेशन सिंदूर में दिखाए गए अदम्य साहस और कुशल नेतृत्व के लिए हिसार जिले के रावलवास खुर्द गांव के भले सिंह बालौदा को राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार मेंशन इन डिस्पैच प्रदान किया जाएगा। उनके नाम का चयन 14 अगस्त को हुआ है। आगामी बड़े कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। मूल रूप से राजस्थान के निवासी भले सिंह का परिवार पिछले 35 वर्षों से हिसार जिले के रावलवास खुर्द गांव में रह रहा है।

हरियाणा में घग्गर-मारकंडा का कोहराम: कई जिलों की फसलें जलमग्न, गांवों में जलभराव;
हिसार जिले में घिराय, पातन और भिवानी रोहिल्ला के पास घग्गर ड्रेन के टूटने से करीब 300 एकड़ क्षेत्र में जलभराव हो गया। जिले में अब तक 61 हजार एकड़ फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। 28 गांवों की बाहरी बस्तियों और ढाणियों में पानी भरा हुआ है, जबकि 34 स्कूलों के परिसर में जलभराव की स्थिति है। रामगढ़ में जलभराव से नाराज ग्रामीणों ने हिसार-सिवानी रोड पर जाम लगाकर विरोध जताया।

फतेहाबाद के भट्टूकलां में गांव रामसरा के पास हिसार मल्टीपर्पज चैनल ड्रेन टूटने से 700 एकड़ फसलें डूब गईं। करीब 15 ढाणियों में भी पानी भर गया। बचाव कार्य के दौरान ढिंगसरा गांव के मजदूर निगेह सिंह (42) की हार्टअटैक से मौत हो गई। भूना में बाढ़ जैसे हालात हैं, जहां दहमान गांव के 300 घरों में पानी घुस गया और 15 परिवारों को दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी

सिरसा के गांव चामल के पास ढाणी सुखचैन और मल्लेवाला में घग्गर नदी के तटबंध में दरारें आ गईं। चोपटा क्षेत्र में पांच घंटे की बारिश से कई गांवों में जलभराव हो गया। घग्गर नदी का जलस्तर 18,600 क्यूसेक से बढ़कर 21,000 क्यूसेक हो गया, जो खतरे के निशान को पार कर चुका है। शक्करमंदोरी और दड़बा कलां के स्कूलों में पानी भर गया, जबकि लुदेसर का शहीद स्मारक भी जलमग्न हो गया।

बढ़ा खुलासा- हरियाणा के 91 बैंको मे साइबर अपराधियों के फर्जी खाते
हिसार टाइम्स – हरियाणा पुलिस की साइबर यूनिट ने पानीपत जिले में साइबर ठगों के म्यूल अकाउंट्स और फर्जी कंपनियों के माध्यम से किए जा रहे बड़े वित्तीय अपराध का भंडाफोड़ किया है। जांच में खुलासा हुआ कि दो फर्जी कंपनियों के जरिये करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेन-देन किया जा रहा था।
जांच में ट्रू आर्टिफिशियल ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी पूरी तरह फर्जी निकली। इसने बैंक ऑफ इंडिया की पानीपत शाखा में खाता खोलकर केवल सात महीने में 51.82 करोड़ रुपये का लेन-देन किया। खास बात यह है कि खाते से 51.79 करोड़ रुपये पहले ही निकाले जा चुके थे और मात्र 3.13 लाख रुपये ही शेष मिले। कंपनी का पता और निदेशक मंडल की जानकारी भी फर्जी पाई गई। मौके पर कोई वास्तविक कंपनी मौजूद नहीं पाई गई। साफ है कि यह कंपनी महज धोखाधड़ी और अवैध धन का माध्यम थी।

हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में व्यापक जांच कर ऐसी 91 बैंक शाखाओं की पहचान की है जहां संदेह है कि साइबर अपराधियों के म्यूल अकाउंट्स संचालित हो रहे हैं और इनके जरिये बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के लेन-देन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पानीपत जिला में 4 संदिग्ध बैंक शाखाओं की पहचान की गई है। पुलिस ने इन शाखाओं को चिन्हित कर चरणबद्ध तरीके से सत्यापन, निरीक्षण और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।साइबर अपराध शाखा की विशेष टीमें इन 91 शाखाओं के रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं बैंक कर्मचारियों की लापरवाही या मिलीभगत से साइबर अपराधियों को फायदा तो नहीं मिला। टीम केवाईसी (नो योर कस्टमर) मानकों की अनदेखी, खाता खोलने में प्रक्रियागत खामियां और बैंक स्टाफ की भूमिका का विश्लेषण कर रही है।

यमुना में उफान से दिल्ली में मची तबाही, कई बस्तियां जलमग्न, कई रास्ते बंद
हिसार टाइम्स – दिल्ली में बाढ़ की स्थिति गंभीर है और यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. यह स्थिति हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण हुई है. गुरुवार सुबह 10 बजे यमुना का जलस्तर 207.47 मीटर दर्ज किया गया है. जो खतरे के निशान से करीब दो मीटर अधिक है. इससे पहले बुधवार 3 सितंबर को दोपहर 3 बजे पुराने लोहे के पुल (रेलवे ब्रिज) पर यमुना का जलस्तर 207.09 मीटर दर्ज किया गया था. राजधानी में अब तक 8,018 लोगों को राहत शिविर कैंपों में ले जाया गया है, जबकि 2,030 लोगों को 13 स्थायी आश्रय स्थलों में ट्रांसफर किया गया है.खतरे के निशान से ऊपर यमुना: दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों और दिल्ली के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद, हालात और भी बद्तर हो गए. देखते ही देखते, यमुना खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गई और वर्तमान में 207.46 मीटर के करीब स्थिर है. हालांकि दो साल पहले वर्ष 2023 में तकरीबन इसी समय यमुना नदी का जलस्तर 208.66 मीटर से ऊपर पहुंच गया था, जिसने 1978 में दर्ज किए गए रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया था.

बाढ़ का कहर: बाढ़ का सबसे ज्यादा असर यमुना के निचले इलाकों और नदी के किनारे बसी झुग्गी बस्तियों पर हुआ है. ओल्ड यमुना ब्रिज, आईएसबीटी, आईटीओ, राजघाट, और लाल किला परिसर का एक हिस्सा और महत्वपूर्ण क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर कई फीट तक पानी भर जाने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. आईएसबीटी के पास कश्मीरी गेट और यमुना बाजार जैसे घनी आबादी वाले इलाके पानी में डूब गए हैं, जिससे हजारों परिवारों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.
राहत कार्य नाकाफी: पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क, गांधी नगर के कुछ हिस्सों में भी पानी घुस गया है, जिससे लोग ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं. सरकार की तरफ से स्थापित राहत शिविरों में बड़ी संख्या में विस्थापित लोग पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है लेकिन, प्रभावित लोगों की संख्या इतनी अधिक है कि राहत कार्य नाकाफी साबित हो रहे हैं.
हिमाचल में ₹3 हजार करोड़ के सेब कारोबार पर संकट:3 हाईवे, 1100 सड़कें बंद; 3.50 लाख पेटी मंडियों-ट्रकों में फंसीं, 200 रुपए प्रति पेटी रेट बढ़े
हिसार टाइम्स – हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से सेब के कारोबार पर संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे समेत 1100 से अधिक सड़कें लैंडस्लाइड से जगह-जगह बंद पड़ी हैं। इससे सेब मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। बागवानों का हजारों पेटी सेब या तो गोदाम में खराब हो रहा है या फल मंडियों और पिकअप व ट्रकों में लोड है।

यह सेब प्रदेश से बाहर की मंडियों में तभी जा पाएगा, जब सड़कें बहाल होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सड़कों की बहाली में 10 से 15 दिन लग सकते हैं, क्योंकि बार-बार हो रही बारिश इसमें बाधा उत्पन्न कर रही है। हालात ऐसे ही रहे तो ढाई हजार से तीन हजार करोड़ रुपए का सेब मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा। कारोबारी बताते हैं कि अकेले किन्नौर की टापरी मंडी में ही 15 हजार पेटी सेब ऑक्शन यार्ड और मंडी में खड़ी गाड़ियों में भरा हुआ है। मंडी, कुल्लू और चंबा के अलग अलग क्षेत्रों में भी 55 हजार पेटी से ज्यादा सेब गोदाम व ट्रकों में भरा पड़ा है। कुल 3.50 लाख पेटी सेब मंडियों और ट्रकों में फंसा हुआ है।

पिछले 24 घंटे में 7 बार भूकंप के झटके 2200 ज्यादा लोगो की मौत !
हिसार टाइम्स – अफगानिस्तान में भूकंप का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में 7 बार भूकंप के झटकों से दहशत है। खास बात ये कि इन आफ्टरशॉक्स में से हर झटका 4 से ज्यादा तीव्रता का था। कल रात को आए भूकंप का असर दिल्ली तक दिखाई दिया। दवाइयों, खाद्यान और बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे अफगानिस्तान में दहशत का माहौल है। अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राहत कार्य के बाद ये आंकड़ा बड़ सकता है।

पंजाब के फ़िरोज़पुर सरहद पर बसे भारतीय गांवों को पाकिस्तान की तरफ से भी खतरा, पानी में आ रहे मगरमच्छ और जहरीले सांप
हिसार टाइम्स – पाकिस्तान के तरफ 20 फीट गहरा पानी है। इसमें सरहद पर लगी फेंसिंग भी पूरी तरह डूबी हुई है। फेंसिंग के पास बना बांध फिरोजपुर के सीमावर्ती गांवों को बचाए हुए हैं।
फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव बहक पछाड़ियां के पास पानी में डूबी सरहद पर लगी फेंसिंग। –
सरहद पर बसे गांव बहक पछाड़ियां के पास पाकिस्तान की तरफ से भारतीय गांवों को पानी का खतरा मंडराने लगा है। सरहद पर लगी फेंसिंग पूरी तरह पानी में डूब चुकी है। गांवों में भरे पानी में मगरमच्छ व जहरीले सांप से लोग भयभीत हैं। कई गांवों में लोगों ने मगरमच्छ देखे हैं।


शनिवार, 06 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार
▪️अमेरिका से आया बड़ा बयान: हताश ट्रंप बोले – हमने रूस और भारत को खो दिया
▪️राष्ट्रपति मुर्मु ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया, कहा- बेटियों की शिक्षा और स्मार्ट शिक्षक से भारत बनेगा ज्ञान महाशक्ति
▪️US: अब ‘डिपार्टमेंट ऑफ वॉर’ नाम से जाना जाएगा अमेरिकी ‘रक्षा विभाग’, नाम बदलने के आदेश पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

▪️पंजाब में बाढ़ से 1978 गांव प्रभावित, राज्य में अब तक 43 लोगों की मौत
▪️मुंबई: ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर एक महीने तक बैन, आज से 5 अक्टूबर तक लागू रहेगा आदेश
▪️बाढ़ से तबाही झेल रहे राज्यों का दौरा करेंगे PM मोदी, हालात का लेंगे जायजा
▪️ बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, अलग-अलग जगहों पर उपद्रव; राजनीतिक कार्यालयों में आगजनी

▪️पंजाब CM भगवंत मान की तबीयत बिगड़ी:मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया; शाम को कैबिनेट मीटिंग कैंसिल की थी
▪️श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ से विवाद:शिलापट्ट तोड़कर राष्ट्रीय प्रतीक हटाया; लोग बोले- यह धार्मिक भावनाओं के खिलाफ
▪️Trump Tariff: ‘माफी मांगेगा भारत, अमेरिका के साथ करेगा समझौता’, ट्रंप के मंत्री लुटनिक ने पार की सारी हदें
▪️स्टारलिंक भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट ट्रायल शुरू करेगी, 10 जगहों पर बनाएगी बेस स्टेशन

▪️भाजपा ने विदेशी अधिनियम आदेश को समय की जरूरत बताया, विपक्ष ने विरोधाभासी करार दिया
▪️US टैरिफ से प्रभावितों को पैकेज जल्द, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान
▪️रूस से तेल खरीदते रहेंगे, टैरिफ वॉर के बीच भारत ने अमेरिका को साफ-साफ बता दिया
▪️जमीयत उलमा ए हिंद अध्यक्ष महमूद मदनी ने आरएसएस के सुझाव का किया समर्थन, कहा “ज्ञानवापी, काशी और मथुरा पर बातचीत के लिए तैयार”

▪️सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने बताया चीन से सीमा विवाद को सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती
▪️दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे केजरीवाल, बोले- ‘सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए’
▪️प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षक दिवस, मिलाद-उन-नबी और ओणम पर दी शुभकामनाएं
▪️भारत का महिला एशिया कप हॉकी में शानदार आगाज, थाईलैंड को 11-0 से हराया


=====================================

=====================================

















