हिसार टाइम्स – दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सीनियर सिटीजन क्लब में सर्वोदय मल्टीस्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल की ओर से एक विशेष हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध ऑंकोलॉजिस्ट सर्जन डॉ. रविंद्र वर्मा ने कैंसर विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कैंसर के प्रकार, इसके दुष्प्रभाव तथा समय रहते इसकी पहचान (Early Detection) के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने अनेक महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. वर्मा ने धैर्यपूर्वक उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम के अंत में क्लब के प्रधान एवं सेक्रेटरी ने सर्वोदय मल्टीस्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य संवर्धन से जुड़े कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए।