नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – गांव सिंघवा खास में सोमवार शाम करीब सात बजे आए बाइक सवार तीन हमलावरों ने शराब ठेके पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाई। हमलावरों ने जय श्रीराम लिखा पोस्टर भी ठेके पर चिपका दिया। इसके बाद आरोपी बाइक से मदनहेड़ी गांव की तरफ भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गांव में वरुणि वाइन कंपनी के नाम से ठेका आवंटित है। गांव मुंढाल खुर्द निवासी कपिल और सोमवीर इसकी देखरेख करते हैं।

सोमवार शाम ठेके पर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन युवक बाइक से आए और आते ही तीन-चार फायर कर दिए। बाद में ठेके से कुछ दूरी पर दो और फायर किए। गोली चलने से मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस और नारनौंद सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंचा।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपियों ने गोली चलाने के बाद शराब ठेके पर जय श्रीराम और छोटा सामनिया नाम से पोस्टर भी चिपकाया है।

पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है कि आखिर पोस्टर लगाने के पीछे क्या मकसद था। बास थाना जांच अधिकारी मनदीप चहल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए नारनौंद सीआईए स्टाफ, हांसी सीआईए स्टाफ वन, हांसी सीआईए स्टाफ टू, बास थाना पुलिस, सोरखी पुलिस चौकी, साइबर पुलिस सहित अन्य टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिसार एयरपोर्ट पर होगा एयर शो का आयोजन, सीएम सैनी करेंगे शिरकत !

हिसार टाइम्स – हिसार एयरपोर्ट पर 21 सितंबर को एक घंटे का एयर शो होगा। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। इस दिन शहर में नो फ्लाइंग जोन रहेगा। एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानों का संचालन भी नहीं किया जाएगा। उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को सेना के अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का जायजा लिया और वहीं तैयारियों के संबंध में बैठक भी ली।

एयर शो सुबह 11 बजे शुरू होगा इस कार्यक्रम में सिरसा एयरफोर्स व हिसार कैंट के अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान सेना के विमान हवा में करतब दिखाएंगे। साथ ही पैराग्लाइडर्स भी हैरतअंगेज प्रदर्शन करेंगे। शो के दौरान सेना के विमान हीरे की आकृति बनाएंगे जो प्लेटिनम जुबली का प्रतीक है। 

हिसार में रिटायर्ड महिला टीचर को 5 जगह चाकू मारे:6 तोला सोना-15 हजार कैश गायब

हिसार टाइम्स – हिसार में जवाहर नगर गली नंबर 6 में रिटायर्ड एचएयू कर्मी उर्मिला (70) पर तेजधार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने सिविल लाइन थाने में फिलहाल लूट की धारा (BNS 311) में केस दर्ज किया है, जबकि हत्या के प्रयास की धारा अभी जोड़ी नहीं गई है।वहीं महिला के बेटे से लेकर पड़ोसी तक बयान दे चुके हैं कि महिला पर चाकू से हमला किया गया है और डॉक्टर पर भी चाकू से वार की पुष्टि कर चुके हैं।गांव मुंढाल खुर्द निवासी कपिल और सोमवीर इसकी देखरेख करते हैं। सोमवार शाम ठेके पर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन युवक बाइक से आए और आते ही तीन-चार फायर कर दिए। बाद में ठेके से कुछ दूरी पर दो और फायर किए। गोली चलने से मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस और नारनौंद सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंचा।

वहीं पुलिस को साक्ष्य के रूप में चाकू भी बरामद हो गया है। महिला के बेटे अनुरोध के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बेटे ने बताया था कि उसकी मां के पर्स से 6 तोला सोना और 15 हजार कैश गायब था। पुलिस ने गांव डाटा की रहने वाली तमन्ना पुत्री संजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की एफआईआर से खुलासा हुआ है कि युवती ने महिला के शरीर पर 5 बार चाकुओं से वार किया। इसके बाद चाकू टूट गया। पुलिस ने महिला के बेड से चाकू के 2 टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार 16 सेमी. लंबे चाकू से महिला पर वार किया गया।

चाकू बीच से टूट गया। दो हिस्से में 8 सेमी. के टुकड़े बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने महिला के बेड, पर्दे और घर के रैंप से खून के नमूने लिए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी महिला का उपचार सपड़ा अस्पताल में चल रहा है। वह अभी बयान देने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए उनके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।

गांव सुलखनी के शिक्षकों-ग्रामीणों की पहल: ट्रैक्टर ट्रॉली से बच्चों को पहुंचाया स्कूल

हिसार टाइम्स – बरवाला उपमंडल के सुलखनी गांव में बारिश के बाद सभी राजकीय स्कूलों में पानी भरने के कारण उनको बंद करना पड़ा था। अब भी दोनों स्कूल परिसरों में जलभराव है। करीब 12 दिन बाद गांव के दोनों स्कूलों में एक ही स्कूल को खोलने पर सहमति बनी थी। सोमवार को राजकीय स्कूलों के 520 विद्यार्थियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठा कर पानी से निकालते हुए स्कूल परिसर तक पहुंचाया गया जिसमें प्राइमरी स्कूल के 170 और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 350 विद्यार्थी शामिल रहे।

इयरफोन के लिए हुए विवाद में छुरी से हमला करने के दोषी को 5 साल की कैद

हिसार टाइम्स – एडीजे अनुदीप कौर भट्टी की अदालत ने इयरफोन के लिए हुए झगड़े में एकता नगर निवासी दीपक पर छुरी से हमला करने के मामले में दोषी साहिल को 5 साल की कैद की सजा सुनाई है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने एकता नगर निवासी दीपक उर्फ हैप्पी के बयान पर 14 जुलाई 2020 को केस दर्ज किया था। इसमें साहिल पर 147, 149, 323, 324 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में एकता नगर निवासी दीपक उर्फ हैप्पी ने बताया था कि 13 जुलाई 2020 को सुशील से अपनी इयरफोन लेने डबल फाटक के पास गया था। सुशील से इयरफोन मांगी तो उसने में मेरी इयरफोन तोड़ दी। इसके बाद वह वापस चला गया। रात करीब 10 बजे मैं और मेरा दोस्त मोनी डबल फाटक से निरंकारी भवन की तरफ जा रहे थे। जब हम मोंटू चिकन कार्नर के सामने पहुंचे तो छत से बैठे सुशील ने इयरफोन के लिए तंज कसा और छत पर बुलाया। जब हमें चिकन कार्नर की छत पर गए तो वहां पहले से ही 4-5 लड़के शराब पी रहे थे।

मंगलवार, 16 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

▪️India-US Tariffs: टैरिफ तनाव के बीच भारत आया अमेरिकी शिष्टमंडल, आज होगी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता

▪️भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर 14वें दौर की वार्ता 6 से 10 अक्टूबर तक ब्रसेल्स में

▪️पीड़ितों को 10 लाख का मुआवजा : मृतकों का आंकड़ा 72 हुआ, कार्की ने कहा- नेपाल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा 

▪️झारखंड में नक्सलवाद पर करारा प्रहार : 1 करोड़ के इनामी सहदेव सोरेन ढेर, अमित शाह बोले- बोकारो क्षेत्र नक्सल मुक्त

▪️सुप्रीम कोर्ट की बिहार SIR पर सख्त चेतावनी : गलत प्रक्रिया पाई गई तो रद्द होगी पूरी मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया, अंतिम सुनवाई 7 अक्टूबर

▪️लाइव, अमेरिकी वित्त मंत्री बोले- टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच डील का फ़्रेमवर्क तैयार

▪️पूरे वक्फ कानून पर रोक नहीं, 3 बदलावों पर स्टे: सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 4 और राज्य में 3 से ज्यादा गैर-मुस्लिम मेंबर बनाने पर रोक

▪️राहुल गांधी का पंजाब दौरा, बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात

▪️बिहार चुनाव : 70 सीटें और डिप्टी सीएम, कांग्रेस की मांग से तेजस्वी यादव के होश उड़े

▪️पीएम मोदी ने पूर्णिया में ‘सबका साथ सबका विश्वास’ पर डाला प्रकाश, कहा “आरजेडी और कांग्रेस को है सिर्फ अपने परिवार की चिंता”

▪️भारत फरवरी 2026 में करेगा एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी, 2035 तक 8.3 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी का लक्ष्य

▪️पीएम मोदी ने कोलकाता में आयोजित संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन में की रक्षा तैयारियों की समीक्षा

▪️दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद डेंगू का खतरा बढ़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

▪️क्यूबा के घुसपैठिए ने काटा था भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर, ट्रंप ने कहा- छोड़ेंगे नहीं

▪️ग्लोबल वायदा बाजार में नरमी का असर : दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट, चांदी 400 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता 

▪️India America Tariff War: रूसी तेल पर नहीं गली दाल तो मक्के पर उतरा अमेरिका, भारत में एंट्री के लिए बना रहा दबाव

▪️हैंडशेक विवाद से PAK को लगी मिर्ची, अब दी एशिया कप छोड़ने की गीदड़भभकी

▪️इंदौर में बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को कुचला, बच्ची समेत 3 की मौत, कई घायल

▪️एशिया कप- UAE की जीत से भारत सुपर-4 में पहुंचा: ओमान 42 रन से हारा; अब पाकिस्तान को आखिरी मैच जीतना ही होगा

=====================================

=====================================