नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – 25 लाख प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर नगर निगम ने नीलम सिनेमा की बिल्डिंग को किया सील कर दिया। सचिन संजय शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग मालिक को बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर पहले नोटिस दिया गया था लेकिन बिल्डिंग मालिक ने टैक्स नहीं भरा। टैक्स न भरने के कारण प्रॉपर्टी सील की गई है। निगम आयुक्त नीरज ने शहरवासियों से अपील की है कि अपना प्रॉपर्टी टैक्स समय पर भरते रहे ताकि सीलिंग की कार्रवाई न करनी पड़े।

करोड रुपए के टैक्स नोटिस के बाद अग्रसेन भवन ट्रस्टीयो ने मांगा हिसाब किताब !

हिसार टाइम्स – हिसार के प्रतिष्ठित अग्रसेन भवन ट्रस्टियों ने ट्रस्ट प्रधान से आय-व्यय का पूरा ब्योरा मांगा है और जल्द ही समाज की बैठक बुलाने की तैयारी कर ली है। ट्रस्टियों का कहना है कि 2013 के बाद अब तक न तो कोई बैठक बुलाई गई है और न ही प्रधान ने हिसाब-किताब दिया है। ट्रस्ट के सदस्यों ने सरकार से भवन के खातों की जांच कराने की मांग भी उठाई है।

ट्रस्टी सुरेश गोयल, भारत भूषण और राधेश्याम भाटी ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट प्रधान ने वैंडरों से 85 लाख रुपये कच्चे में लिए हैं जिसका पूरा ब्योरा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की आय हर साल करोड़ों रुपये होती है इसके बावजूद ट्रस्ट पर एक करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया है जिससे समाज की बदनामी हो रही है।ट्रस्टियों का कहना है कि पिछले 12 साल से ट्रस्ट के चुनाव नहीं कराए जा रहे और न ही नियमित बैठक बुलाई जा रही है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। ट्रस्ट की अगली बैठक में अग्रसेन भवन के सभी हॉल की बुकिंग और खर्चों का हिसाब-किताब लिया जाएगा।

इससे पहले कुछ वैंडरों ने भी अग्रसेन भवन ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि भवन में लाइट, सजावट और टैंट का काम केवल एक ही व्यक्ति को सौंपा जाता है जिसका उन्होंने विरोध किया था। इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल विधायक सावित्री जिंदल और पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से भी मिला था। 85 लाख रुपये की जो बात की जा रही है वह सिक्योरिटी के चेक हैं। कोई पैसा नकद नहीं लिया गया। भवन का पूरा हिसाब-किताब बैंक खाते में हैं। ट्रस्ट हमेशा लॉस में ही चलता है।

निगम का टैक्स 1 कराेड़ 22 लाख रुपये है। पहले जीरो टैक्स था, अब पांच साल का टैक्स एक साथ भेज दिया है। हमने धर्मशाला का टैक्स लगाए जाने के खिलाफ निगम आयुक्त को शिकायत दी है। इसमें 50 लाख रुपये तो मूल टैक्स है व 72 लाख ब्याज है। निगम ने ब्याज माफ करने की बात कही है। ऑडिट की हुई बैलेंस शीट भवन में उपलब्ध है। समय-समय पर चुनाव कराए जाते हैं। अब तक सर्वसम्मति से चुनाव होते रहे हैं। पांच साल पहले चुनाव कराए थे। चार-पांच माह बाद फिर से चुनाव कराएंगे।- अंजनी खारियावाला, प्रधान, अग्रसेन भवन ट्रस्ट

खुद को पुलिस वाला बता होटल में चेक किया रजिस्टर और कमरे, पहले भी कर चुका है होटलो मे जांच, धरपकड़ा

हिसार टाइम्स – खुद को एसआई और एसपी का सिक्योरिटी एजेंट बताकर कर एक होटल में चैकिंग कर रहे व्यक्ति को मंगलवार को धरदबोचा। आरोपी की जेब से जगबीर नाम के एसआई का आईकार्ड भी बरामद हुआ है। आरोपी भिवानी जिले के गांव तालू का निवासी है। सिटी थाना पुलिस के जांच अधिकारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि एक व्यक्ति ने पारिजात चौक स्थित होटल में पहुंचकर खुद को एसपी का सिक्योरिटी एजेंट बताते हुए जांच शुरू कर दी।

पहले होटल का रजिस्टर चैक किया। इसके बाद अलग -अलग कमरों की जांच करने लगा। होटल मालिक दीपक को कुछ शक हुआ तो डायल 112 पर कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो बताया कि वह सिरसा में सदर थाने में तैनात है। सिरसा थाने से सत्यापन किया गया तो पता चला वहां इस नाम का कोई पुलिसकर्मी नहीं है। पुलिस टीम ने सख्ती की तो कहा कि वह पुलिस में नहीं है। ऐसे ही आ गया था। इस पर उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी ली गई तो उसके पास जगबीर नाम के एसआई का पहचान पत्र मिला जिसकी जांच की जा रही है कि वह नकली या है असली है। आरोपी इससे पहले 11 सितंबर को भी एक होटल में जांच के लिए पहुंचा था

हिसार,रिटायर्ड महिला टीचर पर चाकू से हमला करने वाले युवती गिरफ्तार !

हिसार टाइम्स – हिसार के जवाहर नगर की गली नंबर छह निवासी सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी पर चाकू से हमला करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

घायल महिला के परिजनों के अनुसार घर से 3 लाख रुपये के गहने और 15 हजार रुपये की नकदी गायब मिली है। पुलिस को दी शिकायत में जवाहर नगर की गली नंबर छह निवासी बंटी ठकराल ने बताया कि मेरी मां वर्ष 2014 में एचएयू के होम साइंस कॉलेज से सेवानिवृत्त हुई थीं और अब वह घर पर ही रहती हैं। 14 सितंबर को मैं अपने बच्चों के साथ निजी कार्य के लिए चंडीगढ़ गया हुआ था।

बुधवार, 17 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

▪️ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार: जैश कमांडर ने किया खुलासा

▪️जन्मदिन की बधाई देने के बाद ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं

▪️इजरायल ने यमन के बंदरगाह पर किया बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

▪️भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हुई अहम बातचीत, जल्द समझौते की दिशा में तेजी लाने पर सहमति

▪️नेपाल में तख्तापलट के पीछे भी अमेरिका का हाथ: वॉशिंगटन ने लिखी GenZ स्क्रिप्ट, सुशीला कार्की की नियुक्ति भी इसी गेम का हिस्सा

▪️पाकिस्तान का बड़ा खुलासा – भारत ने अमेरिका के युद्धविराम का प्रस्ताव नहीं किया था स्वीकार

▪️Chhattisgarh: ऑपरेशन से घबराये नक्सली; कहा- हथियार छोड़कर बातचीत को तैयार, रखी शर्त- सीजफायर करे सरकार

▪️सूचना, वैचारिक और जैविक युद्ध से निपटने के लिए सेनाएं रहें सतर्क, ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन की तैयारी तेज : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

▪️राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन : रबी अभियान 2025 में शिवराज सिंह चौहान का ऐलान- मिलावटी उर्वरक-बीज पर लगेगी रोक, किसानों के हित सर्वोपरि

▪️CJI बोले- जाओ, भगवान से ही कुछ करने को कहो: खजुराहो के वामन मंदिर में खंडित विष्णु मूर्ति बदलने की याचिका खारिज

▪️अयोध्या राम मंदिर में सेंसरयुक्त बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू:14 फीट चौड़ी और 30 फीट ऊंची बनेगी दीवार, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी

▪️ओडिशा: सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने पांव न छूने पर 31 छात्रों को बेरहमी से पीटा, निलंबित

▪️यूएन के स्वतंत्र जांच आयोग ने कहा है कि अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इस्राएल ने फलस्तीनियों के खिलाफ “नरसंहार” किया .

▪️मदर डेयरी ने घटाए दूध, घी और पनीर के दाम, GST कटौती से जनता को होगा फायदा

▪️टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर बना अपोलो टायर्स, हर मैच के लिए देगा 4.5 करोड़ रुपए

▪️ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत मादक तस्कर पर शिकंजा, 1 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

▪️“भारत में नहीं चलेगी घुसपैठियों की मनमानी” बिहार के सीमांचल से पीएम मोदी का कड़ा संदेश

▪️शाहिद अफरीदी बोले- भारत इजराइल बनने की कोशिश कर रहा: हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर कहा– जब तक मोदी हैं, यही चलेगा; राहुल गांधी का पॉजिटिव माइंडसेट

▪️Asia Cup: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, अब राशिद की नजरें श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले पर

=====================================

=====================================