नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हांसी के तिकोना पार्क के समीप आयकर विभाग ने एक किराना स्टोर संचालक के आवास व दुकान पर छापा मारा। टीम चंडीगढ़ से दो गाड़ियों में सवार होकर यहां पर बुधवार सुबह करीब सात बजे पहुंच गई थी। छापा मारने के दौरान पूरा घर व दुकान खंगाला व साथ ही उन्होंने दुकानदार के परिजनों से भी बातचीत की। टीम ने रात तक जांच की।

छापेमार कार्रवाई महेंद्र हंस के आवास पर की गई। उनके आवास के साथ ही किराना की दुकान है व साथ में साबुन की फैक्टरी भी है। कार्रवाई करने आए विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन बताया जा रहा है कि छापा पंजाब में एक लॉटरी को लेकर मारा गया है। हांसी सहित पंजाब व मोहाली में भी कई लोगों के आवासों पर छापे मारे गए हैं। जांच के दौरान दुकान बंद रही। करीबियों को छोड़कर अन्य किसी को परिवार से मिलने नहीं दिया गया। वहीं आस पड़ोस के लोग भी हैरान थे। लोगों का कहना था कि परिवार बहुत सामान्य है। सुबह से लेकर रात करीब 10 बजे तक किराना की दुकान व फैक्टरी चलाते हैं।


हिसार, मायके वालों ने ससुराल वालों पर किया हमला पड़ोसियों को भी पीटा, सामान फेंका,हमले मे महिलाएं भी शामिल !
हिसार टाइम्स – पंचकूला से आए विवाहिता के मायके वालों ने उसकी ससुराल में घुसकर रिश्तेदारों समेत उन्हें बचाने आए पड़ोसियों पर भी हमला कर दिया। इससे दोनों पक्षों के पांच से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मोहल्ला डोगरान के कबीर चौक निवासी कुलदीप निजी क्षेत्र में सेवारत हैं। उनकी शादी पिछले साल हांसी क्षेत्र के ग्राम मसूदपुर निवासी शिवाली के साथ हुई थी। अब शिवाली के मायके वाले पंचकूला में रहने लगे हैं।आरोप है कि शिवाली बार-बार मायके चली जाती थी। इस कारण उसके मायके और ससुराल पक्ष में अनबन रहने लगी। आजकल भी वह मायके में ही थी।

इसी दौरान एक कार में सवार होकर आए शिवाली के मायके वाले बुधवार दोपहर करीब दो बजे जबरन उसके ससुराल में घुस गए। आते ही उन्होंने ससुराल पक्ष से मारपीट कर दी और घर में रखा सारा सामान बिखेर दिया। अलमारी में रखे जेवरात और नकदी भी लूटने का आरोप है।
इस घटना में पीड़ित कुलदीप समेत उनके भाई अश्वनी कुमार, भारत समेत पड़ोसी हरिकेश की पत्नी आरती भी घायल हो गई। उनके सिर में लगी चोट के कारण पूरे दो मंजिला घर में खून के धब्बे फैल गए। इन पांचों घायलों ने जिला अस्पताल में इलाज कराया।

फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। आरोपी पक्ष के साथ कई महिलाएं भी आईं थीं। पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एचटीएम थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी केस दर्ज नहीं किया गया है।

हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस 6 माह के लिए और बढ़ाया गया,जल्द होगा आईएफआर !
हिसार टाइम्स – महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (एयरोड्रम) का लाइसेंस 6 माह के लिए और बढ़ा दिया गया है। 12 सितंबर को इस लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई थी। लाइसेंस के रिन्यू होने से एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का संचालन पहले की तरह जारी रहेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से एएआई (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के पास लाइसेंस को आईएफआर (इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स) में बदलने के लिए आवेदन किया हुआ है। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है।

संभावना है कि जल्द ही लाइसेंस वीएफआर (विजुअल फ्लाइट रूल्स) से आईएफआर में बदल जाएगा।हिसार एयरपोर्ट के लाइसेंस को आईएफआर में बदलवाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से आवेदन किया हुआ है। इस तकनीक के बदलने से पायलट खराब मौसम या कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान भर सकेंगे। वीएफआर तकनीक में पायलट को बाहरी संकेतों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। वर्तमान में वीएफआर परिचालन के लिए न्यूनतम 5 हजार मीटर की दृश्यता आवश्यक है,

जबकि तकनीक के आईएफआर में अपग्रेड होने के बाद 1400 मीटर तक की दृश्यता में भी परिचालन संभव हो सकेगा। आईएफआर में नाइट लैंडिंग सुविधा भी शामिल होती है। मतलब आईएफआर में अपग्रेड होने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर रात के समय में भी हवाई उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को शुरुआत में 6 माह का लाइसेंस दिया गया था। यह लाइसेंस 12 अप्रैल से 12 सितंबर तक का था। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने 12 सितंबर से पहले ही लाइसेंस को रिन्यू करवा लिया।

15 दिन में 1018 चालान काटे
हिसार टाइम्स – पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन और सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 1018 वाहन चालकों के चालान किए गए। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि पुलिस ने पिछले 15 दिन में ब्लैक फिल्म/ट्रिपल राइडिंग के 298 चालान किए हैं। ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का प्रयोग अपराध की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।











गुरूवार, 18 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार
▪️दुबई के बुर्ज खलीफा पर छाए पीएम मोदी, ऐसे मिली बर्थडे की बधाई; सामने आया VIDEO
▪️मेरी इच्छा है 2047 तक नेतृत्व करें PM मोदी, आज तक ऐसा नेता नहीं देखा: अंबानी
▪️ट्रंप का नया ड्रामा, अफगानिस्तान-पाकिस्तान जैसे देशों के साथ भारत को जोड़ा

▪️Rahul Gandhi: हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं राहुल गांधी? आज सुबह 10 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पटना में उठाया था मुद्दा
▪️UP Weather: यूपी में बारिश और बिजली गिरने से 10 की मौत, सबसे ज्यादा जौनपुर में गई तीन लोगों की जान
▪️राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए मांगे 20000 करोड़ रुपये
▪️असम के 377 सिम कार्ड के साथ जामताड़ा से साइबर अपराधी अरेस्ट, फ्लाइट से जाता और ट्रेन से लौटता था अकबर हुसैन

▪️जॉर्जिया में 56 भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार, ठंड में बिना खाना-पानी फूटपाथ पर बैठने को किया मजबूर
▪️Russia-Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 100 ड्रोन और 150 बम दागे; अमेरिका ने दी थी यूक्रेन को हथियार सहायता
▪️मणिपुर में आतंकवाद विरोधी अभियान : सुरक्षा बलों ने 13 लोगों को किया गिरफ्तार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
▪️आतंकी पन्नू का दावा- अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखे: दिवाली पर ब्लैकआउट की धमकी, बोला- राहुल गांधी को सिरोपा देने वाले वड़िंग-औजला टारगेट पर

▪️गोरखपुर में NEET छात्र के हत्यारोपी का एनकाउंटर: कुशीनगर में दोनों पैरों में गोली मारी, कंधे पर टांगकर ले गए पुलिसवाले
▪️बिहार की तरह देशभर में SIR होगा: आधे से ज्यादा वोटर्स को पेपर नहीं दिखाने होंगे, 1987 के बाद जन्मे नए वोटर्स को पेरेंट्स के दस्तावेज दिखाने होंगे
▪️पोलैंड ने यूरोपीय संघ से अपील की है कि रूस से ऊर्जा आयात को 2026 के अंत तक पूरी तरह समाप्त करें.

▪️पटना हाईकोर्ट का आदेश: कांग्रेस PM मोदी की मां का AI वीडियो हटाए, चुनाव आयोग-X को नोटिस
▪️पीएम मोदी के चचेरे भाई ने कहा- 5000 ही कमाता हूं, लेकिन कभी मदद नहीं मांगी
▪️दिशा पटानी के घर फायरिंग मामलाः STF से मुठभेड़ में मारे गए 2 आरोपी
▪️यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2025 में प्रदर्शित होगी राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि और विरासत, खास मंडप भी लगेगा
▪️PAK vs UAE: यूएई को हारकर पाकिस्तान ने सुपर-4 में मारी एंट्री, रविवार को टीम इंडिया से होगी टक्कर

=====================================

=====================================



















