नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स -हांसी के सदर बाजार में नशे की हालत में एक कार चालक ने तेज रफ्तार में करीब तीन बाइकों को टक्कर मारी। बाइकों को टक्कर मारकर कार चालक उमरा गेट की तरफ से भागने लगा। वहां सड़क उखड़ी होने से लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक का ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान किया। साथ ही कार को जब्त कर लिया।

घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। कार चौपटा की तरफ से सदर बाजार में आई। छाबड़ा चौक के पास उसने दो बाइकों को टक्कर मारी। टक्कर मारकर कार चालक ने कार को उमरा गेट की तरफ मोड़ा। वहां पर सीवरेज की सफाई के लिए सड़क को उखाड़ा जा रहा था जिसके चलते कार चालक ने साथ लगती तंग गली में कार घुसाई। इस दौरान वहां भी एक बाइक को टक्कर मारी। जिसके बाद लोगों ने उसे बताया कि गली से कार नहीं निकलेगी। इस दौरान वहां पर जिन बाइक को टक्कर मारी थी, वह बाइक चालक पहुंच गए।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कार चालक नशे की हालत में होने के चलते पुलिसकर्मी ने कार को वहां से निकाला। साथ ही चालक का चालान किया।यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मशीन से जांच की तो पता चला की चालक ने शराब पी रखी थी। उसका ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान किया। साथ ही कार को जब्त कर लिया है।- अमित यशवर्धन, एसपी, हांसी

बदमाशों ने कार में बैठाकर डॉक्टर को लूटा !

हिसार टाइम्स – बांस थाना क्षेत्र में चार बदमाशों ने जबरन कार में बैठाकर एक युवक से 11,800 रुपये लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिंघवा खास निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि वह पशुचिकित्सक हैं। 14 सितंबर की शाम करीब 7:15 बजे बाइक पर सवार होकर दवाई लेने भैणी महाराजपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही वह पिपला पुल से थोड़ा आगे पहुंचे तो मुंढाल की तरफ से आई स्विफ्ट डिजायर कार उनके पास रुकी।

कार में चार लोग सवार थे।कार सवारों ने मोखरा गांव का रास्ता पूछा और बातचीत के बहाने प्रवीन को जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद आरोपियों ने उन पर दबाव बनाया और धमकाते हुए उनके मोबाइल फोन से पहले 9,800 रुपये और फिर 2,000 रुपये एक स्कैनर आईडी पर डलवाए। इस दौरान लगातार मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

इसके बाद आरोपी उन्हें महम बाईपास पर स्थित शेरे पंजाब ढाबे के पास उतारकर फरार हो गए। कार से उतरते समय प्रवीन ने कार का नंबर आंशिक रूप से नोट कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही बास पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया। जांच अधिकारी सुशील के नेतृत्व में घटना की जांच की जा रही है।

राजगुरु मार्केट में व्यापारी एसोसिएशन एवं नगर निगम अधिकारियों में हुई.. तू तू मे मे !

हिसार टाइम्स – राजगुरु मार्केट में वीरवार को स्वच्छता अभियान के सिलसिले में व्यापारियों से बातचीत करने पहुंचे नगर निगम अधिकारियों व व्यापारी एसोसिएशन के बीच अतिक्रमण का जिक्र आया तो तू-तू मैं-मैं हो गई। मामला बढ़ता देख वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील वर्मा आए और उन्होंने मामले को रफा-दफा करवाया।अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल अधिकारियों के साथ शाम को राजगुरु मार्केट पहुंची। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान के मुद्दे पर राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक की।

निगम अधिकारियों ने व्यापारियों से कहा कि वे खुले में कचरा न डालें। इस पर व्यापारी बोले कि यहां कचरा उठाने वाली गाड़ियां रुकती नहीं हैं जिस कारण दुकानदारों को कचरा डालने में परेशानी आती है। इसी बीच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यहां रेहड़ी वाले खड़े रहते हैं जो कचरा फैलाते हैं। मेहंदी वाले बैठते हैं। यह सुनकर निगम अधिकारियों ने कहा कि यूं तो आपने भी बरामदों में कब्जा किया हुआ है। यह सुनकर पदाधिकारी भड़क गए और कहा कि निगम उनसे बरामदों का भी प्रॉपर्टी टैक्स वसूलता है। साथ ही कहा कि इतने वर्षों से आर्य समाज मार्केट में अतिक्रमण किया हुआ है

जिसे हटाया नहीं गया। इस मुद्दे पर व्यापारियों व निगम अधिकारियों के बीच करीब आधे घंटे तक बहसबाजी हुई। उधर, निगम अधिकारियों के मुताबिक पदाधिकारी अपने अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं।

27 सितंबर को उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रद्द !

हिसार टाइम्स – बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में फाटक संख्या ए-142 पर आरयूबी निर्माण और दूधवाखारा-आसलू स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के लिए 27 सितंबर को रेलवे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रद्द व आंशिक रद्द रहेंगी। यह ब्लॉक पहले 20 सितंबर को लिया जाना था, लेकिन राजस्थान सरकार की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को देखते हुए तिथि बदली गई है।

गिरवी रखे गए जेवर न लौटाने वाले दो लोगों पर केस दर्ज !

हिसार टाइम्स – शिव नगर में दो लोगों ने गिरवी रखे गए जेवर कर्ज चुकाने के बावजूद नहीं लौटाए। जब कर्ज लेने वाली महिला ने जेवर वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। एचटीएम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोमनाथ और शुभम के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में सेक्टर 1-4 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की मीरा ने बताया कि वह घरेलू महिला हैं।

वर्ष 2022 में उन्हें किसी काम के लिए रुपये की जरूरत पड़ी। उन्होंने सोमनाथ से ब्याज पर 70 हजार रुपये मांगे। सोमनाथ ने रुपये देने के बदले सोने-चांदी के जेवर गिरवी रखने की शर्त रखी। मीरा ने अपने मंगलसूत्र, झुमके, अंगूठी और सोने का सिक्का गिरवी रखा। इसके बाद सोमनाथ ने 70 हजार रुपये उपलब्ध कराए। करीब एक महीने बाद मीरा ने ब्याज सहित 74 हजार रुपये लौटा दिए, लेकिन जेवर वापस नहीं किए गए।

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

▪️पाकिस्तान-सऊदी की डिफैंस डील से चीन खुश, एक्सपर्ट बोले-पश्चिमी मोर्चे पर भारत के लिए एक नया खतरा बढ़ा

▪️’वोटर अधिकार यात्रा’ नहीं, ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ है राहुल की’, अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला

▪️चीन की फिर धमकी: किसी भी कीमत पर ताइवान पर होगा कब्ज़ा, बाहरी हस्तक्षेप नहीं मंजूर

▪️मारुति ने की सबकी बोलती बंद! अपनी कारों को 1.29 लाख रुपए तक सस्ता किया

▪️राहुल गांधी का बड़ा बयान: ‘देश के युवा और Gen-Z करेंगे संविधान की रक्षा, रोकेंगे वोट चोरी

▪️’आरोप लगाने के बाद माफी मांगना राहुल गांधी की आदत’, वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा का हमला

▪️राहुल गांधी के आरोप गलत एवं निराधार : किसी भी मत को ऑनलाइन नहीं हटा सकते, चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज

▪️अंतरराष्ट्रीय समुदाय सुनिश्चित करे कि लश्कर और जैश को अफगानिस्तान में पनाह न मिले: भारत

▪️UN: संयुक्त राष्ट्र के गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर अमेरिका ने एक बार फिर किया वीटो, बाकी सभी देश थे पक्ष में

▪️पीएम मोदी 25 को आएंगे बांसवाड़ा : 45 हजार करोड़ के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट का करेंगे शिलान्यास

▪️’मैं भारत और पीएम मोदी के बहुत करीब…’, रूस से तेल खरीद पर आलोचना के बाद बदले ट्रंप के सुर

▪️’मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं’, भगवान विष्णु की प्रतिमा वाले बयान पर विवाद के बाद बोले सीजेआई

▪️’ट्रंप दुनिया के शहंशाह नहीं हैं’ ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला ने अमेरिका के साथ रिश्तों पर कहा?

▪️प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेगी पतंजलि: PM मोदी के जन्मदिन पर बाबा रामदेव का ऐलान, हेल्थ चेकअप एवं निशुल्क लीवर उपचार कैम्प भी लगाएंगे

▪️पक्षी से टकराने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की इमरजेंसी लैंडिंग, हैदराबाद जा रहे 103 यात्री सुरक्षित

▪️नागरिकों को निकालने के बाद, इज़राइल ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया

▪️आगरा में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, भेजा गया जेल; बेटी-दामाद भी यहीं के निवासी

▪️लगा था यूक्रेन जंग रुकवाना बहुत आसान होगा, पर पुतिन से निराश हू, ब्रिटेन के PM से मिलकर बोले ट्रंप

▪️मेंडिस की तूफानी पारी से श्रीलंका जीता, AFG बाहर, BAN की भी बल्ले-बल्‍ले

=====================================

=====================================