नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – अफगानिस्तान के एक 13 साल के लड़के ने खतरनाक और चौंकाने वाला काम किया. यह लड़का काबुल से भारत आने वाली एक उड़ान में विमान के पिछले पहिये (व्हील वेल) में छिपकर बैठ गया और करीब 94 मिनट की यात्रा के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. घटना रविवार को अफगानिस्तान की एयरलाइन केएएम एयर की फ्लाइट संख्या RQ4401 में हुई.

जांच में पता चला कि यह लड़का अफगानिस्तान का है. वह ईरान जाना चाहता था, लेकिन गलती से भारत आने वाली फ्लाइट में चढ़ गया. उसने बताया कि वह यात्रियों की गाड़ी के पीछे-पीछे एयरपोर्ट के अंदर गया और फिर विमान के व्हील वेल में छिप गया. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह से विमान में छिपकर यात्रा करना बहुत ही खतरनाक होता है. ऑक्सीजन की कमी के कारण व्यक्ति कुछ ही मिनटों में बेहोश हो सकता है या उसकी मौत हो सकती है. 10 हजार फीट से ऊपर ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम होती है.

उड़ान भरते समय पहिया विमान के अंदर चला जाता है और फिर दरवाजा बंद हो जाता है. हो सकता है कि यह लड़का इसी बंद जगह में छिपा रहा हो. यहां दबाव और तापमान सामान्य रहने से, वह जिंदा बच गया. आमतौर पर 30 हजार फीट की ऊंचाई पर तापमान -40 से -60 डिग्री सेल्सियस तक होता है.


स्टूडियो का शटर उखाड़ कर लाखों का सामान चोरी किया !
हिसार टाइम्स – हिसार मे चोरों ने रविवार रात को जाट धर्मशाला के समीप एक फोटो स्टूडियो का शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर दुकान से 2 कैमरे, 21 हजार की नकदी और अन्य सामान चोरी करके ले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। आजाद नगर एरिया निवासी राजबीर ने बताया कि मेरी जाट धर्मशाला के पास मोनू फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान है।

रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे तक मैं दुकान बंद करके घर गया था। सुबह करीब 6 बजे पास में चाय की दुकान करने वाले का मेरे पास फोन आया। उसने मुझे बताया कि आपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। सूचना पाकर मैं तुरंत दुकान पर पहुंचा। यहां आकर मैंने डायल 112 पर सूचना दी। यहां आकर मैंने देखा कि दोनों तरफ से चोरों ने शटर को उखाड़ा हुआ था। राजबीर ने बताया कि चोर स्टूडियो से 2 कैमरे, 21 हजार रुपये और अन्य सामान चुरा ले गए। राजबीर ने बताया कि मैं आमतौर पर कैमरे अपने साथ घर ले जाता था, लेकिन अब कुछ दिन से ये दुकान पर ही रखे हुए थे। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध आ रहे हैं नजर

राजबीर ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक अल सुबह करीब 3 बजे बैग ले जाता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा साथ लगती कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ संदिग्ध नजर आ रहे

गैस सिलेंडर लीक होने से हुआ हादसा घर का सामान जलकर राख
हिसार टाइम्स – नारनौंद के गांव खेड़ी रोज में शनिवार रात गैस सिलिंडर लीक होने से हादसे ने दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। भीषण आग में गांव निवासी अनिता और इंद्रो के घर में आग से सामान जल गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और राख में तब्दील घरों को देखकर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अनिता और इंद्रो के परिवार को ढांढस बंधाया और अपनी ओर से 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

रामपाल ने जमानत याचिका की दायर 25 तारीख को होगा फैसला !
हिसार टाइम्स – देशद्रोह के मामले में आरोपी रामपाल ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर कौर की अदालत में वकील के माध्यम से जमानत याचिका दायर की। अदालत अब 25 सितंबर को इस मामले में फैसला सुनाएगी। इस मामले में 980 से ज्यादा आरोपी हैं, जिनमें से रामपाल व हाल ही में गिरफ्तार एक आरोपी जेल में है। रामपाल चार आपराधिक मामलों से बरी हो चुका है।

हत्या के दो मामलों में हाल ही में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सजा निलंबित कर दी है। करीब 19 साल पूर्व रोहतक के करौंधा आश्रम के समर्थकों व आर्य समाजियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में मारे गए युवक की हत्या के आरोप में रोहतक अदालत में 14 जुलाई 2014 को सुनवाई थी। मामले की सुनवाई हिसार की अदालत से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होनी थी। इस दिन रामपाल के समर्थकों ने हिसार अदालत परिसर में जमकर उत्पात मचाया था। वकीलों के साथ मारपीट की थी।

विभाग का 6 दुकानों पर छापा, सैंपल ले जांच के लिए भेजे !
हिसार टाइम्स – नवरात्रों के दौरान व्रत में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में सोमवार को विभाग की टीम ने शहर की करीब 6 दुकानों का औचक निरीक्षण किया और कुट्टू आटा व सिंघाड़े के आटे के 6 सैंपल लिए। सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर से बैंक कर्मचारी महिला की मौत !
हिसार टाइम्स – भानू चौक पर रविवार रात हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मां व बेटे के रूप में हुई है। दोनों सातरोड कैंट में किराये के मकान में रहते थे। महिला निर्मला सातरोड कलां में एक निजी बैंक में नौकरी करती थी। मृतका के देवर के बयान पर सोमवार को अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने स्कॉर्पियों गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

आर्य नगर निवासी रोहतास कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता है और हादसे में जान गंवाने वाली निर्मला उसकी भाभी थी। निर्मला के पति कुलदीप की करीब दो साल पहले हार्ट अटैक से निधन हो चुका है। इसके बाद से निर्मला अपने इकलौते बेटे यश के साथ सातरोड कैंट में किराये के मकान में रह रही थी और सातरोड कलां स्थित एक निजी बैंक में नौकरी कर रही थी।

400 KV स्टेशन पर लगी भीषण आग 40 से ज्यादा गांव की बिजली बंद !
हिसार टाइम्स – किरोड़ी गांव में स्थित 400 केवी स्टेशन में सोमवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के 40 से ज्यादा गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। सूचना पाकर एचवीपीएनएल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। इस पर बरवाला से दमकल की गाड़ियां स्टेशन पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से ही दिखाई दे रही थी। रात साढ़े 10 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था जिस कारण से बिजली सप्लाई भी सुचारू नहीं हो सकी थी। किरोड़ी गांव में स्थित 400 केवी स्टेशन को खेदड़ थर्मल प्लांट से बिजली सप्लाई होती है।







मंगलवार 23 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार
▪️मोदी त्रिपुरा पहुंचे, री-डेवलप्ड त्रिपुर सुंदरी मंदिर का उद्घाटन करेंगे, अरुणाचल में PM ने कहा- कांग्रेस ने नॉर्थईस्ट को नजरअंदाज किया, हम अष्टलक्ष्मी मानते हैं
▪️इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और करदाताओं के साथ जीएसटी दरों में हालिया सुधारों के प्रभाव पर चर्चा की। पीएम ने व्यापारियों से सीधे बातचीत की और उनकी चिंताओं को सुना। यह बैठक एक सक्रिय संवाद के रूप में आयोजित की गई, जिसमें व्यापारियों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए
▪️राजनाथ सिंह बोले- PoK बिना हमला किए वापस मिलेगा, एक दिन खुद कहेगा- मैं भारत हूं; ऑपरेशन सिंदूर दोबारा शुरू हो सकता है

▪️कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “पंजाब को बाढ़ की वजह से लगभग ₹20,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ₹1600 करोड़ का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है।”
▪️12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे पर एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट के कुछ पहलू, जिनमें पायलटों की ओर से चूक का संकेत मिलता है ‘गैरजिम्मेदाराना’ थे। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने की है।

▪️अदालत ने इस मामले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग वाली याचिका पर केंद्र और नागरिक उड्डयन महानिदेशक को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने 12 जुलाई को जारी विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट के कुछ पहलुओं पर ध्यान दिया।
▪️भारत कई साल पहले आजाद हुआ, अब उपनिवेशवादी मानसिकता से पूरी मुक्ति अहम’; संघ शताब्दी पर आंबेकर
▪️143 करोड़ आबादी हमारी बड़ी ताकत,’ सीएम नायडू बोले- अमरावती से बदलेगा भारत का तकनीकी भविष्य

▪️बंगलूरू से वाराणसी जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में सोमवार को एक बड़ी घटना हुई। फ्लाइट में एक यात्री ने विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह पूरी घटना तब हुई, जब विमान उड़ान भर चुका था।टॉयलेट समझ कॉकपिट का गेट खोलने की कोशिश, पायलट को हाइजैक की आशंका, 9 हिरासत में
▪️पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने ही नागरिकों पर गिराए 8 बम, एयरस्ट्राइक में 30 की मौत और कई घायल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान की वायु सेना ने अपने ही देश के नागरिकों पर बमों की बारिश की है। बताया जा रहा है कि ये कारमाना पाकिस्तानी वायुसेना ने तड़के करीब 2 बजे किया।

▪️ सितंबर में 0.25% घट सकती है ब्याज दर, SBI की रिपोर्ट में दावा, अभी RBI की रेपो रेट 5.50% पर है
▪️सेंसेक्स 466 अंक गिरकर 82,160 पर बंद, निफ्टी भी 125 अंक फिसला; बिकवाली के चलते IT शेयर्स सबसे ज्यादा 3% गिरे
▪️ अमेरिका ने H-1B वीजा फीस बढ़ाई तो चीन लाया K-वीजा, दुनियाभर के टैलेंटेड युवाओं को बुलाना मकसद; 1 अक्टूबर से लागू होगा


=====================================

=====================================



















