नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – दिल्ली हिसार रोड पर केएफसी रेस्टोरेंट के समीप मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व आई-10 कार को टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई। टक्कर के बाद संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया। इसके बाद स्कॉर्पियो ने डिवाइडर पार करके हिसार की तरफ जा रही एक कार से टकराई गई। हादसे में महिला, सेवानिवृत्त एक्सईएन सहित कुल छह लोग घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।हादसे में स्कॉर्पियो व आई-10 कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई जिसे बाद में क्रेन की मदद से सीधा किया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा। मूल रूप से बास व फिलहाल हिसार के सेक्टर 16-17 निवासी महावीर प्रसाद ने बताया कि वह बिजली निगम से सेवानिवृत्त एक्सईएन है और वह जमालपुर में किसी परिचित के आवास पर शोक प्रकट करने गए थे। उनके साथ कार में उसके भाई व अन्य रिश्तेदार थे। वापसी में उन्होंने भाई व अन्य रिश्तेदार को हांसी बस स्टैंड पर बास जाने के लिए उतारा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो हिसार की ओर से आ रही थी और उसकी रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान उसने ट्रैक्टर–ट्रॉली के पीछे ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चालक विजय कुमार प्रेम नगर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत हिसार के सामान्य अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

वह पत्नी मधुबाला सहित हिसार जाने लगे। उन्होंने बताया कि केएफसी के समीप हिसार से हांसी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो डिवाइडर से उछल कर हिसार की तरफ आई और अचानक से उन्हें टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गए। इस दौरान आसपास के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। महावीर ने अपने परिचितों को फोन कर हादसे की सूचना दी।

वहीं टोल प्लाजा पर तैनात एनएचएआई की एंबुलेंस उन्हें लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंची। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर हिसार रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे में ट्रैक्टर सवार प्रेम नगर निवासी विजय गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे हिसार के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। स्कॉर्पियो में सवार बवानीखेड़ा निवासी रोहित, राहुल व विशाल भी घायल हो गए।


झोलाछाप डॉक्टर से अवैध नशीली 1500 गोलियां बरामद, मेडिकल स्टोर किया सील, तीन गिरफ्तार !
हिसार टाइम्स – हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिसार जिले में दवाओं के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। फतेहाबाद यूनिट की ताबड़तोड़ कार्यवाही में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि हांसी में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।कार्यवाही की शुरुआत 16 सितंबर 2025 को हुई।

अग्रोहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांव साबरवास (हिसार) के सुशील कुमार उर्फ शीलू को दबोचा। आरोपी खुद को झोलाछाप डॉक्टर बताता था और गांव में दुकान चलाकर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करता था। तलाशी में उसके पास से 1500 गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी सुशील ने सप्लाई नेटवर्क का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। 18 सितंबर को गांव भैणी बादशाहपुर (हिसार) का सुमित कुमार गिरफ्तार,

जो सुशील को दवाएं सप्लाई करता था। 20 सितंबर को गांव भाटला (हिसार) का विक्रम सिंह गिरफ्तार। विक्रम का भाई हांसी में वीरेंद्र नाम से मेडिकल स्टोर चलाता था, जहां विक्रम भी बैठता था। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर (DI), हांसी को मौके पर बुलाकर मेडिकल स्टोर को सील करवा दिया।

शेयर मार्केट में 35 लाख रुपए लगाने के नाम पर ठग्गी !
हिसार टाइम्स – साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को इंदौर निवासी मनीष सोलंकी को अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। अब गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

जांच अधिकारी सौरभ बंसल ने बताया कि 28 अक्तूबर 2024 को एनसीसीआरपी पोर्टल के माध्यम से हिसार साइबर थाना में हिसार निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 5 सितंबर 2024 को पीड़ित के व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर संपर्क किया गया

10 साल के बच्चों के साथ यौन शोषण मामले में दो लोगों को 20-20 साल की सजा !
हिसार टाइम्स – 10 व 11 साल के दो बच्चों के साथ यौन शोषण करने के दो अलग-अलग मामलों में दोषी दो युवकों को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है। हिसार के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील जिंदल की अदालत ने मंगलवार को एक दोषी पर 1.12 लाख रुपये व दूसरे दोषी पर 56 हजार रुपये जुर्माना भी किया है। एक युवक दोनों तो दूसरा युवक एक ही मामले में दोषी है। दोनों दोषी युवक पीड़ितों के पड़ोसी है। इस बारे में हांसी महिला थाना ने 19 सितंबर, 2021 को दोनों एफआईआर दर्ज की थी।

एफआईआर में पीड़ित बच्चे ने बताया कि घटना के समय वह पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। जून 2021 में वह क्रिकेट खेल रहा था तो दो युवक उससे झाड़ियों में ले गए और उसका यौन शोषण किया। इसके बाद वह घर गया और उदास रहने लगा तो परिजनों ने कारण पूछा तो उसने काफी दिनों के बाद यह घटना परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन उसको पुलिस के पास ले गए और यह मामला दर्ज करवाया

रोहतक में 25 सितंबर को इनेलो की भव्य रैली होगी।
हिसार टाइम्स – इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने मंगलवार को सेक्टर 15 स्थित आवास पर पत्रकारवार्ता की। उन्होंने कहा कि रोहतक में 25 सितंबर को इनेलो की भव्य रैली होगी। उन्होंने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए पूरे हरियाणा में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया है। चौधरी अभय सिंह चौटाला स्वयं हर हलके में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।









बुधवार, 24 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार
▪️सीतापुर जेल से हुई आजम खान की रिहाई, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत—यूपी की राजनीति में नया सियासी तूफान!
▪️राजकीय सम्मान के साथ दी जा रही जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई, सफेद साड़ी में पति को श्रदांजलि देती दिखीं गरिमा
▪️भारत खत्म करवा सकता है सारी जंग, जॉर्जिया मेलोनी ने जताया भरोसा

▪️कोलकाता में बारिश बनी आफत: करंट लगने से 4 लोगों की मौत; मेट्रो-ट्रेनों की रफ्तार थमी
▪️’मैंने 7 महीनों में 7 अंतहीन युद्ध रोके’, यूएन में डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया दावा
▪️एच-1बी वीजा फीस में बढ़ोतरी का भारतीय आईटी कंपनियों पर बहुत कम होगा असर : रिपोर्ट

▪️Palestine Conflict: US फलस्तीन को मान्यता के खिलाफ; निंदा कर बोले ट्रंप- ऐसे फैसलों से बढ़ेगा हमास का अत्याचार
▪️US-Iran Rift: परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका से सीधी बातचीत नहीं करेगा ईरान, सर्वोच्च नेता खामनेई ने किया इनकार
▪️Bihar Politics : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर महामंथन बेनतीजा, राजद बोली–135 सीटों से कम पर समझौता नहीं

▪️Pakistan Train Blast: पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट, कई बोगी पटरी से उतरी, अफरा-तफरी का माहौल
▪️Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन से जुड़ी 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क, आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी का बड़ा एक्शन
▪️यूथ कांग्रेस अध्यक्ष को टांगकर ले गई पटना पुलिस: नेताओं की कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटा; CM हाउस घेरने निकले थे

▪️हाईकोर्ट को सिविल जज भर्ती-2022-23 जल्द कराने के आदेश: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश खारिज किया, भर्ती प्रक्रिया पूर्व निर्धारित नियमानुसार की जाएगी
▪️संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने कई देशों द्वारा फलस्तीन को मान्यता देने के कदम का स्वागत किया है.
▪️मलियाली अभिनेता मोहनलाल को दादा साहब फाल्के सम्मान, शाहरुख, रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ अदा के लिए सम्मानित

▪️दिल्ली में कुट्टू का आटा खाकर 200 लोग बीमार, अस्पताल में मचा हड़कंप
▪️ट्रंप का दावा: यूक्रेन यूरोप और NATO के समर्थन से रूस को हराकर अपनी पूरी जमीन ले सकता है वापस
▪️100 रुपए की रिश्वत, 39 साल बाद कोर्ट ने कहा- तुम निर्दोष हो…घर-परिवार, नौकरी सब हो चुका है बर्बाद
▪️SL vs PAK : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीद रखी जिंदा

=====================================

=====================================



















