नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————

हिसार टाइम्स हांसी क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के साधु पर नाबालिग से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने साधु की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार सोमवार को वे दुधारू भैंस खरीदकर घर लाए थे। परंपरा के अनुसार भैंस का पहला दूध मंदिर में अर्पित करना होता है। इसी दौरान उनकी 11 वर्षीय बेटी दूध लेकर मंदिर पहुंची। आरोप है कि साधु ने उसे दूध रसोई में रखने को कहा और जैसे ही वह अंदर गई, साधु ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। किसी तरह बच्ची खुद को छुड़ाकर घर पहुंची और मां को पूरी घटना बताई।

बच्ची ने घर आकर मां को बताई पूरी घटना

बुधवार सुबह जब पीड़िता की मां ने यह बात पिता को बताई तो उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद लोग मंदिर पहुंचे और साधु को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर फिर मामले की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम साधु को हिरासत में थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

डेढ़ एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी, टीम ने पीला पंजा चला कच्ची सड़कें व अन्य निर्माण तोड़ा।

हिसार टाइम्स – हांसी कुंदनापुर रोड पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर वीरवार को जिला योजनाकार विभाग ने कार्रवाई की। वहां पर डेढ़ एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। टीम ने पीला पंजा चलाते हुए वहां पर बनी कच्ची सड़कें व अन्य निर्माण तोड़ा।

कार्रवाई के लिए राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ़ बंता सिंह जांगड़ा को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। साथ ही कार्रवाई के दौरान जिला योजनाकार अधिकारी दिनेश सिंह, एफआई सपना, सतीश सोलंकी सहित विभाग के कई कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा। 

हिसार कोर्ट ने खारिज की रामपाल की जमानत अर्जी, हाईकोर्ट जाएंगे वकील !

हिसार टाइम्स – सतलोक आश्रम संचालक संत रामपाल को देशद्रोह मामले में राहत नहीं मिली है। हिसार की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश परमिंदर कौर की अदालत ने वीरवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। रामपाल की ओर से दायर इस अर्जी पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने दलील दी कि उन्हें हत्या के मामलों में भी सजा निलंबित हो चुकी है और अब वे लंबे समय से जेल में हैं। लेकिन अदालत ने सभी तर्कों को खारिज करते हुए जमानत मंजूर करने से इनकार कर दिया।

रामपाल की ओर से पेश वकील महेंद्र सिंह नैन और सचिन दास ने कहा कि वे इस फैसले को चुनौती देंगे और जल्द ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगे। इस केस में कुल 980 से ज्यादा आरोपी हैं, जिनमें से फिलहाल रामपाल और हाल ही में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी जेल में बंद हैं।

रामपाल अब तक चार आपराधिक मामलों से बरी हो चुका है। दो हत्या मामलों में भी हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी सजा निलंबित कर दी है। लेकिन देशद्रोह और अदालत अवमानना से जुड़े इस मामले ने उन्हें फिर से संकट में डाल दिया है। मामले की जड़ वर्ष 2014 से जुड़ी है। दरअसल, करीब 19 साल पहले रोहतक के करौंधा आश्रम में रामपाल समर्थकों और आर्य समाजियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। उस प्रकरण की सुनवाई 14 जुलाई 2014 को होनी थी। सुनवाई के लिए रामपाल को हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होना था।

GJU मे पुलिस और छात्रों मे धक्का मुक्की !

हिसार टाइम्स – गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में वीरवार को क्रांतिकारी छात्र संगठन (केएसओ) के छात्रों ने अपनी समस्याओं के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया। इस दौरान विवि प्रशासन ने बीच में पुलिस बल तैनात कर छात्रों को रोकने की कोशिश की, जिससे छात्रों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई।

वहीं विद्यार्थियों ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। छात्र नेता हरिकेश ढांडा ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सिटी गेट नंबर-3 से जुलूस निकालकर वीसी ऑफिस जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते पुलिस ने उन्हें रोका और हाथापाई की। उन्होंने कहा कि कई बार छात्र हितों की मांग उठाने पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और बिना कारण निष्कासित किया गया।

शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

▪️रोहतक में देवीलाल जयंती पर सम्मान रैली, पूर्व मंत्री बोले- ताऊ मुझे राजनीति में लाए, पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ नहीं आए

▪️केंद्रीय ऊर्जा मंत्री खट्टर ने चंडीगढ़ में लगाई झाडू, एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया

▪️केंद्रीय ऊर्जा मंत्री खट्टर ने चंडीगढ़ में लगाई झाडू, एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया

▪️दिवाली को लेकर पंडितों में दो राय, 20 अक्टूबर को मनाएं या 21 को, दो दिन अमावस्या से बना असमंजस

▪️बिहार चुनाव से वोटों की गिनती का नया सिस्टम
जब तक सभी पोस्टल बैलट न गिने जाएं, तब तक EVM के आखिरी राउंड की काउंटिंग नहीं होगी

▪️भारत अब चलती ट्रेन से भी दाग सकेगा मिसाइल, रेल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

▪️सोनम वांगचुक के NGO का विदेशी फंडिंग लाइसेंस रद्द, सरकार का बड़ा ऐक्शन

▪️वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 : पीएम मोदी बोले- 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर, वैश्विक खाद्य सुरक्षा का केंद्र बना भारत

▪️रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रुशेव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण में सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

▪️पीएम मोदी 26 सितंबर को लॉन्च करेंगे ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’, बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ

▪️अमेरिका की भारत को चेतावनी- ‘आप दुनिया के किसी भी देश से तेल खरीद सकते हैं, रूस से नहीं’

▪️सच्चाई से नहीं बच सकते; जयशंकर ने ट्रंप को दिखाया आईना, बोले- कुछ देश अपनी मनमानी कर रहे हैं

▪️MiG-21: 6 दशक की शौर्यता के बाद मिग-21 लड़ाकू विमान की आखिरी उड़ान; स्क्वाड्रन लीडर प्रिया होंगी अंतिम पायलट

▪️Jaishankar: ‘आतंकवाद विकास के लिए स्थायी खतरा, इस पर कड़ा रुख अपनाएं’; यूएन में जयशंकर ने दुनिया को किया आगाह

▪️कैबिनेट का बड़ा फैसला : मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर की 5000 स्नातक की 5023 सीटें बढ़ाने को मंजूरी, जारी किए दिशा-निर्देश

▪️भाजपा ने चुनावी मोर्चे पर कर दी तैनाती, धर्मेंद्र प्रधान के जिम्मे बिहार, तो भूपेंद्र यादव बने बंगाल के चुनाव प्रभारी

▪️सोनिया बोलीं-फिलिस्तीन मुद्दा हल करने भारत आगे बढ़े: विदेश नीति मोदी-नेतन्याहू की दोस्ती से तय न करें; सरकार की चुप्पी मानवता के खिलाफ

▪️Pakistani Spy: राजस्थान से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेजता था सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी

▪️राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए आधार-लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य किया

▪️मोदी ने माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना और अन्य विकास कार्यों की सौगात दी

▪️’बाढ़ के पानी में उतरना आत्महत्या जैसा…’ करंट लगने से हुई मौतों पर बोले TMC नेता

▪️उत्तराखंड पेपर लीक केस: मुख्य आरोपी खालिद की दुकान पर चला बुलडोजर

▪️मराठवाड़ा बाढ़: राहुल गांधी ने महायुति सरकार से किया राहत प्रयासों में तेजी लाने का आग्रह

▪️PAK vs BAN, Asia Cup 2025 : बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, शाहीन-रऊफ को तीन-तीन विकेट

=====================================

=====================================