नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————

हिसार टाइम्स पति के फोन तोड़ने पर नाराज होकर हिसार के गांव स्याड़वा में हरियाणा ईंट भट्ठा पर झुग्गियों में रहने वाली 21 वर्षीय पूजा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया,मामले में पूजा के पति दीपू ने बताया कि वीरवार दोपहर को वह अपनी मम्मी से फोन पर बात कर रहा था पूजा ने कहा कि अपनी मम्मी से बात ना करो,

इस बात पर दोनों में थोड़ी कहां सुनी हो गई फिर उसने गुस्से में आकर अपना फोन तोड़ दिया, इसके बाद में वहां से चला गया शाम को जब वापस घर में आया तो देखा की पूजा बच्चों को खिला रही है,वह वहां ईंट बनाने के लिए मिट्टी तैयार करने लगा,पूजा बेटी को लेकर घर के अंदर चली गई वह अपने काम में व्यस्त हो गया इस दौरान उसकी एक वर्षीय बेटी जोर से रोने लगी तो मे दौड़कर अंदर गया तो देखा की पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली !

मार्केट कमेटी चेयरमैन सुरेंद्र सिंह का कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने का वीडियो वायरल, विरोध शुरू

हिसार टाइम्स – हिसार मार्केट कमेटी के चेयरमैन नियुक्त होते सुरेंद्र सिंह बेदी का विरोध शुरू हो गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे विधानसभा चुनाव में आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के खिलाफ वोट मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के साथ ही कुलदीप बिश्नोई समर्थकों ने नवनियुक्त चेयरमैन पर आरोपों की बौछार शुरू कर दी है।

वीडियो में सुरेंद्र बेदी लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे हैं कि सबसे पहले मैं पार्टी हाईकमान व चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने आदमपुर को एक ऐसा प्रत्याशी दिया है जो बहुत समझदार, मिलनसार व 36 बिरादरी की आवाज को उठाने वाला है। हम ये प्रण लें कि जो अपने आप को धन्ना सेठ समझते हैं और आदमपुर को अपनी गिरदावरी समझते हैं, उस गिरदावरी को तोड़ने का सही वक्त आ गया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि चौधरी भजनलाल ने इस हलके के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन उनके साथ इस हलके को सजाने व संवारने में पोकरमल और रामजीलाल का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। आपके बीच में रामजीलाल का भतीजा चंद्रप्रकाश कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी बनकर आए हैं। ये नहीं देखना कि ये कौन है। ये आपका भाई व हितैषी है।

आतिशबाजी और बैंड-बाजों के साथ निकली राम बरात, फूल बरसाए

हिसार टाइम्स – श्री रामलीला कमेटी कटला की ओर से शुक्रवार को आतिशबाजी के साथ राम बरात निकाली गई। शाम को अग्रसेन भवन से बैंड-बाजों के साथ रवाना हुई बरात में घोड़ी पर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न सवार थे। जगह-जगह राम बरात का स्वागत किया गया और फूल बरसाए गए। राम बारात में मुख्यातिथि के रूप में नलवा से भाजपा के विधायक रणधीर पनिहार और आदमपुर से कांग्रेस के विधायक चंद्रप्रकाश पहुंचे। राम बरात राजगुरु मार्केट, नागोरी गेट, डोगरान मोहल्ला, गांधी चौक सहित अन्य बाजारों से होते हुए वापस पहुंची। इस दौरान खूब पटाखे फोड़े गए। बरात के साथ अन्य देवी-देवताओं की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही।

त्योहार के दिनों में हड़ताल पर गए ठेकेदार के कर्मचारी, बिगड़ी शहर की सफाई व्यवस्था !

हिसार टाइम्स – हांसी मे त्योहार के दिनों में नगर परिषद जहां सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिदिन सफाई अभियान चला रही है, वहीं सफाई ठेकेदार के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर काम बंद कर दिया। कर्मचारियों के अनुसार ठेकेदार की तरफ से लगाए एक सुपरवाइजर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके चलते सफाई कर्मचारियों ने रोष जताते हुए शुक्रवार को काम बंद कर दिया व अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर नगर परिषद ने ठेकेदार पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

सफाई न होने से शहर के मुख्य मार्गों पर जगह जगह कचरे के ढेर देखने को मिले। तिकोना पार्क, उमरा गेट, तिकोना पार्क, निरंकारी भवन से हिसार चुंगी रोड, शहर के अंदर से गुजरने वाले हाईवे, उमरा गेट से घोड़ा चौक तक कचरा सड़कों पर फैला रहा। कर्मचारी सुबह से ही हड़ताल पर रहे। 

रेवाड़ी-हिसार ट्रेन में 1 अक्तूबर से 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की होगी बढ़ोतरी

हिसार टाइम्स – अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों में अस्थायी डिब्बों की बढ़ोतरी की है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इसमें हिसार से चलने वाली कई प्रमुख रेलसेवाएं शामिल हैं। हिसार-तिरुपति (04717/04718) स्पेशल ट्रेन में 4 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक 1 थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया।

वहीं रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी (59632/59631) ट्रेन में 1 से 31 अक्तूबर तक 5 द्वितीय साधारण डिब्बे बढ़ाए गए। हिसार-जयपुर-हिसार (14715/14716) में 1 से 31 अक्तूबर तक एवं जयपुर से 4 अक्तूबर से 3 नवंबर तक 4 द्वितीय साधारण डिब्बे बढ़ाए गए। इसके अलावा अजमेर-अमृतसर-अजमेर, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर जैसी अन्य रेलसेवाओं में भी अस्थायी डिब्बे बढ़ाए गए हैं।

शनिवार 27, सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

▪️पंचकूला हिंसा में हरियाणा सरकार की भूमिका पर उठे सवाल। हाई कोर्ट बोला, जांच करेंगे। गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार देने के बाद 32 लोगों की मौत हुई थी।

▪️डेरा सच्चा सौदा में चल रहे सात शिक्षण संस्थान व अस्पताल, ट्रस्ट को मिली बैंक खाते संचालन की छूट

▪️कुरुक्षेत्र : पिहोवा के गांव सतोड़ा निवासी हरपाल सिंह (40) की फ्रांस में हत्या। करीब 15 साल पहले काम की तलाश में गया था फ्रांस।

▪️फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के PSO करतार सिंह को सर्विस रिवॉल्वर साफ करते हुए गोली लगी, मौके पर ही मौत, बल्लभगढ़ के सेक्टर तीन में किराए पर रहता था करतार , कल रात्रि हुआ यह हादसा

▪️करनाल मे महिला कर्मचारी ने BMW कार की 70 की टंकी में डाल दिया 76 लीटर तेल, 76 लीटर की पर्ची महिला कर्मचारी ने ड्राइवर को थमा दी बहस इतनी हुई की पुलिस कों बुलाना पड़ा तेल वापिस निकालने पर मिला 57 लीटर ही निकला चोरी के ऊपर चोरी, करनाल में पेट्रोल पंप पर गजब का खेल

▪️बीएसएनएल के इतिहास का एक और खास दिन नजदीक आ रहा है। शनिवार को बीएसएनएल के 4G नेटवर्क की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएसएनएल की 4G स्‍टैक का शुभारंभ करेंगे, जो देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट होगा। बीएसएनएल 4जी इसलिए भी खास है, क्‍योंकि यह पूरी तरह से स्‍वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है। अब भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन जाएगा जो 4G से जुड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को खुद बना सकता है और सप्‍लाई कर सकता है।

▪️डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद फार्मा कंपनियों में खलबली, 5% तक लुढ़के शेयर, भारी बिकवाली के दबाव से भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार

▪️बिहार की 75 लाख महिलाओं को ₹10-10 हजार मिले, PM ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की, राज्य की 22% महिला वोटर्स को फायदा

▪️पीएम मोदी बोले- भाई को खुशी तब, जब बहन खुशहाल हो, बिहार में आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश आपकी समृद्धि के लिए काम कर रहे

▪️प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। हम उनके लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान राष्ट्र के लिए किए गए योगदान को याद करते हैं।’ पीएम मोदी ने उनके प्रधानमंत्री रहते हुए और वित्त मंत्री के रूप में निभाई गई भूमिकाओं को देश के विकास में अहम बताया।

▪️ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 93 जयंती पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत नेताओं और आम लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को सलाम किया।

▪️गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया,इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी नई सरकार बने जो राज्य के खोए हुए सोनार बांग्ला के गौरव को फिर से स्थापित करें,शाह ने कहा कि बंगाल को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनना चाहिए,जो नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्र नाथ टैगोर के सपने को पूरा कर सके

▪️गृहमंत्री ने हाल ही में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर शोक जताया, अमित शाह ने कहा, मैं बंगाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं,23 सितंबर को कोलकाता महानगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण 11 लोगों की मौत हुई थी

▪️मिग-21 फाइटर की आखिरी उड़ान, एयरफोर्स चीफ ने सवारी की, 62 साल बाद रिटायर हुआ; 1965, 1971 और कारगिल जंग में शामिल रहा,विदाई के दिन भी गरजा Mig 21, 63 साल की देश सेवा के बाद कहा-अलविदा, तेजस को सौंपी अपनी विरासत

▪️बिहार -प्रियंका बोलीं-आपके बिना सरकार बनाना मुश्किल, इसलिए पैसे दे रहे, पटना में महिला संवाद में कहा- पलायन के कारण आपके पति बाहर, आप यहां अकेली हैं

▪️देश की सर्वोच्च अदालत ने ग्रीन पटाखों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। लेकिन इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध को जारी रखा है। कोर्ट ने यह भी शर्त रखी है कि सिर्फ वही निर्माता पटाखे बनाएंगे जिनके पास ग्रीन पटाखे का सर्टिफिकेट होगा

▪️आखिरी बार रनवे पर उतरा मिग-21, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले – ‘हर मिशन में सेना को दी मजबूती’

▪️ GST कटौती के पहले दिन टूटे रिकॉर्ड, देशभर में जमकर हुई ऑनलाइन शॉपिंग, क्रेडिट कार्ड खर्च 10,000 करोड़ तक पहुंचा

▪️लद्दाख पर अब ऐक्शन मोड में आई मोदी सरकार, दिल्ली से भेजा दूत; LG ने बुलाई मीटिंग

▪️ पंचांग में दो दिन 20 और 21 अक्टूबर को दिवाली, उज्जैन के विद्वान बोले– पूजा 20 को करना उचित; अगले दिन दोपहर 3:35 तक अमावस्या

▪️ JSW Steel को बड़ी राहत! भूषण स्टील के 19700 करोड़ रुपये के अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

▪️ हिमाचल के होटलों में 50% डिस्काउंट, मानसून लौटते ही टूरिस्ट आना शुरू; सड़कें बहाल, मनाली से एक माह बाद बसें चलनी शुरू

▪️ महाराष्ट्र-ओडिशा और केरल में लौटते मानसून से भारी बारिश, तिरुवनंतपुरम में स्कूल-कॉलेज बंद; हैदराबाद में खराब मौसम से 3 फ्लाइट डायवर्ट

▪️ ट्रंप के ऐलान से फार्मा सेक्टर में मचा कोहराम, Sun Pharma, Cipla, Zydus समेत कई स्टॉक्स में जबरदस्त गिरावट

▪️ट्रम्प 3 दिन में दूसरी बार पाकिस्तानी PM से मिले, 30 मिनट तक इंतजार कराया; आर्मी चीफ मुनीर भी साथ थे

=====================================

=====================================