नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

———————————————————————हिसार टाइम्स भारतीय क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद को तमाचा एशिया कप जीता,फिर भी ट्रॉफी नहीं दी गई,PCB चीफ अपने हाथ से ट्रॉफी देने पर अड़े,ग्राउंड से बाहर भिजवा दी गईं ट्राफी,

भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। इसके बावजूद भी भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं दी गई वजह थी कि भारतीय टीम वह मैनेजमेंट नहीं चाहती थी कि वह PCB के चीफ मोहसिन नक्वी से ट्रॉफी ले नकवी भी जिद पर अड़े थे की ट्रॉफी उनके हाथ से ही दी जाए नकवी ने एशिया कप के ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी भारतीय टीम ने ट्रॉफी का जेस्चर बनाते हुए टीम के साथ सेलिब्रेट किया इसके बाद मैदान पर मौजूद सभी भारतीय समर्थको ने है खड़े होकर जोर-जोर से तालियां बजाई इस तरह भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की जबरदस्त बेज्जती कर दी और कहीं ना कहीं आतंकवाद का जवाब दिया है

भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से मेडल सेरेमनी शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई।नकवी के दबाव में भारतीय टीम को किसी अन्य ऑफिशियल से भी ट्रॉफी नहीं लेने दिया गया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया। इस बीच, नकवी ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानों वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने भी इसे ही असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेट किया।भारतीय कप्तान बोले- ऐसा पहली बार देखा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी के बारे में सवाल पूछा गया। सूर्या ने कहा- ‘जब मैं क्रिकेट खेल रहा हूं तब से पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। हमने बहुत मेहनत करके यह टूर्नामेंट जीता है। खैर कोई बात नहीं। भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ होना ही मेरे लिए ट्रॉफी है।’BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI को बताया- हमने फैसला किया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी से ट्रॉफी नहीं लेगी। PCB चीफ ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं, लिहाजा हमारे खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी या मेडल स्वीकार नहीं किया।

इसका मतलब ये नहीं कि नकवी भारत की ट्रॉफी या मेडल पाकिस्तान ले जाने के हकदार हो जाएंगे। नवंबर में ICC की कॉन्फ्रेंस है। हम वहां नकवी की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताएंगे। उम्मीद है कि हमारी ट्रॉफी हमें जल्द मिल जाएगी।पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में यह डिमांड तेज थी कि टीम इंडिया को एशिया कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम ने मैच का तो बायकॉट नहीं, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही भारत ने यह भी तय कर लिया था कि अगर टीम चैंपियन बनती है तो किसी पाकिस्तानी ऑफिशियल से ट्रॉफी नहीं लेगी।मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम पर क्रिकेट का अनादर करने का आरोप लगाया। आगा ने कहा- हमसे हाथ न मिलाकर वे हमारा अपमान नहीं कर रहे। वे क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं। उनका व्यवहार बहुत ही गलत था।

बैंक में नकली सोना रखकर लोन लेने के दो आरोपी पकड़े

हिसार टाइम्स – नारनौंद पुलिस ने एसबीआई नारनौंद की शाखा में नकली सोना रखकर गोल्ड लोन लेने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वार्ड नंबर-13 निवासी बलजीत और वार्ड-4 निवासी अंकित के रूप में हुई है। नारनौंद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना नारनौंद में तैनात सब इंस्पेक्टर जसबीर ने बताया कि वर्ष 2023 में आरोपियों ने एसबीआई नारनौंद शाखा में 305 ग्राम नकली सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन प्राप्त किया था। एसबीआई की नारनौंद शाखा में नकली गहने गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने के दो मामले दर्ज हुए थे। एक मामले में आरोपियों ने नकली गहने रखकर 6 लाख 96 हजार रुपये, जबकि दूसरे मामले में 9 लाख 93 हजार रुपये का गोल्ड लोन प्राप्त किया था। दोनों मामलों में थाना नारनौंद पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसमें अब दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

खेल महाकुंभ में पहलवान तनिषा ने जीता सोना, अलका ने चांदी

हिसार टाइम्स – पंचकूला में हुए राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में कुश्ती खिलाड़ी तनिषा ने स्वर्ण पदक जीता है तो वहीं 50 किलोग्राम भारवर्ग में अलका ने रजत पदक पर कब्जा किया है। इसके अलावा अनु ने 62 और हिमानी ने 55 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है। चारों बेटियां बहबलपुर में पीएम श्री गवर्नमेंट स्कूल में अभ्यास कर रही हैं। खेल महाकुंभ 24 से 26 सितंबर तक आयोजित हुए थे।

सोमवार, 29 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

◾सीएम योगी का सख्त संदेश: ‘गजवा-ए-हिंद के सपने देखने वालों का होगा छांगुर बाबा जैसा अंजाम’, बरेली में उपद्रव करने वालों की खैर नहीं! तौकीर रजा सहित 39 गिरफ्तार

◾चीन में कोर्ट का सख्त फैसलाः रिश्वत के आरोपी कृषि मंत्री की सारी संपत्ति छीनी, मृत्युदंड की सज़ा सुनाई

◾पाकिस्तानी नकवी के हाथ से टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, इंतजार करते रहे ACC चीफ, दुबई में 2 घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा

◾भारत के साथ डील जरूरी, नरम पड़ गए टैरिफ पर डींगें हांकने वाले ट्रंप के साथी

◾’राहुल को गोली मारी जाएगी’; गांधी को मिली धमकी, पार्टी ने अमित शाह को लिखा पत्र

◾विजय की गलती नहीं; तमिलनाडु भगदड़ पर बोले BJP नेता अन्नामलाई, CBI जांच की मांग

◾ अमेरिका की 100% टैरिफ मार के बीच चीन ने खोला भारतीय फार्मा के लिए दरवाजा

◾हार के बाद पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, ड्रेसिंग रूम में छिपी पूरी टीम; स्टेज पर इंतजार करते रहे सभी गेस्ट

◾भारत अपने विकल्प का चुनाव करने की स्वतंत्रता हमेशा कायम रखेगा: यूएनजीए में बोले एस जयशंकर

◾राहुल गांधी ने सोनम वांगचुक को जेल भेजने पर की भाजपा की आलोचना, कहा “लद्दाख को आवाज़ दो। उन्हें छठी अनुसूची दो”

◾दशहरे पर हनीमून हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी का पुतला जलाने पर हाइकोर्ट ने लगाई रोक

◾2024 में भारतीय परिवारों की संपत्ति 8 साल की सबसे तेज़ रफ्तार से बढ़ी: रिपोर्ट

◾RPSC की पूर्व मेंबर मंजू शर्मा की हाईकोर्ट में अपील: कहा- कोर्ट की टिप्पणियों ने इस्तीफा देने के लिए किया मजबूर, सुनवाई का मौका नहीं दिया

◾मन की बात का 126वां एपिसोड: सागर परिक्रमा करने वाली दो अफसरों की चर्चा; छठ पूजा-दिवाली का जिक्र, PM की त्योहारों में स्वदेशी खरीदने की अपील

◾जम्मू-कश्मीर- कुपवाड़ा में सेना ने दो आतंकी ढेर किए: घुसैपठ की कोशिश कर रहे थे, 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर

◾तमिल एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 40 की मौत: इनमें 16 महिलाएं, 10 बच्चे; 9 साल की बच्ची के खोने की खबर से बेकाबू हुई भीड़

◾नेपाल: जांच आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली के देश छोड़ने पर लगाई रोक

◾होटल में नाम बदलकर रुका था छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

◾9वीं बार एशिया का चैंपियन बना भारत, पहले कुलदीप की तबाही फिर तिलक ने कूटा, हार की हैट्रिक से PAK शर्मसार

==================================

==================================