नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट


हिसार टाइम्स – बरवाला शहर के मुख्य बाजार स्थित आरके ज्वेलर्स नामक दुकान से एक महिला व उसके साथ आया एक व्यक्ति सोने की दो अंगूठी ले गए। मामले की शिकायत वार्ड-17 निवासी भूप सिंह ने पुलिस में दी है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मामले के जांच अधिकारी एचसी कुलदीप ने बताया कि भूप सिंह ने शिकायत देकर कहा है कि

21 अक्तूबर शाम को एक महिला व उसके साथ एक व्यक्ति दुकान पर आए व उन्होंने सोने की अंगूठी दिखाने को कहा व शादी के लिए अन्य सामान लेने की बात कही। महिला ने स्वयं को गांव राजली की बताया। दुकानदार ने उन्हें पाजेब व अंगूठी का डिब्बा दिखाया। दुकानदार के अनुसार महिला ने डिजाइन पसंद करने के बहाने भीड़ का फायदा उठाते हुए असली सोने की अंगूठी उंगली में डाल ली व उसके स्थान पर पीतल की अंगूठी डिब्बे में रख दी। महिला ने दुकानदार से कहा कि वह अपने पति को बुलाकर अभी आ रही है व अंगूठी लेकर जाएगी,

तब महिला दुकान से चली गई। थोड़ी देर बाद दुकानदार का बेटा दुकान पर पहुंचा तो उसने सोने की अंगूठी वाला डिब्बा संभाला तो उसमें दो अंगूठी पीतल की मिली। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आराेपियाें को काबू कर लिया जाएगा।

जिंदल चौक पर 1 घंटे तक हंगामा, युवक ने गाड़ी से कुचलने के प्रयास का आरोप लगाया,चालक गाड़ी छोड़कर भागा !

हिसार टाइम्स – हिसार जिंदल चौक पर वीरवार को एक युवक ने गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। यह देखकर कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से चला गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया है। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी विजयपाल के मुताबिक बालसमंद निवासी संदीप ने बताया कि एक कार चालक जोमेटो वाले कर्मचारी को पीट रहा रहा था।

मैंने टोका तो उसने हमला बोल दिया और कार से कुचलने का प्रयास किया। डायल 112 पर कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं आई। कार किसी पुलिसकर्मी की है। चालक ने उस पर जानलेवा हमला किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। शुक्रवार को थाने में बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

हिसार टाइम्स – नशा निरोधक पुलिस टीम ने वीरवार को 3 ग्राम 990 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ दरौली रोड आदमपुर निवासी आरोपी देवेंद्र उर्फ डीके को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि आरोपी देवेंद्र पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 अभियोगों में नामजद रह चुका है और नशे के कारोबार में सक्रिय रूप से लिप्त है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर के सामने से काबू किया जब वह

GPS लोकेशन से पता लगाकर पराली जलाने पर किसान से ₹5000 जुर्माना वसूला

हिसार टाइम्स – नारनौंद थाना क्षेत्र में पाली के अमित कुमार की सवा एकड़ में धान की फसल के अवशेष जलाने पर केस दर्ज किया गया है। प्रशासन ने किसान से 5000 रुपये का जुर्माना भी वसूला है। कृषि विभाग के पर्यवेक्षक विनोद ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खेतों में पराली के अवशेष जलाने पर 14 अक्तूबर से हिसार प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है।

19 अक्तूबर को उन्हें हरसेक द्वारा जीपीएस लोकेशन से पता चला कि पाली में धान की पराली में आग लगाई गई है। इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी, पटवारी, पंचायती राज विभाग से ग्राम सचिव, गांव के सरपंच व नंबरदार की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और किसान पाली निवासी अमित द्वारा पराली जलाई हुई मिली है। जिसको जुर्माना लगाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।

10 साल बाद हिसार में आवारा कुत्तों का बधियाकरण व टीकाकरण हुआ शुरू !

हिसार टाइम्स – आखिरकार 10 साल बाद वीरवार से शहर में आवारा कुत्तों का बधियाकरण व टीकाकरण का काम शुरू हो गया। एजेंसी के कर्मियों ने पहले दिन 5 कुत्ते पकड़े और पिंजरे वाली गाड़ी में डालकर घोड़ा फार्म के पास स्थित नगर निगम के स्लॉटर हाउस पहुंचाया। नगर निगम की तरफ से एजेंसी को 6 माह में 5 हजार कुत्तों के बधियाकरण व टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है।

शहर में स्मॉग गन के माध्यम से छिड़काव कार्य हुआ शुरू

हिसार टाइम्स – हिसार शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण और एक्यूआई को नियंत्रित करने के उद्देश्य से वीरवार को मेयर प्रवीण पोपली ने शहर में स्मॉग गन के माध्यम से छिड़काव कार्य का शुभारंभ किया। इसका मकसद शहर के वातावरण को स्वच्छ बनाना और प्रदूषण के स्तर को कम करना है। मेयर पोपली ने कहा कि हाल के दिनों में शहर की सड़कों, पेड़-पौधों और इमारतों पर धूल के बारिक कणों की मोटी परत जम गई है, जो न केवल वातावरण को दूषित कर रही है बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि स्मॉग गन से पानी के सूक्ष्म कणों का छिड़काव किया जाएगा, जिससे पेड़ों और सड़कों पर जमी धूल हटेगी। 

सरदार सुखसागर सिंह के आवास पर देर रात्रि हमले के बाद, सुरक्षा की मांग के लिए पुलिस अधीक्षक से मिले सिख समुदाय के लोग !

हिसार टाइम्स – हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व मेंबर सरदार सुखसागर सिंह के डाबड़ा चौक स्थित आवास पर 17 अक्तूबर की रात्रि हुए हमले को लेकर सिख समुदाय का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिला।एवं गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के पूर्व प्रधान स. सुखसागर ने बताया कि 17 अक्तूबर को रात्रि 1:30 बजे 10-15 व्यक्तियों ने उनके घर पर हमला किया था। इस संबंध में पुलिस को दी गई शिकायत पर अब तक कार्यवाही नहीं की गई है। डीसी, एसपी से मिलने के बाद सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि स. सुखसागर व उनके परिवार को खतरा है। इसलिए पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करे

Oplus_16908288

डॉ अम्बेडकर पर दिए अपने बयान से पलटे मनोहर लाल खट्टर

◾दिल्ली में बीजेपी के मंत्री अपने कमरों के लिए दो दो Air Purifier लगवा रहे हैं।

◾लेट नाइट ग्राउंड जीरो पर उतरे नए DGP ओपी सिंह चंडीगढ़ से यमुनानगर तक का हाईवे दौरा किया, नाके भी चेक किए, पूरे हाईवे पर मिली सिर्फ 1 पीसीआर


◾हरियाणा में पहली बार गया ऑनलाइन बोली में VIP गाड़ी का नंबर HR14X0001 सबसे महंगा 31 लाख रुपए में गया नंबर।

असम में टला बड़ा रेल हादसा, धमाके के बाद ट्रैक क्षतिग्रस्त; कई ट्रेनें लेट असम में बड़ा रेल हादसा टल गया। एक जोरदार धमाके के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते कई ट्रेनें देरी से चलीं।

◾20000 किलोमीटर हाईवे पर NHAI करेगा AI सर्वे गाड़ियां तैनात, हादसों और टूट-फूट पर होगी कड़ी नजर देश की सड़क यातायात और हाईवे मेंटेनेंस सिस्टम में तकनीकी क्रांति आने वाली है। NHAI ने 20,933 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर AI-सक्षम सर्वे गाड़ियों तैनात करने की प्लानिंग बनाई है।

◾कुरुक्षेत्र में सिटी थाने के SHO को 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार, 5 लाख की थी डिमांड, 3.5 लाख में हुई बात तय, 3 लाख रुपए ले लिए थे SHO ने, आज 50 हजार लेते हुए ACB ने रंगे हाथों पकड़ा।

◾अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- भारत अब रूस से तेल की खरीद धीरे-धीरे कम कर रहा है, साल के आखिर तक इसे लगभग खत्म कर देगा


कुरुक्षेत्र में रिश्वत लेते SHO पकड़ा: ₹3 लाख वसूल चुका, 50 हजार और मांग रहा था; ACB पंचकूला ने कार्रवाई


फ्रांस में बर्ड फ्लू का हाई अलर्ट! इंसानों के लिए है खतरनाक फ्रांस में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यहां बर्ड फ्लू के दो आउटब्रेक होने के बाद अलर्ट जारी किया गया है।


◾ सऊदी अरब ने 50 साल पुराने कफाला सिस्टम को खत्म कर दिया, जिससे 1.3 करोड़ से ज्यादा विदेशी वर्कर्स को नई आजादी मिली अब वर्कर्स बिना एग्जिट वीजा देश छोड़ सकेंगे और नई कंपनियों में नौकरी कर पाएंगे इस बदलाव से शोषण कम होगा, कामकाजी हालात सुधारेंगे और वर्कर्स के कानूनी अधिकार बढ़ेंगे


◾1.22 लाख स्वीकृत पदों में शिक्षकों के 29866 पद खाली,पीजीटी कैडर के 9818,टीजीटी के 14187 और पीआरटी/जेबीटी के 5461 पद रिक्त

==================================

==================================

Oplus_16908288