नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट


हिसार टाइम्स – दिल्ली रोड पर विद्युत नगर के पास सड़क करीब 12 फीट धंसने के बाद पुलिस ने एतिहात के तौर पर यातायात को वन वे कर दिया है। शनिवार को दिन भर यातायात एक लेन में ही चलाया गया। सड़क को दुरस्त करने का काम अभी शुरु नहीं किया गया है। 24 घंटे बाद भी इस गडढे को दुरस्त करने का काम शुरु नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली रोड पर शीशमहल के सामने सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया। सीवरेज लाइन लीकेज होने के चलते यहां पर सड़क धंस गई।लोगों ने इस बारे में पार्षद जगमोहन मित्तल को जानकारी दी।

जिसके बाद पार्षद ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। उन्होंने पब्लिक हेल्थ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा पीडब्लयूडी के अधिकारियों को अवगत कराया। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग की लाइन लीकेज के कारण सड़क धंसी है। पार्षद जगमोहन मित्तल ने बताया कि पहले भी इसी स्थान से कुछ दूरी पर रोड धंस गई थी। मौके पर मिट्टी डालकर रोड को वन वे कराया गया है।

तोशाम रोड पर भी सड़क धंस गई थी। तीन स्थानों पर सड़क धंस गई थी। जिसमें पीएनबी बैंक के पास, आईटीआई के पास तथा मस्जिद के पास तीन स्थानों पर लाइन धंस गई। मिट्टी डालकर अस्थायी तौर पर उसे ठीक कराया गया है। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पेयजल -सीवरेज लाइनों की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री आज हिसार में, कई जगह करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास !

हिसार टाइम्स – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे। पुलिस और प्रशासन ने सीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

जिलाधीश अनीश यादव ने बताया कि सीएम सुबह 9 बजे गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) में चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में संत नामदेव जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके बाद पनिहार फार्म परिसर में धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर सीएम हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंट के निकट बनाए गए स्वागत गेट (अशोक द्वार) का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद मॉडल टाउन में मुंशी प्रेमचंद लाइब्रेरी का शिलान्यास और मुकलान से स्याहड़वा सड़क के सुदृढीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि जीजेयू और पनिहार फार्म हाउस परिसर को सुरक्षा के दृष्टिगत रेड जोन घोषित कर धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने, बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने और सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़ा करने पर प्रतिबंध रहेगा।

सुरक्षा के लिए 300 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। दोनों आयोजन स्थलों के लिए अलग-अलग डीएसपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। रैली में लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहें

टेंट हाउस के गोदाम में 27 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटका मिला।

हिसार टाइम्स – महाबीर कॉलोनी में शनिवार सुबह एक टेंट हाउस के गोदाम में 27 वर्षीय देवेंद्र उर्फ सोनू का शव फंदे पर लटका मिला। पोस्टमार्टम के बाद एचटीएम थाना पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

थाना मंगलपुर, जिला कानपुर, यूपी के गांव नेपलापुर के मूल निवासी देवेंद्र अविवाहित थे। कुछ समय से वह न्यू महाबीर कॉलोनी में रहकर किसी टेंट हाउस में काम कर रहे थे। मोहल्ला बड़वाली ढाणी में रहने वाले उनके भाई सत्यप्रकाश ने बताया कि देवेंद्र शुक्रवार को गोदाम में ही सो गए थे।

अकेले रहने के कारण परिजनों को उनकी हालत का पता नहीं चला। रात में सत्यप्रकाश ने देवेंद्र को फोन किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं की। इसके बाद भाई टेंट हाउस पहुंचा और देखा कि देवेंद्र बेसुध थे। उन्हें जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लघु सचिवालय आवासीय कॉलोनी की मरम्मत के लिए 1.10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार

हिसार टाइम्स – लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) ने लघु सचिवालय स्थित आवासीय कॉलोनी के आवासों की विशेष मरम्मत के लिए 1.10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव उपायुक्त अनीश यादव को प्रस्तुत किया गया है। विभागीय अधिकारी अब इस प्रस्ताव को मुख्यालय भेजेंगे। मंजूरी मिलने के बाद मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

Oplus_16908288

◾अगले CJI की नियुक्ति के लिए कवायद शुरू, 24 नवंबर को शपथ लेंगे जस्टिस सूर्यकांत


◾पानीपत CIA इंचार्ज ने दी एनकाउंटर की धमकी: सरकारी नंबर से युवक को कॉल कर कहा- नौकरी से पहले मैं बदमाश था; लाइनहाजिर


अफगानी भी पाक का पानी बंद करेंगे, नदी पर डैम बनेगा


◾ दिल्ली में छठ पूजा की 27 अक्टूबर की छुट्टी।
हरियाणा में छठ पूजा की 28 अक्टूबर की Restricted Holiday है।


दिल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल 2 का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं; आज रात से शुरू कर सकेंगे सफर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का आधुनिकीकरण किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने इसका उद्घाटन किया। टर्मिनल में सेल्फ-बैगेज ड्रॉप और वर्चुअल इन्फॉर्मेशन डेस्क जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। इंडिगो और एयर इंडिया अपने संचालन में बदलाव करेंगे।

◾सिरसा SP मयंक के बाद रानियां SHO का तबादला, डीजीपी की मीटिंग के बाद एक्शन


हरियाणा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज, जांच में बांधा आने की आशंका


नहीं रहे मशहूर एक्टर सतीश शाह, किडनी की बीमारी से लड़ रहे थे जंग, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर


◾ ‘तेजस्वी CM बने तो वक्फ कानून खत्म करेंगे’, आरजेडी MLC का ऐलान


ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, युवक गिरफ्तार..

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद MCD का एक्शन, चांदनी चौक में कई दुकानें सील

दिल्ली के ऐतिहासिक और कपड़ों के सबसे बड़े थोक बाजार, चांदनी चौक के सैकड़ों दुकानदारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का एक हालिया आदेश बड़ी चिंता का विषय बन गया है. इन दुकानों पर अब सीलिंग की तलवार लटक गई है, अभी तक 20 से ज्यादा दुकानों को एमसीडी द्वारा सील भी कर दिया गया है.

जबलपुर रेलवे स्टेशन समोसा कांड में बड़ी कार्रवाई हुई₹10 का समोसा ₹1,00,000 का पड़ा!

UPI फैल होने पर समोसे के बदले यात्री की घड़ी उतारने वाले वेंडर पर रेलवे ने जुर्माना लगाकर लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया। उम्मीद है ठंडे समोसे बेचने वाले वेंडर की कॉलर पकड़ने की गर्मी अब ठंडी हो गई होगी

==================================

==================================

Oplus_16908288