नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – हिसार के गांव सातरोड कलां में मंगलवार दोपहर हादसे में छह वर्षीय बच्ची खुशी की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि मृतका के पिता प्रदीप निजी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी बेटी खुशी एलकेजी कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद खुशी पैदल घर लौट रही थी।

इसी दौरान सड़क पर एक ट्रैक्टर के सामने अचानक एक गाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पास से गुजर रही खुशी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीएससी संचालकों से 2.30 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी पकड़े

हिसार टाइम्स – थाना सदर पुलिस ने मंगलवार को चार सीएससी संचालकों से 2.30 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों चमारखेड़ा निवासी मनीष और राहुल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि 24 अक्तूबर को गांव दाहिमा निवासी अमित कुमार ने शिकायत दी थी कि वह अपने मोगली रिचार्ज पॉइंट (सीएससी सेंटर) पर कार्य कर रहा था। इस दौरान सफेद स्विफ्ट कार में सवार दो युवक आए और 35 हजार रुपये नकद देने के बदले ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। फोन पर बातचीत में व्यस्त होने का फायदा उठाकर आरोपी बिना भुगतान किए फरार हो गए।

निगमायुक्त ने विकास कार्यों का लिया जायजा, बोले-टाउन पार्क के का काम 10 नवंबर तक करें पूरा

हिसार टाइम्स – निगमायुक्त नीरज ने मंगलवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एजेंसी को 10 नवंबर तक हर हाल में टाउन पार्क के नवीनीकरण का कार्य पूरा करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में जाकर कार्यों की निगरानी करें ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा को तुरंत दूर किया जा सके।

निरीक्षण की शुरुआत अर्बन एस्टेट-2 से की, बरसाती पानी निकासी की लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। निगमायुक्त नीरज ने मौके पर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य बारिश के दौरान जलभराव की समस्या को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तो इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सातरोड में चल रहे तालाबों के नवीनीकरण कार्य का जायजा लिया।

नागरिक अस्पताल में मांस का टुकड़ा नोचते कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षाकर्मी किए अलर्ट

हिसार टाइम्स – हिसार के नागरिक अस्पताल परिसर में मांस का टुकड़ा नोचते कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को अस्पताल प्रशासन सतर्क नजर आया। प्रसूति वार्ड के गेट पर एक महिला और एक पुरुष सुरक्षाकर्मी की डयूटी लगाई है। हालांकि अस्पताल परिसर में कुत्ते आम दिनों की तरह ही घूमते रहे।

सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने सभी सुरक्षाकर्मियों को डयूटी पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी गेट से बेसहारा पशु व कुत्ते परिसर के अंदर न आने दें,अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिए नोटिस के जवाब में सुरक्षाकर्मी ने कहा कि सोमवार अल सुबह उसकी तबियत बिगड़ गई थी। इसके चलते वह कुछ समय के लिए गेट छोड़कर चला गया था। इसी दौरान कुत्ता वार्ड में घुस गया।

◾ चक्रवाती तूफान मोंथा, आंध्र से ओडिशा तक हाई अलर्ट, 110KM की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

◾आयुष्मान निजी अस्पतालों में नहीं होंगे घुटना ट्रांसप्लांट समेत ये 11 ऑपरेशन, दूसरी बार हरियाणा सरकार का झटका

◾लद्दाख में चीन से लगने वाली सीमा के आख़िरी गांवों में लगा 4G टावर , सालों से थी ग्रामीणों की माँग. ग्रामीणों ने माँग पूरी होते ही किया शुक्रिया

जयपुर- हाईटेंशन लाइन से बस में आग, कई सिलेंडर फटे: 2 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे; देश में 15 दिन में 5वां बड़ा बस हादसा

जमैका से टकराएगा 2025 का सबसे ताकतवर तूफान मेलिसा: 282 kmph की रफ्तार से चल रही हवाएं, अब तक 7 की मौत

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के आस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट में विवाद: सिख युवकों को धार्मिक प्रतीक किरपाण पहनने पर एंट्री से रोका; नाराज फैंस ने शो छोड़ा


अगर पति दे रहा धोखा तो क्या उसकी प्रेमिका पर किया जा सकता है मुकदमा?

दिल्ली हाईकोर्ट ने व्यभिचार मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि शादी टूटने पर पत्नी तीसरे व्यक्ति से हर्जाना मांग सकती है। यह मामला एक पत्नी द्वारा पति की प्रेमिका के खिलाफ दायर शिकायत से जुड़ा है।

वायु प्रदूषण के कारण 50% तक बढ़ रहे स्ट्रोक के मामले, बचाव के लिए काम आएगी डॉक्टर की ये सलाह

स्ट्रोक एक गंभीर समस्या है, जिसके मामले युवाओं में बढ़ रहे हैं। वायु प्रदूषण स्ट्रोक का एक मुख्य कारण है, जिससे इसका खतरा बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनें और घर पर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।

फुस्स हुई क्लाउड सीडिंग? चार घंटे बाद भी बारिश को तरस रही दिल्ली, AAP ने उड़ाई सरकार की खिल्ली

रूस-यूक्रेन युद्ध में एक और हरियाणवी की मौत, 5 लापता..

महेंद्रगढ़ में रिश्वत लेता क्लर्क साथी समेत गिरफ्तार, बीडीपीओ कार्यालय में था तैनात

सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी

कुरुक्षेत्र CIA ने बदमाश को एनकाउंटर में पकड़ा, पैर में मारी गोली, दोनों तरफ से 5 राउंड फायरिंग

अब मोबाइल पर नंबर के साथ कॉलर का नाम दिखेगा, धोखाधड़ी रोकने के लिए TRAI और DoT का फैसला

◾“कंगना रनौत को माफ़ नहीं करूंगी” — 82 वर्षीय महिंदर कौर ने कानूनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।
बुजुर्ग महिला महिंदर् कौर बोलती हैं —


“वह (कंगना) मुझसे कभी नहीं मिली। मैं उसे माफ़ नहीं करूंगी। वह एक बड़ी अभिनेत्री और राजनीतिक नेता है, जबकि मैं एक छोटी किसान हूं। फिर भी उसने मुझे इस उम्र में अदालत के चक्कर लगवाए हैं। उसे समझना चाहिए कि उसके आने-जाने से राज्य के खजाने पर कितना खर्च होता है और जनता को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती है। वह कहती है कि उसके बयान को गलत तरीके से समझा गया, लेकिन यह सच नहीं है।”

◾सोने-चांदी के दाम में 28 अक्टूबर को भारी गिरावट रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोने की कीमत 3,034 रुपए घटकर ₹1,18,043 पर आ गई है। इससे पहले इसके दाम 1,21,077 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, चांदी 3,135 रुपए गिरकर ₹1,41,896 प्रति किलोग्राम हो गई। कल इसकी कीमत ₹1,45,031 प्रति किलोग्राम थी।
IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।

Oplus_16908288

==================================

==================================

Oplus_16908288