नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – हिसार जिले के नारनौंद स्थित पाली गांव के पास शनिवार शाम एक चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी धान की पराली में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में पूरी ट्रॉली पराली जलकर राख हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हजारों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

राजपुरा गांव निवासी सोमबीर ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से आसपास के गांवों से धान की पराली एकत्र करने का काम करते हैं। शनिवार दोपहर को वह पाली गांव के एक किसान की पराली लोड कर वापस लौट रहे थे। पाली गांव के स्कूल के पास पहुंचते ही ट्रॉली में अचानक धुआं उठने लगा, जिसके बाद आग की लपटें तेज हो गईं। सोमबीर ने तुरंत ट्रैक्टर को पास के एक सर्विस स्टेशन पर खड़ा कर दिया।

घटनास्थल पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। उन्होंने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद नारनौंद और हांसी से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि, तब तक ट्रॉली में भरी पराली पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी और ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

हिसार रेलवे स्टेशन से आठ माह के बच्चे को दूसरी महिला उठाकर भागी !

हिसार टाइम्स – हिसार रेलवे स्टेशन से 8 माह के बच्चे को दूसरा महिला द्वारा अगवा करने मामले में हिसार रेलवे पुलिस ने पांच टीमें गठित की है। शनिवार को टीमों ने हिसार के अलावा दिल्ली, भिवानी, रोहतक, चंडीगढ़ में छापा मारा। रेलवे पुलिस अपने साथ पीड़िता लाडली और उसके पति ध्रुव को लेकर गई है।

इसके अलावा बच्चे की तलाश में बस स्टैंड और भीड़भाड़ एरिया में चेकिंग की जा रही है ताकि पीड़िता महिला को अपना बच्चा मिल सके। वहीं, इस मामले पर डीएसपी कृष्ण कुमार और अंबाला एसपी नीतिका गहलोत खुद नजर बनाए हुए हैं। जीआरपी और आरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पति से झगड़ा होने पर चंडीगढ़ से ट्रेन में बैठकर शुक्रवार को हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंची महिला लाडली का प्लेटफार्म नंबर-1 से आठ माह का बच्चा दूसरी महिला लेकर फरार हो गई थी। महिला उस समय बाथरूम में नहाने गई थी। मगर जब महिला बाहर निकली तो बच्चा और दूसरी महिला गायब मिली। उसके बाद हिसार रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली गई तो एक महिला बच्चे को साथ लेकर नजर आ रही है। उसके साथ दो लड़कियां भी हैं।

रेलवे पुलिस के मुताबिक आंबेडकर नगर की रहने वाली लाडली का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसके बाद महिला 11 नवंबर को अपने बेटे को लेकर निकल गई। इस दौरान उसे एक महिला मिली। 13 नवंबर को चंडीगढ़ से रोहतक तक दोनों महिलाएं, दो लड़कियां और बच्चा ट्रेन से पहुंचे। रोहतक में रेलवे स्टेशन पर रात को ठहराव किया। उसके बाद शुक्रवार को गोरखधाम ट्रेन से हिसार पहुंची।

हिसार,15 कॉलेजों के 1300 छात्रों ने किया प्रदर्शन

हिसार टाइम्स – क्रांतिकारी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (केएसओ) के अध्यक्ष और छात्र नेता हरिकेश ढांडा ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 15 कॉलेजों के लगभग 1300 छात्र इस प्रदर्शन में शामिल हुए। छात्रों ने आरोप लगाया कि एक पेपर लीक की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुपचुप तरीके से सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया।

हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) और संबद्ध कॉलेजों में वीएलडीडी कोर्स के सात थ्योरी पेपर रद्द किए जाने के विरोध में शनिवार को विद्यार्थियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें अचानक पेपर रद्द होने की सूचना दी गई, लेकिन यह नहीं बताया गया कि कौन सा पेपर लीक हुआ और कहां से।विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत से परीक्षा दी थी।

उनका कहना है कि बिना किसी ठोस कारण के सभी पेपर रद्द करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। छात्रों की मुख्य मांग है कि यदि केवल एक पेपर लीक हुआ है, तो केवल उसी की दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए। सभी सात पेपरों को फिर से लेना अनुचित है।

एक वीएलडीडी छात्र ने बताया कि उन्हें प्रैक्टिकल के दौरान सभी थ्योरी पेपर रद्द होने की सूचना मिली। उन्हें पेपर लीक का कारण बताया गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि कौन सा पेपर लीक हुआ था।

हिसार,किसान ट्राली लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे !

हिसार टाइम्स – मूंग की सरकारी खरीद सरकार तीसरे ही दिन बंद कर दी गई।जिससे नाराज किसानों ने शनिवार को मूंग से भरी ट्राली, पिकअप लघु सचिवालय के बाहर खड़ी कर विरोध जताया। किसान नेता अनिल गोरछी ने किया कि सरकार ने मूंग खरीदने के नाम पर केवल नाटक किया है। अनिल गोरछी ने कहा कि मंडियों में फसल खरीद 25 सितंबर से शुरु हो गई थी।

सरकारी एजेंसियों ने मूंग की सरकारी खरीद शुरु नहीं की। सरकारी एजेंसियों ने 12 नवंबर को मूंग की सरकारी खरीद शुरु की लेकिन किसानों को इस बारे में जानकारी ही नहीं दी। 15 नवंबर को मूंग की खरीद को बंद भी कर दिया गया। सरकार की ओर से मूंग का एमएसपी 8800 रुपये तय किया गया है। मंडी में मूंग को 4000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल का रेट ही मिल रहा है। जिसका विरोध जताने के लिए किसान अपनी मूंग लेकर डीसी दफ्तर के बाहर पहुंचे। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों काे अवगत कराया।

◾ पाकिस्तान में लापता हुई सरबजीत कौर ने धर्म परिवर्तन कर निकाह किया, नाम रखा ‘नूर हुसैन’

◾लालू की बेटी रोहिणी ने नतीजों के बाद छोड़ी राजनीति, परिवार से भी तोड़ा नाता

◾Delhi Blast: अल-फलाह विश्वविद्यालय का छात्र निसार आलम पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन ट्रेक कर पहुंची NIA टीम

◾नूंह के डॉक्टरों का आतंकी कनेक्शन: हिरासत में लिए तीनों डॉक्टरों का अल-फलाह यूनिवर्सिटी से नाता; ब्लास्ट के दिन दिल्ली में था डॉ. मुस्तकीम

◾मोदी बोले- बिहार ने जाति की राजनीति को ठुकराया:जिन लोगों को हार मिली है, उन्हें इस सदमे से बाहर निकलने में महीनों लगेंगे

◾​​​​जम्मू-कश्मीर: नौगाम पुलिस थाने में रखे विस्फ़ोटक से सैंपल लेते समय बड़ा धमाका, नौ लोगों की मौत

◾श्रीनगर के थाने में धमाका,300-600 मीटर दूर गिरे बॉडी पार्ट्स: लोग बोले- हमने खोपड़ी गिरते देखी; विस्फोटक में बिना डेटोनेटर के धमाका बना सस्पेंस

◾बिहार: भाजपा की बाग़ियों पर कार्रवाई के बाद निलंबित पूर्व मंत्री आरके सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया

◾​श्रीनगर के नौगाम थाने में विस्फोट दुर्घटनावश हुआ, इसे लेकर अनावश्यक अटकलें न लगायी जाएं: गृह मंत्रालय

◾​बिहार चुनाव के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप, 2020 में राजद की सफलता राजग में फूट का परिणाम थी: चिराग पासवान

◾​​दिल्ली ब्लास्ट के बाद बंद किए गए लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट 2 और 3 फिर से खोल दिए गए

◾​​​मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक : बिहार चुनाव परिणाम स्ट्राइक रेट अविश्वनीय, कहा- सबूतों के साथ करेंगे व्यापक पड़ताल

◾बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, झारखंड के स्थापना दिवस पर दी बधाई

◾​​​​​​मैं कंबोडिया, थाईलैंड के बीच संघर्षविराम को बरकरार रखने में सफल रहा: डोनाल्ड ट्रंप का दावा

◾​Delhi Blast Case: पठानकोट से 45 वर्षीय सर्जन हिरासत में, अल-फलाह यूनिवर्सिटी से फिर जुड़ा तार

◾​​​​​​कप्तान शुभमन गिल ICU में एडमिट… कोलकाता टेस्ट में अब खेलना मुश्किल

◾कोलकाता HC बोला- नाबालिग भी अग्रिम जमानत ले सकते हैं: जुवेनाइल कानून में मनाही का जिक्र नहीं; अभी 18+ वाले ही हकदार

a◾कोलकाता टेस्ट- खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप्स हुआ: साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 63 रन से आगे, कप्तान बावुमा नाबाद लौटे; भारत 189 रन पर ऑलआउट

◾Srinagar: बडगाम में दो वाहनों की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत, पुलिस मौके पर… सील किया गया पूरा इलाका

==================================

==================================

Oplus_16908288
Oplus_16908288