नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हिसार टाइम्स – हिसार मे बीएंडआर विभाग ने जाट कॉलेज रोड पर स्थित अपनी जमीन की पैमाइश करवाई तो 1872 वर्ग गज भूमि पर कब्जे पाए गए। संबंधित प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस जारी किए तो कइयों ने 50 साल से अधिक पुरानी रजिस्ट्री पेश कर दी। विभाग के अधिकारी चकित हैं कि सरकारी जमीन की कोई कैसे रजिस्ट्री करवा सकता है।

उधर, सरकारी जमीन पर काबिज लोगों ने नोटिस का जवाब देने के बजाय दुबारा पैमाइश करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि पैमाइश गलत है और इसी आधार पर कब्जे की रिपोर्ट तैयार की गई है। बीएंडआर ने भी आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए तहसील कार्यालय को फिर से जमीन का माप-जोख करने के लिए लिखा है।

बीएंडआर विभाग की नींद तब खुली जब आरटीआई कार्यकर्ता अनिल महला ने विभाग की जमीन पर कथित अवैध कब्जों की शिकायत समाधान शिविर में और सीएम विंडो पर की। इस पर विभाग के अधिकारियों ने तहसील कार्यालय से अपनी जमीन की पैमाइश करवाई। इसकी रिपोर्ट 2 सितंबर 2025 को सौंपी गई। इसमें पाया कि 31 लोगों द्वारा लगभग 1872 वर्ग गज सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया।

इनमें रैंप, मकान और अस्थायी निर्माण शामिल हैं।बीएंडआर विभाग ने 29 अक्तूबर को कब्जाधारियों को दिए नोटिस में चेताया था कि 7 दिन के अंदर कब्जे हटा लें अन्यथा आपके खिलाफ हरियाणा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन एक्ट 2017 की धारा 5 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकारी मशीनरी की मदद से कब्जे हटाने पर आने वाला खर्च भी आपसे ही वसूला जाएगा। हालांकि इस मियाद को गुजरे 15 दिन से अधिक हो गए हैं।

इससे पहले सभी नोटिस धारक बीएंडआर के एसई अजीत सिंह से भी मिले। उन्होंने बताया कि जब बीएंडआर ने पैमाइश करवाई थी, उस दौरान वह मौके पर मौजूद नहीं थे। इसे देखते हुए दोबारा से उनकी मौजूदगी में पैमाइश करवाई जाए।

गौरव नाशा ने बताया मेरे पिता 45 साल से यह दुकान चला रहे हैं। दुकान के आगे बरामद बना रखा है। यह रजिस्ट्री में नहीं है लेकिन बरामद काफी वर्षों से बना है। हमने बीएंडआर की पैमाइश पर आपत्ति जताते हुए दोबारा से पैमाइश करने की मांग की है। विभाग जिन्हें कब्जे बता रहा है, लोगों के पास उनकी रजिस्ट्री है।

हिसार, स्कूटी की टक्कर से व्यक्ति की मौत,सड़क क्रॉस करते समय हुआ हादसा !
हिसार टाइम्स – हिसार के लाहोरिया चौक के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्कूटी की टक्कर से चाय की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान किशनलाल पड़ाव चौक निवासी 57 वर्षीय किशनलाल के रूप में हुई है।यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब किशनलाल सड़क पार कर दूसरी तरफ चाय देने गए थे।

वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशनलाल सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर, चेहरे और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन चोटों की गंभीरता के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया। मौके पर लोगो ने स्कूटी सवार युवक की पिटाई भी कर दी।

मृतक किशनलाल के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है और एक बेटा अविवाहित है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस मामले की आगे छानबीन कर रही है।

मकान में लगी आग, सिलिंडर फटने के बाद धमाके की आवाज सुनकर घरों से निकले लोग
हिसार टाइम्स – उकलाना मंडी में सोमवार सुबह एक मकान में सिलिंडर फटने के बाद धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल गया। गनीमत रही कि आग से जनहानि नहीं हुई। परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे। एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

कस्बे में जगदंबा किराना स्टोर के ऊपर बने मकान में सोमवार सुबह करीब 5 बजे अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ देर बाद ही मकान से तेज धमाके की आवाज आई। इसके बाद आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़कती गई। उकलाना, बरवाला की दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया।

मकान मालिक विकास उर्फ विक्की ने बताया कि घर में अंदर घरेलू सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग सकता है। उकलाना में पिछले 24 घंटे में आग लगने की दूसरी घटना है। इससे पहले कॉटन फैक्टरी में आग लगने से भारी नुकसान हुआ था।

सीएम फ्लाइंग ने 9 वाहनों के 2.17 लाख के चालान किए, 6 जब्त !
हिसार टाइम्स – सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने सोमवार को ओवरलोड वाहनों और नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने 9 वाहनों के चालान किए और कुल 2 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इनमें से 6 ओवरलोड वाहनों को चालान राशि मौके पर जमा न कराने पर जब्त (इंपाउंड) भी कर लिया गया।

अभियान हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें यातायात निरीक्षक हरमिंदर सिंह, एएसआई सुरेंद्र और एचसी विजय शामिल रहे। टीम को पहले से सूचना मिली थी कि हांसी और हिसार क्षेत्र में कई वाहन चालक बिना नियमों का पालन किए ओवरलोड वाहन चला रहे हैं, साथ ही टैक्स न भरने, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने जैसी अनियमितताएं भी सामने आ रही हैं। इसी आधार पर सोमवार सुबह से दोपहर तक कई प्रमुख सड़कों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चिकनवास के पास तुड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से लगा जाम !
हिसार टाइम्स – अग्रोहा मे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर गांव चिकनवास के पास सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तुड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली पलट गई। इससे मार्ग पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली अग्रोहा से हिसार की तरफ जा रही थी। एक ट्रक को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ।

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन मार्ग के दोनों और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रूट डायवर्ट कर दिया गया।






◾सोनीपत में पराली से भरी ट्राली में लगी आग:हाई टेंशन तार के टकराने से हादसा, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
◾शाह बोले-दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों को पाताल से ढूंढ लाएंगे:केंद्रीय गृहमंत्री ने फरीदाबाद में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक ली, 6 राज्यों के CM पहुंचे
◾घर खर्च चलाने लिए कोर्ट पहुंचा DIG भुल्लर का परिवार:CBI ने सभी बैंक अकाउंट किए फ्रीज, चंडीगढ़ कोर्ट में 20 नवंबर को सुनवाई

◾फरीदाबाद में बुजुर्ग से 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी:आरोपी ने ATS अधिकारी बन गिरफ्तारी की धमकी दी, केस दर्ज, जांच जारी
◾चंडीगढ़ में कूड़ा फेंकने वालों के घर ढोल बजाया:निगमकर्मियों ने कचरा लौटाया, जुर्माना भी लगाया; VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर डाला
◾रोहतक में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस यात्रा जोरदार स्वागत:MDU में लाइट एंड साउंड शो, मंत्री कृष्णलाल पंवार व सांसद धर्मबीर ने की शिरकत

◾हांसी में काना गैंग सरगना समेत 3 गिरफ्तार:सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को जोड़ते थे, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
◾पलवल में चोर गिरोह का भंडाफोड़:5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, घरों और कंपनियों में करते थे वारदात, 2 हमलावर भी पकड़े
◾हिसार में स्कूटी की टक्कर से व्यक्ति की मौत:सड़क क्रॉस करते समय हुआ हादसा, चाय की रेहड़ी लगाता था

◾बहादुरगढ़ में चलती पिकअप में लगी भीषण आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही जांच
◾रोहतक में कांग्रेस पर मंत्री कृष्ण बेदी का जुबानी हमला:बोले-पार्टी की नीति-नीयत और नेता ठीक नहीं, BJP में कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान
◾भिवानी सीजेएम ने सेफ हाउस का किया औचक निरीक्षण:बोले-भोजन की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए, ठंड में गर्म कपड़े-हीटर का प्रबंध करें
◾महेंद्रगढ़ में हत्या के दोषी को 10 साल की सजा:झुंझुनूं का रहने वाला, गोली लगने से हुई थी महिला की मौत

◾जगाधरी के ऑफिस में दिनदहाड़े चोरी, VIDEO:शॉल ओढ़कर आए युवक ने टेबल दराज से निकाले रुपए; पुलिस पहचान में जुटी
◾बहादुरगढ़ में किसानों ने की पंचायत:बैठक में हाईटेंशन लाइन के मुआवजे की उठी मांग, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
◾फतेहाबाद पहुंची नगर कीर्तन यात्रा:कल से 20 जगहों पर होगा स्वागत; श्रद्धालुओं ने गुरु तेग बहादुर को किया नमन
◾यमुनानगर शिक्षा विभाग कार्यालय में CM फ्लाइंग की रेड:4 कर्मचारी गैरहाजिर मिले, 35 में से 21 मेडिकल बिल अधूरे
◾रोहतक MDU में भर्ती प्रक्रिया पर छात्रों ने उठाए सवाल:VC के खिलाफ की नारेबाजी, 24 नवंबर के इंटरव्यू रद्द करने की मांग
◾पंचकूला में सीएम OSD ने की लंबित शिकायतों की समीक्षा:एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश, बोले-2022-24 की कोई शिकायत न रहे पेंडिंग

==================================

==================================




























