नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – हांसी सीआईए स्टाफ ने बुधवार को गैंगस्टर दलजीत सिहाग की पुलिस ने बाजारों में पैदल परेड करवाई। उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो के माध्यम से दलजीत खुद को समाजसेवी के तौर पर पेश करता था। पैदल परेड करवाने के पीछे पुलिस का मकसद उसकी दहशत को खत्म करवाना था।

10 दिन पहले पुलिस ने गैंगस्टर और उसका सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाले जींद के भीड़ताना निवासी रोहताश उर्फ आरएस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने रोहताश को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में गैंगस्टर दलजीत को अब प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। मामले में उससे पूछताछ की जा रही है।

दलजीत सिहाग पर हत्या, हत्या प्रयास, सहित विभिन्न तरह के 60 आपराधिक केस दर्ज हैं। वह झज्जर जेल में बंद है। पिछले दिनों उसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । इसमें वह सफेद कपड़ों में हाथ जोड़े हुआ था। डीजीपी ओपी सिंह ने भी कहा था कि खुद को सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी के तौर पर पेश करने वाले अपराधियों की खैर नहीं है। इसके बाद पुलिस ने दलजीत पर सख्ती बढ़ाई है।

हिसार निगम कार्यालय मैं बजे ढोल हुई धक्का मुक्की !

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम कार्यालय में बुधवार को ढोल लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों में धक्का मुक्की हो गई। यही नहीं पुलिस कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को निगम कार्यालय के बाहर निकाल दिया। इस पर लोगों को निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

लोगों के प्रदर्शन की सूचना पाकर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से काम की डेडलाइन मांगी लेकिन अधिकारी ने डेडलाइन नहीं दी। आखिर में प्रदर्शनकारी मेयर व निगमायुक्त ऑफिस के गेट पर ज्ञापन चस्पा कर लौट गए।

जवाब दो हिसाब दो के संयोजक राजीव सरदाना ने बताया कि नगर निगम ने 12 क्वार्टर रोड पर ठेके के नजदीक पिछले 8 माह से सड़क को तोड़कर छोड़ रखा है। सड़क को तोड़ने के दौरान सीवर व पेयजल लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिस कारण यहां हर समय जलभराव की समस्या रहती है। इस वजह से यहां अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इस बारे में निगमायुक्त व मेयर को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी के विरोध में वह क्षेत्रवासियों के साथ यहां ढोल बजाकर प्रदर्शन करने आए हैं।

एक चोर ने दो दुकानों से की लाखों की चोरी !

हिसार टाइम्स – हांसी के सदर बाजार में सोमवार रात को एक चोर ने दो दुकानों से करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

आहूजा इंपोरियम व कृष्णा जनरल स्टोर को निशाना बनाया गया। आरोपी यहां एक दुकान में छत से जंगला तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद चोर एक और दुकान में शटर तोड़कर अंदर घुसा। दुकानदारों को चोरी की वारदातों की जानकारी सुबह मिली। सदर बाजार और कपड़ा यूनियन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र महता ने बताया कि कृष्णा जनरल स्टोर से 1.25 लाख रुपये की नकदी व 30-40 हजार रुपये का सामान चुरा ले गया।

आहूजा इंपोरियम से गल्ले से ढाई हजार रुपए की नकदी व लाखों रुपये के कपड़े चोरी किए गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चोरी की जानकारी मिलने डीएसपी विनोद शंकर और सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग बंसल भी मौके पर पहुंचे। व्यापारी नेता देवेंद्र महता ने कहा कि पुलिस की गाड़ी रात को बाजारों में चक्कर लगाती है, लेकिन समुचित सुरक्षा के लिए पुलिस के पैदल गश्त की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि बाजारों में पैदल पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए।

महाबीर कॉलोनी में देर रात जन्मदिन पार्टी के दौरान फायरिंग के बाद हंगामा !

हिसार टाइम्स – महाबीर कॉलोनी में मंगलवार देर रात जन्मदिन पार्टी के दौरान फायरिंग और हंगामे का मामला सामने आया है। घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पीडब्ल्यूडी में कार्यरत चंद्र ने एचटीएम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत में चंद्र ने बताया कि रात करीब 12 बजे पड़ोसी अभिषेक के जन्मदिन समारोह में शुभम, विजय सहित 4–5 युवक गली में शोर-शराबा कर रहे थे। शोर सुनकर चंद्र और उसका भतीजा पीयूष उर्फ काली बाहर आए। इसी दौरान शुभम और विजय की पीयूष से कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई।

चंद्र ने हस्तक्षेप कर विवाद को शांत कराया और पीयूष को घर के अंदर ले गया।कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आए। इनमें अनूप बैलरखा और उसका एक साथी शामिल था। अनूप ने हाथ में पकड़ी पिस्तौल से गली में फायरिंग कर दहशत फैला दी और दोनों मौके से फरार हो गए। चंद्र ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि एचटीएम थाने में शुभम, विजय, अनूप बैलरखा और अन्य युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणवी बहू बनीं जेवलिन थ्रोअर अनु रानी, रोहतक के किक बॉक्सर साहिल संग मेरठ में सात फेरे लिए, आज रात होगी रिसेप्शन पार्टी..


हरियाणा के 16 लाख किसानों को राहत, PM ने किसान सम्मान निधि के 15728 करोड रुपए जारी किए


अमेरिका से दिल्ली पहुंचते ही अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने गिरफ्तार किया


नीतीश का इस्तीफा, कल 10वीं बार लेंगे शपथ, गांधी मैदान में समारोह, 2 मंच, 150 मेहमान, PM मोदी समेत 11 राज्यों के CM शामिल होंगे


सुप्रीम कोर्ट बोला- संसद हमारे फैसले नहीं पलट सकती: ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट 2021 के प्रावधान रद्द किए; कहा- 4 महीने में कमीशन बनाएं


दिल्ली हाईकोर्ट 26 नवंबर को फिल्म ‘120 बहादुर’ की याचिका पर सुनवाई करेगा


राहुल के खिलाफ 272 रिटायर्ड जजों-अफसरों का लेटर: कहा- EC की छवि बिगाड़ रही कांग्रेस; राहुल वोट चोरी पर 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके


शंभू बॉर्डर से किसानों का चोरी सामान मिला: EO के घर में मिट्‌टी में दबा था, JCB से निकाला; यहां AAP नेता का ऑफिस

◾IAF के ने रचा इतिहासः थाईलैंड से 125 और भारतीयों को नर्क से छुड़ाया, दूतावास ने फिर दी सख्त चेतावनी

◾’हमने कराया लाल किले में हमला’, पाकिस्तानी नेता ने खुद कबूल किया, कहा- अल्लाह की मेहरबानी से हम कामयाब रहे

◾3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, यूक्रेन पर रूस ने किया ड्रोन हमला

◾रूसी हमलों और घुसपैठ पर भड़का पोलैंड, रूस का आखिरी कॉन्सुलेट बंद करने का किया ऐलान

◾अब UK सीमा पर दिखा रूसी जासूसी जहाज़, ब्रिटिश रक्षा मंत्री बोले- “पुतिन हम तैयार हैं”

◾नीतीश कुमार आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, PM मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

◾PM मोदी 21 नवंबर को जाएंगे दक्षिण अफ्रीका, जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

◾’चुनाव आयोग की छवि खराब कर रहे हैं राहुल गांधी’, 272 रिटायर्ड जज और ब्यूरोक्रेट्स की खुली चिट्ठी

◾कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर शिंकजा: भाई अनमोल बिश्नोई को पकड़कर भारत पहुंची एनआईए, एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट में होगी पेशी

◾अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 200 से ज्यादा डॉक्टर एजेंसियों के रडार पर, स्टाफ छोड़ने लगे कैंपस

◾अल फलाह के चेयरमैन ने ₹415 करोड़ अवैध कमाए: ED का दावा- विदेश भागने वाला था; यूनिवर्सिटी से 10 लोग लापता, इनमें 3 कश्मीरी

◾Gaza Conflict: गाजा-खान यूनिस में इस्राइली हमले, अबतक 25 की मौत; युद्धविराम के बावजूद बढ़ी तनावपूर्ण स्थिति

◾US-Saudi Forum: ट्रंप ने सऊदी को बड़ा गैर-NATO सहयोगी बताया, रक्षा समझौतों व एक ट्रिलियन डॉलर निवेश का एलान

◾पाकिस्तान में 27वां संवैधानिक संशोधन: आसिम मुनीर को बेहिसाब शक्तियां, न्यायपालिका कार्यपालिका के अधीन

◾मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत नौ करोड़ किसानों के लिए 18,000 करोड़ रुपये जारी किए

◾कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक आज दिल्ली में, डोभाल करेंगे अध्यक्षता

◾पीएम मोदी ने साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 को किया संबोधित, कहा- प्राकृतिक खेती का वैश्विक केंद्र बनने की राह पर भारत

◾ICC ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल का कर दिया एलान, 15 जनवरी से होगी शुरुआत; 6 फरवरी को फाइनल

==================================

==================================

Oplus_16908288
Oplus_16908288