नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
◾पैसेंजर टर्मिनल में बम की धमकी, टीम ने सर्चिंग कर नकली बम किया डिफ्यूज
हिसार टाइम्स – महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर गुरुवार को स्टेट पुलिस को बम की धमकी मिलने पर बम डिफ्यूज कर सुरक्षित निकासी का एक मॉक ड्रिल (अभ्यास) आयोजित किया। हवाई अड्डे के अंदर मॉक ड्रिल के दौरान वास्तविक समय में बम की धमकी जैसा माहौल दिया गया।

दोपहर करीब 3 बजे एक अज्ञात कॉल को बम की धमकी मिली। ड्रिल का मकसद यह जानना था कि सुरक्षा संकट आने पर आपातकाल से निपटने की हमारी तैयारी और प्रतिक्रिया कैसी है? करीब साढ़े पांच बजे तक इस मॉक ड्रिल किया गया।
अभ्यास में संकट से निपटने के तंत्र किया गया मजबूत: एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि करीब दो घंटे के इस अभ्यास का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी प्रक्रियाओं की प्रमाणशीलता को मापना, सभी टीमों के बीच वास्तविक समय के समन्वय को जांचना और संकट से निपटने के तंत्र को मजबूत करना था।

इस तरह के मॉक ड्रिल वर्ष में एक बार एयरपोर्ट पर हो सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसे हम उन क्षेत्रों को पहचान करने का मौका मिला जहां सुधार की जरूरत है, आपसी बातचीत को बेहतर बनाने और यह सुनिश्चित करने का अवसर मिला कि सभी सुरक्षा नियम (प्रोटोकॉल) मानकों के अनुरूप है। यह अभ्यास सभी टीमों की मदद से, मौजूदा प्रक्रियाओं और नियमों के अनुसार सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

एयरलाइन कंपनियों के सदस्य भी हुए शामिल
इस मॉक ड्रिल में स्टेट पुलिस एंड डिस्पोजल स्कवॉड, स्टेशन हाउस, हवाई अड्डे के अधिकारी, एयरलाईंस, एयर कंपनी, एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायर सर्विस की टीम मौजूद रही। इन सभी टीमों ने पूरे तालमेल के साथ साथ दिशानिर्देश और यात्रियों व अन्य स्टाफ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ड्रिल के दौरान, टर्मिनल के अंदर डॉग स्क्वॉड तैनात किया गया। बम की सूचना पर पहले सभी टीमें तुरंत एक्टिवेट हुई और एक इमरजेंसी मीटिंग कॉल की गई। करीब पांच मिनट में पूरी प्लानिंग की गई। इस दौरान डॉग स्क्वॉड टीम ने पहले सर्चिंग की। टीम पैसेंजर टर्मिनल के एक कोने में अपने की तरफ एक नकली बम मिला। बॉम डिस्पोजल टीम ने इसे डिस्पोज करने की प्लानिंग की।

हिसार,जीजा ने साली की अश्लील वीडियो बना 2 साल तक किया दुष्कर्म,अब हिम्मत जुटा शिकायत दर्ज कराई !
हिसार टाइम्स – रिश्ते में जीजा लगने वाले युवक ने एकेडमी में कोचिंग लेने वाली अपनी साली के गुप्त रूप से अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और करीब दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। धमकी के डर से चुप रही पीड़िता ने कुछ दिन पहले हिम्मत जुटाकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन उसे महिला थाना लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी संदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता ने महिला थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी मामा की लड़की का पति संदीप उनके घर आता-जाता था। अगस्त 2023 में वह बाथरूम के साथ वाले कमरे में कपड़े बदल रही थी, तभी संदीप ने छिपकर उसकी वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आवाज सुनकर उसका भाई भी कमरे तक पहुंचा, लेकिन संदीप वहां से भाग गया।पीड़िता के अनुसार जब भी वह एकेडमी जाती, संदीप रास्ते में रोककर धमकाता और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाता रहा। एक बार उसने फोन कर उसे निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल पर आने के लिए मजबूर किया और उसकी रिकॉर्डिंग भी कर ली। बार-बार मना करने पर भी वह संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा।

पीड़िता ने बताया कि एक दिन 5-6 युवक उनके घर आए और उसके भाई के नाम से धमकी देकर चले गए, जिससे वह और डर गई। इसके बाद संदीप ने उसे होटल में मिलने के लिए मजबूर किया। मई 2024 में रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित एक होटल में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान भी वीडियो व फोटो बना ली। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी, एमडी की जमानत याचिका खारिज !
हिसार टाइम्स – अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गगनदीप मित्तल की अदालत ने वीरवार को फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी राधेश्याम उर्फ परम गुरु और एमडी बंसीलाल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। दोनों पर 54 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी न जमा कराने का गंभीर आरोप है। दोनों ने 10 नवंबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव की अदालत में सरेंडर किया था, जहां से उनकी जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दिया गया था। वीरवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने गंभीर आरोपों, बकाया जीएसटी और जांच को देखते हुए दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी।

पेपर लीक पर कमेटी नहीं ले पाई अंतिम फैसला, मामला पुलिस को सौंपने की सिफारिश !
हिसार टाइम्स – हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) से संबद्ध कॉलेजों में वेटनरी डिप्लोमा (वीएलडीए) के पेपर लीक मामले में बनी चार सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी ने इसे पुलिस को सौंपने की सिफारिश की है। डीन डॉ. पवन कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने निष्कर्ष निकाला कि पेपर लीक से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जांच पुलिस ही कर सकती है। कमेटी ने यह भी कहा कि परीक्षा रद्द करने का अंतिम निर्णय पुलिस जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही लिया जाए।

लुवास से संबद्ध 15 कॉलेजों में वीएलडीए प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 23 अक्तूबर से 14 नवंबर तक आयोजित हुई थीं। इनमें 7 से 14 नवंबर तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही थीं। इसी दौरान 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर पेपर लीक के कारण सातों लिखित परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। इस फैसले का असर करीब 1400 विद्यार्थियों पर पड़ा।
2 भाइयों को नशा तस्करी में 10-10 साल की सजा !
हिसार टाइम्स – अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. दयानंद भारद्वाज की अदालत ने वीरवार को नशा तस्करी के मामले में संगरूर जिले (पंजाब) के गांव भाठवां के रहने वाले दो सगे भाइयों जस्सी खान और गगन खान को दोषी करार देते हुए 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर अलग-अलग 1.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

यह मामला 21 अगस्त 2020 का है। सदर थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हिसार बाईपास स्थित तलवंडी राणा टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर आरोपियों की गाड़ी को रोका था। तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी की ड्राइवर सीट के नीचे से 2 किलो 700 ग्राम अफीम और पीछे रखे प्लास्टिक कट्टे से 20 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था।
मौके पर ही पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पर्याप्त साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर बुधवार को अदालत ने दोनों नशा तस्कर भाइयों को दोषी ठहराया था। वीरवार को अदालत ने दोनों भाइयों को दस दस साल की सजा सुनाई।




◾ट्रंप का 60वीं बार दावा: मेरी धमकी पर PM मोदी ने कहा- ‘हम युद्ध नहीं करेंगे’, भारत बोला- ‘कब तक बोलोगे झूठ’
◾दिल्ली ब्लास्ट में नया मोड़: i20 कार का इंतजाम करने वाले 4 डॉक्टर अरेस्ट

◾गाजा में इजरायल का बड़ा हमला… हमास के ठिकाने तबाह, 27 फलस्तीनियों की मौत
◾अब कुत्ते के काटने से मौत पर मिलेगा पांच लाख रुपये का मुआवजा, कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला

◾पालघर में बच्ची से 100 उठक-बैठक लगवाने वाली टीचर गिरफ्तार: 10 मिनट देर से पहुंची तो सजा दी, फिर तबीयत बिगड़ने से बच्ची की मौत हुई
◾एमपी के मेडिकल कॉलेजों में ‘मोबाइल’ पर बन रहे डॉक्टर: 19 में से सात में फैकल्टी और लैब नहीं; डॉक्टर बोले- कॉलेज बढ़ा दिए, सुविधाएं नहीं

◾अमेरिका भारत को 100 टैंक किलर मिसाइल देगा: टारगेट की गर्मी पहचानकर हमला करती है; कुल ₹775 करोड़ की डील
◾नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, कैबिनेट में तीन महिलाएं शामिल

◾अमेरिकी कांग्रेस से संबंधित रिपोर्ट हमारी कूटनीति के लिए एक और बड़ा झटका: कांग्रेस का दावा
◾Delhi 2020 Riots Case : उमर खालिद-शरजील इमाम की जमानत पर दिल्ली पुलिस सख्त, कोर्ट में रखे गंभीर आरोप

◾भारत और फ्रांस ने जॉइंट इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नया डिफेंस समझौता किया
◾हालात काफी बिगड़ गए हैं, रोक दें SIR; ममता ने ज्ञानेश कुमार को लिखा लेटर

◾नीतीश ने मोदी के पांव छूकर लिया आशीर्वाद? तेजस्वी की राजद का VIDEO अटैक
◾पंजाब के लुधियाना में आतंकियों का एनकाउंटर, पुलिस की गोली से दो की हालत गंभीर
◾बिहार में हार के बाद कांग्रेस में घमासान शुरू! टिकट बंटवारे पर अखिलेश सिंह-राजेश राम आमने-सामने
◾जिस अमेरिकी रिपोर्ट पर उछल रहा था पाकिस्तान, चीन ने उसे बताया ‘बकवास’

◾Epstein Files: दुनिया के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल की गोपनीय फाइलें होंगी सार्वजनिक, राष्ट्रपति Trump ने किए कानून पर हस्ताक्षर
◾मुंबई में मराठी छात्र को हिंदी बोलना पड़ा महंगा.. बेरहमी से पीटा, आहत छात्र ने दी जान

◾भारत का ‘गोल्डन पंच’, वर्ल्ड मुक्केबाजी कप फाइनल्स में इंडिया ने 9 स्वर्ण पदकों के साथ रचा इतिहास




==================================

==================================




























