नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – हिसार के गांव कैमरी में फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले कार चालक रविंद्र का आठ मिनट का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में रविंद्र अपने साथ कथित प्रताड़ना, धमकियों और आर्थिक जबरदस्ती का जिक्र करते हुए कह रहा कि मेरी मौत का इंसाफ करना, 2 लाख के बदले 14 लाख लिखवाए, में अपने पांच बच्चों को छोड़कर जा रहा हूं, उनकी बद्दुआ तुम पर लगेगी। ऊपर वाला तुम्हें मारेगा, कानून तुम्हें सजा देगा।

वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और ग्रामीणों के साथ अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। शाम को गांव में रविंद्र का अंतिम संस्कार हुआ।वीडियो में रविंद्र ने पुलिस चौकी प्रभारी मंगाली, आजाद नगर थाना इंचार्ज, अधीक्षक हिसार, डीजीपी हरियाणा, कैमरी की सरपंच दयावंती, पूर्व सरपंच सत्यनारायण सहारण, विधायक रणधीर पनिहार और मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि मेरी मौत का इंसाफ करना। मेरी आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब पांचों को फांसी की सजा होगी।

सुसाइड नोट में क्या लिखा
मैं रविंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश गांव कैमरी का स्थायी निवासी हूं। 14 नवंबर (शुक्रवार) को जब मैं मेरे साड़ू सतीश के पास गांव नलवा में था तो सुबह करीब 7 बजे चार व्यक्ति वहां आए और जबरदस्ती मुझे अपनी गाड़ी में बैठाकर ले आए। रास्ते में मेरे साथ मारपीट की गई। उनके पास दो पिस्तौल भी थीं। विकास (फौजी), दिनेश, रोहताश, उत्सव ने मेरे साथ जबरदस्ती की। 

बाद में मंगाली आने के बाद देवराज भी उनसे मिला और ये सभी मिलकर मुझे हिसार में पूरे दिन घुमाते रहे। बाद में मुझे और मेरे अंकल खेमचंद को हिसार कोर्ट ले जाया गया, जहां जबरन एफिडेविट बनवाए। एफिडेविट में उनकी मर्जी के अनुसार बातें टाइप करवाई गई और हमसे जबरन साइन एवं अंगूठे लगवाए गए। 

एफिडेविट में बहुत अधिक रकम भी लिखवाई गई। मेरे पास मेरे दोस्त अमन की गाड़ी भी विकास और देवराज साथ ले गए। इसके अलावा मेरे चार चेक भी ले लिए गए। अब रोज देवराज और विकास फौजी मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं। आज 20 नवंबर को सुबह 9:16 बजे वह मुझे गांव बुलाने लगा। मैं इन सभी लोगों से परेशान हो चुका हूं और मानसिक रूप से टूट चुका हूं और सुसाइड कर रहा हूं।

नारियल फोड़ दिए, अब काम तो शुरू करवा दीजिए, अधिकारी बोले-ग्रैप-थ्री बन रहा बाधा !

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को फाइनेंस सब कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सब कमेटी की सदस्य व वार्ड 3 की पार्षद ज्योति वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि मेरे वार्ड में सड़कों के निर्माण के नारियल फोड़े जा चुके हैं लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किए गए हैं।

पार्षद की बात पर अधिकारियों ने कहा कि ग्रैप थ्री लगने के कारण निर्माण सामग्री नहीं मिल रही है। इस कारण से ठेकेदार काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। अभी ठेकेदार को नोटिस भी नहीं दे सकते।मेयर प्रवीण पोपली ने भी अधिकारियों से कहा कि आप मौसम के हिसाब से टेंडर लगवाए तो अधिकारी ने जवाब दिया कि हमसे पार्षद जैसी डिमांड करते हैं, हम उसी के अनुसार टेंडर लगाते हैं। कई बार सीवर या पेयजल लाइन की समस्या आ जाती है तो वहां भी काम प्रभावित होता है। फाइनेंस सब कमेटी की बैठक में 11.64 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।

इससे पहले बैठक में एजेंडों पर चर्चा हुई। सबसे पहला एजेंडा बीड़ बबरान-श्यामसुख रोड पर स्थित राजकीय पशुधन फार्म (जीएलएफ) की भूमि पर बनाए जाने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की चहारदीवारी से संबंधित था। 55 एकड़ 6 कनाल 16 मरले भूमि पर चहारदीवारी के निर्माण पर 6 करोड़ 30 लाख 56 हजार रुपये की अनुमानित लागत आएगी। सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को सहमति देते हुए पास कर दिया।

दूसरा एजेंडा सॉलिड वेस्ट प्लांट के अंदर ही विकसित किए जाने वाले सीसी रोड के निर्माण का था। इसके निर्माण पर लगभग 2 करोड़ 64 लाख 22 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है। समिति ने इस प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी

हिसार,ड्राई क्लीन की दुकान में लगी आग, ग्राहकों के शादी समारोह के महंगे सूट जले !

हिसार टाइम्स – हिसार शहर के जवाहर नगर की गली नंबर 4 में शुक्रवार अल सुबह अचानक आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जल गया। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जवाहर नगर निवासी ममता ने बताया कि यह उसके ससुर की दुकान है। शुक्रवार अल सुबह करीब 3:30 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। पड़ोसियों ने उन्हें आग लगने के बारे में बताया। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया। दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में करीब आधे घंटे का समय लगा। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।

◾सम्राट चौधरी बिहार के गृह मंत्री, नीतीश मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बंटवारा

◾अल्मोड़ा से 60KG विस्फोटक मिला, 161 पैकेट में था जिलेटिन स्टिक, मचा हड़कंप

◾हवा में खाई कलाबाजी, फिर अचानक… दुबई में तेजस फाइटर क्रैश, पायलट की मौत

◾अमेरिका के अल्टीमेटम पर भड़के जेलेंस्की: शांति डील में कैसे खो दूं आत्मसम्मान?

◾एसआईआर पर ममता बनर्जी के पत्र पर भड़के अमित शाह, बोले-घुसपैठियों को बचाने की कोशिश

◾आज से लागू हुए नए लेबर लॉ: एक साल में ग्रेच्युटी, गिग वर्कर्स को सुरक्षा और ओवरटाइम पर डबल पे

◾किसानों के लिए बड़ी राहत, अब आधार के मुताबिक खतौनी में नाम संशोधन की तैयारी, खत्म होगी बड़ी परेशानी

◾बांग्लादेश में आया 5.7 तीव्रता का भूकंप, कई सेकंड तक हिलती रहीं इमारतें; 3 की मौत

◾पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ की द्विपक्षीय बैठक

◾कानपुर की फैक्ट्री में चार मजदूरों की मौत, कमरे में आग जलाकर सोने से घुटा दम; सुबह मिली लाश

◾लुधियाना एनकाउंटर में खुलासा, सरकारी इमारतें थी निशाने पर: लॉरेंस गैंग से जुड़े दोनों आतंकियों के लिंक; सलमान खान के घर फायरिंग मामले से भी कनेक्शन

◾पुलिस बोली- 2020 के दिल्ली दंगों में टेरर फंडिंग हुई थी: दंगे से पहले कई मीटिंग हुईं, पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से अलग करने की साजिश थी

◾हरिद्वार में ₹1000 करोड़ में बनेगा विश्व सनातन महापीठ: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने उठाई सनातन बोर्ड की मांग, बोले- वक्फ बोर्ड है तो सनातन क्यों नहीं

◾41 जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी, सरकारी नौकरियां में भी पदों की संख्या में बढ़ोतरी

◾’पूरा देश परिवार के साथ’, दुबई एयरशो में तेजस क्रैश में पायलट की मौत पर राजनाथ सिंह ने जताया दुख

◾तालिबान को तख्तापलट की धमकी देना शहबाज-मुनीर को पड़ेगा भारी, छीन सकती है कुर्सी

◾साइबर क्राइम और वैश्विक आतंकवाद जैसे मुद्दों पर दुनिया हो एकजुट: CM योगी

◾इस्तीफे के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, किया पुस्तक विमोचन

◾राइजिंग स्टार्स एशिया कप : खिताब का सपना टूटा, रोमांचक सेमीफाइनल में बांग्लादेश से हारा भारत

==================================

==================================

Oplus_16908288
Oplus_16908288