नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हिसार टाइम्स – हांसी पुलिस मुख्यालय में फोन कर रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित केएफसी के स्टोर को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। मुख्यालय से सूचना मिलते ही हांसी पुलिस ने स्टोर पर सुरक्षा बढ़ाई और छानबीन की। जांच के दौरान मामला सोनीपत स्थित स्टोर से संबंधित निकला।

शुक्रवार रात करीब 10 बजे हांसी पुलिस के पास पुलिस मुख्यालय से केएफसी को बम से उड़ाने की सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची तो हालात सामान्य मिले। वहां मौजूद लोगों व स्टाफ से पूछताछ के बाद पता लगा कि पुलिस मुख्यालय में फोन करने वाले व्यक्ति की आईडी बालसमंद के सरसाना गांव की है।

पुलिस टीम ने वहां भी जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली की मामला सोनीपत के केएफसी स्टोर से संबंधित था। बताया जा रहा है कि वहां एक कर्मचारी को काम से निकाला गया था। उसने शराब पीकर पुलिस मुख्यालय में फोन किया था।

मार्केट कमेटी चेयरमैन रविंद्र को पदभार ग्रहण कराने पहुंचे मंत्री और पूर्व मंत्री !

हिसार टाइम्स – मार्केट कमेटी हिसार के नवनियुक्त चेयरमैन रविंद्र रोकी और वाइस चेयरमैन अनिल डालमिया ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हांसी के विधायक विनोद भयाना और जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ मौजूद रहीं।

हालांकि नलवा के विधायक रणधीर पनिहार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वे बाहर होने के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए और उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है।

हिसार कैंट में सैनिक रैली का आयोजन, सीएम नायब सिंह सैनी रहेंगे मुख्यातिथि !

हिसार टाइम्स – डॉट डिविजन के तहत आने वाले प्रदेश के दस जिलों के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीर माताओं के लिए 29 नवंबर को हिसार कैंट में सैनिक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। सैनिक रैली के दौरान सेना में श्रेष्ठ कार्य कर चुके पूर्व सैनिकों, वीर नारियाें, वीर माताओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कर्नल जयंत ने बताया कि इस सैनिक रैली में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, जींद, झज्जर, चरखी -दादरी, रेवाड़ी,महेंद्रगढ़,भिवानी जिले के पूर्व सैनिक,वीर नारी, वीर माता हिस्सा लेंगी। इस मौके पर इन लोगों के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई तरह की जांच निशुल्क उपलब्ध रहेंगी। पांचों जिलों से करीब 1500 पूर्व सैनिकों,वीर नारियों, वीर माताओं के पहुंचने का अनुमान है।

समारोह सुबह 9बजे से शुरु होगा। प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी श्रेष्ठ कार्य कर चुके पूर्व सैनिकों, वीर नारियाें, वीर माताओं को सम्मानित करेंगे। इस दौरान दक्षिण पश्चिम कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दिन राजा नाहर सिंह पर आधारित देशभक्ति पूर्ण सांग स्वांग का प्रदर्शन किया जाएगा।

समूह नृत्य सहित कुछ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन रहेगा। सैन्य बैंड का प्रदर्शन भी होगा। पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों की समस्याओं -शिकायतों का निदान भी किया जाएगा। इस मौके पर बैंक,अभिलेख कार्यालय, सहित अन्य विभागों की ओर से स्टॉल लगा कर पूर्व सैनिकों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

सड़क तोड़कर छोड़ने पर रोष, मेयर और विधायक की फोटो लगा कर पोस्टर वायरल किया !

हिसार टाइम्स – हिसार शहर के 12 क्वार्टर रोड पर ठेके के नजदीक पिछले 8 माह से सड़क को तोड़कर छोड़े जाने से परेशान लोगों ने सोशल मीडिया पर मेयर व विधायक की फोटो लगा कर एक पोस्टर वायरल किया है। काॅलोनीवासी रविवार सुबह 11 बजे टूटी सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन करेंगे।

जवाब दो हिसाब दो के संयोजक राजीव सरदाना ने बताया कि नगर निगम ने सड़क को तोड़ने के दौरान सीवर व पेयजल लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिस कारण यहां हर समय जलभराव की समस्या रहती है। इस वजह से यहां अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इस बारे में निगमायुक्त व मेयर को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम कार्यालय में ढोल बजाकर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद भी अधिकारी नहीं जागे।




◾बिना किसी युद्ध लड़ाई के भारत ने 10 साल में 104 फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर, जहाज हादसों में गंवा दिए
◾नांगल चौधरी में स्कूल बस को हथियारबंद बदमाशों ने रोका पिस्तौल दिखाकर रूट बंद करने की दी धमकी, बच्चे सहमे, इलाके में दहशत कानून व्यवस्था बना एक दिखावा

◾पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की एक्सीडेंट में मौत: घर लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार, शूटिंग से लौट रहे थे; मिस पूजा संग हिट हुई थी जोड़ी
◾हरियाणा के चर्चित रेलू राम पूनिया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक रेलू राम पूनिया की बेटी सोनिया और दामाद संजीव कुमार की समयपूर्व रिहाई याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस सूर्या प्रताप सिंह ने दोनों की ओर से दायर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित किया।

◾ तिरुमाला प्रसाद में बड़ा खुलासा, 2019-24 के बीच मिलावटी घी से बने 20 करोड़ लड्डू; SIT की जांच तेज तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आया है। 2019 से 2024 के बीच बने 20 करोड़ लड्डुओं में मिलावटी घी का इस्तेमाल हुआ। जांच में पता चला कि 68 लाख किलो नकली घी, जिसमें पाम ऑयल मिला था, भोले बाबा डेयरी से खरीदा गया था।

● पीएम मोदी आज जोहान्सबर्ग में शुरू हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
● लखनऊ – मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी

● प्रयागराज – सीएम योगी का आज दौरा, संगम नोज़ पर गंगा पूजन व माघ मेला तैयारियों की समीक्षा
● रणकपुर – सिक्किम के राज्यपाल की पौत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अमित शाह, सीएम योगी सहित कई नेता उदयपुर पहुंचेंगे

● दिल्ली ब्लास्ट केस – अल-फलाह यूनिवर्सिटी लैब से आतंकी केमिकल चोरी करते थे, जांच में कई सामग्री गायब
● छत्तीसगढ़ ATS ने ISIS से प्रभावित दो नाबालिग गिरफ्तार किए

● UPI से जल्द यूरोप भेज सकेंगे पैसे, RBI कर रहा तैयारी
● वर्ल्ड बॉक्सिंग कप – भारत ने 9 गोल्ड, 6 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज जीते

● ट्रंप ने यूक्रेन को 27 नवंबर तक का समय दिया, यूरोप ने यूक्रेन का साथ दोहराया
● अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान फायरिंग, कई मौत की आशंका

● नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने कैथोलिक स्कूल से 200+ बच्चों का अपहरण किया।




==================================

==================================




























