नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – हरियाणा में 25 नवंबर को स्कूलों में छुट्टी रहेगा। यह छुट्टी गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती के अवसर पर किया गया है। इस दिन प्रदेश भर के निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। जबकि हायर एजुकेशन में छुट्टी नहीं रहने के कारण कॅालेज खुले रहेंगे।प्रदेश सरकार गुरु तेग बहादुर सिंह के शहादत दिवस के

अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा में सरकारी व निजी स्कूलों में 25 नवंबर का छुट्‌टी घोषित की गई है। हालांकि इसको पूर्व में ही लोकल होली-डे में शामिल कर लिया गया था। जिसके चलते पूर्व में ही इसकी सूचना स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से दे दी गई थी।

हिसार की मशहूर मिठाई की दुकान के समोसे में मरा कॉकरोच निकला, खाते ही SDO के परिवार को उल्टियां लगी !

हिसार कैंप चौक स्थित सैनी स्वीट्स में समोसे में मरा कॉकरोच निकला, SDO का हंगामा, बोले- खाते ही परिवार को उल्टियां लगीं, न्यू सैनी स्वीट्स के मालिक ने माफी मांगी

हिसार टाइम्स – हिसार के कैंप चौक स्थित न्यू सैनी स्वीट्स दुकान से खरीदे गए समोसे में मरा हुआ कॉकरोच मिलने से रविवार दोपहर हड़कंप मच गया। सेक्टर 1-4 निवासी बिजली निगम के SDO सलाउद्दीन अपने परिवार और मेहमानों के लिए यहां से 10 से ज्यादा समोसे और ढोकले खरीदकर ले गए थे।

SDO ने बताया कि जैसे ही परिवार और मेहमानों के सामने समोसे परोसे गए, एक समोसे को तोड़ते ही उसमें से मरा हुआ कॉकरोच निकल आया। यह देखकर घर में मौजूद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगीं। इसके बाद SDO ने तुरंत घटना का वीडियो बनाया और संक्रमित समोसा लेकर दुकान पर पहुंचे।

दुकान पहुंचते ही दूसरी ओर मौजूद ग्राहक भी कॉकरोच वाला समोसा देखकर हैरान रह गए। मामला बढ़ता देख दुकान संचालक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और गलती स्वीकार की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे से समोसे दुकान में नहीं रखे जाएंगे और सभी समोसों की तुरंत जांच करवाकर उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा।

SDO सलाउद्दीन का कहना है कि वे न्यू सैनी स्वीट्स की क्वालिटी पर भरोसा करके ही दूर से यहां तक आए थे और सामान्य से ज्यादा कीमत चुकाकर भी सामान खरीदा, लेकिन इस घटना ने उनके विश्वास को तोड़ दिया।

हिसार के फूड ऑफिसर डॉ. पवन चहल ने कहा कि खाने-पीने के उत्पाद में कॉकरोच मिलना बेहद गंभीर मामला है। यदि शिकायतकर्ता लिखित में शिकायत देते हैं तो विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। फिलहाल मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जा रही है।

मेरा ये पदक जानवरों और जुल्म के आगे बेजुबान हो जाने वाली महिलाओं और मेरी मां को समर्पित – स्वीटी बूरा

Oplus_16908288

हिसार टाइम्स – हाल ही में ग्रेटर नोएडा में हुए विश्व मुक्केबाजी कप में कांस्य पदक विजेता व अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपना पदक बेजुबान जानवरों, महिलाओं व अपनी मां के नाम समर्पित किया है। स्वीटी बूरा ने पदक जीतने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक इमोशनल पोस्ट अपलोड की है।

पोस्ट में लिखा कि मेरा ये पदक बेजुबान जानवरों, जुबान होते हुए जुल्मों के आगे बेजुबान हो जाने वाली महिलाओं और मेरी मां के नाम है। इस पोस्ट से स्वीटी बूरा का दर्द भी झलका है। स्वीटी बूरा का कहना है कि आजकल लोग मतलबी हो गए हैं। अपने बारे में ही सोचते हैं। जानवरों पर अत्याचार कर रहे हैं।

उन्हें काटकर खा जाते हैं जबकि जानवर हमारे सच्चे दोस्त हैं। एक समय था जब मुझे जानवरों ने बहुत सहारा दिया था। जानवर इंसानों के प्रति बहुत वफादार होते हैं। हमारी भावनाओं को समझते हैं। स्वीटी ने कहा कि मैं जो मेडल जीत रही हूं वह मेरी मां की ही वजह से जीत रही हूं। मेरी मां ने मुझे जन्म दिया है। अब जो मेरे साथ हो रहा है ये मेरा दूसरा जन्म है। अगर मेरी मां नहीं होती तो मैं होती ही नहीं। मेरे साथ जो कुछ हुआ उससे तो मैं खत्म ही हो चुकी थी।

विधायक-मेयर के फोटो के आगे धूपबत्ती कर जताया विरोध, 12 क्वार्टर रोड का निर्माण 8 माह से अधूरा !

हिसार टाइम्स – हिसार के12 क्वार्टर के लोगों ने 8 माह से अधूरे रोड निर्माण के विरोध में रविवार को विधायक व मेयर के फोटो के आगे धूपबत्ती कर विरोध जताया। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अब भी रोड निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

12 क्वार्टर रोड पर रूप नगर के पास रोड का 30 से 35 फीट का टुकड़ा अधूरा है। नगर निगम का कहना है कि यहां जनस्वास्थ्य विभाग को कुछ काम करना है। इसके बाद इस टुकड़े का निर्माण किया जाएगा। मगर जनस्वास्थ्य विभाग और न ही नगर निगम प्रशासन इस रोड की सुध ले रहा है।

लोग पिछले दिनों निगम कार्यालय में ढोल बजाकर प्रदर्शन करने गए तो पुलिस ने कार्यालय से बाहर निकाल दिया। लोगों ने विधायक सावित्री जिंदल व मेयर प्रवीण पोपली के फोटो के साथ बोर्ड पर लिखा कि मैं हिसार मेयर प्रवीण पोपली सड़क के इस हिस्से को बनाने में नाकाम हूं। मुझे क्षमा करें। वहीं विधायक की फोटो के साथ लिखा कि मैं हिसार विधायक सावित्री जिंदल सड़क के हिस्से को ना बनवा पाने के कारण हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं।

स्टाफ नर्स से मोबाइल-पर्स छीनने का आरोपी गिरफ्तार !

हिसार टाइम्स – थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने जिंदल अस्पताल रोड पर महिला स्टाफ नर्स से मोबाइल और पर्स छीनने के आरोपी चिराग उर्फ शेरा, निवासी गीता कॉलोनी को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि जिंदल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स रीना रानी ने 14 सितंबर को थाना अर्बन एस्टेट में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, वह जिंदल चौक की ओर से दूध लेकर हॉस्टल जा रही थी, तभी हिसार गैस्ट्रो अस्पताल के पास दो युवक बाइक पर आए और उसका मोबाइल व पर्स छीनकर भाग गए थे।

पुलिस आरोपी अरुण निवासी न्यू बसंत विहार काॅलोनी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। चिराग उर्फ शेरा पहले भी कई आपराधिक वारदात में शामिल रहा है। चिराग के खिलाफ थाना आजाद नगर, सिविल लाइन और अर्बन एस्टेट में लड़ाई-झगड़े व छीना-झपटी के 5 मामले दर्ज है

हरियाणा DGP की नई चिट्ठी- गायकों पर साधा निशाना, लिखा-गैंग शैली प्रमोट करने वाले गवैयों को अपराधी की तरह देखें


अनिल विज ने महिला पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड, किन्नर को फोन पर कहा- इतने छित्तर मारूंगी याद रखेगी


◾पॉल्यूशन को लेकर इंडिया गेट पर दिल्ली वालों का प्रोटेस्ट, पुलिस पर पेपर स्प्रे से हमला, FIR दर्ज


भारत के अगले CJI जस्टिस सूर्यकांत ने ‘स्वदेशी जूडिशियल सिस्टम’ की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अब ब्रिटिश मॉडल से हटकर भारतीय समाज और संस्कृति के अनुरूप न्याय प्रणाली बनाने का वक्त आ गया है। वह सोमवार को 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।


कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा तापमान, उत्तर भारत में ठंड के सितम के बीच 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट

बीसीसीआई ने 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले अंडर-23 मेन्स क्रिकेट ट्रॉफी एलीट डिवीज़न के नॉकआउट मैचों को दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर दिया है. ऐसा राष्ट्रीय राजधानी की लगातार प्रदूषित हवा की वजह से हुआ है. दिल्ली में लगभग महीने भर से वायु गुणवत्ता सामान्य पैमाने से काफ़ी ख़राब बनी हुई है.

🔸फ्रांस का करारा तमाचा! ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर पाकिस्तान का किया पर्दाफाश, झूठी राफेल कहानी की खोली पोल

🔸“कौन जाने, सिंध फिर भारत का हिस्सा बन जाए”, राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

🔸दिल्ली में NCB की बड़ी कार्रवाई, फार्महाउस से 262 करोड़ की ड्रग बरामद…महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

🔸​​नाइजीरिया में कैथोलिक स्कूल से 300 से अधिक बच्चों और 12 शिक्षकों का रहस्यमय अपहरण

🔸​​​लेबनान हमले में इजरायल को बड़ी सफलता, हिज्बुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ को मार गिराया

🔸​​​​​’पश्चिम बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद’, TMC MLA के ऐलान पर BJP ने साधा निशाना, कांग्रेस ने कहा क़ोई भी धार्मिक स्थल बना सकता है इस पर विवाद नहीं होना चाहिए

🔸यूपी में घुसपैठियों की पहचान तेज, अवैध विदेशी नागरिकों का राज्यभर में सत्यापन शुरू

🔸​मोदी ने सिरिल रामफोसा से की मुलाकात : भारत-दक्षिण अफ्रीका साझेदारी की समीक्षा की, सहयोग को बढ़ाने पर भी की बात 

🔸​पिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद टली स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी

🔸​साइबर अपराधियों को बैंक खाते मुहैया कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 2.35 करोड़ की ठगी का खुलासा

🔸​​पटरी पर लौट रहे भारत-कनाडा के संबंध, पीएम मोदी ने की मार्क कार्नी के साथ बैठक; कई मुद्दों पर हुई चर्चा

🔸​​​Gaza Attacks: 44 दिनों में 500 बार टूटा गाजा युद्धविराम! इस्राइल की कार्रवाई में 300 से अधिक फलस्तीनी मारे गए

🔸Delhi: प्रदूषण के खिलाफ विरोध में इंडिया गेट पर लगे मारे गये नक्सली हिडमा के नारे, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

🔸​​​​​​US-Ukraine: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जीरो ग्रैटिट्यूड तंज के बाद नरम पड़े जेलेंस्की, अमेरिका का जताया आभार

🔸दिल्ली धमाके में खुलासा: आतंक की राह पर 2019 में ही चल पड़े थे डॉक्टर, सोशल मीडिया पर पढ़ा कट्टरपंथ का पाठ

🔸​​​​​​तेजस प्लेन क्रैश में मारे गए विंग कमांडर नमांश स्याल को पत्नी ने सलामी देकर दी अंतिम विदाई

🔸Bihar: धरती पर डायनासोर वापस आ जाएगा, लेकिन बिहार में RJD नहीं, केंद्रीय मंत्री की भविष्यवाणी

🔸राहुल गांधी ने SIR को बताया षड़यंत्र, कहा- सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि,SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ

🔹​IND vs SA 2nd Test Day 2 Stumps : दक्षिण अफ्रीका के 489 रन, भारत ने बिना विकेट गंवाए 9 रन बनाए

==================================

==================================

Oplus_16908288
Oplus_16908288