नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हिसार टाइम्स – शहर के पॉश इलाके ग्रीन पार्क में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। यहां जाट कॉलेज के राजनीति विज्ञान विषय के रिटायर्ड प्रो. नंद लाल छाबड़ा (दिव्यांग) की कोठी से 80 लाख रुपए चोरी हो गए। इस कोठी में छाबड़ा अपनी बीमार बहन कमलेश उर्फ मेरी के साथ रहते हैं। उन्हें यह पैसा करीब 3 माह पहले किसी ने लेन-देन के चलते कोठी पर भिजवाया था।

छाबड़ा का आरोप है कि वे कोठी पर जिससे खाना मंगवाते थे और जो खाना लेकर आता था, उन्होंने पैसों पर हाथ साफ किए हैं। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच करके रावलवास गांव वासी कालू सहित अन्य विरुद्ध केस दर्ज किया है। वहीं एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि 80 लाख रुपए चोरी के मामले में 2 आरोपियों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ करके पैसों की बरामदगी की जा रही है।

शिकायत में रि. प्रो. नंदलाल छाबड़ा ने कहा कि लकवा होने पर चल-फिर नहीं सकते। बहन कमलेश भी वृद्ध हैं, जो मेरे साथ कोठी में रहती है। हमारी किसी से लेन-देन था। वहीं 80 लाख रुपए किसी के जरिए अगस्त माह में हमें मिले थे। इन रुपयों को एक सूटकेस में रखकर तख्त के नीचे रखा हुआ था। हम दोनों बीमार होने की वजह से कहीं आ-जा नहीं सकते इसलिए बैंक में पैसा जमा नहीं करवा सके। इस दौरान कमलेश गिरकर चोटिल हो गई थी। उसके हाथ में चोट लग गई थी।

तब आर्य नगर वासी भजन लाल से संपर्क हुआ। उससे हम खाना मंगवाते थे। लेकिन वह रावलवास वासी कालू को खाना देने भेजता था। एक दिन उससे तख्त के नीचे रखा सूटकेस उठाकर मेज पर रखवाया था। तब सूटकेस खुलने पर उसमें रखे 80 लाख उसने देख लिए थे। कालू को नियत खराब हो गई थी। वह खाना देने के लिए घर आता और सूटकेस से पैसे निकालकर चला जाता था। उसने सितंबर से घर आना बंद कर दिया। जब सूटकेस संभाला तो उसमें रखे 60 लाख नहीं मिले थे। हमने बचे हुए 20 लाख रुपए अलमारी में रख दिए लेकिन उसमें से भी कुछ नहीं मिला।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि कालू ने आना बंद कर दिया तो भजन लाल खाना लेकर आता था। कालू भेदी था जिसने भजनलाल को घर मैं रख पैसे के बारे में बता दिया था। कमलेश बीमार थी, तब भजन लाल एक डॉक्टर को लाया था। जिसने ताकत के टीका बताकर उसे लगा दिया था, जिससे वह बेसुध हो गई थी। इसका फायदा उठाते हुए वह भी अलमारी से 20लाख रुपए निकालकर चलता बना।
डॉक्टर को गन पॉइंट पर लिया, नग्न वीडियो बनाया और बैंक खातों से उड़ाए 2.50 लाख !
◾हिसार में फर्जी साइबर अफसर बनकर डाका
हिसार टाइम्स -हिसार पुलिस ने साइबर ठगी और लूटपाट के एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश खुद को साइबर क्राइम गुरुग्राम का अधिकारी बताकर लोगों को डराते-धमकाते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भिवानी के गांव मीरान निवासी रूपेश कुमार और ढाणी कुलेरी निवासी सोनू के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई मांगे राम ने बताया कि वारदात 29 अक्टूबर 2025 की रात करीब 2 बजे की है। भिवानी के गांव औबरा निवासी डॉ. पंकज अपने साथियों के साथ हिसार में मौजूद थे, तभी करीब 9 युवक उनके घर आ धमके। इन युवकों ने खुद को ‘साइबर क्राइम ब्रांच, गुरुग्राम’ का अधिकारी बताया। आरोपियों ने डॉक्टर और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों को यह कहकर डराया कि वे साइबर अपराध में शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने सभी को गन पॉइंट (हथियार के बल) पर ले लिया।

हैवानियत की हदें पार
बदमाशों ने डॉक्टर और उनके साथियों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने डॉक्टर के कपड़े उतरवाकर उनकी नग्न वीडियो बना ली और इसे वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे पीड़ितों ने अपने एटीएम, यूपीआई और बैंक खातों के पिन बता दिए, जिसके बाद आरोपियों ने उनके खातों से करीब 2.50 लाख रुपये जबरन ट्रांसफर करवा लिए।

बरवाला ले जाकर क्रिप्टो करेंसी भी लूटी
लूटपाट यहीं नहीं रुकी। आरोपी पीड़ितों को जबरदस्ती बरवाला ले गए। वहां उन्होंने एक अन्य युवक को डरा-धमकाकर उससे 600 USDT (क्रिप्टो करेंसी) अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली।
पुलिस ने ऐसे दबोचा
पीड़ित डॉक्टर की शिकायत और उपलब्ध कराए गए बैंक खातों की डिटेल के आधार पर पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की। साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने मुख्य आरोपी रूपेश और सोनू को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उन पर पहले से ही हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के बाकी फरार साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

खिलाड़ी की मौत के बाद महाबीर स्टेडियम में सीनियर खिलाड़ियों का अभ्यास बंद !
हिसार टाइम्स – रोहतक के लाखनमाजरा स्टेडियम में अभ्यास के दौरान बास्केटबाल पोल गिरने से हुई खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत के बाद खेल विभाग जागा और महाबीर स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड में सीनियर खिलाड़ियों का अभ्यास बंद करवाया। जब तक स्टेडियम में निर्माणाधीन ग्राउंड बनकर तैयार नहीं होता है तब तक पुराने ग्राउंड में सीनियर खिलाड़ी अभ्यास नहीं करेंगे।


सीनियर खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए एचएयू के गिरी सेंटर में भेजा गया है। स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड में सिर्फ जूनियर यानि 10 से 12 साल तक के ही खिलाड़ियों को अभ्यास करने की अनुमति दी गई है। वहीं, बास्केटबाल खिलाड़ियों का कहना है कि दोनों ग्राउंड में लगे पोल जर्जर हो चुके हैं।
आठ माह पहले पोल पर लगा रिंग टूट गया था। बड़ा हादसा होते हुए टल गया। ग्राउंड का फर्श जगह-जगह से टूट चुका है। खिलाड़ियों का कहना है कि अभ्यास के समय कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

श्री रामलीला कमेटी कटला के चुनाव के लिए 14 दिसंबर को देवी भवन स्कूल में होगा मतदान
हिसार टाइम्स – श्रीरामलीला कमेटी कटला के चुनाव के लिए 14 दिसंबर को देवी भवन स्कूल में मतदान करवाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को रामलीला भवन के कार्यालय में प्रशासक एनके गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुईl इसमें चुनाव अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंगला (परीक्षा नियंत्रक जीजेयू), सह चुनाव अधिकारी बृजभूषण जैन व संजय मित्तल (सहायक लेखा शाखा जीजेयू) भी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसाइटीज कार्यालय द्वारा चुनाव करवाने संबंधी पत्र मिलने के बाद आपसी विचार-विमर्श करते हुए चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। चुनाव अधिकारी डॉ यशपाल सिंगला ने बताया कि श्रीरामलीला कमेटी कटला के प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सहसचिव,

कोषाध्यक्ष व छह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज कर दिया गया। 848 सदस्यों की फाइनल मतदाता सूची रामलीला भवन, नालबंद गली, सिटी थाना रोड़ पर चस्पा दी गई है।

नगर निगम से हटाए गए 200 कर्मियों ने शुरू की भूख हड़ताल !
हिसार टाइम्स – नगर निगम से हटा गए 200 दैनिक वेतनकर्मियों ने शुक्रवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। आज 11 कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यूनियन का कहना है कि अगर इन कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया और उनकी अन्य मांगों को नहीं माना गया तो वे हड़ताल पर भी जाने को मजबूर हो सकते हैं।
नगर पालिका कर्मचारी संघ इकाई हिसार के प्रधान सुरेंद्र ने बताया कि सरकार के शहरी स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने 28 अगस्त को 200 सफाई कर्मचारी दैनिक वेतन के आधार पर 89 दिनों के लिए नियुक्त किए थे। इसके लिए निगम को सरकार की तरफ से अनुमति मिली थी। 24 नवंबर को इनके 89 दिन पूरे हो गए जिसके बाद इन्हें हटा दिया गया। बुधवार से कर्मचारियों ने धरना शुरू किया था।

◾मनचलों की पुलिस ने की छित्तर परेड, गंजा कर बाजार में घुमाया, मंत्री विज की फटकार के बाद हुई कार्रवाई
◾GDP में रिकॉर्ड तोड़ 8.2% की वृद्धि, सारे अनुमानों को पीछे छोड़ा, पिछले साल से 2.6% ज्यादा

-वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में वास्तविक जीडीपी में 8.2% की वृद्धि का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5.6% थी। यह अर्थव्यवस्था में तेजी और सकारात्मक गतिविधियों का संकेत है। सरकार और अर्थशास्त्रियों के अनुसार, यह विकास दर देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है।
◾कुरुक्षेत्र में महिला SI रिश्वत लेते अरेस्ट, रेप केस से नाम निकालने के लिए मांगे ₹1 लाख

◾12 साल बाद खत्म होगा 2.89 लाख दिल्लीवालों का इंतजार; सरकार ने राशन कार्ड को लेकर उठाया बड़ा कदम
दिल्ली सरकार 12 साल से बंद पड़े नए राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी। लगभग 2.89 लाख आवेदन लंबित हैं। मुख्यमंत्री ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। दो तरह के राशन कार्ड चल रहे हैं, और लगभग 2.5 लाख अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाए जाएंगे। ई-केवाईसी अभियान को भी तेज किया जाएगा।

◾कर्नाटक- मोदी ने 1 लाख लोगों के साथ गीतापाठ किया, श्री कृष्ण मठ में पूजा की; सोने का कलश चढ़ाया; शाम को गोवा में भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
◾गीता ने सिखाया- अत्याचारियों का अंत भी जरूरी’, कर्नाटक के उडुपी में बोले पीएम मोदी

◾पुतिन 4 दिसंबर को भारत आएंगे, रूस-यूक्रेन जंग के बाद पहली बार आ रहे; रूसी तेल और S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने पर बातचीत संभव
◾ केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भरोसा जताया कि भारत में पर्यटन उद्योग आने वाले वर्षों में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, मजबूत होता बुनियादी ढांचा और बढ़ता मध्यम वर्ग पर्यटन को नई दिशा दे रहे हैं।

◾ ‘तेजस में कोई समस्या नहीं, सबसे सुरक्षित रिकॉर्ड’; दुबई क्रैश के बाद HAL चीफ का दुनिया को साफ संदेश
◾ माफी मांगें जेपी नड्डा; वैष्णो देवी मेडीकल कॉलेज एडमिशन को लेकर भड़की कांग्रेस
◾राहुल बोले- प्रदूषण पर मोदी जी चुप क्यों, माताएं मुझसे कहती हैं- हमारे बच्चे जहरीली हवा में बड़े हो रहे, संसद में चर्चा होनी चाहिए

◾केंद्रीय मंत्री अश्विनी ने दिल्ली-चंडीगढ़ रेल खंड का किया निरीक्षण, सुरक्षा और रखरखाव पर लिया फीडबैक, अंबाला डीआरएम रहे मौजूद
◾कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार में नेतृत्व को लेकर चल रही संभावित खींचतान अब सार्वजनिक बयानबाजी तक पहुंच चुकी है। एक ओर भाजपा इसे कांग्रेस में टूट की शुरुआत बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे अफवाह और विपक्ष की राजनीति बता रही है।

◾ उत्तराखंड में 14 जनवरी से होगा अर्धकुंभ, 4 शाही स्नान सहित 10 मुख्य स्नान की तिथियां तय; 13 अखाड़ों ने जताई सहमति
◾ उत्तराखंड में पतंजलि घी के सैंपल जांच में फेल, अधिकारी बोले- ये खाने लायक नहीं; ₹1.40 लाख का जुर्माना लगाया गया

◾ कानपुर में स्लीपर बस जलकर राख, दो कॉन्स्टेबलों ने जान पर खेलकर 43 को बचाया, बोले- 2 मिनट देरी करते तो कई जिंदा जल जाते
◾ ट्रम्प बोले- गरीब देशों के शरणार्थियों को घुसने नहीं दूंगा, अमेरिका से प्यार नहीं करने वालों को भी निकालूंगा, रडार पर 19 कंट्री

◾ राजस्थान के कई शहरों में बारिश, MP में 1 दिसंबर से शीतलहर का अलर्ट; उत्तराखंड के 4 धामों में तापमान माइनस 10 डिग्री से नीचे
◾शेयर बाजार सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 85,707 पर बंद; IT-रियल्टी शेयरों में गिरावट, मेटल और फार्मा में तेजी रही


==================================

==================================




























