नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विशेषज्ञों का अंदेशा, नवजात की श्वास नली में दूध गया
हिसार टाइम्स – शहर की एक कॉलोनी में तीन दिन के बच्चे की मौत हो गई। उसे मां ने दूध पिलाकर लिटा दिया था। इसके बाद वह अचेत मिला। दिव्यांग पिता गोद में बच्चे को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। दौड़ते हुए इमरजेंसी में दाखिल करवाया। डॉक्टर व स्टाफ ने जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया।

एक नर्स ने बाहर आकर पिता से पूछा क्या दूध पिलाने के बाद पीठ पर थपकी दी थी? क्या बच्चे को डकार आई थी? इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। बच्चे की मौत सुनने को सुनकर पिता, दादी व बुआ बिलख पड़े। उन्हें वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने संभाला और दिलासा दिया। पिता ने बताया कि तीन दिन पहले इसी अस्पताल में पत्नी ने लड़की को जन्म दिया था। वह बिल्कुल स्वस्थ थी। जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज करवाकर घर लेकर चले गए थे।

मैं पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था। तब परिजनों का फोन आया कि बच्चा अचेत है। कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा। दौड़कर घर जाकर उसकी सुध ली। पैर व पीठ मसली लेकिन कोई हलचल नहीं थी। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में दाखिल करवाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। दादी ने स्टाफ को बताया कि दूध पीने के बाद पोता ठीक था। उसने शौच भी की थी। कुछ देर बाद देखा तो आंखें खुलीं थीं लेकिन उसमें हलचल नहीं थी।

बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि नवजात बच्चे की देखभाल में कई सारी बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। ध्यान रहे कि नवजात बच्चों को हमेशा गोद में उठाकर ही दूध पिलाना चाहिए। इसके बाद कंधे के सहारे पीठ थपथपानी चाहिए। बोतल और चम्मच से दूध पिलाने की बजाय मां के दूध से एस्पिरेशन यानी श्वास नली में दूध जाने की संभावना कम रहती है। इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। बच्चे के जन्म के बाद जच्चा को बताया जाता है कि कैसे दूध पिलाना है? कोई पालन करता है तो कोई नहीं।

ईयरफोन लगा पटरी पार कर रहा युवक मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल !
हिसार टाइम्स – कैमरी रोड निवासी मुकेश उर्फ कली (20) शनिवार को ईयरफोन लगाकर पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अग्रोहा भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुकेश ईयरफोन लगाकर रेलवे पटरी पार कर रहा था। इस दौरान उसे मालगाड़ी की आवाज सुनाई नहीं दी और उसका सिर बोगी से टकरा गया। हादसे में वह लहूलुहान हो गया। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 की एंबुलेंस से उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा रेफर किया,

मुकेश के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि बेटा निजी स्कूल की बस में सहायक के रूप में कार्य करता है। शनिवार को स्कूल से आने के बाद किसी से फोन पर बात करते हुए वह पैदल रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी हादसा हो गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने मौके का निरीक्षण किया।

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 80 लाख रुपये चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पूरी राशि बरामद !
हिसार टाइम्स – पीएलए चौकी पुलिस ने ग्रीन पार्क निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 80 लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी भजनलाल निवासी आर्य नगर व यूनेश कुमार उर्फ कालू निवासी रावलवास खुर्द से चोरी की संपूर्ण राशि 80 लाख रुपये बरामद कर ली है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चौकी प्रभारी एएसआई अनूप सिंह ने बताया कि ग्रीन पार्क निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर नंद लाल ने शिकायत दी थी कि उनके घर से 80 लाख रुपये चोरी कर लिए गए हैं। शिकायत पर थाना सिविल लाइन हिसार में 23 नवंबर को विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को पकड़ लिया।

पीड़ित के घर खाना भिजवाने का काम करता था आरोपी भजनलाल
जांच में सामने आया कि आरोपी भजनलाल कई वर्षों से शिकायतकर्ता के घर खाना भिजवाने का काम करता था, जिसे यूनेश कुमार उर्फ कालू घर तक पहुंचाता था। इस कारण दोनों की शिकायतकर्ता के साथ पुरानी जान-पहचान थी और उन्हें पता था कि घर में 80 लाख रुपये नकद रखे हैं। लालच में दोनों ने मौके का फायदा उठाकर रुपये चोरी किए और ब्रेजा गाड़ी में छिपा दिए। पुलिस ने छापा मार कर गाड़ी से संपूर्ण धनराशि बरामद कर ली। वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।





🔸श्रीलंका में तूफान का कहर जारीः 3 दिन से एयरपोर्ट पर फंसे 300 भारतीय, बिना खाना-पानी हालात गंभीर
🔸चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: SIR प्रक्रिया के बीच BLO का मानदेय दोगुना, पर्यवेक्षको भत्ता भी बढ़ा

🔸सुप्रीम कोर्ट में आम लोगों के मामलों को दी जाएगी तरजीह, CJI सूर्यकांत ने दिए निर्देश
🔸ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में खलबली! 72 टेरर लॉन्चपैड को बॉर्डर एरिया से किया गया शिफ्ट

🔸जापान ने मुस्लिम कब्रिस्तान बनाने की अनुमति ठुकराई, शवों को गृह देश भेजने के दिए निर्देश
🔸आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए काम कर रही सरकार, 25 योजनाओं को फ्लैगशिप प्रोग्राम में किया शामिल

🔸पुतिन की यात्रा से पहले रूसी संसद द्वारा भारत के साथ सैन्य समझौते को मंजूरी दिये जाने की संभावना
🔸एसआईआर प्रक्रिया पर सरकार सख़्त: 2003 की मतदाता सूची से गायब परिवारों के नाम पर होगी कानूनी जांच

🔸एक व्यक्ति के नाम पर 3 सिम से ज्यादा नहीं, बच्चों के मोबाइल चलाने, Net Banking-UPI पर राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
🔸WhatsApp अब बिना SIM नहीं चलेगा? 6 घंटे में खुद हो जाएगा लॉगआउट

🔸आतंकी डॉक्टर्स के मददगारों पर NIA लेगी बड़ा एक्शन: हरियाणा, यूपी, Jk के 5 शहरों की लिस्ट तैयार; छिपने के ठिकाने, वाहन और फाइनेंस मुहैया कराया
🔸चुनाव आयोग का ममता सरकार को दूसरा लेटर: DGP- पुलिस कमिश्नर को लिखा- BLO को खतरा चिंता की बात, उन्हें धमकियों से बचाएं

🔸भागवत बोले- भारत के स्वभाव में झगड़ा नहीं भाईचारा है: भारत की राष्ट्रवाद की अवधारणा पश्चिमी सोच से बिल्कुल अलग, वे नेशनहुड नहीं समझते
🔸दिल्ली की अदालत ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की एनआईए हिरासत पांच दिसंबर तक बढ़ाई

🔸भारतीय नौसेना को मिली नई ताकत: नीलगिरी क्लास स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ की डिलीवरी हुई
🔸Oxford Union में भारत-पाक डिबेट रद्द, अब एक-दूसरे पर पीछे हटने का आरोप-प्रत्यारोप

🔸मसूरी में राजनाथ सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर में प्रशासनिक मशीनरी और सशस्त्र बलों का सहयोग सराहनीय रहा
🔸नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर आने वाला फैसला टला, अब 16 दिसंबर को सुनाया जाएगा निर्णय

🔹IND vs SA: ‘जरूरत पड़ी तो सीनियर्स से मदद लेंगे’, स्पिन पिच पर टीम के हालिया संघर्ष पर बोले कप्तान केएल राहुल


==================================

==================================




























