हिसार टाइम्स – विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें OPD पूर्णतः निःशुल्क रखी गई एवं सभी प्रकार की जांचों पर 20% की विशेष छूट दी गई। इस शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

इस अवसर पर अस्पताल के विख्यात सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ सत्यम लीखा ने एड्स (HIV/AIDS) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई/सिरिंज, संक्रमित खून के संपर्क और मां से बच्चे में फैल सकता है। इसके बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है — सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाएं, केवल स्टरलाइज्ड सुई का प्रयोग करें और जरूरत पड़ने पर समय पर जांच कराएं।

उन्होंने यह भी बताया कि एड्स आज भी पूरी तरह लाइलाज भले न हो, लेकिन सही इलाज और दवाइयों से मरीज एक सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकता है। समाज को चाहिए कि HIV/AIDS से संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव न करें, बल्कि उन्हें सहयोग और सम्मान दें।

कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना, भ्रांतियों को दूर करना और सही समय पर जांच और उपचार के लिए प्रेरित करना था। अस्पताल प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया।

“जानकारी ही सुरक्षा है – एड्स से बचें, जांच कराएं और सुरक्षित रहें”