नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

​◾सेक्टर-13 में झगड़ा, बाद में अस्पताल में भी भिड़े

हिसार टाइम्स – हिसार सेक्टर 13 में झगड़ा होने के बाद उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे युवकों में फिर से झगड़ा हो गया इस दौरान सभी इमरजेंसी वार्ड में घुस गए और मेन गेट का शीशा तोड़ दिया यह देख तैनात स्टाफ घबरा गया तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को मौके पर बुलाया तो युवक वहां से भाग गए हालांकि नई अनाजमंडी चौकी पुलिस का कहना है कि उनके पास अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है।

जानकारी के अनुसार डाबड़ा चौक से तोशाम रोड पर एक ढाबे के सामने दो पक्षों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसमें घायल युवक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा था यहां उसका पीछा करते हुए दूसरा पक्ष भी पहुंच गया इन्हें देख युवक इमरजेंसी वार्ड में घुस गया।

सीएलयू सीडी कांड में सबूतों के अभाव में आरोपी कारोबारी बरी

हिसार टाइम्स – बहुचर्चित सीएलयू सीडी कांड में सोमवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश खत्री सौरभ की अदालत ने हांसी के कारोबारी और भाजपा विधायक विनोद भयाना के करीबी भुवनेश ऐलावादी को सभी आरोपों से बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में पूरी तरह नाकाम रहा और पेश किए गए इलेक्ट्रॉनिक सबूत कानूनी रूप से स्वीकार्य नहीं हैं। इस मामले में तत्कालीन मुख्य संसदीय सचिव विनोद भयाना को पहले ही निर्दोष करार दिया जा चुका है।

मामला 2013-14 के कथित स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है। तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और विनोद भयाना मुख्य संसदीय सचिव थे। धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने एक स्टिंग ऑपरेशन में आरोप लगाया था कि सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज) दिलाने के लिए 2.5 करोड़ रुपये और वक्फ बोर्ड की भूमि की लीज के लिए 25-30 लाख रुपये की मांग की गई।

यह वीडियो सीडी के रूप में सामने आया और उस समय राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। हालांकि एफआईआर वर्ष 2016 में भाजपा सरकार के दौरान दर्ज की गई। इसमें भुवनेश ऐलावादी का नाम पहले और विधायक भयाना का बाद में दर्ज हुआ। सीडी कांड में कई वर्षों तक जांच चलती रही लेकिन पहली गिरफ्तारी 2022 में हुई। विजिलेंस ब्यूरो की हिसार टीम ने भुवनेश ऐलावादी को हांसी की गांधी कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था।

पंजाब रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में सांझा मोर्चा ने किया रोष प्रदर्शन

हिसार टाइम्स – पंजाब रोडवेज कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने सोमवार को डिपो परिसर में रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता अरुण शर्मा और अजय दुहन ने, जबकि संचालन सतीश लोरा ने किया।

सांझा मोर्चा नेताओं ने कहा कि पंजाब में कर्मचारी तीन दिनों से आंदोलनरत हैं और हालात चक्का जाम जैसे हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार मांगों पर चर्चा करने के बजाय कर्मचारियों पर लाठीचार्ज कर तानाशाही रवैया अपना रही है और नेताओं को गिरफ्तार कर आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

◾ संसद सत्र से पहले PM मोदी का संबोधन, कहा- कुछ पार्टियां हार पचा नहीं पातीं, सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी देनी चाहिए

◾ हार की हताशा वाली बात पर भड़का विपक्ष, मोदी को याद दिलाई PM पद की गरिमा,प्रधानमंत्री सबसे बड़े ड्रामेबाज’, पीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार- असल मुद्दों पर चर्चा करें

◾सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दिया बड़ा आदेश, कहा- पहले डिजिटल अरेस्ट घोटाले की जांच करें

◾ सुप्रीम कोर्ट ने आज कई राज्यों से सामने आ चुके डिजिटल अरेस्ट के मामलों पर बड़ा आदेश पारित किया। कोर्ट ने सीबीआई को राष्ट्रीय स्तर पर इस मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच करने का निर्देश दिया है

◾ संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंचीं कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी, बोलीं- ये काटता नहीं, काटने वाले संसद में; भाजपा ने आपत्ति जताई

◾ विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। दरअसल विपक्ष एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा पर अड़ा है। वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच मणिपुर जीएसटी दूसरा संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा से पारित हो गया।

◾’ईडी और बीजेपी को नोबेल पुरस्कार मिले…’, नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

◾राज्य निर्वाचन आयोग पर भड़के सीएम फडणवीस, बोले- पता नहीं किससे सलाह ले रहा आयोग?

◾मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोई उम्मीदवार अगर नामांकन खारिज होने के चलते अगर अदालत गया है तो आखिरी समय पर चुनाव को ही स्थगित कर देना अन्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय है। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र निकाय है और ये फैसला लेना उसका अधिकार है, लेकिन चुनाव को स्थगित करना पूरी तरह से गलत है

◾बिहार की 243 में से 202 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने डॉ. प्रेम कुमार का बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नामांकन कराया है। जीत की सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है

◾ MP में यात्रा पर निकलीं उमा भारती को नजर आया ‘भारी भ्रष्टाचार’, कहा- लोगों में जली आग

◾ PAN-आधार लिंक करने की डेडलाइन इस महीने खत्म हो रही, लोन सस्ते हो सकते है, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपए घटे; 6 बदलाव

◾ दिल्ली ब्लास्ट, कश्मीर-लखनऊ में 8 जगहों पर NIA की रेड, आतंकी शाहीन और ड्रोन हमलों की प्लानिंग करने वाले बिलाल के घर तलाशी की

◾नवंबर में UPI से ₹26.32 लाख करोड़ का लेनदेन, 2,047 करोड़ ट्रांजैक्शन, सालाना आधार पर 32% की बढ़ोतरी

◾ सोमवार को जारी सरकारी डेटा के अनुसार, नवंबर महीने में भारत का ग्रॉस GST कलेक्शन (GST Collection) बढ़ा है। हालांकि इसमें बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई। नवंबर महीने में देश का जीएसटी कलेक्शन 1,70,276 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में 0.7% ज्यादा रहा

◾MP में नवंबर में रिकॉर्ड सर्दी, दिसंबर में और बढ़ेगी, राजस्थान के झुंझुनूं-सीकर में शीतलहर का अलर्ट; हिमाचल के रोहतांग पास में बर्फ की चादर

◾ साइक्लोन दितवाह कमजोर होकर गहरे दबाव में बदला, तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, पुडुचेरी में स्कूल बंद; श्रीलंका में 334 लोगों की मौत

◾ लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 65 अंक टूटा, निफ्टी 26200 के नीचे

==================================

==================================

Oplus_16908288
Oplus_16908288