नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – आदमपुर के एक व्यापारी से असली सोना बताकर अन्य धातु के सिक्के बेचकर 12 लाख रुपए की ठगी हुई है। आरोपों ने हिसार बाइपास पर खुदाई के दौरान निकला सोना बताया था। हिसार ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में उक्त लेन-देन हुआ था। पुलिस ने आदमपुर के जवाहर नगर वासी व्यापारी सुशील कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

​कौड़ियों की कीमत, 750 ग्रा. सोने के सिक्के बताकर ₹15 लाख मांगे थे

शिकायतकर्ता व्यापारी सुशीलकुमार ने बताया। ​मैने आदमपुर में डेढ़ माह पहले ही शूज़ और गारमेंट्स की दुकान खोली है। 27 नवंबर को अपनी दुकान पर था। तब एक अज्ञात व्यक्ति आया। उसने एक लॉकर खरीदा था। फिर उसने मुझे बताया कि हिसार बाइपास के पास खुदाई चल रही है। वहां लेबर लगी है। खुदाई के दौरान सोना निकला है।

आप खरीदना चाहते हैं तो सस्ते भाव में दूंगा। तब उसने सोने का सिक्का निकालकर दिया। बोला कि आप इसकी जांच करवा लेना। वह सिक्का लेकर पास में एक सुनार के पास गया तो जाँच करके बताया कि यह असली है। इससे आरोपों की बातों पर विश्वास बनने लगा। उसने मोबाइल नंबर लिया और दिया। और कहा कि मैं अपने बेटे को दवा दिलवाने हिसार आना है। वहां बात करेंगे।

29 नवंबर को शख्स से संपर्क करके हिसार आया। यह फव्वारा चौक के नजदीक पार्क में उससे मिला जिसके साथ एक महिला भी आई थी। उन्होंने 750 ग्रा. सोना 15 लाख में बेचने का प्रस्ताव दिया। मैंने कहा कि आपको 12 लाख रुपए दूंगा। उससे डील होने पर अपनी बहन हांसी वाली आशा रानी को मामले से अवगत करवाया। मेरे पास पैसे नहीं थे, तब बहन पैसे देने के लिए तैयार हो गई।

फिर एक दिसंबर को फव्वारा चौक के पास बहन आशा रानी को बुलाया। आरोपी शख्स से बातचीत की। उसने विश्वास दिलाया कि असली ही सिक्के दूंगा। हमने 12 लाख रुपए देकर उससे ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में सिक्के ले लिये और इन्हें देखा तो सोने जैसी चमक थी। शहर के एक अन्य सुनार को जाकर सिक्के दिखाए तो बताया कि ये सोना नहीं है। नकली सिक्के हैं। इन्हें सिल्वर को कोई पीतल धातु के बनाकर उन पर सोने जैसी परत चढ़ा रखी है। पुलिस को मामले से अवगत करवाया।

सात साल बाद जर्जर टीबी अस्पताल भवन होगा खाली !

हिसार टाइम्स – पुराना टीबी अस्पताल भवन अब सप्ताहभर में खाली कर दिया जाएगा। यह जर्जर भवन सात साल से नवनिर्माण की योजना में था, लेकिन अब आखिरकार इसे खाली करने के आदेश दिए गए हैं। अगले सप्ताह से अस्पताल की ओपीडी रोगी कल्याण समिति के भवन में चलेगी, जबकि कार्यालय का संचालन केंद्रीय भंडार के भवन में होगा।

टीबी अस्पताल की स्थापना के समय यहां 75 बेड की सुविधा थी, जो धीरे-धीरे घटती गई और अब केवल 12 बेड उपलब्ध हैं। जिले में टीबी के मरीजों की संख्या करीब 4,000 है, जिसके चलते नए परिसर में दो कमरों में 20 बेड लगाए जाएंगे।

दिसंबर 2018 में जिला प्रशासन ने इस दो मंजिला अस्पताल भवन को जर्जर घोषित कर दिया था और इसे गिराने के लिए 4.5 लाख रुपये का बजट भी जारी किया था। हालांकि, तब से अब तक भवन को गिराने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।

किसान संगठन ने तोड़ा मकान पर लगा फाइनेंस कंपनी का ताला, किसान पर 11 लाख का कर्ज था

हिसार टाइम्स – नारनौंद गैबीपुर गांव में बकाया कर्ज वसूलने के लिए फाइनेंस कंपनी ने पुलिस की मौजूदगी में किसान कृष्ण के मकान पर ताला जड़ दिया। इससे किसान का परिवार ठंड में भूखा-प्यासा घर के बाहर बैठा रहा। इस घटना से आक्रोशित होकर भारतीय किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार रात मकान को सील कर लगाया ताला तोड़कर परिवार को घर में प्रवेश दिलाया।

कृष्ण ने 2022 में 11 लाख रुपये का कर्ज लिया था और अब तक चार लाख रुपये चुका चुके हैं। फाइनेंस कंपनी ने बकाया करीब सात लाख रुपये के लिए मकान सील कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसान संगठनों को सूचना दी। किसान नेताओं ने कंपनी से समाधान की मांग की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने ताला तोड़कर परिवार को घर दिलाया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।

कोर्ट में दायर की याचिका,छात्राओं ने मांगी निजी बसों में फ्री पास से यात्रा की सुविधा !

हिसार टाइम्स – रोडवेज विभाग की ओर सेम जारी फ्री बस पास के बावजूद विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिक को निजी बसों में यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इससे आक्रोशित हांसी उपमंडल के गांव भाटोल जाटान की निवासी छात्राओं और ग्रामीणों ने न्यायालय की शरण ली है।

आरजू, आशा, पुष्पा, महक, मोनिका, पूजा, इशु, राज कुमार और किसान नेता राजकुमार बामल सहित कुल 9 याचिकाकर्ताओं ने सिविल सूट दाखिल किया है। इसमें निजी बस संचालकों पर सरकारी आदेशों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

याचिका में बताया गया है कि याचिकाकर्ताओं को हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से फ्री बस पास जारी किए गए हैं, जिनके आधार पर सरकारी, सहकारी और निजी परमिटधारक बसों में मुफ्त यात्रा की अनुमति स्पष्ट रूप से दर्ज है। इसके बावजूद पिछले एक महीने से निजी बसों के परिचालक उन्हें बस में नहीं चढ़ने दे रहे। अन्यथा उन पर किराया देने का दबाव बना रहे हैं। छात्राओं का कहना है कि निजी बसों में चढ़ने की कोशिश करने पर उनसे दुर्व्यवहार तक किया जा रहा है।

आज हिसार में होने वाले कार्यक्रम

क्रिकेट प्रतियोगिता : गांव कैमरी में नेशनल स्कूली अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 9.30 बजे से।
लुवास कार्यशाला : लुवास में ब्रीडिंग साइंस एंड सोसायटी की बायो टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबिलिटी वन हेल्थ पर कार्यशाला 9.30 बजे से।


उमरा कुश्ती स्पर्धा : गांव उमरा में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से।
लघु सचिवालय बैठक : लघु सचिवालय स्थित सभागार में जन परिवाद समिति की बैठक लेंगे मंत्री कृष्ण लाल पंवार सुबह 10.30 बजे से।
मोहल्ला रामपुरा कीर्तन : गीता भवन मंदिर, मोहल्ला रामपुरा में कीर्तन शाम 4 से 7 बजे तक।

🔸डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर पुतिन का भारत का खुला समर्थन, बोले- पीएम मोदी किसी के दबाव में नहीं आने वाले

🔸 पुतिन का ग्रैंड वेलकम, PM मोदी ने 7LKM पर दिया प्राइवेट डिनर; गिफ्ट में दी भगवद गीता, कहां करोड़ों लोगों की प्रेरणा है

🔸4 साल बाद भारत में पुतिन, PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ खुद किया रिसीव; एक ही गाड़ी से हुए रवाना

🔸अमेरिका में गोला-बारूद के साथ पाकिस्तानी छात्र गिरफ्तार, बड़े हमले की साजिश नाकाम

🔸ममता बोलीं- SIR अमित शाह की चाल है:अगर हमारी सरकार इसे रोकती तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लग जाता

🔸राहुल बोले- विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती सरकार: नेता प्रतिपक्ष का पुतिन के दौरे से पहले बयान; कहा- यह मोदी की इनसिक्योरिटी, 4 फोटो ने खोली राहुल के दावों की पोल

🔸संसद में गडकरी का दावा- सालभर में खत्म हो जाएंगे टोल बूथ, पायलट प्रोजेक्ट शुरू

🔸बच्चों को खुद से ज्यादा सुंदर देख साइको किलर बनी चाची, अपने बेटे समेत चार मासूमों का किया कत्ल

🔸एनआईए ने अवैध हथियार और गोला-बारूद तस्करी मामले में तीन राज्यों में 22 जगहों पर छापेमारी कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

🔸बांग्लादेशी न्यायाधिकरण ने अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना के बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

🔸सरकार की जिम्मेदारी है कि वह वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ करे: सोनिया गांधी

🔸दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी प्रदूषण की जानकारी, कहा “स्थिति से आपातकालीन मिशन के रूप में निपटा जा रहा है”

🔸BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, ‘काम का दबाव कम करें, छुट्टी भी दीजिए’

🔸हमारे रिश्तों का अनोखा इतिहास, हम अपने हितों की रक्षा कर रहे: पुतिन

🔸आज दिखा साल का आखिरी ‘सुपर मून’, 10 प्रतिशत बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला आया नजर

🔸शिमला में आइस स्केटिंग का रोमांच शुरू: देशभर से आए टूरिस्ट आनंद उठा सकेंगे; ₹300 फीस देनी होगी, स्केट साथ लाना जरूरी नहीं

🔸असाधारण हिम्मत और पक्के इरादे का दूसरा नाम है भारतीय नौसेना: मोदी

🔸सरकार ने लोकसभा में बताया- एलआईसी ने अडानी समूह में 48,284 करोड़ रुपये का निवेश किया

🔸बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को बेहतर इलाज के लिए लंदन ले जाया जाएगा।

==================================

==================================

Oplus_16908288
Oplus_16908288