पढ़ाई के दम पर युवा हासिल करें ऊंचे ओहदे, वर्तमान सरकार में नौकरियों में पारदर्शिता और बिना पर्ची खर्ची की नीति से बढ़ा विश्वास: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

हिसार टाइम्स – हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसी व्यवस्था लागू की है जिसमें मेधावी और पढ़ने-लिखने वाले युवाओं को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवा केवल अपनी शिक्षा के बल पर उच्चतम पदों तक पहुँच सकते हैं।

शनिवार को गांव धांसू स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता और ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ की नीति के कारण सरकार के प्रति युवाओं का विश्वास बढ़ा है।

उन्होंने आगे कहा, “युवाओं को चाहिए कि वे खूब पढ़ें और या तो सरकारी नौकरियाँ हासिल करें या स्वयं का रोजगार स्थापित करें। राज्य सरकार ने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए हैं, जिनका लाभ उठाकर युवा अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।”

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ प्रतिभा को सही पहचान मिले और किसी भी प्रकार का पक्षपात या भ्रष्टाचार युवाओं की प्रगति में बाधा न बने। उन्होंने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निदेशक रामनिवास वर्मा, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, पार्षद ओम प्रकाश माल्या, धांसू सरपंच सुलोचना, सुरजीत, गोशाला प्रधान वेद प्रकाश बेनीवाल, सरपंच हंसनगर रोहताश दुग्गल, रामफल वर्मा, मनोज माही, तलवंडी सरपंच द‌याल सिहं, बुगाना सरपंच ऊषा रानी, पूर्व संरपच मनोहर भाखर, डा रामभ गत, प्रेम ज्याणी, सुभाष सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।