नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – हिसार शहर के राजीव नगर क्षेत्र में शुक्रवार रात को एएसआई सुरेश के घर में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। मां के निधन के चलते पूरा परिवार गांव गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एएसआई सुरेश ने पुलिस को बताया कि उनकी मां का निधन 16 दिसंबर को हुआ था। अंतिम संस्कार और अन्य रस्मों के चलते वह परिवार सहित गांव चले गए थे। इस दौरान घर में कोई नहीं था। उनका बेटा 23 दिसंबर को घर देखने आया था और इसके बाद वापस गांव लौट गया। इसके बाद चोरों ने घर की रैकी कर वारदात को अंजाम दिया।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 1:35 बजे दो युवक स्कूटी पर सवार होकर आए थे। उन्होंने स्कूटी नहर के पास खड़ी की और फिर पैदल घर की ओर जाते हुए देखे गए। कुछ देर बाद दोनों युवक वापस लौटे और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। उस समय किसी को उन पर संदेह नहीं हुआ। सुबह जब पड़ोसियों ने एएसआई सुरेश के घर का मुख्य गेट खुला देखा और ताला टूटा हुआ पाया तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सुरेश को फोन पर दी। इसके बाद सुरेश ने अपने रिश्तेदारों को मौके पर भेजा

घर पहुंचने पर रिश्तेदारों ने देखा कि अलमारियां टूटी हुई थीं और सारा सामान बिखरा पड़ा था। एएसआई सुरेश के अनुसार चोर घर से करीब दो से तीन तोला सोने के आभूषण, चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए हैं।

हिसार टाइम्स – शहर के 12 क्वार्टर क्षेत्र में शुक्रवार रात सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर आए चोरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से करीब 20,000 रुपये चोरी कर लिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिसार टाइम्स – सिरसा रोड स्थित नई अनाज मंडी परिसर में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से छठा शेड बनाया जाएगा। शेड को अप्रैल माह तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि रबी सीजन के दौरान किसानों को इसका लाभ मिल सके। हालांकि, निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर किसान और आढ़ती असंतोष जता रहे हैं और इसे शीघ्र पूरा कराने की मांग कर रहे हैं।

हिसार टाइम्स – राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आरएस वर्मा को हरियाणा राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (एसईआईएए) का सदस्य नियुक्त किया है। इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है। नियुक्ति की सूचना मिलने पर उनके पैतृक गांव आर्यनगर में ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर और पटाखे चलाकर खुशी जताई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का आभार व्यक्त किया।

हिसार टाइम्स – बस स्टैंड परिसर में कैंटीन के बाहर से अतिक्रमण हटाने और वीडियो बनाए जाने पर विवाद हो गया। शनिवार को कैंटीन के बाहर रखा सामान हटवाने पहुंचे बस स्टैंड के एसएस (स्टेशन अधीक्षक) रघुवीर सिंह और कैंटीन संचालकों के तनातनी हो गई। दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार रात से ही विवाद चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर बस स्टैंड चौकी व शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल पीसीआर तैनात कर दी गई है।

हिसार टाइम्स – गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 (विंटर टर्म) के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत शनिवार को फार्मेसी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएससी) और फिजियोथैरेपी विभागों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 36 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से चार अनुपस्थित रहे, जबकि 32 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

◾5 स्टार होटलों में रुक सकेंगे हरियाणा के विधायक:₹12 हजार तक मिलेंगे, सरकार ने लगाई शर्त ; पूर्व विधायकों को फायदा नए नियमों के तहत, उन्हें मेट्रो शहरों में 12 हजार और गैर-मेट्रो शहरों में 9 हजार तक के किराए पर लग्जरी होटल का कमरा लेने की अनुमति दी गई है। यह पिछली 5,000 की सीमा से 168 प्रतिशत अधिक है।


◾नव वर्ष पर हरियाणा अफ़सर शाही में बड़ा फेरबदल,कई ज़िलो के डीसी बदले जाएंगे,नए ज़िले हांसी को मिल सकता है पहला डीसी

◾31 दिसंबर को रिटायर होंगे हरियाणा के 3 डीजीपी रैंक अधिकारी,2 आईएएस,4 एचसीएस अधिकारी

◾पीएम मोदी ने प्रकाशोत्सव पर गुरु गोबिंद सिंह जी को दी श्रद्धांजलि, साहस और बलिदान को किया याद

◾भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत विरोधी वैश्विक अलायंस से जुड़े हैं। उन्होंने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाए और पूछा कि राहुल गांधी किसके दबाव में विदेश यात्राएं करते हैं और वहां भारत विरोधी बयानबाजी करते हैं।

◾मनरेगा निरस्त करने के खिलाफ देशभर में अभियान की जरूरत, CWC की बैठक में खड़गे बोले- SIR लोकतांत्रिक अधिकार कम करने की सुनियोजित साजिश

◾ राहुल बोले- मोदी वन मैन शो चला रहे, इसका फायदा 2-3 अरबपतियों को मिल रहा; खड़गे बोले- मोदी को गांधी सरनेम से दिक्कत

◾दिग्विजय ने मोदी की फोटो पोस्ट की, X पर लिखा- नेताओं के चरणों में बैठने वाला सीएम-पीएम बना, ये संगठन शक्ति

◾दिग्विजय सिंह ने शेयर की मोदी-आडवाणी की तस्वीर, की तारीफ; अब सफाई में कहा- मैं BJP-RSS का घोर विरोधी

◾राजस्थान में ‘अरावली बचाओ’ अभियान, बैनर लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, बोले- अरावली की दलाली बंद करो; चंदा दो, धंधा लो

◾असम में 40 फीसदी बांग्लादेशी मुस्लिम’, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- 2027 की जनगणना से पता चल जाएगा

◾ BMC चुनाव को लेकर सुलझी महायुति की गुत्थी, BJP नेता बोले- सीट बंटवारे पर विवाद नहीं

◾ इंडिगो संकट- जांच पैनल ने 22 दिन में रिपोर्ट सौंपी, सरकार ने गोपनीय रखी; दूसरी रिपोर्ट में दावा- क्रू की कमी नहीं, रोस्टर में गड़बड़ी थी

◾ UP के 68 जिलों में घना कोहरा, चंडीगढ़ में विजिबिलिटी जीरो, MP के 31 शहरों में पारा 10º से नीचे; जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग का तापमान -5.8 रहा

◾ युवाओं के स्मार्टफोन पर बैन, लड़के-लड़कियों के हाफ-पैंट पहनने पर भी रोक; युपी के बागपत जिले की खाप पंचायत का फरमान

◾ ‘कट्टरपंथ का उभार बांग्लादेश की राजनीति के लिए खतरनाक’, पूर्व राजदूत बोले- यूनुस ने निराश किया

==================================

==================================

Oplus_16908288