नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हिसार टाइम्स – ठंड ने रविवार को जिले में सीजन का अब तक का सबसे कड़ा रुख दिखाया। न्यूनतम तापमान गिरकर 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस माह के अंतिम दिनों में रात का तापमान माइनस में भी जा सकता है। पिछले 13 वर्षों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो तीन बार तापमान शून्य से नीचे गया है और हर बार यह गिरावट दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ही दर्ज की गई।

3 दिन से कड़ाके की ठंड में नर्सिंग कॉलेज के गेट पर बैठी छात्राएं, आज अल्टीमेटम खत्म !
हिसार टाइम्स – 3 दिन से नर्सिंग कॉलेज के बाहर धरने पर डटीं छात्राओं ने रविवार को प्रशासन को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया। छात्राओं ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई और किसी अन्य कॉलेज में उनका माइग्रेशन करने की मांग पर लिखित में सहमति देने पर ही वे धरने से उठेंगी। छात्राओं को मनाने के लिए पहुंचे डीसी व एसपी ने दो दौर की वार्ता की, लेकिन सिरे नहीं चढ़ी।

उधर, छात्राओं के समर्थन में राजनीति भी गर्माने लगी है। विधायक जस्सी पेटवाड़ धरने पर पहुंचे और प्रशासन पर सवाल उठाए। वहीं, जुलाना विधायक विनेश फोगाट व इनेलो ने भी एक्स पर पोस्ट डालकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। धरने पर बैठीं छात्राओं ने कहा कि इंसाफ मिलने तक कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा। विधायक जस्सी ने कहा कि आरोप सही पाए गए हैं तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

छात्राओं ने उन्हें बताया कि उन्हें लंबे समय से मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। पढ़ाई के लिए पर्याप्त अध्यापक नहीं हैं। प्रशिक्षण और व्यावहारिक कार्य की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं है। कॉलेज संचालक शराब पीकर कमरे में आ जाते हैं। शौचालयों के दरवाजे टूटे हैं। कइयों की छत ही नहीं है। इन समस्याओं पर सवाल उठाए तो उन्हें दबाव में लेने, धमकाने और भविष्य खराब करने की चेतावनी तक दी गई।

छात्राओं की बात सुनकर विधायक ने कॉलेज प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। विधायक ने कहा कि जांच रिपोर्ट और शिकायतों के आधार पर तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि छात्राओं का भविष्य सुरक्षित रहे।

उपायुक्त महेंद्र पाल, एसपी शशांक कुमार सावन, नारनौद एसडीएम विकास कुमार मौके पर पहुंचे और छात्राओं से सुबह व शाम को दो दौर की बातचीत की। करीब डेढ़-डेढ़ घंटे चली वार्ता के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। अधिकारियों ने धरना समाप्त कराने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं आश्वासन के बजाय ठोस और समयबद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ी रहीं। अधिकारियों ने संस्थान की व्यवस्थाओं को प्रशासनिक नियंत्रण में लेकर सुधार करने, शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का प्रस्ताव रखा।

इस पर छात्राओं ने कहा कि लिखित निर्णय और ठोस कार्रवाई तक धरना जारी रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि आप पुलिस को शिकायत दें, इसके बाद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज होगी और गिरफ्तारी भी। इस पर छात्राओं ने कहा कि वे शिकायत देने को तैयार है। शाम को उन्होंने थाने में शिकायत भी दे दी, हालांकि देर रात तक किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

दूध महोत्सव से होगी नए साल की शुरुआत !
हिसार टाइम्स – इस बार नए साल की शुरुआत सेहत और नशामुक्ति के संदेश के साथ करने के उद्देश्य से शहीद भगत सिंह जनकल्याण मोर्चा की ओर से एक जनवरी को शहर में दूध महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत शहर के चार स्थानों पर आमजन को 1400 लीटर दूध और देसी घी के 15 टिन से बनी जलेबी वितरित की जाएगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और नशे की चपेट में आए लोगों को जागरूक करना है। इसके लिए आयोजन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं


नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिसार के युवराज ने जीते स्वर्ण और कांस्य पदक !
हिसार टाइम्स – 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिसार के युवा निशानेबाज युवराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिस्टल स्पर्धा में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 दिसंबर को डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। युवराज वर्तमान में शहर स्थित मलिक शूटिंग रेंज में कोच संजय मलिक के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे हैं और आगामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हैं।

नशा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
हिसार टाइम्स – पड़ाव चौकी पुलिस टीम ने विकासनगर से सैनियान मोहल्ला निवासी संजीव को 10.19 हेरोइन ग्राम काबू किया। पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि शनिवार को टीम गश्त पर थी। इस दाैरान सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।





◾PAK राष्ट्रपति आसिफ ने सार्वजनिक कबूलाः भारत के ऑपरेशन सिंदूर से दहल गया था पाकिस्तान ! खुद मांगा सीज़फायर
◾रूसी सेना में शामिल होने वाले 10 भारतीयों की मौत की पुष्टि, मृतकों में 3 पंजाब से
◾मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी- देश का गर्व बना ऑपरेशन सिंदूर

◾ताइवान में कांपी धरती: 7.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें
◾पुतिन से बात के कुछ घंटों बाद ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, कहा- अब जंग खत्म…

◾अमित शाह ने राहुल गांधी से कहा: अगर आप लोगों की पसंद का विरोध करेंगे, तो वोट कैसें मिलेंगे
◾कांग्रेस के विरोध के बाद दिग्विजय सिंह का अपने बयान से यू-टर्न, बोले- ‘RSS का विरोधी था और रहूंगा

◾साल के अंत में सोना-चांदी का महा-धमाका: चांदी ने 1 हफ्ते में कमाए 32,000 रुपये, सोना भी ₹1.40 लाख के करीब
◾उन्नाव रेप पीड़ित और कुलदीप सेंगर समर्थकों में झड़प:दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे, पीड़ित बोली- गवाहों की सुरक्षा हटाई गई

◾शाह बोले-राहुल थकिए मत, आपको तमिलनाडु-बंगाल में भी हारना है:राहुल गांधी डेवलपमेंट की पॉलिटिक्स नहीं समझते, इसलिए बार-बार चुनाव हारते हैं
◾मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा में ममता सरकार को घेरा

◾चौमूं में तनाव का मामला : 34 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर, 110 के खिलाफ कार्रवाई
◾विधायकों की जातिगत बैठकों पर भाजपा सख्त : अनुशासन मजबूत करने की पहल की, कहा- परिवार या जाति आधारित राजनीति में विश्वास नहीं रखती पार्टी

◾कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस, खरगे और राहुल ने दी शुभकामनाएं
◾’जल्द होगा बिहार में तख्तापलट…’ राजद ने भाजपा और नीतीश के बीच दरार का किया दावा

◾अमेरिका में बर्फबारी का असर, करीब 9 हजार से ज्यादा विमानों का संचालन बाधित
◾लाइव, ट्रंप ने थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष रोकने का श्रेय लिया, कहा- अमेरिका ही असली संयुक्त राष्ट्र

◾President Jharkhand Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचीं, राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्वागत
◾कश्मीर में पारा 0°, राजस्थान के सीकर में 2.1°:अमृतसर-जालंधर में विजिबिलिटी जीरो; जेट स्ट्रीम की रफ्तार 262kmph, इससे ठिठुरन बढ़ी

◾IND W vs SL W Highlights: भारतीय महिला टीम ने 30 रन से जीता चौथा टी20, श्रीलंका के खिलाफ 4-0 से हासिल की बढ़त
◾IND vs SL चौथा विमेंस टी-20:शेफाली ने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई, मंधाना के 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे;


==================================

==================================
































